Google Admob क्या है?AdMob से पैसे कैसे कमाए?
How to Earn Money From Admob
What is AdMob in Hindi, AdMob Se Paise Kaise Kamaye
Google Admob :- आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं गूगल (Google) के एक ऐसे Productके बारे में जिसके उपयोग से आप अपने Mobile के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं. सबसे पहले आपको बता दें कि Google के इस Product का नाम है एडमोब (Admob). जोकि आपके Mobile Apps को No Monetize करता है और आपको पैसे कमाने का अवसर देता है.
आज के समय में लोग पहले की बजाय बहुत ही अधिकता के साथ Technology से जुड़ते जा रहे हैं. देखने को यह भी मिल रहा है कि जहां पहले काम Hardwork से होता था तो वहीं अब यह Smartwork की तरफ बढ़ चला है. इसी Segment में आपको कई ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जो किसी Blog या Website के माध्यम से अपने घर बैठे ही पैसा कमा रहे हैं.
ऑनलाइन पैसा (Online Money Making App) कमाने के मामले में Google से बेहतर कोई Option नहीं है और यह बात हम बहुत ही अच्छे से जानते हैं. इसलिए ही हम आपको Google के एक Product Admob के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं Admob से जुड़ी सभी जानकारियां.
एडमोब या Admob क्या है? What is Google Admob
सबसे पहले आपको जानकारों दे दें कि यह Google का एक Product है, जोकि Google के Google Ad Network की तरह ही काम करता है. जिस तरह से यदि आपके पास अपना Blog या Website (Blog or Website) है या फिर आप अपना कोई Youtube Channel चलाते हैं और उसके माध्यम से पैसा कमाने के लिए Google Adsense के साथ Monetization करते हैं. उसी तरह से जब Mobile से एड के द्वारा पैसा कमाने की बारी आती है तो अपने Mobile Apps को Admob के साथ Monetize किया जाता है.
Admob का पूरा नाम या मतलब होता है Advertising On Mobile. इसे आप हिंदी में या सरल भाषा में Mobile पर Advertisement भी कह सकते हैं. Admob को ऐसा Network कहा जा सकता है जोकि आपके Mobile में Apps में Advertisement चलाकर आपको पैसा देता है. इसपर भरोसा इसलिए किया जा सकता है क्योंकि यह Google का ही एक Product है.
उदाहरण के रूप में आप ऐसा समझ सकते हैं कि आज के समय में हर किसी के Mobile में काफी Apps होते हैं. जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि. मौजूदा Apps में कई App ऐसे होते हैं जहां हमें Advertisement दिखाई देते हैं. यही Advertisement हमें Admob दिखाता है और पैसा भी देता है.
Admob Account कैसे बनाते हैं? How to Create Admob Account
दोस्तों Admob में Account बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. बस इसके लिए आपके पास अपना Gmail Account और Mobile होना (mobile number) चाहिए. इसके बाद आप चाहे तो कभी भी Admob पर Account Open कर सकते हैं. यहाँ आपको किसी तरह के verification के लिए इंतजार भी नहीं करना पड़ता है. यह तुरंत ही काम भी करने लगता है.
सबसे पहले आपको Google के द्वारा दी गई Website www.google.com/admob/ को अपने Browser में Open करना होता है, जिसके बाद आपका अपने Gmail Account से Log in होता है. यहाँ जैसे ही आप Log in कर लेते हैं तो आपको यहाँ अपने Mobile Number के साथ ही अपना Address (Mobile Number And Adress) भी भरना होता है. जैसे ही आप यह Process पूरा कर लेते हैं तो आपका Admob Account Open हो जाता है.
लेकिन यहाँ इसकी Process Complete नहीं होती है. इसके आगे Admob के द्वारा आपके सामने कुछ टर्म एंड कंडीशन (Terms And Conditions) रखी जाती है जिन्हें आपको Accept करना होता है. इसे स्वीकार करने के बाद आपके सामने एक New Window Opee है, जहां पर आपको Apps Monetize करने के लिए कुछ Update मिलते हैं जिन्हें आपको YAS करना होता है. इनमें जिनपर आपके Update चाहिए उनपर यस करके बाकि पर No Tic करना होता है. इसके बाद आपको Continue to Admob के Button पर Click करना है.
इसके साथ ही यह Process भी पूरी हो जाती है. लेकिन इसके बाद जो समस्या सामने आती है वह है कि Apps को Monetize कैसे किया जाए. तो चलिए बताते है आपको इस बारे में.
Mobile Apps को Monetize कैसे करें? How to monetize apps
Mobile में मौजूद Apps को Monetize करने के लिया आपको एक Ad Unit ID की जरूरत होती है. यह Admob Account में ही मौजूद होती है. इस ID को आपके Mobile में आप Ad Unit ID generate के Option से ले सकते हैं. आप कैसे ही इस आईडी को पा लेते हैं तो इसे आपको अपने Mobile App में लगाना है. जैसे ही आप इसे अपने Mobile App में लगा देते हैं तो आपका Mobile App Monetize Process पूरा होता है.
इसके अलावा भी यदि आपको Ad Unit ID generate करने में किसी तरह की समस्या आती है तो आप Google की सहायता से इसका आसानी से पता लगा सकते हैं और अपनी ID Generate कर सकते हैं.
Admob के बारे में कुछ और खास :
दोस्तों यह तो हमने आपको बता ही दिया कि आप Admob का इस्तेमाल कर पैसा कैसे कमा सकते हैं? आपको इसके लिए बस कुछ छोटा मोटा काम करना है और आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. आज ऐसे कई लोग हैं जो Admob के माध्यम से ही पैसा कमा रहे हैं.
इसकी कमाई के बारे में यदि बात करें तो यह App Google के एडसेंस (Google Adsense) की तरह ही काम करता है. जिस तरह से Google Adsense हैं add click किए जाने पर Dollar में पैसा देता है ठीक उसी तरह यह App भी हमें Dollar में ही पे करता है. दोनों के बीच में केवल फर्क यही है कि Gooogle Adsense हमें Website या Blog या Youtube Channel के लिए पैसा देता है और Google Admob हमें Mobile Apps के लिए पैसा देता है.
जब आप Admob का इस्तेमाल करते हुए कोई भी Add अपने इस Mobile App में डालते हैं तो वह user के पास जाता है. और कोई भी user जब उस Advertisement पर Click करता है तो उसका पैसा आपको मिलता है. इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने पर आपको अधिक पैसा मिलता है. आपके Mobile को ज्यादा लोगों तक पहुँचाने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप उसे Google play store पर डाल दें.
Google AdSense, AdMob, Ad Manager Policy Update In Hindi
Google से पैसे कैसे कमाएं. गूगल के कौन से प्रोडक्ट से करें कमाई
Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस
Google के Bolo App के जरिये English और Hindi दोनों Bolo