Traditional Marketing का दौर धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है, क्योंकि आज का समय Digital है और अब Marketing भी Digital होती जा रही है. हर कोई आज के समय में Digital Marketing को अपना रहा है, क्योंकि इससे हमारे Business को और भी ज्यादा उपलब्धि हासिल होती है. Traditional Marketing के मुकाबले Digital Marketing हमारे Business के लिए ज्यादा Effective साबित हो रही है. Internet Marketing पर वैसे तो बहुत से तरीके हैं जैसे कि Search Engine, Social Media, Display, Video इन सभी तरीकों से हम Digital Marketing कर सकते हैं, सभी Marketing में सबसे Famous और Popular Email Marketing हैं, जिसका आज के समय में अधिकतर उपयोग किया जा रहा है.
Email Marketing (Email Marketing Kya Hai in Hindi) से हमारे Business को काफी लाभ मिलता है, साथ ही हमें अपने Business में किए गए Investment के औसत से ज्यादा Return प्राप्त होता Business को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए आज के समय में हर कोई Digital Marketing की तरफ रुख कर रहा है और Email Marketing का सहारा ले रहे. Email Marketing का उपयोग ना करना ऐसा है मानो टेबल पर रखे पैसे छोड़ने जैसा है. Marketing Field में Digital Marketing को एक प्रमुख स्तंभ माना जाता है.
आज के समय में Business को Online Marketing में सफलता हासिल करने के लिए Email Marketing को ही सबसे Best एवं सभी का पसंदीदा तरीका माना जाता है, क्योंकि Email Marketing से हम अपने Product को बढ़ावा दे सकते हैं एवं उसका काफी प्रचार प्रसार कर सकते हैं जिससे हमारे Business में काफी फायदा हो सकता है.
आप यदि Business करते हैं तो बड़ी आसानी से आप अपने Business की Online Marketing करते हुए अपने Product एवं अपनी Service का प्रचार प्रसार कर सकते हैं. आज हम इस लेख में जानेंगे Email Marketing क्या है? What Is Email Marketing, Email Marketing कैसे करें? How To Do Email Marketing, Email Marketing के क्या फायदे हैं? Benefits Of Email Marketing, Email Marketing के क्या नुकसान हैं? Disadvantages Of Email Marketing, Email Marketing कब और कैसे करें? How To Do Email Marketing
Marketing क्या है? What Is Marketing
Email Marketing को समझने से पहले आपको Marketing क्या है? (Marketing Kya Hota Hai In Hindi) इस बारे में जानकारी हासिल करना जरूरी होता है जैसा कि आपमें से अधिकतर व्यक्ति जानते होंगे कि Marketing का अर्थ होता है, किसी भी Product या फिर Service का प्रचार प्रसार करना. आसान शब्दों में हम कह सकते हैं कि किसी भी चीज के बारे में दूसरे व्यक्ति को जानकारी देना ही Marketing कहलाता है. Marketing कई तरीकों से हो सकती है आप Online Website Or Social Media के माध्यम से भी Marketing कर सकते हैं कई व्यक्ति Blog के जरिए Marketing का तरीका अपनाते हैं तो कुछ व्यक्ति Marketing के लिए Email का सहारा भी लेते हैं.
Email Marketing क्या है? What Is Email Marketing
किसी भी Service एवं Product का प्रचार करने के लिए जब Customer को Email भेजा जाता है तो उसे Email Marketing कहा जाता है एक बात का विशेष ध्यान रखें कि यहां Email Marketing का मतलब Post Service से Email भेजने से नहीं बल्कि हम Online Electronic रूप से Email भेजने के बारे में बात कर रहे हैं. आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि जिस Email के माध्यम से किसी भी Customer को Company अपने Product एवं Service के बारे में अवगत कराती है एवं उस Mail में Link भी दी हुई होती है, ताकि Customer को वह Product End Service पसंद आ जाती है तो वह उस Link पर Click करके उस Product को आसानी से खरीद भी सकता है इस पूरे Process को ही Email Marketing कहा जाता है.
वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो अपने Product एवं Service को Promote करने के लिए Email Marketing सबसे Best तरीका साबित हो सकता है. आज के समय में कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनके पास Newspaper या TV देखने का भी समय नहीं होता है ऐसे व्यक्ति अपना Email हर रोज Check करते रहते हैं ऐसे ही Customer को Email Marketing के माध्यम से आसानी से अपने Product के बारे में जानकारी दी जा सकती है एवं अपना Product को Sale किया जा सकता है.
Internet Marketing Technology का ही एक अहम हिस्सा है यह हमारे Regular Email जैसा ही होता है, हालांकि हम Regular Email में One-To-One Process का उपयोग करते हैं और Email Marketing में One-To-Many Process का उपयोग होता है. आज के समय में Marketing Field से जुड़े हर व्यक्ति Email Marketing पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, क्योंकि Email Marketing से कम Investment में अधिक मुनाफा होता है. Email Marketing में हमें कई तरह के Best Features मिलते हैं, जिसे हम अपने Product AND Service का Promotion और भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं.
- Email Marketing के माध्यम से सबसे ज्यादा Product Sale किए जाते हैं.
- Business Field में Email Marketing को Promotion का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.
- Email Marketing के माध्यम से हम Software का उपयोग करते हुए Email में Video, Button या फिर अपने अनुसार Custom Design करते हुए Theme बनाकर Customer को Mail Sand कर सकते हैं.
- Email Marketing में हमें बहुत कम खर्च करना होता है और Profit बहुत ज्यादा मिलता है.Email Marketing क्यों अच्छा है? Why Email Marketing Is Good
यदि आप Marketing Field से हैं तो आप यह अच्छी तरह से जानते होंगे कि अपने Product के Promotion के लिए Email Marketing कितना कारगर एवं सिद्ध साबित होता है. हम आपको Email Marketing के उन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जानने के बाद आप भी अपने Product AND Service का प्रचार प्रसार Email Marketing के माध्यम से करेंगे.
Email Marketing में लागत – Cost in Email Marketing
किसी भी Product एवं Service की Marketing करने के लिए Email सबसे सस्ता एवं सरल उपाय होता है इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से कर सकता है आप चाहे तो इसे स्वयं भी कर सकते हैं या फिर आप Email Marketing Agency के माध्यम से भी अपने Product AND Service की Marketing कर सकते हैं. इस Process में लागत ना के बराबर होती है और आपकी Service सैकड़ों Customer तक आसानी से पहुंच जाती है, क्योंकि Email Marketing में आपको सिर्फ एक Computer, Laptop और Internet की आवश्यकता होती है.
Email Marketing का सही मापदंड – Right Criteria for Email Marketing
Email Marketing की सबसे अहम बात यह होती है कि इसमें Mail को Track करने की क्षमता होती है साथ ही आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि जो आप Email भेजते हैं उसका क्या होता है? Bounce Rate, Delivery Rate, Click Rate, Unsubscribe Rate, Open Rate को आप आसानी से Track कर सकते हैं.
Email Marketing की पहुंच – Access to Email Marketing
Email Marketing का उपयोग करते हुए आप अपने Product एवं Service को कुछ ही समय में अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
Email Marketing शुरु कैसे करे? How To Start Email Marketing
Email Marketing के शुरू करने से पहले आपको अपने Business के प्रति एक उद्देश्य बनाना होगा. आपको अपने Business के अनुसार Customer को भेजने के लिए Email तैयार करने होंगे यदि आपका एक Blog या Website है और आप उस पर Traffic और Subscriber बढ़ाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ऐसा Email तैयार करना होगा जिसे Sand करने के बाद हर User आपके Blog एवं Website पर जरूर Visit करें और उसे Subscribe करें. यदि आप Business करते हैं तो आपको अपने Product या Service को लेकर ऐसा Email तैयार करना होगा जिसे पढ़कर Customer आपके Product के प्रति जागरूक हो सके.
आपने Mail तैयार कर लिया है तो अब आपको Email Address की एक List तैयार करनी होगी जिन्हें आप Email Marketing के तहत Mail करेंगे यदि आपकी Website है तो इसके लिए आपको Email Collect करने के लिए News Letter Visit का उपयोग कर सकते हैं या फिर Blog का Comment Section On कर सकते हैं, जिससे जब भी कोई User आपकी Post पर Comment करेगा तो आपके पास उनका Email Address आ जाएगा.
