बीटेक क्या है? B.Tech Course/Qualification/ Eligibility/Fees

B.Tech Course Details

B.Tech (Bachelor Of Technology) आज के समय में अधिकांश व्यक्ति इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं बच्चों के साथ-साथ माता-पिता का भी सपना होता है कि  उनका बेटा बड़ा होकर  अच्छा इंजीनियर बने. आपका अपना सपना इंजीनियर बनने का है और इंजीनियर बनने के लिए जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे इंजीनियर कैसे बनाएं? 

इंजीनियर बनने के लिए आपको B.Tech  कोर्स करना जरूरी है. B.Tech का Full form bachelor of technology  है. यह डिग्री कोर्स 4 साल का होता है. इस फील्ड में स्टूडेंट को टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से जुड़े विषयों पर पढ़ाया जाता है. आपने 12th क्लास साइंस स्ट्रीम से पास की है तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं इंजीनियरिंग फील्ड में जाने के लिए हर किसी  के लिए बी टेक कोर्स करना सबसे बेहतर विकल्प होता है आज हम इस लेख में जानेंगे  बी टेक क्या है? बीटेक कोर्स कैसे करें? और बीटेक कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताएंगे. 

बी टेक क्या है? (What is B-Tech)

जो स्टूडेंट इंजीनियर बनना चाहते हैं वह 12th क्लास कंप्लीट होने के बाद बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं यह एक अंडर ग्रैजुएट एकेडमिक इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स होता है इस कोर्स को पूरा करने में पूरे 4 साल का समय लगता है.  इस कोर्स की पढ़ाई हम  NITs,IITsजैसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से कर सकते हैं. यदि कोई स्टूडेंट  बी टेक सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करता है तो उन्हें इंजीनियरिंग कोर्स करने के काफी ऑप्शन मिलते हैं. 

B.Tech Engineering Course Option :- 

– Computer Engineering
– Chemical Engineering
– Civil Engineering

B.E (Bachelor of Engineering) क्या है? 

यदि आप भी पैसे इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते हैं तो आप B.E (Bachelor of Engineering) और से लेकर इंजीनियर बन सकते हैं. B.E  4 साल का डिग्री कोर्स होता है,  हालांकि B.Tech  और B.E  की पढ़ाई में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है दोनों के पाठ्यक्रम लगभग एक जैसे ही होते हैं. 

बी टेक के लिए पात्रता (ELIGIBILITY for B Tech)

किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में यदि आप बीटेक के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12th अच्छे मार्क्स से पास होना अनिवार्य है.  यह एक undergraduate level degree course है इसके अंतर्गत स्टूडेंट का 12th Chemistry Physics, Maths Subject से पास होना अनिवार्य है.  जब आप जूनियर इंग्ग कॉलेज में एडमिशन लेने जाते हैं तो उससे पहले आपको Entrance exam  देना आवश्यक होता है और इस एग्जाम में स्टूडेंट के कम से कम 60% मार्क्स आना अनिवार्य है. 

यदि किसी स्टूडेंट के पास इंजीनियरिंग फील्ड  डिप्लोमा है तो वह भी बीटेक कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं.  कई स्टूडेंट के पास 10th  और 12th Polytechnic diploma होता है और यदि वह स्टूडेंट इंजीनियरिंग के लिए बीटेक कोर्स करना चाहते हैं तो वह डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं. 

बीटेक के लिए योग्यता (B.tech Course Eligibility)

– कॉलेज अनुसार 12th कम से कम 60% अंको के साथ पास होना अनिवार्य.
– कैमेस्ट्री, मैथिमैटिक्स, फ़िज़िक्स से 12 वीं पास होना आवश्यक.
– इंग्लिश भाषा का ज्ञान कम्युनिकेशन स्किल्स का होना आवश्यक.

बीटेक कैसे करें? (How to do B.Tech)

करियर बनाने के लिए आज के समय में हर कोई इंजीनियरिंग फील्ड का सिलेक्शन करता है हर साल लाखों स्टूडेंट  इंजीनियर बनने के लिए बीटेक करते हैं.  Best Engineering College में एडमिशन लेने के लिए competition बहुत ज्यादा हाई लेवल पर पहुंच जाता है. लाखों बच्चे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए Entrance exam देते हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट के Entrance exam के आधार पर ही हैं एडमिशन दिया जाता है. AP EMCET, JEE Main, Bitsat, JEE Advanced जैसे अत्यधिक लोकप्रिय इंजीनियरिंग टेस्ट 12th  क्लास के  पाठ्यक्रम पर ही आधारित होते हैं. 

बीटेक एडमिशन के लिए 12th क्लास में कितने मार्क्स लाना चाहिए ?

यदि आप इंजीनियर बनना चाहते हैं और इसके लिए बीटेक में एडमिशन चाहते हैं तो आपको 12th क्लास में अच्छे मार्क्स से पास होना बहुत ही जरूरी होता है. भारत की सबसे प्रसिद्ध  इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को 12th क्लास में 75   75% से ज्यादा अंक लाना  अनिवार्य है. 

