बैचलर ऑफ़ फार्मेसी क्या है? B Pharmacy Syllabus, Subject, Course, Admission

B Pharmacy Syllabus, Subject, Course, Admission

हर स्टूडेंट अलग-अलग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं हालांकि कई बार देखा जाता है कि 10वीं और 12वीं के बाद स्टूडेंट समझ नहीं पाते कि उन्हें आगे करना क्या है. यदि आपने 12वीं की परीक्षा Science सब्जेक्ट के पास की है आप बी फार्मा के क्षेत्र में सुनहरा करियर बना सकते हैं. आज हम जानेंगे बी फार्मा क्या होता है? बी फार्मा कोर्स कैसे करें? B.Pharma Kaise Kare और बी फार्मा से जुड़ी हर जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे.

बी फार्मा का कोर्स मेडिकल क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाने के लिए हर किसी के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प होता है हालांकि किसी भी फील्ड में जाने से पहले हमें उस फील्ड के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है.

B.Pharma Kya Hai – What is B.Pharma

बी फार्मा का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ फार्मेसी है यह एक 4 साल का स्नातक डिग्री धारी कोर्स होता है. इस कोर्स को 12th के बाद किया जाता है. यदि आप बी फार्मा सब्जेक्ट का चयन करते हैं तो आपको इसमें दवाई, औषधि, मेडिसिन या ड्रग्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा आपको जानने को मिलता है कि किस बीमारी में कौन सी दवाई लेना चाहिए इस बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाती है.

बी फार्मा की पढ़ाई पूरी होने के बाद आप एक अच्छी पोस्ट पर नौकरी हासिल कर सकते हैं आप चाहे तो मेडिकल स्टोर (medical store kaise khole) भी ओपन कर सकते हैं. इस सब्जेक्ट में आपको बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी, बायलॉजी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री की पढ़ाई करनी होती है विदेशों में यदि कौर यह कोर्स करने जाएं तो यह काफी महंगा होता है.

B.Pharma मैं क्या सिखाया जाता है?

B.Pharma (Bachelor Of Pharmacy) नाम से ही हमें पता चलता है कि यह सब्जेक्ट चिकित्सा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता है. 12th के बाद यदि आप बी फार्मा कोर्स लेते हैं तो यहां आपको दवाई बनाने की पूरी प्रक्रिया क्या हुआ? दवाई कैसे बनाई जाती है? किस बीमारी में कौन सी दवाई देना चाहिए?

B.Pharma के कितने सेमेस्टर होते हैं?

इस कोर्स को मुख्य रूप से 6 से 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है. यदि आपकी रूचि चिकित्सा और दवाओं में अधिक ही और आप उनके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं, चाहती आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बैचलर ऑफ फार्मेसी सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन साबित हो सकता है.

बी.फार्मा में प्रवेश कैसे प्राप्त करें – How to Get Admission in B.Pharma Course

बहुत से कॉलेजों में मेरिट लिस्ट या कट ऑफ लिस्ट के आधार पर डायरेक्ट स्टूडेंट्स को बी फार्मा में एडमिशन दिया जाता है हालांकि कुछ सरकारी और निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आपको Entrance Exam देनी आवश्यक है. Entrance Exam मैं अच्छे मार्क्स आने के बाद ही आपको कॉलेज में एडमिशन लिया जाता है. कहा जाता है कि किसी भी Entrance Exam से यदि B.Pharma Entrance Exam की तुलना की जाए तो यह बहुत ही ज्यादा शक्ति से होती है क्योंकि इस एग्जाम की मेरिट सूची जारी की जाती जिसके बाद ही आपको कॉलेज में एडमिशन मिलता है.

B Pharma Course Kaise Kare?

B Pharma कोर्स करना है जितना मुश्किल नहीं होता है उतना मुश्किल इस सब्जेक्ट के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना होता है. यदि आप B Pharm Course के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप में कुछ आवश्यक योग्यता होना बहुत ही जरूरी होता है.

B Pharma Ke Liye Qualification – Qualification/Eligibility For Bachelor of Pharmacy Course

– बी फार्मा कोर्स को करने के लिए जब आप कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो, स्टूडेंट Chemistry and Mathematics, Physics, Biology subjects से उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
– Qualifying exam मैं सभी स्टूडेंट को कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य होता है.
– कई स्टूडेंट ने फार्मेसी में डिप्लोमा हासिल क्या होता है वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं.

