Internet का उपयोग आज के समय में हर कोई कर रहा है अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर कोई Internet के माध्यम से कई तरह के काम बड़ी आसानी से करते हैं. आज के समय में अधिकतर काम Offline की जगह Online करना पसंद करता है. Internet का उपयोग करने के लिए हमें कई तरह के Device की जरूरत होती है जैसे computer, laptop, smartphone और दूसरी Device का उपयोग करते हुए हम Internet का यूज करते हैं. इन Device में Internet चलाने के लिए हमें Web Browser का उपयोग करना होता है क्योंकि बिना Web browser के उपयोग के Internet का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
Internet पर आपको कई तरह के Web Browser मिल जाएगे जिनका यूज़ करते हुए आप अपने Device में Internet का उपयोग कर सकते हैं, हालांकि अधिकतर व्यक्ति Google Chorme Browser पर Internet Surfing करना पसंद करते हैं. जब भी हम कोई नया smartphone या computer laptop खरीदने है तो उसमें Google Chorme Browser पहले से ही आता है, हालांकि बहुत कम ऐसे Device देखने को मिलते हैं जिनमें Google Chorme Browser नहीं आता है, जिसके लिए हमें अपने Device में Browser को डाऊनलोड करना होता है जिसके बाद हम Internet का काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं .
यूजर्स को browser में कई तरह के Features दिए जाते हैं, उन Features में सबसे पसंदीदा Features है Dark mode feature. Google Chorme Browser मैं Dark Mode Features सबसे यूज़फुल Feature माना जाता है. इस समय यदि देखा जाए तो Dark Mode सबसे अधिक और लोकप्रिय Feature बन गया. लगभग सभी ऐप्स में आपको Dark Mode देखने को मिल जाएगा. जब भी हम अपने Device पर Internet Surfing करते हैं तो सबसे पहले हम Dark Mode Activate करते हैं, ताकि हम इस Features का उपयोग और इसके फायदों का लाभ ले सके. इतना लोकप्रिय होने के बाद की कई व्यक्ति Dark Mode के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
यदि आप भी इस कैटेगरी में आते हैं तो हम आज आपको बताएंगे Dark Mode क्या है? (What is dark mode), Dark Mode Activate कैसे करें? (How to activate Dark Mode), Dark Mode के फायदे क्या है? (benefits of Dark Mode), computer में Dark Mode Activate कैसे करें? (How to activate Dark Mode in computer), mobile में Dark Mode Activate कैसे करें? (How to activate dark mode in mobile) इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस लेख में मिल जाएंगे, जिन्हें जानने के बाद आप भी अपने Device Dark Mode Activate करना चाहेंगे.
Dark Mode क्या है? (What is dark mode)
सामान्यतः देखा जाए तो Dark modeएक तरह से Black theme होती है जिसे on करने के बाद हमारे computer या mobile में Dark themeका उपयोग मिल जाता है. अभी तक हम अपने Device में Normal theme का उपयोग करते थे लेकिन जब हम Dark Mode को अपने Device में Activate करते हैं तो हमारे Device की theme जो लाइट रहती है वह Dark theme में Convert हो जाती हैं. Dark Mode Kise Kahte Hai
Dark Mode Activate करने के बाद हमें कई तरह के फायदे होते हैं. यदि आप laptop पर Dark mode का यूज करते हैं तो यह आपकी batteryकी खपत को बहुत कम करता है, क्योंकि Normal theme का उपयोग करते हुए हमारे laptop की batteryबहुत ज्यादा खर्च होती है, क्योंकि स्क्रीन की ब्राइटनेस के कारण हमारे laptop की battery ज्यादा यूज होती है ऐसे में यदि हम Dark modeका उपयोग करते हैं तो Operating System या फिर एप्लीकेशन के Color Normal Theme से Convert हो कर ब्लैक हो जाते हैं, जिससे हमारे laptop की batteryकी बचत होती है. इस पूरी Process को हम Dark Mode कहते हैं.
computer या laptop स्क्रीन की ब्राइटनेस ज्यादा होने से हमारी आंखों पर भी असर होता है जो धीरे-धीरे बडता है, इतना ही नहीं इससे हमारी आंखों की रोशनी भी कमजोर होती है ऐसे में जरूरी है कि हम Dark modeका उपयोग करें ताकि हमारी आंखों को हम सिक्योर कर सकें. Dark Mode Kya Hai?
Dark Mode का उपयोग क्यों करें? (Why use dark mode)
कई व्यक्ति सोचते हैं कि हम अपने Device में Dark Mode का उपयोग क्यों करें? जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि Dark Mode इस समय का सबसे लोकप्रिय Feature बनकर उभरा है, क्योंकि Dark modeका उपयोग करने से हमारी आंखों को आराम मिलने के साथ ही हमें किसी भी वेबसाइट पर बेहतरीन कंटेंट देखने को मिलता है. Dark modeActivate करने की Process बहुत ही आसान होती है और यदि आप Dark modeActivate करने के बाद उसे फिर से नॉर्मल करना चाहते हैं तो वह भी आप बहुत आसान तरीके से कर सकते हैं.