आपने Mail तैयार कर लिया Email Id की List भी तैयार कर ली है अब बारी आती है Email Sand करने की. इस स्थिति में आकर कई व्यक्ति काफी परेशान हो जाते हैं, हालांकि आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Customer को Email Sand करने के लिए आपको कुछ Software या Marketing Tools का उपयोग करना होगा जिनका उपयोग करते हुए आप बड़ी आसानी से Email के माध्यम से अपने Product एवं Service की Marketing कर सकते हैं एवं अपने Product की जानकारी ज्यादा से ज्यादा Customer तक पहुंचा सकते हैं.
Email Marketing कैसे करें? How To Do Email Marketing
Email Marketing करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई Website या फिर Blog हो आप उनके बिना भी Email Marketing आसानी से कर सकते हैं, सिर्फ आपको Email Marketing के कुछ Basic जानकारी एवं Email Marketing Tool होना आवश्यक है जिनकी सहायता से आप आसानी से Email Marketing कर सकते हैं.
- Email Marketing करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Email Address होना आवश्यक है यदि आपके पास Business Email Id है तो यह आपके लिए और भी Best हो सकता है.
- Email Marketing करने के लिए हमें काफी व्यक्तियों को Mail करना होता है ऐसे में यदि हम Bulk में List का यूज करेंगे तो हमें और भी ज्यादा Profit होगा क्योंकि Bulk Mail का उपयोग करते हुए हम अपने Product ओर Service का अधिक लोगों को कम समय में Promotion कर सकते हैं.
- Professional तरीके से Marketing करने के लिए हमारे पास Email Marketing Software होना आवश्यक है.
Email Marketing करने के लिए यह कुछ Basic चीजें हैं, जिनकी जरूरत आप सभी को जरूर पड़ेगी. चलिए Detail में जानते हैं Email Marketing कैसे करें? How To Do Email Marketing एवं Email Marketing से पैसा कैसे कमाए? How To Earn Money From Email Marketing.
सक्रिय ईमेल आईडी – Active Email Id
Email Marketing की शुरुआत करने के लिए आपके पास एक दो नहीं बल्कि Quantity में Active Email Id होना आवश्यक होता है, ताकि हम अपने Service और Product का Promotion कर सकें. यदि आपके पास Email Id की List नहीं है तो आप उसके लिए Web Service का उपयोग कर सकते हैं जहां से आप Email Id इकट्ठा कर सकते हैं. आप चाहे तो Blogging से भी Users की Email Id इकट्ठा कर सकते हैं, साथ ही आप Emai Ld Atapro, Godaddy जैसे कई Web Service Provider से Bulk में Email Id खरीद सकते हैं.
Email Marketing Software :-
Email Marketing Start करने के लिए हमारे पास Professional Email Software का होना बेहद जरूरी होता है, बिना Email Software के हम Bulk Email Marketing नहीं कर सकते हैं Professional Email Software का उपयोग करते हुए यदि हम Work Mail Sand करते हैं तो हम Sand किए गए Email को आसानी से Type कर सकते हैं एवं Mail के बारे में काफी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.
सर्वश्रेष्ठ ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर – Best Email Marketing Software
- Https://Mailchimp.Com/
- Https://Www.Getresponse.Co.Uk/
- https://www.aweber.com/
Email Marketing Software कौन-कौन से हैं? Email Marketing Software
- Hubspot
- Mailchimp
- Sender
- Omnisend
- Mailerlite’
- Emailoctopus’
- Drip
- Aweber
- Convertkit
- Getresponse
Email Marketing Service कौन सी है? Best Email Marketing Services
Email Marketing करने के लिए आज के समय में काफी Tools And Services उपलब्ध है जो आपके काम आ सकती है, हालांकि हम आपको कुछ ऐसी Tools AND Service के बारे में बताने वाले हैं जिनका उपयोग कर आप आसानी से Email Marketing कर सकते हैं.
