Gyroscope Sensor क्या होता है, Gyroscope Sensor Work in Your Smartphone

How does a Gyroscope sensor work in your smartphone

What Is Gyroscope Sensor & Why It Is Important In Smartphone

जब आप कोई नया Smartphone लेते हैं तो उसमें आपको काफी सारे Sensor के नाम पढ़ने को मिलते हैं. इन्हीं Sensor में से एक खास Sensor होता है Gyroscope Sensor. इसका नाम तो हम कई सालों से पढ़ते आ रहे हैं और कई Games में भी इसकी Settings देखी है.

लेकिन वास्तविक तौर पर ये लोग इस बात को काफी कम जानते हैं की Gyroscope Sensor क्या होता है? (What is Gyroscope Sensor), Gyroscope Sensor क्या काम करता है? (How Does Gyroscope Sensor work) इस लेख में आप Gyroscope Sensor के बारे में कई सारी बाते जानेंगे जिनके बाद आप समझ जाएंगे कि आपके Smartphone में Gyroscope Sensor क्यों इस्तेमाल किया जाता है (Gyroscope Sensor used in Smartphone)

Gyroscope Sensor क्या होता है? What is Gyroscope Sensor

सबसे पहले बात करते हैं Gyroscope Sensor क्या होता है? दरअसल ये एक तरह की Device होती है जो किसी Object की Angular Velocity को नापने का काम करती है. मतलब ये किसी Object के Rotation और उसके Twist के बारे में अपनी Device को बताती है.

जैसे मान लीजिये किसी Device में Gyroscope Sensor का उपयोग किया जा रहा है तो ये Sensor अपनी Device को ये बताएगा कि वो Device कितने Angle पर झुकी हुई है, उस Device पर Angle के अनुसार क्या गति हो रही है. इसके बाद वो Device अपने आपको उस Angle के हिसाब से ढाल लेगी.

Gyroscope Sensor के प्रकार- Types of Gyroscope Sensor

ये चार प्रकार के हैं.

1) Ring Laser Gyroscope

ये Sagnac Effect पर काम करते हैं. इसमें light beam दो हिस्सों में बट जाती है और इन्हें अलग-अलग दिशाओं में भेजा जाता है. जब दोनों Light की Distance बराबर होती है तो ये Light फिर से मिलती है. इस तरह ये काम करती हैं.

2) Fiber Optic Gyroscope

ये Sensor भी Sagnac Effect पर ही काम करते हैं लेकिन इसमें Light को Fiber Optics Cable का इस्तेमाल कर भेजा जाता है. केबल की मदद से ये अलग-अलग दिशा में जाती हैं और बराबर दूरी तय करके एक दूसरे से मिल जाती है.

3) Vibration Gyroscope

ये एक छोटे Size का Gyroscope होता है. इस तरह के Sensor का उपयोग हमारे Smartphone में होता है.

4) Micro Electronic Mechanical System

इस तरह के Sensor में Vibrating Element का इस्तेमाल Rate Measurement करने के लिए किया जाता है.

Phone में Gyroscope Sensor कैसे काम करता है? How does Gyroscope Sensor work in Phone

Gyroscope Sensor का नाम आपने अभी तक सिर्फ Phone में ही सुना होगा. अधिकतर लोग बस यही जानते हैं की Phone में Gyroscope Sensor आता है. लेकिन इसका क्या इस्तेमाल होता है इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं.

दरअसल Phone में Gyroscope का काम Phone को Angle और Angle Moment के बारे में बताना है. इसे आसान भाषा में समझें तो जब आप कोई Racing Game खेलते हैं तो आपने देखा होगा की जिस तरफ आप Mobile को घुमाते हैं उसी तरफ Car भी घूम जाती है. तो Smartphone को ये बताने का काम Gyroscope का होता है कि Phone के Angle में आपने बदलाव कर लिया है अतः वह जिस भी App पर काम कर रह है उस पर उस Angle को बदल दे. अगर Gyroscope काम नहीं करेगा तो आपके Phone को घुमाने या मोड़ने के बाद भी Car नहीं मुड़ेगी.

Gyroscope Sensar का मुख्य उपयोग Gaming में ही किया जाता है क्योंकि इसमें काफी सारी चीजें एक साथ Manage करनी होती है. इसलिए Gyroscope मुख्य तौर पर या तो Vision Angle बताता है या फिर Racing Game में Steering का काम करता है. लेकिन सिर्फ Gyroscope Game में काम करता है ऐसा नहीं है. इसका इस्तेमाल GPS Navigation में भी होता है.

अब आप समझ गए होंगे कि Gyroscope Sensor क्या होता है और इसका Smartphone में क्या इस्तेमाल होता है. आगे आप जब भी Phone खरीदें तो इस Sensor को जरूर चेक करें.

Smartphone Unlock Kaise Kare?

Smartphone Users Location Tracking off Kaise Kare?

Smartphone Secret Features in Hindi

Made in india Smartphones List in 2021

Android Smartphone Ki RAM Kaise Badhaye?

data-full-width-responsive="true">