eSIM क्या है? How To Online Activate eSIM in Phone
How To Activate eSIM
Advantages and Disadvantages of eSIM
eSIM :- आज के समय में Smartphone हर व्यक्ति की Need बन चुका है. बात चाहे किसी भी उम्र के वर्ग के लोगों की करें Smartphone का उपयोग हर किसी के पास होता ही है. इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि रोजाना Technology का एक नया रूप सामने आ रहा है. इस बढ़ती हुई Technology में Esim का नाम भी शामिल हो चुका है.
हालांकि कमी लोग इस बारे में जानते हैं कि eSIM क्या होता है? (What is eSIM) eSIM कैसे काम करता है? (How Does eSim Work) आदि. यदि आप भी Esim से अनजान है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए जानकारी से भरा हुआ हो सकता है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं eSIM के बारे में.
दोस्तों जैसा कि यह बात हम सभी जानते हैं किसी भी Smartphone के लिए या फिर Normal Phone के लिए Sim काफी जरूरी होता है. चाहे आप कोई एक छोटा सा Touchpad वाला Phone ले या फिर कोई Android या चाहे वह कोई iPhone ही क्यों ना हो Sim हर किसी के लिए बहुत जरूरी होता है. यदि Phone में Sim ही ना हो तो वह किसी भी काम का नहीं होता है.
लेकिन दोस्तों Technology ने अब Sim को लेकर भी कुछ नए Updates सबके सामने रखे हैं. पहले जब हम कोई Mobile खरीदते थे तो उसके साथ हमें उसका Sim भी लेना होता था या फिर हमारे पास जो Sim है यसे install करना होता था. लेकिन दोस्तों अब Sim Card में कुछ Variation आ गए हैं, जिसके चलते अब आपको Sim Card खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी. दरअसल आपके Phone में पहले से ही एक installed Esim होगी जो कि हमारे Sim की तरह ही काम करेगी. चलिए समझते हैं की eSIM क्या होती है? eSIM कैसे काम करती है?
क्या होती है eSim? what is eSim
Esim को आप Embedded Sim भी कह सकते हैं. और दोस्तों यह पहले से ही Phone में ही install होता है इस कारण इसे हमें Physically लगाने की जरूरत नहीं होती. इससे पहले आपको यह बता दें कि Sim का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is the full form of Sim) सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल (SIM Full Form Subscriber Identity Module). और Esim का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is the full form of Esim) एंबेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल (eSIM full form subscriber identity module).
eSIM को Virtual Sim Card) भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि Esim में आपको किसी भी तरह के Physical Sim Card की जरूरत नहीं होती है और Phone में भी आपको Sim Card Slot नहीं मिलता है. यह एक Virtual Sim है जो कि एक software (eSIM Software) की मदद से काम करती है. यह हमारे Phone में मौजूद Phone की Memory की तरह होती है जिसमें हम अपनी आवश्यकता के अनुसार Right कर सकते हैं और इसके साथ ही Rewritable भी होता है.
Esim से जुड़ी हुई एक खास बात यह भी है कि हर Phone में पहले से install होती है और आप इसे एक Phone से दूसरे Phone में नहीं लगा सकते.
eSIM कैसे काम करती है? (How eSIM works
दोस्तों जब भी आप कोई नया Phone खरीदते हैं तो आपको इसमें Esim पहले से ही लगी हुई मिलती है हालांकि यह Sim Running Condition में नहीं होती है. जब आप अपने Sim Service Provider के पास जाते हैं उसे इस Active करने के लिए कहते हैं तब जाकर यह Sim Active होती है. Sim Service Provider से हमारा मतलब है अब जिस Company की Sim Use कर रहे हैं वे लोग.
जब आप अपने SIM service provider के पास जाते हैं तब वह आपको एक QR-Code देता है. इस QR Code को जैसे ही आप अपने Phone से scan करते हैं आपकी Esim चालू हो जाती है. इस Process में 2 से लेकर 3 घंटे का समय लगता है. फिलहाल India में Jio और Airtel के द्वारा ही eSIMकी सर्विस लोगों को दी जा रही है.
eSIM के क्या फायदे हैं? Advantages of eSIM ?
1. सबसे पहले तो Esim को आपको अपने साथ Physically Carry नहीं करना पड़ता है.
2. इसका Size Small होता है जिस कारण यह आपके Phone में कहीं भी Fit की जा सकती है.
3. Smart Watch Users के लिए यह Sim काफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि आप एक साथ इससे कई Devices को Connect कर सकते हैं.
4. इसके द्वारा आप Operator को भी जल्दी से Change कर सकते हैं इससे आपके समय की बचत होती है.
5. इसका एक फायदा यह है कि आप अपने Sim को Deactivate कर सकते हैं और उसके बाद कुछ ही समय में नए Esim को Active भी कर सकते हैं.
eSIM के क्या नुकसान है? Disadvantages of eSIM
1. ऐसे लोग जो बहुत जल्दी-जल्दी अपनी Device Change करते हैं उनके लिए मैं थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. क्योंकि उन्हें हर बार अपने Provider से बात करना होगी और अपनी Sim को Active करवाना होगा.
2. जब भी आप कभी एक नई Esim को Activate करवाते हैं तो आपको इसके लिए अपने Sim Provider के पास जाना होगा और उनसे अपना User ID and Password लेना होगा तब जाकर आप Sim को Activate कर पाएंगे.
भारत में Esim को Support करने वाले Phone कौन से हैं? Which are the phones that support Esim in India
Technology बढ़ने के साथ ही कंपनी अभी अब ऐसे ही Smartphone Launch कर रही है जोकि Esim को Support करते हैं. फिलहाल India में Apple, Samsung, Google and Motorola के Smartphone इस Sim को Support करते हैं. इसके साथ ही कई कंपनियां eSIM Supported Phone को बनाने पर काम कर रही है.
eSIM क्या है, कैसे करें Activate?
Mobile Number Port Kaise Kare, MNP Process in hindi
जानिए Jio Smartphone के Specification और features