Gorilla Glass क्या होता है, Corning Gorilla Glass के क्या फायदे हैं?
Gorilla Glass Kya Hota Hai In Hindi?
benefits of Corning Gorilla Glass
Corning Gorilla Glass – Smartphone का उपयोग दुनिया के अधिकतर लोग करते हैं. हर Smartphone User ये चाहता है कि उसकी Display काफी मजबूत रहे. अगर Phone गिर जाए या उस पर कोई भारी सामान गिर जाए तो वो टूटे नहीं. (Smartphone Ki Display Thik Kaise Kare?) आमतौर पर (Smartphone Display Kyo Tutati Hai In Hindi) Smartphone की Display काफी नाजुक होती है जो गिरने के बाद टूट जाती है और Mobile फिर किसी काम का नहीं रहता क्योंकि आप सिर्फ Display की मदद से ही Smartphone को Operate कर सकते हैं. ऐसे में हर Smartphone User ये चाहता है कि वो एक मजबूत Display वाला Smartphone ले. Gorilla Glass Kya Hai Or Smartphone Me Kyo Lagaya Jata Hai?
Majbut Display Wala Smartphone – अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं तो आपको Gorilla Glass वाला Smartphone खरीदना चाहिए. Gorilla Glass क्या होता है? What Is Gorilla Glass? Gorilla Glass Smartphone के लिए कैसे फायदेमंद होता है? How Gorilla Glass Is Beneficial For Smartphone इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.
गोरिल्ला ग्लास क्या है? What Is Gorilla Glass
Gorilla Glass Kya Hota Hai In Hindi – Gorilla Glass एक तरह का Glass है जो काफी मजबूत होता है. अगर आप इसे गिरा दें तो ये बहुत जल्दी नहीं टूटता. इसे तोड़ने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. ये एक Environment Friendly Glass होता है जो Alkali-Aluminoslicate के पतले शीट से बनाया जाता है. इनका प्रयोग सबसे ज्यादा Smartphone में किया जाता है और आजकल कई Smartphone Gorilla Glass की Protection के साथ आते हैं. यही वजह है कि आजकल Smartphone गिरने पर उनकी Display जल्दी से टूटती या Crack नहीं होती है. इसके अलावा ये Scratch Resistant भी होते हैं यानि इन पर आसानी से Scratch नहीं आते हैं.
गोरिल्ला ग्लास कैसे बना? How Is Gorilla Glass Made
Gorilla Glass Kaise Banaya Gaya? Gorilla Glass के बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. असल में Gorilla Glass का बनना एक गलती है. बात 1952 की है जब Corning Company की Lab में वैज्ञानिकों ने Photosensitive Glass को Furnace में किसी Test के लिए रखा था. Test करते समय Furnace का तापमान लगभग 900 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया जिसके कारण वैज्ञानिकों ने सोचा कि अब जो वो बना रहे हैं वो बेकार हो गया है. लेकिन जब उन्होने Furnace को खोला तो उसमें देखा कि वो Photosensitive Glass एक तरल Glass में बदलने की बजाय एक Glass Sheet में बदल गया है.
उस Glass को निकालने के बाद जब उसे जमीन पर पटक कर तोड़ने की कोशिश की गई तो वैज्ञानिकों ने पाया कि वो Glass टूटने की बजाय जमीन के ऊपर उछल रहा है. तब वैज्ञानिकों को पता लगा कि गलती से ही सही उन्होने एक ऐसे Glass का निर्माण कर लिया है जिसे आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता. इसके बाद से ही इस Glass को Electronic Device जो खासतौर पर कोई Display होती है उस पर Protection के लिए उपयोग किया जाने लगा. इससे Device की उम्र काफी ज्यादा बढ़ गई.
Corning Gorilla Glass First Version – Corning Gorilla Glass का पहला Version 1 फरवरी 2008 को लॉंच किया गया था. इसके बाद से Company इसके 6 Version ला चुकी है. शुरू से लेकर अभी तक Company ने इस पर काफी Research की है और इसे पहले से ज्यादा मजबूत और Scratch Proof बनाया है. आज के दौर में आप Corning Gorilla Glass का जो रूप देखते हैं वो काफी Tested है और काफी मजबूत भी है. यही वजह है कि आजकल के महंगे Smartphone गिरने पर इतनी जल्दी खराब नहीं होते हैं और न ही उनकी Display Crack होती है. यहाँ तक कि उस Display पर बहुत जल्दी Scratch भी नहीं आते हैं.
गोरिल्ला ग्लास इतना मजबूत क्यों होता है? Why Is Gorilla Glass So Strong
Gorilla Glass Strong Kyu Hota Hai? Gorilla Glass के मजबूत होने के पीछे का कारण इसे बनाने की Process में छुपा है. आम Glass जिनका उपयोग अन्य Device में या अन्य चीजों में होता है उन्हें बनाने के लिए किसी Chemical Process से नहीं गुजारा जाता. लेकिन Corning Gorilla Glass एक खास Chemical Process से गुजरता है जिसे Ion Exchange कहा जाता है. इस Process में Glass को Molten Potassium Salt में कुछ समय के लिए 400 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर रखा जाता है. इस Process में जो छोटे Ion Glass होते हैं वो हट जाते हैं और उनकी जगह बड़े Potassium Ion ले लेते हैं. ये बड़े Potassium Ion जब आपस में जुड़ जाते हैं तब Glass को ठंडा किया जाता है तब उस Glass के ऊपरी Layer में Compress Stress पाया जाता है. इसके कारण एक High Compressive Stress Glass बन जाता है जिसकी सतह ज्यादा मजबूत होती है.