बीटेक एंट्रेंस एग्जाम कैसे दें ? (B.Tech Entrance Exam) 

इंजीनियर बनने का सपना लेकर लगभग 11 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट B.Tech Entrance Exam देते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि B.Tech Entrance Exam कई तरह के होते हैं. 

National Level B Tech Engineering Entrance Examination 

स्टूडेंट बीटेक करने के लिए  इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले National Level Entrance Exam देनी होती है.  एग्जाम को स्टूडेंट भारत के किसी भी राज्य से दे सकते हैं कई स्टेट लेवल और प्राइवेट लेवल इंजीनियरिंग कॉलेज में भी सबसे पहले स्टूडेंट से नेशनल लेवल टेस्ट और उनके मार्क्स एवं रैंक के आधार पर ही एडमिशन दिया जाता है नेशनल लेवल प्रवेश परीक्षा दो तरह से होती है. 

– JEE Main (Joint Entrance Examination)
– JEE Advanced (Joint Entrance Exam)

State Level B Tech Engineering Entrance Examination

यहां एग्जाम से स्टेट लेवल पर ही होती है भारत के कई राज्यों में State Level B Tech Engineering Entrance Examination होती है जिनके मार्क्स के आधार पर ही  इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है. 

Popular state level engineering entrance exam

– UPSEE (Uttar Pradesh State Entrance Examination)
– WBJEE (West Bengal Combined Entrance Examination)

B.Tech Engineering Course

– Computer Science Engineering
– Electrical Engineering
– Civil Engineering
– Aerospace Engineering
– Mechanical Engineering
– Electronic & Communication Engineering
– Information Technology
– Petroleum Engineering

Engineering courses in India

– Chemical Engineering

Corporation engineering
Material engineering
Biomolecular engineering

– Civil Engineering

Transportation engineering
Technical engineer
Water Resources Engineering
Environmental engineering

– Electrical Engineering

computer Engineering
Power engineering
electronic Engineering

– Mechanical Engineering

Energy engineering
Manufacturing engineering
Thermal engineering
Power plant engineering

B Tech Top Engineering College in india

IITD – Indian Institute of Technology Delhi (IIT Delhi )

IITB – Indian Institute of Technology Bombay (IIT Bombay)

IIT Kharagpur – Indian Institute of Technology Kharagpur (IIT Kharagpur) 

IITM – Indian Institute of Technology Chennai (IIT Madras)

IITK – Indian Institute of Technology Kanpur (IIT Kanpur )

Birla Institute of Technology (BIT Mesra)

B Tech course fees 

इंजीनियर बनने का सपना तो आपने देख लिया लेकिन जब आप अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं और  बीटेक में एडमिशन लेते हैं तो आप सबसे पहले यही सोचते होंगे कि आखिर बी टेक कोर्स  मैं कितना खर्चा आता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप किसी गवर्नमेंट फंडेड यूनिवर्सिटी या सरकारी यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री हासिल करते हैं आपको प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कम फीस  देनी होती है.  यदि आप  सरकारी या फिर

गवर्नमेंट फंडेड यूनिवर्सिटी  से बीटेक कोर्स करते हैं तो आपको लगभग 6 लाख रुपए से  से 10 लाख रुपए का खर्च  आ सकता है.  वही आप प्राइवेट इंस्टिट्यूट से  बीटेक करते हैं तो आपको 4 साल में लगभग 20  लाख रुपए की फीस देनी पड़ सकती है. 

B Tech के बाद जॉब कैसे मिलेगी? (How to get job after B Tech)

जब हम इंजीनियरिंग फील्ड के लिए B Tech  की पढ़ाई करते हैं,  तो  स्टूडेंट के पास job opportunities काफी होती है. टेक्निकल फील्ड में बीटेक कंप्लीट करने वाले स्टूडेंट को बड़ी आसानी से जॉब मिल जाती है. 

jOB opportunities after B.Tech 

– Professor
– Mechanical Engineer
– Electronics and Communication Engineer
– Telecommunication Engineer
– Aerospace Engineer
– Construction Engineer
– Marine Engineer
– Product manager
– Aeronautical Engineer
– Software developer
– software Engineer
– Electronics Engineer
– Electrical Engineer
– Robotic Engineer
– Automobile Engineer
– Mining Engineer
– Chemical Engineer
– Production Engineer
– Computer science Engineer
– civil Engineer

B Tech के बाद सरकारी जॉब कैसे मिलेगी? (government job after B Tech)

स्टूडेंट B Tech  करने के बाद प्राइवेट जॉब की तुलना में सरकारी जॉब को अधिक महत्व देते हैं जिसके लिए वह सरकारी जॉब के लिए काफी प्रयास करते हैं यदि आप भी बेटे के बाद गारमेंट जॉब (government jobs for B Tech) करना चाहते हैं, है तो आप पीडब्ल्यूडी (PWD), डिफरेंट (Different), रेलवे (Railway), मैं गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं. 