B Pharma Ke Liye Age – Age Required For B Pharma

जो स्टूडेंट B Pharma Ke Liye एडमिशन ले रहे हैं उन की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना अनिवार्य है साथ ही एडमिशन के अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित है. निर्धारित की गई उम्र सीमा के अंतर्गत ही स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाता है.

B Pharma की फीस कितनी है? – fee of B.Pharma

B Pharma fees कि यदि बात करें तो यह सभी कॉलेज के अनुसार अलग-अलग हो सकती है हालांकि कुछ कॉलेजों में स्टूडेंट को तकरीबन B.Pharma fees 40 हजार रुपए से 1 लाखों रुपए देना होते हैं. इस कोर्स की फीस कॉलेज पर भी निर्भर करती है सभी कॉलेज अपने अपने अनुसार अलग-अलग की स्टूडेंट से लेते हैं. बी फार्मा कोर्स सरकारी कॉलेज में करते हैं तो आप बहुत कम फीस में बी फार्मा की शिक्षा हासिल कर सकते हैं.

बी.फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा – B Pharma Entrance Exam

काफी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको Entrance Exam देनी होती है जिसके बाद ही B.Pharma Admission Process कंप्लीट हो पाता है. B Pharma मैं एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले Entrance Exam (Entrance Exam for B Pharmacy) की तैयारी करनी होगी जिसके लिए स्टूडेंट निम्नलिखित तैयारी कर सकते हैं-

– Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE-Pharmacy)
– Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT)
– KCET
– MET
– BITSAT
– WBJEE
– EAMCET
– PU CET
– NIPER JEE
– BHU-B Entrance Exam
– MHT-CET Maharashtra Entrance Test

बी.फार्मा के लिए इंटरव्यू – Interview for B.Pharma

Entrance Examination मेरे पास होने के बाद जब आपका सिलेक्शन हो जाता है तब आप को इंटरव्यू देना होता है इंटरव्यू के दौरान Group Description किया जाता है जिसके बाद ही आपको बैचलर ऑफ फार्मेसी में एडमिशन दीया जाता है.

B Pharma के Subject – Syllabus of B Pharmacy

हर सब्जेक्ट 4 वर्षों का होता है इन 4 वर्षों में स्टूडेंट को इन B Pharmacy Subjects की पढ़ाई करना होती है.

– Pharmaceutical Biotechnology
– Biochemistry
– Pharmaceutical Maths & Biostatistics
– Human Anatomy And Physiology

यह स्टूडेंट नहीं ले सकते बी.फार्मा मैं एडमिशन? (This student cannot take admission in B. Pharma)

जो स्टूडेंट State Based Open Schooling और NIOS जैसे स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी करते हैं वह B. Pharma कोर्स के लिए पात्र नहीं होते हैं.

बी फार्मा कोर्स की अवधि – B.Pharma Course Duration in hindi

जो स्टूडेंट बी फार्मा में एडमिशन लेते हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कोर्स 4 वर्ष की अवधि का होता है जिसे 8 सेमेस्टर में डिवाइड किया गया है. एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है.

बी.फार्मा कोर्स के सिलेबस – B.Pharma Course Syllabus

B Pharma Syllabus (Semester I)

– Pharmaceutical Chemistry
– Pharmaceutical Analysis 1
– Computer Applications
– Advanced Mathematics
– Anatomy & Physiology
– Pharmacognosy 1
– Biology
– Organic Chemistry
– Basic Electronics

B.Pharma Syllabus (Semester II)

– Pharmaceutical Chemistry 2
– Pharmacognosy 2
– Pharmaceutical Analysis 2
– Pharmaceutics
– Pharmacognosy 3
– Organic Chemistry 2
– Dispensing & Community Pharmacy
– AP HE-1
– AP HE- 2

B Pharma Syllabus (Semester III)

– Medicinal Chemistry 1
– Pharmacology 2
– Biochemistry
– Chemistry Of Natural Products
– Pharmaceutical Jurisprudence Ethics
– Pharmacology 1
– Medicinal Chemistry 2
– Biopharmaceutics
– Hospital Pharmacy