गोरिल्ला ग्लास के प्रकार – Types Of Gorilla Glass
Gorilla Glass Kitne Tarah Ke Hote Hai In Hindi? साल 2008 में जब Gorilla Glass को Market में लाया गया था तब से लेकर अभी तक इसके 6 Version आ चुके हैं. शुरू वाले Gorilla Glass में जो कमी थी उसे हर साल हटाया जाता है और हर साल एक New Version लाया जाता है. Corning Gorilla Glass Kya Hai In Hindi?
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 – Corning Gorilla Glass 2
इसे साल 2012 में लाया गया था. ये साल 2008 में लॉंच हुए Glass से 20 प्रतिशत ज्यादा पतला था. जब इसे पतला किया गया तो इसका Technical Response काफी ज्यादा बढ़ गया. इसे टच करने पर या काफी ज्यादा Sensitive हो गया और Market में इसकी Demand तेजी से बढ़ने लगी.
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 – Corning Gorilla Glass 3
इसे साल 2013 में Introduce किया गया. Company ने इसे पहले के मुक़ाबले काफी ज्यादा Update किया. इसे पहले के Version के मुक़ाबले तीन गुना Scratch Resistant बनाया गया. Company ने दावा किया कि ये Glass 40 प्रतिशत तक Scratch Resistant है.
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 – Corning Gorilla Glass 4
साल 2014 के अंत में Corning Gorilla Glass 4 को Introduce किया गया. इस बार ये एक नई खासियत के साथ आया. इस बार इस Glass ने Drop Test को पास किया जिसमें इसे एक Decent Height से फेका गया और ये टूटा नहीं. Company ने इसे पहले से ज्यादा पतला किया और पाया कि ये 10 में से 8 बार नहीं टूटा.
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 – Corning Gorilla Glass 5
साल 2016 में Samsung Galaxy Note 7 में इसका उपयोग पहली बार किया गया. अबकी बार जो Gorilla Glass बनकर आया था ये पहले के मुक़ाबले 4 गुना ज्यादा Damage Resistant, Durable और Tougher था. इसे पहले से थोड़ा पतला भी किया गया. इसकी सबसे अच्छी बात ये थी कि इसमें Smartphone का लुक बदलकर उसे और भी Smart बना दिया.
इसके बाद Gorilla Glass SR+ आया जिसे सबसे पहले Samsung Gear S3 Smart Watch में साल 2016 में इस्तेमाल किया. इसके अलावा Automobile Company Ford ने ये घोषणा की कि इस Glass के मटेरियल को उनकी Sports Car के Wind Shield में उपयोग किया जाएगा. इसके बाद साल 2018 में Samsung Galaxy Watch में DX+ Glass का उपयोग किया गया.
गोरिल्ला ग्लास 6 – Gorilla Glass 6
Gorilla Glass 6 को साल 2019 में Samsung Galaxy S10 में उपयोग किया गया. Company ने इस पर काफी Research करके Version 5 का एक बेहतर Update तैयार किया. इसे पहले के मुक़ाबले और भी ज्यादा मजबूत और Long Lasting बनाया गया . इस Glass पर काफी ज्यादा Experiment किए गए तब इसे Commercial Use के लिए लाया गया.
इन सभी में से यदि सबसे बेहतर Gorilla Glass की बात करें तो इसका जो Latest Version है वही सबसे बेहतर Version है. इसकी वजह ये है कि ये काफी ज्यादा मजबूत है. इसे लगातार 15 Drop Test से गुजारा गया है. जिसमें 1 मीटर की ऊंचाई से इसे रफ सरफेस पर गिराया गया है. इस Drop Test में इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर आप Smartphone या कोई टैबलेट खरीद रहे हैं तो उसमें जरूर देखें कि उसमें कौन से Gorilla Glass Version का उपयोग किया जा रहा है.
Gorilla Glass आपकी Device को लंबे समय तक चलाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. अगर Smartphone की बात की जाए तो हमारे लिए Display ही सब कुछ होती है. उसके बिना तो हम Smartphone चला भी नहीं सकते. ऐसे में यदि वो गिर जाए और उसकी Display टूट जाए तो Smartphone किसी काम का नहीं रहता. आपको उसे चलाने के लिए दूसरी Display लगवानी पड़ती है जो काफी महँगा सौदा है.
Corning Gorilla Glass होने की वजह से आपका Mobile काफी हद तक सुरक्षित रहता है. अगर ये गिर भी जाए तो आपको टूटने का डर नहीं सताता. वहीं दूसरी तरफ इसमें जल्दी से Scratch भी नहीं आते हैं. ये दिखने में भी काफी ज्यादा सुंदर होता है और अगर आपका Mobile गरम होता है तो इसका असर आपकी Display पर नहीं पड़ता है क्योंकि ये Glass Heat संभालने की क्षमता रखता है. वहीं दूसरी तरफ Corning Gorilla Glass वाली Device अगर आप लेना चाहते हैं तो ये थोड़ी सी महंगी होती है. हालांकि अपने Device की Safety के लिए आप थोड़ा पैसा तो ज्यादा खर्च कर ही सकते हैं. लेकिन Corning Gorilla Glass होने के बाद भी इस बात की कोई Guarantee नहीं है कि हर बार गिरने पर आपके Device की Guarantee Damage नहीं होगी.
Smartphone Users Location Tracking off Kaise Kare?
Smartphone Secret Features in Hindi
Made in india Smartphones List in 2021
Android Smartphone Ki RAM Kaise Badhaye?
Hang और Slow Smartphone को New Trick से बनाएं Fast