.Com और .In क्या है, .Com और .in में क्या अंतर है?
Difference Between .Com and .in
Know what is .com and .in? Complete information about .com and .in
.Com And .In :- Technology दिन प्रतिदिन अपना एक नया रूप हमें बता रही है. हर देश रहे हैं कि हमारे आसपास मौजूद Gadgets अब पहले से कहीं अधिक Smart हो गए हैं. चाहे आप Smartphone की बात कर लीजिए या किसी Connectivity की या फिर चाहे Web की ही क्यों ना कर लें. हर तरफ Latest Updates देखने को मिल रहे हैं.
आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं .com और .in के बारे में. .com और .in का इस्तेमाल तो वैसे हम हर रोज़ करते ही हैं लेकिन हममें से काफी लोगों को इस बारे में पता नहीं है कि .com और .in का मतलब क्या होता है? (What is .com and .in) या .com और .in में क्या अंतर होता है? (Difference Between .com and .in)Web डेवलपमेंट या Web डिजाईन सेक्टर (Web Development and Web Design) में काम करने वाले लोगों के लिए तो इनके बारे में जानना काफी जरुरी हो जाता है.
.com और .in के बारे में पहले तो यह बता दें कि यह हमारी Website के Address (Website Adress) को Define करता है या हमारे Website के Domain Name के बारे में हमें बताता है. इनकी मदद से ही हम Internet पर अपनी Website को देख पाते हैं. हम आपको .com और .in के बारे में अधिक जानकारी दें इससे पहले जान लीजिए कि Domain Name क्या होता है? (What is Domain Name) Domain Name कैसे काम करता है? (How Domain Name Works)
Domain Name क्या होता है? what is Domain Name
Domain Name को जैसा हम आपको ऊपर बता चुके हैं हमारी Website के Address को हमें बताता है. किसी भी Domain Name का Meaning (Meaning Of Domain Name) होता है किसी Website की पहचान के लिए उसे दिया गया एक Web Address. यह Web Address एक Location पर होता है जिसके बारे में Search करने पर हम वहां पहुँचते हैं. इसे एक Unique Address भी कह सकते हैं क्योंकि एक ही नाम से कभी 2 Domains नहीं होते हैं.
एक Domain Name से केवल एक ही Website होती है और इस कारण उसे पहचानने में भी काफी आसानी होती है. इसे हम एक Example के रूप में भी समझ सकते हैं. जैसे मान लीजिए कि हम किसी भी चीज को Search करने के लिए Google की Website को Type करते हैं तो हमारे सामने Google.com आ जाता है. और जैसे ही हम इस पर Click करते हैं तो हम उस Web Address पर पहुँच जाते हैं. इसके साथ ही हम यह भी देखते हैं कि Google.com के नाम से केवल एक ही Domain Name है.
किसी भी Domain Name की जरूरत हमें हमेशा पड़ती ही हैं. क्योंकि बिना किसी Domain Name के हम Internet पर कोई Website नहीं बना सकते हैं. Internet पर Website बनाने के लिए Domain बहुत जरुरी है. हमें अपने Business को Internet पर शुरू करने के लिए Domain Name की जरुरत होती है.
जैसे ही हम अपने Domain Name की Website बना लेते हैं तो फिर हम वहां अपने Products की List को भी Update कर सकते है ताकि लोग सीधे Website Address के माध्यम से हमारी Site को ढूंढ सकें. किसी Business से लेकर किसी School, Organization, Company, Institution किसी का भी Unique Domain Name हो सकता है.
Domain Name कितने प्रकार के होते हैं? Types Of Domain Name
यह बात तो हमने जान ली कि Domain क्या होता है और इससे क्या होता है. तो चलिए अब आपको इस बारे में बताते हैं कि Domain Name कितने Type के होते हैं. और हर Domain के क्या मतलब हैं और साथ ही वे एकदूजे से कैसे अलग होते हैं.
हमने अक्सर ही अलग-अलग Websites के Domain Name को .com या .in या .org या अन्य कई Web Address के साथ देखा ही है. ये सभी हमारी Website के Web Address को Define करते हैं. लेकिन हर Domain Name का एक अलग मतलब और अलग अर्थ होता है. जिसके बारे में हम सभी को पता होना जरुरी है. चलिए आपको देते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
टॉप लेवल डोमेन किसे कहते है? What is a Top Level Domain
एक Top Level Domain को TLD भी कहा जाता है. इसे Internet Domain Extension के नाम से पहचाना जाता है. इस Domain की जो सबसे खास बात है वह यह है कि इसकी सहायता से Website को Google Search Engine में बहुत ही आसानी के साथ List किया जा सकता है. साथ ही इस Domain की मदद से Website लेने में भी आसानी होती है.
