एक हार जिंदगी की हार नहीं होती, प्रेरणादायक है WhatsApp की कहानी
असफलता के पीछे सफलता अवश्य मिलती है इस बात को सिद्ध किया है ब्रायन ऐक्टन ने जि हा ब्रायन ऐक्टन वही व्यक्ति है जिन्होंने सहयोगी मित्रो की सहायता से व्हॉट्स अप का निर्माण किया था। 6 साल पहले बनी इस अप्लिकेशन में अब लगभग 60 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके है। आज हर कोई […]
असफलता के पीछे सफलता अवश्य मिलती है इस बात को सिद्ध किया है ब्रायन ऐक्टन ने जि हा ब्रायन ऐक्टन वही व्यक्ति है जिन्होंने सहयोगी मित्रो की सहायता से व्हॉट्स अप का निर्माण किया था। 6 साल पहले बनी इस अप्लिकेशन में अब लगभग 60 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके है। आज हर कोई अपने स्मार्ट फोन पर व्हॉट्स अप का इस्तेमाल करता हैं। लेकिन क्या आपको पता है की व्हॉट्स अप की शुरुआत किस तरह से हुई।
आखिर क्या कारण था की ब्रायन ऐक्टन ने व्हॉट्स अप की शुरुआत की? आज के दोर का हर युवा अपने स्मार्ट फोन पर व्हॉट्स अप अप्लिकेशन का उपयोग करता है। व्हॉट्स अप के बिना आज के युवाओ का दिन नहीं गुजरता। व्हॉट्स अप इंटरनेट का सबसे आसन और सुरक्षित सम्पर्क का साधन माना जाता है। 2009 में बने व्हॉट्स अप पर अब 60 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है।