Dark mode के क्या फायदे है? (Benefits of dark mode)
देखा जाए तो Dark mode के बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन आज हम आपको जो फायदे बताने वाले हैं वह सबसे लोकप्रिय और हर व्यक्ति को पसंद आने वाले फायदों के बारे में हम आपको बताने वाले.
– computer या laptop Brightness बराबर रहते हैं.
– laptop की battery कम खर्च होती है.
– आंखों के लिए Dark mode अच्छा रहता है.
– Dark mode Activate करने के बाद हम अपने desktop पर Dark wallpaper का यूज कर सकते हैं.
– Content quality पहले की तुलना में बेहतर हो जाती है.
Dark mode Activate कैसे करें? (How to activate dark mode)
सामान्यतः देखा जाए तो Dark mode आपको हर Device में आपको देखने को मिल, लेकिन दूसरे Device और Google Chrome पर Dark mode Activate करने की Process थोड़ी अलग होती है. Chrome पर Dark mode Activate करना दूसरे एप्स की तुलना में आसान नहीं होता है. दूसरी डिवाइसों में Dark mode के लिए स्वाइप दिया जाता है या फिर आप स्विच करके या Checkbox लगाकर Dark mode को इनेबल कर सकते हैं, लेकिन Google Chrome पर Dark mode Enable करने के लिए आपको या तो अपने Device की Settings चेंज करनी होगी या फिर Extension download करना होगा जिसके साथ आप डाक मोड़ को Activate कर सकते हैं. Dark Mode Activate Kaise Kare?
Chrome browser में Dark mode Enable कैसे करे? (How to Enable Dark Mode in Chrome in Hindi)
– Chrome browser में Dark modeActivate करने के लिए आपको सबसे पहले Chrome open करना है.
– अब आपको सबसे ऊपर 3 dot दिखाई देंगे जिस पर आपको Click करना है.
– यहां आपको Settings पर tab करना है.
– अब आप Theme option का Selection करें.
– Theme option में आपको Dark mode option नजर आएगा.
– आपको यहां पर Dark theme का Selection करना है.
– जब आप Chrome browser पर देखेंगे तो आपके Desktop की Theme पूरी तरह से Dark हो गई है, क्यो की आप अब Normal theme नहीं बल्कि Dark mode का उपयोग कर रहे हैं.
Computer/Laptop पर Dark Mode कैसे Enable करे? (How to enable Dark Mode on Computer / Laptop)
– यदि आप अपने computer या laptop पर Windows 10 का उपयोग करते हैं, तो आपको सबसे पहले Start Menu open करना होगा.
– अब आपको Settings Option open करना है, ध्यान रहे कि वहां आप को Setting Gear जैसे दिखने वाले एक Icon पर Click करना है.
– अब आप computer की Settings Option में चले जाएंगे.
– computer Settings Option में आपको Personalization Option Select करना है.
– अब आपके सामने टूल बार में दिए गए color Option में आपको किसी एक color का Selection करना है.
– इस Process के बाद आपको Choose Your Default App Mode का Option नजर आएगा जहां आपको Dark Mode Option का Selection करना है.
– अब आपका computer या laptop Dark mode में Convert हो जाएगा.
– अब जब आप अपने computer या laptop में Chrome open करेंगे तो आप देखेंगे कि अब आप Dark Mode का उपयोग कर रहे हैं.
– इस पूरी Process में एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इसमें पूरा सिस्टम Dark Mode में Convert हो जाता है, यदि आपको सिर्फ अपना Chrome Dark mode पर चलाना है तो आपको Chrome का Extensions Download करना होगा जिसके बाद आप सिर्फ Chrome पर ही Dark mode का उपयोग कर सकते हैं.
mobile में Dark Mode Activate कैसे करें? (How to activate dark mode in mobile)
यदि आप इस smartphone का यूज कर रहे हैं और अपने mobile पर Dark mode Activate करना चाहते हैं तो यह Process बहुत ही आसान है. कुछ छोटी-छोटी Steps को Follow करने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने smartphone पर Dark mode का उपयोग कर सकते हैं.
– smartphone पर Dark mode का उपयोग करने के लिए सबसे पहले यदि आप अपने Device पर एंड्रॉयड 5 या उससे ऊपर के OS system का उपयोग करते हैं तो आप Google Chrome की Settings menu से ही बड़ी आसानी से Dark modeको इनेबल कर सकते हैं.
– सबसे पहले अपने smartphone पर Google Chrome open करें.
– अब आपको Right corner पर 3 dot नजर आएंगे जिस पर आप को Click करना है.
– 3 dot पर Click करने के बाद आपको Settings Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
– Settings open करने के बाद आपको Themes को Select करना है.
– थीम का Selection करने के बाद आपको तीन Option नजर आएंगे 1. Dark Mode, 2. Light Mode 3. System Default
– इन तीनों ही Option में से आपको Dark Mode Option का Selection करना है.
– इस Process को कंप्लीट करने के बाद आपका Chrome Browser Normal mode से Dark mode में Convert हो जाएगा.
Kya Hai Push Notifications, Kaise Band Kare Push Notification
Kya Hai Google AI Platform? Kaise Karta Hai Kam
Short URL Kaise Banaye, Janiye URL Se Paise Kamane Ke Tarike
Offline Article Padhne Ke Liye Kaise Save Kare ?