Top Level Domain के अंतर्गत आने वाले Example कुछ इस तरह से हैं :
.com – यदि किसी Website के पीछे .com हो तो इसका अर्थ है यह Marketing या Business या अन्य कामों के लिए उपयोग में आने वाली Website है.
.org – इस तरह से बनी Website किसी Organization या Society की जानकारी देती है.
.edu – जिस Website को .edu के साथ बनाया जाता है वह Education Website है.
.gov – इसके नाम से ही यह बात जाहिर हो जाती है कि यह एक Governmental Website है.
ये सभी Top Leve Domain के अंतर्गत आते हैं और हम अक्सर ही इन सबका इस्तेमाल देख ही लेते हैं.
कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन किसे कहते है? What is a Country Code Top Level Domain
यह भी एक Top Leve Domain होता है जोकि देश के Code यानि Country Code पर काम करता है. इसके माध्यम से अलग-अलग देश की पहचान भी की जा सकती है. जैसे यदि आप भारत से Belong करते हैं तो इसके लिए .in Domain Name का इस्तेमाल किया जाता है. उसी तरह यह दूसरे देशों के लिए भी काम करता है.
.in – Indian users के लिए
.au – Australian users के लिए
.cr – Chinese users के लिए
.US – United States users के लिए
.uk – United Kingdom users के लिए
इन Domain के माध्यम से हमें अपने Domain के लिए काफी Security मिलती है. इनसे जुड़े देश के बारे में Domain के Address से जानकारी मिल जाती है.
अब तक हमने इस बारे में तो जानकारी इकट्ठा कर ही ली है कि Domain किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार का होता है. लेकिन आपने यदि गौर किया हो तो इन दिनों कई Websites अपने लिए Sub-Domain का इस्तेमाल भी करने लगी हैं. यदि आपको भी Sub-Domain के बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए बताते हैं.
थर्ड लेवल डोमेन या Sub-Domain किसे कहते है? What is a Third Level Domain or Sub-Domain
Top Leve Domain के पहले आने वाले Domain को Country Code Top Leve Domain कहा जाता है. ठीक उसी तरह इसके भी पहले Sub-Domain का नाम आता है. इसके चलते ही इसे Third Level Domain भी कहा जाता है. इसे आप उदाहरण से कुछ इस तरह भी समझ सकते हैं कि Normal Domain Google.com होता है तो वहीं यदि इसका Hindi Sub-Domain है तो वह hi.google.com नाम से होता है.
बात अगर Business Websites की करें तो वे अलग-अलग Categories के लिए Sub-Domain का Use करती हैं.
Domain Name कैसे और कहाँ से ख़रीदे? How To Buy a Domain Name
आज कई ऐसी Websites और Domain Provider हैं जहां से हम किसी भी Domain Name को Book कर सकते हैं. बस शर्त इतनी है कि Domain के लिए वह नाम Free या Available होना चाहिए. मान लीजिए आपके पास कोई Company है और आप उसके लिए Domain लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको एक Domain Provider की जरूरत होती है.
जब आप अपने Business का नाम डालते हैं तो आपके सामने कई Option आ जाते हैं जिनमें से आपको अपने Use के अनुसार चयन करना होता है. इसके साथ ही Domain Name के लिए Validity भी दी जाती है जो 1 साल, 2 साल, 5 साल हो सकती है. इस समय के बाद आपको Domain Renew करना होता है.
कुछ खास Domain Provider कुछ इस प्रकार हैं :
Best Domain Provider Name
Godaddy.com
Hostinger.in
Bigrock.com
Hostgator.com
आज किसी भी Business के लिए या Marketing या किसी भी अन्य Field के लिए उसका Domain होना बहुत ही जरुरी हो गया है. हम आज अपने खुद के Business के Domain Name के माध्यम से विश्व में कहीं भी पहचान बना सकते हैं.
Login VS Sign In- Login और Sign in में क्या अंतर है? जानिए विस्तार से
Business और Job में क्या अंतर है, क्या करना हमारे लिए है बेहतर!
Normal computer और Gaming computer में क्या अंतर है?
BS6 Norms : BS6 मानक क्या है, BS4 और BS6 में क्या अंतर है?
Computer Hard Disk को External Hard Disk कैसे बनाएं ?