Digital Health Card क्या है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?

कैसे बनवा सकते हैं डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड ? जानिए इसके बारे में

Digital Health Card :- देश में जब से Corona Period का आरम्भ हुआ है, हर कोई अपनी Health के लिए काफी सचेत हो गया है. सरकार भी आज यही चाहती है कि भविष्य में लोगों को इस तरह की महामारी (Epidemic) का सामना नहीं करना पड़े और उन्हें Health के लिए सभी सुविधाएँ भी फ्री या कम दामों पर मिल जाए. इस बात को ध्यान में रखते हुए भी Government भी देश में Health Infra के लिए सतर्क हो गई है.

इस समय की बात करें तो सरकार के द्वारा देश के लोगों को ध्यान में रखते हुए एक Holistic Health System (होलिस्टिक हेल्थ सिस्टम) Launch किया जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा Digital Health ID Card (डिजिटल हेल्थ ID Card) Launch करने की घोषण की गई है. इसके जरिए लोगों को Digital Health ID दिए जाएँगे और किसी भी व्यक्ति का पूरा Health Record एक ही जगह इकट्ठा हो सकेगा.

जब से यह मुहीम सामने आई है तब से इस ID को लेकर काफी जानकारी सामने आ गई है जोकि हमें internet के माध्यम से मिल ही रही है. लेकिन इसके बावजूद भी Digital Health ID Card को लेकर काफी अहम जानकारियां हैं जिनके बारे में हमारा जानना बेहद जरुरी है. जैसे Digital Health ID Card क्या होता है? (What is Digital Health ID Card) Digital Health ID Card कैसे बनाये? (How to make Digital Health ID Card) Digital Health ID Card के फायदे क्या है? (Benefits Of Digital Health ID Card) आदि. चलिए बताते हैं आपको.

Digital Health ID Card क्या है? what is Digital Health ID Card

Digital Health ID Card के नाम से ही यह बात तो समझ आ ही रही है कि यह व्यक्ति की Health से जुड़ा एक Digital Health ID Card है. यह एक ऐसी ID है जो हर व्यक्ति के लिए अलग और Unique होगी. जिस तरह देश के हर व्यक्ति के पास अपना एक अलग Aadhar Card होता है ठीक उसी तरह हर किसी के पास अपना Digital Health ID Card होगा.

Digital Health ID Card में हर व्यक्ति का Health Record Maintenance होने के साथ ही उनकी Health की सभी निजी जानकारियां भी जैसे व्यक्ति की Location, Contact Number, Family Information, Relationship आदि मौजूद रहेंगी. ताकि किसी भी तरह की Health Problem के वक्त सभी Record आपके पास मौजूद रहे.

Digital Health ID Card कैसे बनाएं? How To Make Digital Health ID Card

Digital Health ID Card को आप अपने Aadhar card या Mobile Number के इस्तेमाल से बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको या तो किसी Cyber Cafe या MP Online जाना होगा या फिर खुद internet के इस्तेमाल से इसे बनाने के लिए Apply कर सकते हैं. चलिए बताते हैं Digital Health ID Card बनाने के लिए Steps :

1. इसके लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (National Digital Health Mission) की Official Website पर Visit करना होगा. यह Website कुछ इस प्रकार है : https://ndhm.gov.in/. आप इसे Google पर भी Search कर सकते हैं या फिर Direct भी इस Site पर जा सकते हैं.

2. यहाँ जाने के बाद आपके सामने Health ID Section का Option आएगा जहाँ आपको Click करना है. जैसे ही आप यहाँ मौजूद Create your Health ID Option पर Click करते हैं तो आपके सामने Next Page आ जाएगा.

3.जैसे ही आप दूसरे Page पर पहुँच जाते हैं तो आपके सामने यहाँ तीन Option नजर आते हैं. ये Option कुछ इस प्रकार देखने को मिलते हैं : Aadhaar, I don’t have Aadhaar / I don’t want to use my Aadhaar for creating Health ID और Already have a Health ID? (यहाँ आप आपके Aadhar card का इस्तेमाल कर भी सकते हैं और नही भी, यह आप पर निर्भर करता है)

4. इनमें से आपके पास जो भी Option मौजूद हो उसका चयन आपको करना होता है. जैसे यदि आप अपने Aadhar card का उपयोग Digital Health ID Card बनाने के लिए करना चाहते हैं तो पहले Option का चयन करें और अपने Aadhar card का Number डालकर आगे बढ़े. और यदि Aadhar card Number के बिना इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उस निर्देश पर आगे बढ़ें. इसके लिए आपको अपने Mobile Number का उपयोग करना होगा.

5. इसके बाद आप जब अपनी Complete Information भर देते हैं तो आपका यह Process पूरा हो जाता है तो आपके सामने Digital Health ID Card से जुडी सभी info आ जाती है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Health Card में आपके सामने आप का फोटो, आपको information और एक QR Code भी मौजूद होता है.

Digital Health ID Card के क्या फायदे हैं? Advantages Or Digital Health ID Card

1. वैसे तो Digital Health ID Card के कई फायदे हैं लेकिन इसका जो सबसे बड़ा फायदा है वह यह कि इस एक Health Card में आपकी पूरी Health का Record Maintenance होगा.

2. यही केवल यह एक Health Card ही आपको सभी Old Reports से लेकर Prescription भी खुद में Carrie करेगा और आपको अलग से इन्हें आपके साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. यदि आपके ये Documents किसी कारण गुम भी हो जाते हैं तो भी कोई Problem नहीं है.

3. इस डिजिटल Health Card ID की मदद से आप देश के किसी भी स्थान पर इलाज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल अपना ID Number दिखाना होगा और Doctor आपका पूरा Record देख सकेंगे.

4. Doctor के सामने आपका पूरा Record होने से वह आपके बारे में पूरी जानकारी रखेगा और बिना किसी देरी के आपका पूरा इलाज भी कर सकेगा.

e-Rupi Digital Payment – e-Rupi क्या है?

Digital Locker in hindi : डिजी लॉकर क्या है, डिजी लॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएँ?

Artificial Intelligence क्या है, कैसे काम करती है Artificial Intelligence?

Information Technology क्या है? Advantages and Disadvantages of Information Technology

data-full-width-responsive="true">