LIC Jeevan Tarun Policy क्या है, जानिए LIC Plan Number 834 के लाभ?
LIC Jeevan Tarun Policy
Know The Benefits of LIC Plan Number 834
हर माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य को सुनहरा देखना चाहते हैं और इसके लिए वो उसके जन्म से ही Planning करना शुरू कर देते हैं. बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए सभी को पैसों की जरूरत होती है. अगर आप अभी से Saving करके चलेंगे तब जाकर आगे बच्चों की मदद कर पाएंगे. (Baccho Ka Future Secure Kaise Kare) अगर आप इस Saving के साथ में अपने बच्चों के Future को Secure करना चाहते हैं तो आप LIC का Plan Number 834 यानि Jeevan Tarun Policy ले सकते हैं. एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी क्या है? What Is LIC Jeevan Tarun Policy, LIC Plan Number 834 क्या है? What Is LIC Plan Number 834, LIC Jeevan Tarun Policy के लाभ? Benefits Of LIC Jeevan Tarun Policy.
LIC Jeevan Tarun Policy पॉलिसी क्या है? What Is LIC Jeevan Tarun Policy?
LIC Jeevan Tarun Policy बच्चों के लिए एक बहुत ही अच्छी Policy है. इसमें आप बच्चों के जन्म से ही उनके लिए Saving शुरू कर सकते हैं और उनके बड़े होने तक आप उनके लिए काफी सारा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं जो उनकी पढ़ाई और शादी के काम में आ सकता है. ये एक सहभागी Non Linked Limited Premium Payment Plan है. इसमें निश्चित अवधि में Plan Mature हो जाता है और आपको पैसा मिल जाता है.
LIC Jeevan Tarun Policy Kaise Le – LIC Jeevan Tarun में आप बच्चे के जन्म के 90 दिन के बाद प्रवेश ले सकते हैं. इसके बाद आपको नियमित रूप से Premium देना होता है बीमित रकम के हिसाब से. जब आपका बच्चा 25 वर्षों का हो जाता है तो आपको बीमित रकम मिल जाती है. इसमें एक बात का ध्यान रखें कि आपको Premium सिर्फ 20 वर्षों तक ही भरना है. इसके बाद आपको इसका पैसा मिलना शुरू हो जाता है.
LIC Jeevan Tarun Policy के लिए योग्यता – Eligibility For LIC Jeevan Tarun Policy
इस Policy को आप आपने बच्चे के लिए ले सकते हैं. Policy लेने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 12 साल होनी चाहिए. इस Policy में Premium का भुगतान आपको बच्चे की 20 वर्ष की उम्र तक करना होता है. आप इसे जितनी कम उम्र में शुरू करेंगे Premium उतना ही कम रहेगा. बच्चे के 20 साल का होने के बाद उसे Survival Benefit मिलना शुरू हो जाता है. ये हर साल आपके बीमित रकम का कुछ Percent मिलता है. फिर आखिरी में जितनी भी बीमित रकम बचती है वो आप ले सकते हैं. अगर आप Survival Benefit का Option नहीं लेना चाहते हैं तो आप उसे लेने से इंकार भी कर सकते हैं. इस Policy मे आप Minimum बीमित रकम 75 हजार ले सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
एलआईसी जीवन तरुण सर्वाइवल के लाभ – Benefits Of LIC Jeevan Tarun Survival
LIC Jeevan Tarun Policy में आपको Survival Benefit मिलता है. Survival Benefit आपको बच्चे के 20 साल की उम्र पूर्ण करने पर ही मिलता है. ये पाँच सालों के लिए रहेगा यानि बच्चे की 20 से 24 साल की उम्र तक उसे एक निश्चित मात्रा में हर साल पैसा मिलता रहेगा.
इस Policy में Survival Benefit के चार विकल्प हैं.
1) अगर आप कोई Survival Benefit नहीं लेते हैं तो 25 साल की उम्र में आपको 100 Percent बीमित राशि मिल जाती है.