- कांस्टेंट कांटेक्ट – Constant Contact
- ड्रिप- Drip
- एवेबर – Aweber
- सेंडइनब्लू – Sendinblue
- कन्वर्टकिट – Convertkit
- मेलचिम्प – Mailchimp
कांस्टेंट कांटेक्ट – Constant Contact
Email Marketing Service में सबसे पहले Constant Contact Service का नाम आता है, क्योंकि यदि आप Email Marketing पहली बार कर रहे हैं तो यह आपके लिए और भी आसान और सुगम रास्ता हो जाता है. आप इस Service का उपयोग करते हुए Contact, Email List, Email Templates, Marketing Calendar के अलावा और भी बहुत कुछ Manage कर सकते हैं.
आपको अलग-अलग Reporting Tracking, Free Image, Library, Facebook Ads जोड़ना List को अलग अलग करने के अलावा और भी कई तरह के E-Commerce Facility मिलती है. इन सभी Facilities के अलावा आप को Constant Contact मैं Online Donation, Coupons, Email Automation Facility भी मिलती है.
E-Mail, Call, Live Chat, Community Support एवं कई संसाधनों की एक बड़ी Library आपको Constant Contact मैं उपयोग करने के लिए मिल जाएगी. इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से United States में Live Seminars की भी Facility आपको मिलेगी. छोटे व्यापारियों के लिए यह Features बहुत ही कारगर सिद्ध साबित हो रहा है, क्योंकि यदि आप Email Marketing में नए हैं तो आपको यहां पर Basic जानकारी दी जाती है एवं आपको Email Marketing के बारे में काफी कुछ सिखाया भी जाता है. आपको अपने Business को और भी विकसित करने के लिए यहां पर काफी कुछ मदद की जाती है.
ड्रिप – Drip
Blogers E-Commerce And Marketers के लिए Drip बहुत ही शक्तिशाली Email Marketing Platform बनकर उभरा है. यह निजी करण और Automation की Marketing को आसान बनाने के लिए काफी Tools प्रदान करते हैं जो निम्न प्रकार से है.
E-Commerce और WordPress में सबसे लोकप्रिय Website में बेहतर Integration प्रदान करते हैं. इस Tool की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी Website पर Singn Up Form को Add कर सकते हैं साथ ही ज्यादा Leeds भी ले सकते हैं. Drip में Automation Training, Live Chat Support, Extensive Courses, Seminar के अलावा कई तरह के Free Guide के अलावा Documentation जैसे विकल्प भी मिलेंगे.
एवेबर – Aweber
सबसे लोकप्रिय और Email Marketing में सबसे पुराना Marketing Field का Aweber Platform है. छोटे व्यापारियों के लिए Email Marketing को Manage करने के लिए इसमें कई तरह के Tools मौजूद है. जो व्यक्ति पहली बार Email Marketing कर रहे हैं उनके लिए Aweber एक वरदान साबित होता है. मूल रूप से यह WordPress सहित कई तरह के Platform से जोड़ता है.
Aweber का उपयोग करते हुए आप List Manage करना, Email Templates, Autoresponder के अलावा Email Tracking भी कर सकते हैं. E Paper में Email Support के अलावा Phone Calls, Live Chat, Live Webinars, Tutorials & How-Tos की एक विशाल Library है.
सेंडइनब्लू – Sendinblue
Businessman के लिए Sendinblue एक Complete Email Marketing और SMS Software है. सुंदर एवं आकर्षक Email बनाने के लिए Sendinblue Software से दूसरा Tools हो ही नहीं सकता. पहली बार Email Marketing करने वालों के लिए Simple Drag बेहतर अनुभव देते हैं. इसमें Marketing का अनुभव होना जरूरी नहीं है.
Tools कि यदि बात करें तो Sendinblue मैं Friendly Automation Tool, Beginners Tool शामिल है, जो उपभोक्ताओं को Segment करने, Workflow बनाने, Email भेजने की अनुमति देते हैं.
कन्वर्टकिट – Convertkit
Professional Marketers, Writers को एवं Blogers के लिए Convertkit एक मजबूत और Professional Marketing Platform है. Convertkit मैं आपको Content Upgrade के अलावा Email Singn Up Form भी आसानी से मिल जाता है. पर आपको Drip Email भेजने की अनुमति मिलती है, साथ ही Autoresponder को Manage करने के लिए यह बहुत आसान है.