B Pharma Syllabus (Semester IV)

– Medicinal Chemistry 3
– Pharmaceutics
– Pharmaceutical Biotechnology
– Clinical Pharmacy
– Electives
– Projected Related To Elective
– Pharmacognosy
– Chemistry Of Natural Products
– Drug Interactions

B Pharma Course Specializations
– Pharmacology
– Pharmacognosy
– Pharmaceutical
– Ayurved
– Pharmacy Practice

बी फार्मा कोर्स के फायदे (Benefits of B Pharma)

बी फार्मा कोर्स करने के कई फायदे होते हैं यदि आप 12वीं के बाद इस कोर्स का चयन करते हैं तो करियर में कभी भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होती क्योंकि इस कोर्स के कंप्लीट होने के बाद 99% आपको नौकरी मिलने की गारंटी होती है.

– B Pharma Course कंप्लीट करने के बाद आप Chemists Shop या Medical Shop ओपन कर सकते हैं.
– जब आपकी B Pharma की पढ़ाई पूरी हो जाती है तो आप Laboratory Expert, Lab Assistant या फिर Chemistry Professor बन सकते हैं.
– पढ़ाई करने के दौरान आप सभी दवाइयों के पीछे के रहस्य को बारीकी से जान लेते हैं.
– जब आप पूरी तरह से इस फील्ड में नहीं पड़ना हो जाते हैं तो आप एक दवा निर्माता के लिए सलाहकार के रूप में काम आसानी से कर सकते हैं.
– आप दवाइयों के थोक विक्रेता बन सकते हैं.
– B Pharma Course कंप्लीट करने के बाद आप आगे की पढ़ाई कर सकते हैं.
– Bachelor of Pharmacy Degree प्राप्त करने के बाद 99% नौकरी लगने की गारंटी होती है.

बी फार्मा के लिए आवश्यक कौशल – Skills Required for B Pharma

– स्टूडेंट में Scientific Research और Medicinal की Skills होना आवश्यक है.
– Marketing, Organizing और Business Skills का ज्ञान होना.
– Memory और knowledge का होना आवश्यक.
– विपरीत परिस्थितियों में Situation को संभालने का ज्ञान होना चाहिए.
– Determinants and stability कुछ समझने की Skills होना चाहिए.
– टीम वर्क में काम करने का अनुभव.
– Basic computer knowledge होना आवश्यक है.

Career Opportunities After B Pharma

बी फार्मा कोर्स को करने के बाद आपका कर्जा बहुत ही अच्छा रहेगा इस बात की पूरी गारंटी रहती है अल्लाह की आपको यह कोर्स बहुत ही अच्छी तरह से पढ़ना समझना और सिर्फ मिलना चाहिए इस कोर्स को करने के बाद आपके करियर के कई ऑप्शन होते हैं. जब आप इस कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट कर लेते हैं तब आपके पास खुद की मेडिकल स्टोर खोलने का अवसर होते साथ ही आप गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में जॉब भी आसानी से कर सकते हैं. आप चाहे तो किसी भी हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं. इसके अलावा आप दवाई बनाने वाली कंपनी में फार्मासिस्ट नौकरी हासिल कर सकते हैं यदि आप हमें जाना चाहते हैं तो आपके लिए किसी भी कॉलेज में Pharmacist Teacher की जॉब आसानी से मिल सकती है.