B Tech के बाद सरकारी नौकरी देने वाले संस्थान (Government Job Providing Institutions) 

– IRCON  (इरकॉन)
– Vapkos (वाप्‍कोस)
– Bpsc (बीपीएससी)
– Aptransko (एपट्रान्‍स्‍को)
– BRBCL (बीआरबीसीएल)
– Gujarat metro rail (गुजरात मेट्रो रेल)
– MNNIT (एमएनएनआईटी)
– Northern Coalfields (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स)
– IIT Jodhpur (आईआईटी जोधपुर)
– Meghalaya Public Service Commission (मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन)
– National Aluminum Company Engineers (राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी इंजीनियर्स)
– West Bengal Public Service Commission (वेस्‍ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन)

B Tech के बाद सैलरी कितनी  मिलती है?  (How much salary after B Tech)

जब यह किसी पब्लिक का सिलेक्शन करते हैं तो हम भविष्य के बारे में  जरूरत सोचते हैं.  कहीं स्टूडेंट के मन में यह सवाल आता होगा कि बेटे की डिग्री हासिल करने के बाद यदि हम जॉब करते हैं तो हमने कितनी सैलरी मिल सकती है यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता देगी आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आपने बीटेक किस इंस्टिट्यूट से किया है. 

यदि आपने बीटेक भारत के टॉप इंस्टीट्यूट IITs, NITs, IIITS से किया है तो आपकी कम से कम सैलरी 10 लाखों रुपए से शुरू हो सकती है.  यदि आपकी नौकरी विदेश में लग जाती है तो आपकी सैलरी 1  करोड़ रुपए  तक हो सकती है. प्राइवेट इंस्टिट्यूट रिप्लेसमेंट बहुत ही अच्छी होती है जिस वजह से आपको सैलरी भी बहुत ज्यादा मिलती है,  बात की जाए गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट की तो वहां पर आपको सर जी संतुष्टि पूर्वक मिलती है यदि आपने बीटेक गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से किया है तो आपकी सैलरी लगभग 4  लाख रुपए से प्रारंभ होती है और अधिक से अधिक  20  लाख रुपए तक ही होती है. 

बीटेक करने के बाद  क्या करें? (What to do after BTech)

बीटेक करने के बाद क्या करें? घर सवाल स्टूडेंट के मन में जरूर आता है  जब  वह बेटे की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं.  यदि आपकी बीटेक की पढ़ाई पूरी हो गई है तो आपके पास दो  ऑप्शन होते हैं यदि आप आगे और पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप पढ़ाई भी कर सकते हैं और यदि आप जॉब करना चाहते हैं तो आपको बहुत अच्छे प्लेसमेंट पर जॉब भी मिल जाते हैं.  सामान्यतः देखा जाता है कि बेटे की पढ़ाई करने के बाद तुरंत ही हर स्टूडेंट  को प्राइवेट कंपनी में आसानी से जॉब  मिल जाती है.  यदि आप जॉब नहीं करना चाहते हैं और आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास दो ऑप्शन होते हैं. 

        M.Tech
        M.E

बी टेक की डिग्री हासिल करने के बाद यदि आप और प्रत्येक करना चाहते हैं तो आप  M.Tech या M.E कोर्स का सिलेक्शन कर सकते हैं. यह दोनों ही Course post graduate level degree होती है. आप इंजीनियरिंग कॉलेज से ही M.Tech  या M.E   डिग्री  हासिल कर सकते हैं. 

M.Tech क्या है? (What is M.Tech)

M.Tech का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech Full form master of technology) होता है.  India Top Engineering College NIT, IIT M-tech करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Gate (graduate aptitude test) देना होगा यदि आप इस टेस्ट में पास होते हैं तब ही आप M.Tech NIT, IIT  से कर सकते हैं. 

M.E क्या है? (What is M.E)

M.E का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (M.Tech Full form master of Engineering) होता है. इस कोर्स को भी यदि आप इंडिया की  टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज NIT, IIT  से करना चाहते हैं तो आपको graduate aptitude Exam देनी होगी. तभी आपका सिलेक्शन India Top Engineering College  मैं हो सकेगा. 

MBA क्या है? (What is MBA)

इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद एमबीए की पढ़ाई करने का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैनेजमेंट डिग्री (Management degree) दी जाती है. आमतौर पर देखा जाता है कि जब एमटेक की बधाई के दौरान कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से ही स्टूडेंट को नौकरी मिल जाती है जहां  उन्हें वर्क एक्सपीरियंस आसानी से मिल जाता है.  और कुछ सालों बाद स्टूडेंट एमबीए की पढ़ाई करते हैं.  टॉप एमबीए कॉलेज (Top MBA Colleges of India) एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को  सबसे पहले CMAT,XAT ,CAT,MAT जैसे एंट्रेंस टेस्ट (MBA Entrance test) देना होते हैं. 

Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Kare, SI syllabus, qualification, exam pattern 2021

कोई 10th तो किसी ने की 12th तक की पढ़ाई जानिए इंडियन टीम के क्रिकेटर्स की Educational Qualification

डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप प्रोग्राम क्या है, Internship योजना के लिए अप्लाई कैसे करे?

Aadhar Card Se Loan Kaise Le, Loan ke liye online Apply kaise kare?

data-full-width-responsive="true">