आपको अगर फिल्में देखने का शौक है तो आपने एक बार जरूर नोटिस की होगी कि movies में कुछ दृश्य ऐसे दिखाए जाते हैं जिन पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है, और होता भी ऐसा ही है movies में जो दृश्य हमें दिखाए जाते हैं वास्तव में उन दृश्यों का हो पाना लगभग नामुमकिन सा होता है. उन दृश्य को देखकर हर किसी के मन में एक सवाल जरूर आता है कि जो चीज वास्तव में नहीं है या फिर Action को कोई कर नहीं सकता वह बड़ी आसानी से movies में किस तरह से दिखाए जाते है यहां तक कि कई Action movies में कुछ Action सीन ऐसे दिखाएं जाते हैं जिनकी कल्पना भी कर पाना मुश्किल होता है. इन सब दृश्यों और Action को देखते हुए हर कोई सोचता है कि आखिर movies में इस तरह के Action और दृश्य कैसे शूट किए जाते हैं?
यदि आप भी इन सब सवालों की कशमकश में है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि movies में इस तरह के अद्भुत, खतरनाक, Action और शानदार दृश्य VFX की मदद से दिखाए जाते हैं. VFX का यूज़ करते हुए movies को और भी आकर्षक एवं Action को रियल दिखाने के लिए भरपूर मात्रा में VFX का उपयोग किया जाता है.
आपने कभी ना कभी VFX का नाम तो सुना ही होगा कई व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें VFX के बारे में नहीं पता है यदि आप भी VFX क्या होता है? (what is vfx) VFX कैसे काम करता है? VFX का movies में उपयोग कैसे किया जाता है? किन किन movies में VFX का उपयोग किया गया है? इन सब सवालों के जवाब नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब बताने वाले हैं आज आप इस लेख के माध्यम से VFX के बारे में जानेंगे
बाहुबली movie में किया गया VFX का उपयोग
बीते कुछ सालों में VFX काफी पॉपुलर हो रहा है जब से बॉलीवुड में बाहुबली movie रिलीज हुई तभी से हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक हो गया था कि आखिर बाहुबली में इतने आकर्षक सुंदर मनमोहक और शानदार सीन कैसे बनाए गए? क्योंकि जिस तरह के सीन movie में दिखाए गए उनका भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होना लगभग असंभव है. जब उन सभी दृश्यों और एक्शंस के पीछे का राज जाना गया तब हर किसी को VFX तकनीक के बारे में पता चला. Movie बाहुबली मैं VFX का भरपूर उपयोग करते हुए movie शूट की गई थी जिसके चलते movie ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
Hollywood movies की देन है VFX
Hollywood की movies में बहुत ज्यादा VFX तकनीक का उपयोग किया जाता है. विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली movie Avatar and Titanic दोनों ही movies VFX तकनीक का बहुत बड़े स्तर पर उपयोग किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Titanic movie में जो भयानक और विशाल समुद्र दिखाया गया था असल में शूटिंग के समय वह महज एक छोटा सा पुल था, जिसे VFX तकनीक का उपयोग करते हुए विशाल समुद्र बना दिया गया था. वहीं दूसरी movie अवतार मैं भी VFX तकनीक का उपयोग करते हुए काफी अजीबो गरीब लोग बनाए गए थे.
VFX क्या होता है? (What is VFX) visual effects for google meet
(VFX Full Form in Hindi)
VFX का पूरा नाम विजुअल इफेक्ट्स (Visual effects) है. movies में VFX तकनीक का उपयोग करते हुए आकर्षक मनमोहक दृश्य को बनाने के लिए बड़े-बड़े एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है. VFX का सबसे ज्यादा उपयोग Hollywood movies में किया जाता था, लेकिन अब बॉलीवुड की movies में भी VFX का भरपूर उपयोग किया जाता है ताकि movie और भी आकर्षक और मनमोहक लग सके. बॉलीवुड की movies की यदि बात की जाए तो बाहुबली से पहले शाहरुख खान की movie रावण सलमान खान की movie किक एवं रितिक रोशन की शानदार movie कृष (Krrish) में भी VFX तकनीक का बहुत ज्यादा उपयोग किया गया था. VFX तकनीक की वजह से ही यह फिल्में और भी आकर्षक बनी थी जिसके चलते दर्शकों द्वारा इन movies को काफी पसंद भी किया गया.
