Internet क्या है, जानिए इंटरनेट काम कैसे करता है?

इंटरनेट क्या है इंटरनेट के प्रकार?

What is internet in hindi 2021

आज के समय में Internet हम सभी के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. लोग अब टेक्नोलॉजी (Technology) के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और समय के साथ ही Smart होते जा रहे हैं. Technology के इस टाइम में हम सभी Internet (internet technology) का उपयोग अधिकतर करने लगे हैं. चाहे बात किसी Online App की हो या फिर Google पर कुछ Search (Google Search) करने की या फिर किसी दूसरी जगह पर बैठे व्यक्ति को video call करने की. हर जगह Internet का उपयोग हो रहा है.

यह बात तो हम सभी जान गए हैं कि हमारे स्मार्टफोन (smartphone) से लेकर लैपटॉप (Laptop) या Computer तक सबकुछ Internet की मदद से ही काम कर रहे हैं, लेकिन साथ ही हम इस बात से अनजान भी हैं कि आखिर यह Internet क्या है? (what is internet) इन्टनेट किसे कहते हैं? (what is internet) और Internet काम कैसे करता है? (How Does the Internet Work)

हालाँकि हम आजकल हमारी Daily Life Routine में Internet को मुख्य रूप से शामिल कर ही चुके हैं लेकिन ऊपर बताए कुछ सवालो से हम अब भी अनजान हैं. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करते हैं Internet से जुडी हर किसी जानकारी के बारे में विस्तार से :

क्या है Internet? what is internet

सबसे पहले तो आपको इस बात से अवगत करवा दें कि Internet यानि इंटरनेशनल Network ऑफ़ Computer (international network of computers). दुसरे शब्दों में इस बारे में बात करें तो Internet का मतलब दो या दो से अधिक Computer का आपस में ऐसा कनेक्शन (connection of computers) होना जोकि Network के माध्यम से आपस में जानकारी का आदान-प्रदान कर सकें या जानकारी हासिल कर सकें.

सर्वप्रथम साल 1969 के दौरान अमेरिकी सरकार के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय के द्वारा Advance Research Project Agency (ARPA) को बनाया गया था. यह उस समय हुआ था जब चाँद पर व्यक्ति ने पहला कदम (First Step on The Moon) रखा था. इस समय में ARPA ने एक छोटा Network बनाया था, जोकि 4 Computer का था. इन सभी को आपस में शेयरिंग (Data sharing) और डाटा के एक्सचेंज (Data Exchange) के लिए जोड़ा गया था और बाद में सभी को कुछ Agency के साथ पेअर किया गया.

समय के साथ ही यह Network का सिलसिला बढ़ता ही गया और आपस में कई Agencies को जोड़ने के बाद इसे इस्तेमाल के लिए आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया. Internet के बारे में आपको एक important बात यह बता दें कि इस पर किसी भी Agency का किसी तरह का कोई कंट्रोल नहीं है. बात करें भारत की तो यहाँ Internet की शुरुआत बीएसएनएल (BSNL) के द्वारा 15 अगस्त 1995 को हुई थी.

Internet हम तक कैसे पहुँचता है? how we access internet

हम में से कई लोगों को यह पता है कि Satellite से Internet चलता है लेकिन आपको बता दें कि अब समय के आगे बढ़ने के साथ ही Satellite से Internet के चलने वाली तकनीक भी पुरानी होने लगी है और अब ऐसा नहीं होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि Satellite से चलने वाले Internet में Data का slow load होना एक बड़ी समस्या बना गया था जिसके चलते कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. हालाँकि बीते कुछ समय में Technology Experts के द्वारा कई ऐसी तकनीकों (technology) का इस्तेमाल किया जा चुका है और इसके साथ ही फ़ास्ट Internet को बनाया गया है. इस तकनीक को ऑप्टिकल फाइबर केबल (Optical Fiber Cable) के नाम से भी जाना जाता है.

ऑप्टिकल फाइबर केबल (Optical Fiber Cable In SEA) को समद्र में बिछाए गए हैं और इनकी लम्बाई करीब 8 लाख किलोमीटर से भी अधिक है. इन Cables के जरिए हमारे 90 फीसदी से अधिक का Internet यूज़ किया जाता है. साथ ही यह भी बता दें कि उन्हीं optical Fibre Cables को समद्र में डाला गया है जिनसे नुकसान कम होता है और साथ ही लागत भी कम होती है. बाकि के 10 प्रतिशत Internet का उपयोग intelligence Agencies करती हैं जिनका हम एक्सेस भी नहीं कर सकते हैं.

अब आप भी यह सोच रहे होंगे कि समुद्र में इन Cables में जानवरों के फंसने का या जहाजों के फंसने की भी समभावना होती है. तो आपको बता दें कि ऐसा एक बार जर्मनी में हो चूका है और इस घटना से बचने के लिए ही एक टीम का भी निर्माण किया गया है जो पूरे समय समुद्र में इन Cables का ध्यान रखती है. यदि कभी इन Cables को नुकसान भी होता है तो यह टीम जल्दी से उस जगह पर पहुंचकर उस Cable की मरम्मत कर देती है.

Internet काम कैसे करता है? how internet works

हमने आपको बताया कि Internet क्या होता है और Internet हम तक कैसे पहुंचता है? अब हम आपको बता रहे हैं कि आखिर यह Internet काम कैसे करता है? (how internet works) हममें से अधिकतर लोग Internet का उपयोग करते हैं लेकिन इस बात से अनजान है कि यह कैसे चलता है.

इसके लिए तीन हिस्से हैं जहाँ से Internet काम करता है :

1. Server (सर्वर)
2. Internet Service Provider (इंटरनेट सेवा प्रदाता)
3. Browser (ब्राउज़र)

सबसे पहले इस कड़ी में नाम आता है Server का. Server Internet के Segment की वह जगह है जहाँ पर दुनियाभर की जानकारी सेव होती है. दूसरे नंबर पर आता है Internet Service Provider. जैसे Jio, Idea, Airtel आदि जो हमें Server से जानकारी Send करते हैं. इसके बाद तीसरा और आखिरी नंबर आता है हमारे Mobile या Computer का Browser. यह वह जगह है जहाँ हम Search करते हैं.

चलिए अब समझते हैं उदाहरण से : Example of internet working :

जैसे ही हम अपने Mobile या Computer के Browser में कुछ Search करते हैं तो यह Request सबसे पहले हमारे Service Provider को भेजी जाती हैं जिसके बाद यह जानकारी Server के पास भेजी जाती है. यहाँ से यह Process वापस होती है और Server जानकारी को फिर से Service Provider के पास Sand करता है और वहां से जानकारी हमें भेजी जाती है. यह Process होने में काफी कम समय लगता है. इस समय का अंदाजा हम इस बात से भी लगा सकते हैं कि जैसे ही हम Browser पर कुछ Search करते हैं पलक झपकने से भी कम समय में उससे जुड़े कई Result हमारी आँखों के सामने होते हैं.

Internet से कमाई के तरीके क्या है , एक घंटे में कमाए 1 हजार रु

Internet Use करने से पहले क्या करें और क्या न करें

4G Internet होने के बाद भी Youtube Video चल रही है Slow तो क्या करे ?

Without internet अपनी Location share कैसे करें

data-full-width-responsive="true">