Best Colleges For B Pharma Course in India

B Pharma College In India

– Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research (दिल्ली कोंस्टीटूटे ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च)
– Sinhgad Institute pune (सिंहगड इंस्टिट्यूट पुणे)
– KLEs College Of Pharmacy – Hubballi (के. एल. ई कालेज ऑफ़ फार्मेंसी)
– Jamia Hamdard (जामिआ हमदर्द)
– Maharshi Dayanand University Rohtak (महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक)
– Goa College of Pharmacy (गोवा कालेज ऑफ फार्मेंसी)
– Birla Institute of Technology Ranchi (बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची)
– Lovely Professional University, Jalandhar (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर)
– Manipal College of Pharmaceutical Sciences (मणिपाल कालेज ऑफ फार्मास्यूटिकल यूनिवर्सिटी साइंसेज)
– Institute of Pharmaceutical Sciences Panjab (इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस पंजाब)
– Maharishi Dayanand University, Rohtak (महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक)
– Goa College of Pharmacy, Goa (गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, गोवा)
– Madras Medical College, Chennai (मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई)
– AL – Amin College of Pharmacy, Bangalore (एएल – अमिन कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, बैंगलोर)
– Institute of Chemical Technology, Mumbai (इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई)
– LM College of Pharmacy, Ahmedabad (एलएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, अहमदाबाद)
– Poona College of Pharmacy, Pune (पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे)
– Guru Govind Singh Indraprastha University, New Delhi (गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली)
– University Institute of Pharmaceutical Sciences, Chandigarh (यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़)
– Panjab University, Chandigarh
– Jamia Millia Islamia
– Institute Of Chemical Technology (ICT), Mumbai
– National Institute Of Pharmaceutical Education And Research Mohali
– CHANDIGARH UNIVERSITY – [CU], CHANDIGARH

बी फार्मा कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई कैसे करें?

बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो अपनी Skills को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं यदि आपकी बी फार्मा की पढ़ाई कंप्लीट हो गई है और आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आप PhD, M.Pharm, PharmD की पढ़ाई करते हुए अपने सब्जेक्ट में नॉलेज को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं आगे आने वाले समय में यह नॉलेज आपके बहुत ज्यादा काम आ सकता है.

बी फार्मा मैं बड़े कॉलेजों के लिए तैयारी कैसे करें? (How to prepare for B Pharma)

अपने करियर कोई बनाने के लिए यदि आप बी फार्मा कोर्स का चयन करते हैं, तो आप का सबसे पहला कदम होता है कि आप सबसे बेस्ट कॉलेज का सिलेक्शन करें बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना भी बहुत ही जरूरी होता है यदि आपको एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है तो आपको अपना करियर बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बड़े और मशहूर कॉलेज में एडमिशन पाना थोड़ा मुश्किल काम होता है क्योंकि उन कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए काफी लंबी प्रोसेस का सामना करना पड़ता है ऐसे में यदि आप उन कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको पहले से ही काफी तैयारियां कर कर रखना होता है यदि आपने उन कॉलेज में होने वाली प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो जाते हैं तो कोई भी आपको उस कॉलेज में एडमिशन लेने से नहीं रख सकता और आप बड़ी आसानी से अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

बी फार्मा प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें? (How to prepare for B Pharma Entrance Examination)

कई स्टूडेंट्स सोचते हैं कि बी फार्मा Entrance Exam बहुत ज्यादा मुश्किल होती है लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां पर कॉन्पिटिशन बहुत ही कम होता है और करियर ऑप्शन बहुत ही ज्यादा. B Pharma Entrance Examination की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले सही किताब की जरूरत होती है जिसे आप बड़े कॉलेज में होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.

आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं उस कॉलेज की प्रवेश परीक्षा की किताबें बाजार में आप बहुत ही आसानी से मिल जाएगी पहले आप उस किताब को बहुत ही बारीकी से हल करें और उसके हर पहलू पर गौर करें. यदि स्टूडेंट के 11वीं और 12वीं के कांसेप्ट बहुत ही अच्छी तरह से याद है तो उन्हें को सॉल्व करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और वह बहुत ही आसान तरीके से उस बुक के सभी प्रश्नों को हल कर सकते हैं.

इसके अलावा स्टूडेंट Entrance Exam से संबंधित दूसरे पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को अच्छे से हल कर लें ताकि आपको परेशानी किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं इस बारे में अच्छी तरह से जानकारी हो जाएगी.

बी फार्मा के लिए कौन सी किताब पढ़े? (B Pharma Entrance Exam Book)

अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बी फार्मा प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है सबसे पहले आप प्रवेश परीक्षा चयन करने की आपको कौन सी परीक्षा देनी है और आप उसके हिसाब से अपनी बुक को आसानी से पहचान सकते हैं बी फार्मा प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आप मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं. आपके द्वारा सिलेक्ट की गई परीक्षा का चयन करें आप अपना मनचाहा कॉलेज सिलेक्ट कर सकते हैं.