आज के समय में लगभग हर movie में VFX Technology का उपयोग होने लगा है क्योंकि इस Technology का यूज करते हुए हम किसी भी चीज को अपने अनुसार भव्य सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं इस तकनीक की खास बात यह है कि जब movies में मनमोहक दृश्य दिखाने होते हैं तो हम इस तकनीक का उपयोग करते हैं साथ ही इसमें खर्चा भी बहुत कम आता है.
movies में अद्भुत दृश्य कैसे शूट होते हैं?
यदि आप कोई movie देख रहे हैं और उस मूवी में आपको कोई सा सीन ऐसा देखने को मिलता है जिसे देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसा होना नामुमकिन है तो आप समझ जाइए कि उस सीन को बनाने के लिए विजुअल इफेक्ट याने VFX Technology का उपयोग किया गया है
VFX कैसे काम करता है? (How to Work VFX)
अब आप इस बात को तो अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि movies में भव्य बनाने के लिए VFX तकनीक का उपयोग किया जाता है लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर VFX काम कैसे करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी किसी movieकी शूटिंग होती है और उस सीन को आकर्षक बनाने के लिए VFX तकनीक का उपयोग किया जाना होता है तो सबसे पहले movie के एक्टर द्वारा उस सीन की शूटिंग नॉर्मल तरीके से कर ली जाती है. जिस समय अभिनेता कैमरे के सामने एक्टिंग करता है तो उनके पीछे एक ग्रीन या फिर Blue color background लगा दिया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि जब VFX तकनीक का उपयोग किया जाता है तो background चेंज करने में आसानी होती है. जब अभिनेता द्वारा उस सीन को शूट कर लिया जाता है तो कंप्यूटर में मौजूद VFX और Editing software की मदद से जिस ब्लू बैकग्राउंड को लगाया गया था उसे चेंज करते हुए शानदार और भव्य बैकग्राउंड लगा दिया जाता है. इस तरह से विजुअल इफेक्ट का उपयोग करते हुए movieके किसी भी नॉर्मल सीन को शानदार और भव्य बनाया जा सकता है.
VFX कैसे बनाया जाता है (How to make vfx)
किसी भी movie मैं यदि VFX तकनीक का उपयोग किया जाता है तो उसके लिए काफी लोगों की आवश्यकता होती है. इस तकनीक को एक व्यक्ति के द्वारा नहीं बनाया जा सकता है. VFX तलाश भी भव्य और आलीशान movieके सीन को बनाया जाता है तो इसकी एक प्रक्रिया होती है. छोटे-छोटे हिस्सों में बारीकी से अभिनेता द्वारा पहले ही शूट किए गए इस सीन में एडिटिंग की जाती है और उसे VFX का यूज़ करते हुए अद्भुत बनाया जाता है.
VFX में करियर कैसे बनाएं? (How to make a career in VFX) what is visual effects artist
यदि आप VFX में करियर बनाना चाहते हैं (VFX Animation kaise sikhe) तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि भारत में movies का विस्तार जितना अधिक है इससे तो कोई भी अनजान नहीं है आज के समय में लगभग हर movie में VFX तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. यदि आप VFX तकनीक में महारत हासिल कर ली है तो आपका कैरियर बहुत ही शानदार बन सकता है. आप इस फील्ड मे जा कर काफी पैसा कमा सकते है.
Best HD Photo Download Search Engine
Best Selfie Kaise Lete Hai Tips In Hindi
Photography के लिए कौन-सा Apps इस्तेमाल करें
Part Time Side Business Idea Se Kamaye Jyda Paisa