मेलचिम्प – Mailchimp
Email Marketing की Field में दुनिया का सबसे लोकप्रिय Mailchimp Marketing Service देने वाला Platform हैं क्योंकि इसमें Free Email Marketing Service Plan भी मौजूद है. इसमें आपको Autoresponders, Email Builder, Contact का Segment के अलावा Tracking जैसे विकल्प पर भी आसानी से मिलते हैं. Mailchimp मैं आपको Time Zone के अनुसार Email Delivery के समय Set-Up की अनुमति भी मिलती है.
ईमेल मार्केटिंग के फायदे? Benefits Of Email Marketing
किफायती Email Marketing – Affordable Email Marketing
Internet Marketing काफी किफायती एवं सस्ता तरीका है आप इसमें कम से कम लागत में कई लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं Email Marketing आप स्वयं भी कर सकते हैं या फिर आप किसी Marketing Agency की सहायता से भी Email Marketing कर सकते हैं. Email Marketing करने के लिए आपको सिर्फ Computer Laptop और Internet की आवश्यकता होती है. छोटे छोटे व्यापारियों के लिए Email Marketing अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत ही कारगर उपाय है.
Email Marketing Track Process – Email Marketing Track Process
Email Marketing में आपके द्वारा भेजे गए Mail को आप आसानी से Track कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपके द्वारा किए गए Mail कितने लोगों तक पहुंच चुके हैं और कितने व्यक्तियों ने उन्हें पड़ा है साथ ही आप Bounce Rate, Delivery Rate के अलावा आपके द्वारा Sand किए गए Email को Unsubscribe कितने लोगों ने किया है इस बारे में भी आप जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Email Marketing की पहुँच – Email Marketing Reach
Email Marketing करने के लिए आपके पास जितने ज्यादा लोगों की Email List होगी आप इतने अधिक लोगों तक अपने Product AND Service को पहुंचा सकेंगे. Email Marketing का उपयोग करते हुए आप बहुत कम समय में अधिक लोगों तक अपनी पहचान बना सकते हैं.
ब्रांड और ग्राहक के बीच जागरूकता – Brand And Customer Awareness
Email Marketing करने से Customer और Company के मध्य जागरूकता बनी रहती है साथ ही Company और ग्राहक के बीच अच्छे संबंध स्थापित होते हैं. Email Marketing करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि Customer को अधिक Email ना Sand करें यदि आप ऐसा करते हैं तो वह परेशान होकर आपको Unsubscribe भी कर सकते हैं.
Customer से सीधी पहुंच – Direct Access To Customer
Email के माध्यम से आप Customer से Direct संपर्क स्थापित कर सकते हैं जिससे Customer आप से Direct बात कर सकते हैं. हर व्यक्ति प्रतिदिन अपनी Email Check करते हैं ऐसे में आपके Email को देखे जाने की संभावना अधिक होती है.
Email Marketing के नुकसान – Disadvantages Of Email Marketing
कठिन प्रतियोगिता – Tough Competition
सामान्य तो है देखा जाए तो आज के समय में हर कोई Email के माध्यम से ही अपना कार्य करता है ऐसी स्थिति में यदि आप Email Marketing कर रहे हैं तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका Email Customer के Inbox में थोड़ा हटके हो ताकि Customer उसे देख सके आप यह सुनिश्चित करने की आपका Email दूसरे लोगों के Email की तुलना में अधिक रचनात्मक होता कि Customer का ध्यान वह अपनी तरफ खींच सके.
ईमेल सूची – Email List
Email Marketing में सबसे अधिक और महत्वपूर्ण Email की होती है अपने Email को Attractive बनाने के लिए और Effective बनाने के लिए हमारे पास Email की लंबी List होना आवश्यक है. शुरुआत के समय में Email की List तैयार कर रहा हूं हर किसी के लिए मुश्किल भरा काम हो सकता है.
वितरण और सुपुर्दगी के मुद्दे – Delivery And Deliverability Issues
आपके द्वारा Sand किए जाएं Email को Receiver के Inbox में लाने की किसी भी तरह की कोई Guarantee नहीं होती है अपने Email को प्रभावी बनाने के लिए Deliverability और Delivery संबंधी कई मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है.
Digital Marketing का बेहतर तरीका है Lead Marketing, जानें इस बारे में
customer ignore Kare marketing call to Kya Kare?
Social Media Platform Par Business Marketing Kaise Kare?
Scarcity marketing kya hai, kaise karen use?