Artificial Intelligence क्या है, कैसे काम करती है Artificial Intelligence?
How Artificial Intelligence Works
Know about Artificial Intelligence in detail in Hindi
What is Artificial Intelligence (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होती है?) Artificial intelligence कैसे काम करता है? (How Artificial intelligence works) कुछ ऐसे सवाल है जो आजकल हमें काफी अधिकता से सुनने को मिलना है. Artificial intelligence को लेकर आए दिन Social Media से लेकर Practical Life तक में बातें सुनने को मिलती रहती हैं. Artificial intelligence को कृत्रिम बुद्धिमत्ता भी कहा जाता है.
लेकिन दोस्तों कई लोग इस बात से अनजान है कि Artificial intelligence आखिर होता क्या है? यदि आप इस बात से अनजान हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको हम Artificial intelligence के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं Artificial intelligence के बारे में. (information about Artificial intelligence in Hindi)
सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि Artificial intelligence किसी भी Digital Computer (Artificial intelligence in Digital Computer) या फिर Computer के द्वारा Control किए जाने वाले Robot की उस क्षमता को कहा जाता है जिसके अंतर्गत वह Computer इंसानों की तरह सोचता और काम करता है. Artificial intelligence का जो Best Example है वह है हमारे Smartphone में मौजूद Google Map (Artificial intelligence in Google Map). जब भी हम Google Map पर किसी जगह के बारे में Search करते हैं तो हमारे सामने उस जगह जाने को लेकर कई Option सामने आ जाते हैं. जिनमें वहां हमें छोटे रास्ते से लेकर, खराब रास्ते और Traffic तक के बारे में जानकारी देता है. यह Artificial intelligence का बेहतरीन EXAMPLE है.
Google Map ही नहीं बल्कि कई ऐसे Software है जो Artificial intelligence (Artificial intelligence) पर आज काम कर रहे हैं इन नामों में Google Assistant, Election, Social Media Automatic Identification System आदि शामिल है.Artificial intelligence क्या है? (what is Artificial intelligence?) यह तो हम सभी जान चुके हैं. चलिए अब जानते हैं कि यह काम कैसे करता है?
Artificial intelligence काम कैसे करता है? How Artificial Intelligence Works
हमारे Computer में Artificial intelligence के लिए कई Computer Programs (Computer Programming) का किया जाता है. इसे किसी Computer में इंसान सोचने की क्षमता और उसके गुण आदि को Reverse Engineering की एक Process के तौर पर देखा जाता है. किसी भी Computer या फिर Device के लिए Artificial intelligence कैसे काम करता है इस बारे में जानकारी हेतु आपको Computer Program और Computer Skills के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही आपको उन सभी Domain के बारे में जानकारी होना जरूरी होता है जोकि Artificial intelligence पर काम करते हैं या फिर जिनकी जरूरत इसके लिए होती है.
वैसे तो Artificial intelligence के लिए Market में कई तरह के Courses Available है जहां से आप इसके बारे में ना केवल जानकारी ले सकते हैं बल्कि इसके हर Factor को अच्छे से समझ सकते हैं. Computer Skill कि साथ ही Computer Programs का उपयोग Artificial intelligence में कैसे होता है? चलिए हम आपको बताते हैं.
Machine लर्निंग – Machine Learning
इसके अंतर्गत एक Machine को सब जानकारी दी जाती है और यह सिखाया जाता है कि कैसे वहां अपने Experience का उपयोग का निर्णय ले सकती है. इसका मतलब इंसानी दिमाग के बिना भी Computer अपने Artificial intelligence का Use करके सही और सटीक निर्णय पर पहुंच सके. Machine Learning से मनुष्य का काफी समय बच जाता है.
न्यूरल नेटवर्क – Neural Learning
जिस प्रकार हमारे शरीर में न्यूरल सेल्स होती है और वे एक चैन के रूप में काम करती है ठीक उसी तरह Neural Network भी एक ऐसी Algorithm Series है जोकि Underlying Variables के मध्य एक रिलेशन बनाती है. जिस तरह से इंसानी दिमाग पूरे शरीर को कमांड देता है ठीक उसी तरह Neural Network पूरे System को Data Send करता है या information की Processing (information processing) संभालता है.
डीप लर्निंग – Deep Learning
जिस तरह Machine Learning काम करती है ठीक उसी Technology पर Deep Learning भी काम करता है. अंतर इस बात का है कि Result का सही अनुमान लगाने से उसके बारे में Input किए गए Processing of Data एक Machine को सिखाई जाती है.
न्यूरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग – Neural Language Processing
इसे NLP के नाम से भी जाना जाता है जोकि ऐसा Science है Machine को रीडिंग और Understanding करने में मदद करता है. जब किसी Machine को समझ आ जाती है User किस बारे में जानकारी चाहता है या वह क्या कहना चाहता है तब Machine उसके अनुसार ही Result भी बताती है. इस Process में Language पर काम किया जाता है और User के संवाद को समझकर Processing की जाती है.
Computer विजन – Computer Vision
यह एक तरह का Algorithm होता है जो किसी Photo को कई हिस्सों में तोड़ता है और उसके बाद इस पर अध्ययन करता है. Computer Vision के द्वारा Machine को किसी Photo को समझने और सीखने में मदद की जाती है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि किसी Photo के बारे में जानकारी निकालने पर Artificial intelligence बेहतर परिणाम सामने रख सके.
कॉग्निटिव कंप्यूटिंग – Cognitive computing
यह एक ऐसी Algorithm है जो एक अपने दिमाग की नकल करने की कोशिश करता है. इसके अंतर्गत Speech, image, Text आदि का विश्लेषण किया जाता है और इनके अनुसार ही परिणाम सामने रखे जाते हैं.
Artificial intelligence के टाइप्स – Types of Artificial intelligence
वैसे तो Artificial intelligence का इस्तेमाल इंसानी दिमाग के बिना भी Machine के काम करने के लिए किया जाता है लेकिन इसके उपयोग की बात करें तो यह कई जगह पर उपयोग किया जाता है. इसके उपयोग को ध्यान में रखते हुए Artificial intelligence को 2 type में बांटा गया है. type मन के बारे में बात करें तो इसके अंतर्गत 3 तरह के special intelligence होते हैं. जो कि इस प्रकार है:
1. Artificial Narrow Intelligence – आर्टिफिशियल नैरो इंटेलिजेंस
2. Artificial General Intelligence – आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस
3. Artificial Super Intelligence – आर्टिफिशियल सुपर इंटेलिजेंस
इसके साथ ही 2 को ऐसे type है जिनमें Artificial intelligence को बांटा गया है और ये इस प्रकार है:
1. Strong Artificial Intelligence – स्ट्रांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
2. Weak Artificial Intelligence वीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
Artificial intelligence का इस्तेमाल कहां होता है? Artificial Intelligence Used
आज के समय में इंसान से जुड़े हुए जितने भी Smart works हैं Artificial intelligence का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे Sector हैं जहां इसका इस्तेमाल अधिकता से होता है. इनका नाम इस प्रकार है:
ई-कॉमर्स सेक्टर – E-Commerce Sector
ह्यूमन रिसोर्सेस सेक्टर – Human Resources Sector
हेल्थ सेक्टर – Health Sector
कस्टमर सर्विस सेक्टर – Customer Service Sector
पैकेजिंग सेक्टर – Packaging Sector
इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर – Electronic Sector
स्मार्ट कंप्यूटर्स Smart Computers आदि.
Artificial intelligence का निर्माण क्यों किया गया? Artificial intelligence Created
दरअसल देखने को मिल रहा है कि लगाता Technology के क्षेत्र में दुनिया आगे बढ़ रही है. ऐसे में इंसानी दिमाग के साथ एक सही फैसला लेने में Artificial intelligence आपकी मदद करता है. इसके साथ ही कठिन से कठिन परिणाम पर भी आसानी से पहुंच जाता है और व्यक्ति के दिमाग को राहत प्रदान करता है.
Artificial intelligence के फायदे – Advantages of Artificial Intelligence
हमने अब तक Artificial intelligence के बारे में जितनी भी जानकारी हासिल की उससे यह बात सामने आती है कि Artificial intelligence से हमारा जीवन और भी बेहतर बनता है. केवल Artificial intelligence ही नहीं बल्कि हर वो Technology जो हमारा समय बचाती है उससे इंसान को फायदा ही होता है. Artificial intelligence से होने वाले फायदे इस प्रकार हैं.
1. यह कठिन से कठिन निर्णय भी काफी तेजी से ले लेता है.
2. Artificial intelligence के द्वारा Repetitive Work कम होता है.
3. इसकी उपलब्धि भी पूरे समय होती है और किसी भी समय या काम कर सकता है.
4. किस की सहायता से Human Error काफी कम हो जाते हैं.
5. Artificial intelligence Digital Help के साथ ही, Communication and Security पर भी काम करता है.
kahani padh kar sunayega google ok
Resham ki Kheti Kaise Kare,Silk Farming Kya Hai?
Second Hand Used Car :- सेकंड हैंड कार कैसे खरीदें?
5G Network Kya Hai, Janiye india me 5G kab launch hoga?