2) अगर आप बीमित राशि का 5 Percent हिस्सा सालाना लेते हैं तो आपको 25 साल की उम्र में 75 Percent बीमित रकम मिलती है क्योंकि 25 Percent राशि आपको पिछले 5 सालों में Survival Benefit में मिल चुकी है.
3) अगर आप बीमित राशि का 10 Percent हिस्सा सालाना लेते हैं तो आपको 25 साल की उम्र में 50 Percent बीमित रकम मिलती है क्योंकि 50 Percent राशि आपको पिछले 5 सालों में Survival Benefit में मिल चुकी है.
4) अगर आप बीमित राशि का 15 Percent हिस्सा सालाना लेते हैं तो आपको 25 साल की उम्र में 25 Percent बीमित रकम मिलती है क्योंकि 75 Percent राशि आपको पिछले 5 सालों में Survival Benefit में मिल चुकी है.
इस तरह अगर आप Survival Benefit ले या न लें आपको 25 साल की उम्र तक 100 Percent बीमित राशि मिल जाती है.
LIC Jeevan Tarun Policy के लाभ – Benefits Of LIC Jeevan Tarun Policy
उत्तरजीविता लाभ – Survival Benefit
Policy की अवधि पूरी होने तक यदि बीमा धारक जीवित रहता है तो उसे 100 Percent बीमित राशि मिल जाती है. इसके साथ ही वो Survival Benefit भी ले सकता है.
मृत्यु लाभ – Death Benefit
Policy लेने के दो साल के भीतर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो LIC केवल भुगतान किए गए Premium वापस लौटा देती है. LIC बीमित राशि का भुगतान नहीं करती है. लेकिन यदि Policy लेने के दो साल बाद बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमित रकम का 125%+ Vested Reversionary Bonus+Final Additional Bonus मिलता है.
LIC Jeevan Tarun Policy जीवन तरुण के अतिरिक्त लाभ – Additional Benefits Of LIC Jeevan Tarun
- इस Plan मे आपको Income Tax की धारा 80 सी के तहत छूट मिलती है.
- आप इस Policy पर Loan भी ले सकते हैं.
- अगर आप Policy को Surrender करना चाहते हैं तो उसे Surrender भी कर सकते हैं. Policy खरीदने के एक वर्ष के भीतर यदि Surrender की जाती है तो आपको Premium का 70 Percent तक ही भुगतान किया जाता है. यदि आप एक साल Premium भरने के बाद Surrender करते हैं तो आपको 90 Percent तक Return मिलने की उम्मीद रहती है लेकिन यदि आप 5 साल के बाद Surrender करते हैं तो आपको भरे हुए Premium के अलावा Bonus भी मिलता है. तो अगर आप Surrender करना चाहते हैं तो कम से कम 5 साल बाद करें क्योंकि इसमें आपको ज्यादा Return मिलेंगे.
बच्चों के भविष्य के लिए ये Policy काफी अच्छी है लेकिन इस Policy का Premium माता-पिता या उसके अभिभावक को भरना है. ऐसे में यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो Premium नहीं भरा पाएगा और Policy Lapse हो जाएगी और बच्चे को कोई फायदा नहीं मिल पाएगा.
ये Policy आपके बच्चे को भविष्य में आर्थिक सुरक्षा दे सकती है लेकिन उसके लिए आपको बच्चे की 20 साल की उम्र तक Premium भरना होगा. इसके स्थान पर आप खुद के लिए कोई बीमा Policy ले सकते हैं जिसका लाभ आपके परिवार को बाद में मिल सके. बच्चों के लिए आप Sukanya Samriddhi Account या PPF में Investment कर सकते हैं जिससे वे भी पैसा निकाल सके और आपका पैसा किसी भी हालत में डूबे नहीं. ये Plan सिर्फ बच्चों के भविष्य के हिसाब से ठीक है क्योंकि ये उन्हें आपकी तरफ से एक सही समय पर आर्थिक सुरक्षा दे सकता है.
LIC Jeevan Pragati Plan क्या है, जानिए एलआईसी जीवन प्रगति योजना के लाभ
LIC Jeevan Anmol Plan : परिवार को 24 लाख का फायदा देती है ये पॉलिसी
LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे?