HOW TO USE USB CONDOM, USB CONDOM क्या होता है?
HOW TO USE USB CONDOM
USB Condom To Keep You Safe While Travelling
USB CONDOM :- Smartphone हमारी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गया है. हमारी जितनी जानकारी हमें खुद नहीं होती इससे ज्यादा जानकारी हमारे Mobile को होती है. हम दिन-रात Mobile का उपयोग करते हैं. उसे सब पता रहता है की आप कहाँ जा रहे हैं, क्या Search कर रहे हैं, क्या चाह रहे हैं? अब इस Data को Protect करना सबसे पहले हमारी ही ज़िम्मेदारी है.
अगर हम इसे Safe नहीं करते हैं तो हम मुसीबत में पड़ सकते हैं. कहा जाता है की हमारी छोटी सी गलती Hacker के लिए एक बड़ा मौका हो सकती है. इन सभी मुसीबतों से बचने के लिए बाजार में USB Condom आए हैं जो Hacker के खतरे से हमें बचाते हैं.
यूएसबी कंडोम क्या है? What is a USB Condom
USB Condom एक छोटा सा Device है जिसे आप अपने साथ कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की इसकी मदद से आप Hacker से बच सकते हैं. इन USB Condom में Data Blockers होते हैं जो Hacker द्वारा की जाने वाली Activity से आपके Mobile को Safe करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की Hacker हमें अपना निशाना कैसे बनाते हैं और हम इसका उपयोग क्यों करें?
आप Mobile का उपयोग करते हैं तो उसके उपयोग करने के लिए Mobile में Battery का उपयोग करना पड़ता है. जब आपकी Battery Discharge हो जाती है तो ऐसा लगता है की अब आपके पास करने के लिए कुछ नहीं है और आप कुछ भी करके अपने Mobile को Charge करने की सोचते हैं. कई जगह पर आप Free में USB Cable के जरिये अपने Mobile को Charge कर लेते हैं. ऐसी सुविधा कई जगह पर मौजूद है लेकिन ये कितना Safe है इसके बारे में आप नहीं जानते.
सार्वजनिक जगहों पर बड़े पैमाने पर उपलब्ध इन USB Port का इस्तेमाल साइबर अपराधी हमारे Data को चुराने के लिए कर सकते हैं. इन USB Port के जरिये Hacker आपके Mobile में Virus डाल सकते हैं. ये इनके जरिये आसानी से Malware को आपके Mobile में install कर सकते हैं. इसके बाद ये आपकी निजी जानकारी को आसानी से चुरा सकते हैं. ये एक मिनट के अंदर ही आपके Bank Accounts को खाली कर सकते हैं, आपके Passport की Details चुरा सकते हैं, आपके Aadhar Details, आपके Biometric तक चुरा सकते हैं.
USB Condom की कीमत कितनी है? Cost of USB Condom
USB Condom आपको इन्हीं सभी खतरों से बचाता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो Online खरीद सकते हैं. अमेरीकी बाज़ारों में इसकी कीमत 10 डालर तक है. भारतीय बाजार में यह आपको 500 से 1000 रुपये के बीच मिल जाता है.
आप चाहे तो Cyber Attacks से बच सकते हैं. पहली बात तो आपको ये ध्यान रखना चाहिए की आप अंजान जगह पर Mobile को बिना अपने Charger के Charge न करें और अगर कर रहे हैं तो फिर उसमें USB Condom का उपयोग जरूर करें. ये आपको एक बड़े नुकसान से बचा सकते हैं. ये आपके Data को Safe रखने के लिए काफी अच्छी Device है.
Computer Hard Disk को External Hard Disk कैसे बनाएं ?
Best Beauty Gadgets for Karva Chauth 2021 – Karva Chauth पर wife को gift में दे ये Beauty Gadgets
Dairy Business शुरू कैसे करें, How to Apply for Subsidy?
Normal TV ko Smart TV Kaise Banaye?