बी फार्मा के बाद क्या करें?

जब स्टूडेंट बी फार्मा का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो उनके सामने सफलता के अनेक रास्ते खुल जाते हैं वह अपने अनुसार किसी भी रास्ते का चयन कर अपने करियर को बना सकते हैं.

– बी फार्मा के बाद सरकारी जॉब करें
– प्राइवेट जॉब करें
– टीचिंग में करियर बनाएं
– मेडिकल स्टोर खोलें

बी फार्मा के बाद सरकारी जॉब कैसे करें ?

यदि आपने बी फार्मा का कोर्स कंप्लीट कर लिया है और आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी करने के कई अवसर होते हैं जैसे आप केंद्र या राज्य के अस्पतालों में नौकरी कर सकते हैं या फिर सार्वजनिक दवा उत्पादन कंपनियों में आप बड़ी आसानी से कार्य कर सकते हैं. जब आपको बहुत ज्यादा अनुभव हो जाता है तब आप ड्रग इंस्पेक्टर भी बन सकते हैं यहां तक कि सरकारी दवाई विश्लेषक के रूप में भी आप कार्य कर सकते हैं.

प्राइवेट जॉब करें

बी फार्मा कोर्स पूरा होने के बाद प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों का भंडार लग जाता है आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी दवाई उत्पादन कंपनी में कार्य कर सकते हैं साथ ही आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम भी कर सकते हैं. आप चाहे तो किसी भी मशहूर दवाई कंपनी में ड्रग मैन्युफैक्चरिंग की फील्ड में अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं. कई व्यक्ति प्राइवेट हॉस्पिटल्स में फार्मासिस्ट के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं यहां तक की आप चाहे तो दवाई बनाने वाली कंपनी में क्लिनिकल रिसर्च के पद पर भी काम कर सकते हैं. डी फार्मा कोर्स पूरा होने के बाद प्राइवेट सेक्टर में जॉब का मंडार लग जाता है आप अपनी सुविधा अनुसार किसी कार्य का चुनाव कर अपना करियर बना सकते हैं.

टीचिंग मैं करियर्स

डी फार्मा कोर्स कंप्लीट होने के बाद PhD या M Pharma कौन से करते हैं तो आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं. टीचिंग मेरी भी आपको काफी पैसा दिया जाता है.

मेडिकल स्टोर खोलें

जब आप D Pharma या B Pharma का कोर्स पूरा कर लेने के बाद आपको मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस (medical store kholne ke liye licence kaise milega) बड़ी आसानी से प्राप्त हो जाता है. हालांकि इसके लिए सबसे पहले आपको State Pharmacy Council (राज्य फार्मेसी काउंसिल) मैं Registered होना पड़ेगा उसके बाद ही अजी जगह मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं वहां के लिए आपको अपना मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस आसानी से मिल जाता है. यदि आपको मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस मिल जाता है तो आप अपनी एक ब्रांच से और कई ब्रांच ओपन कर सकते हैं और ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं.

B.Pharma Salary

जब आप डी फार्मा कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं और जब बात आती है सैलरी की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि B Pharmacy Salary आप किस जगह काम कर रहे हैं और आपको अनुभव कितना है इस बात पर निर्भर करती है हालांकि शुरुआती सैलरी कि यदि बात की जाए तो यह लगभग 25 हजार रुपए से शुरू होती है. जब आपको धीरे-धीरे अनुभव बढ़ता जाएगा तो आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी. जब भी आप कहीं पर भी डी फार्मा कोर्स कंप्लीट करने के बाद नौकरी करते हैं तो शुरुआती सैलरी के बारे में बिल्कुल भी ना सोचो क्योंकि जब तक आपको अनुभव नहीं होगा तब तक आप को सैलरी कम ही मिलेगी जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाता है और आपका ज्ञान भी बढ़ता जाता है वैसे आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती जाती है और एक समय आपको अपनी अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा मिल सकती है .

Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Kare, SI syllabus, qualification, exam pattern 2021

बीटेक क्या है? B.Tech Course/Qualification/ Eligibility/Fees

Board exam me Topper kaise bane?

Bank Clerk kaise bane, Clerk ki taiyari kaise kare?

data-full-width-responsive="true">