Whatsapp Video Status कैसे Download करें?

Whatsapp video status रोज सभी अपलोड करते हैं कई बार हमे वो विडियो अच्छा लगता है और हम चाहते हैं की हम उसे अपने स्टेटस पर लगा दे लेकिन उसके लिए तो हमे उस विडियो को download करना पड़ेगा या फिर लेकिन download करने का रास्ता तो है नहीं. फिर क्या करे?

Whatsapp video status download trick

Whatsapp के विडियो स्टेटस download करने के दो तरीके हैं या तो आप उसे सामने वाले से यानि की जिसने उसे लगाया है उस से मांग लें. अब अगर उसकी मर्जी हुई तो वो आपको दे देगा. अगर उसकी मर्जी नहीं हुई तो आप उसे नहीं ले पाएंगे. लेकिन इसके अलावा एक और रास्ता है जिससे आपको वो विडियो सामने वाले से मांगनी ही नहीं पड़ेगी.

Whatsapp video status कैसे download करें?

Whatsapp विडियो स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी. ये ऐप आमतौर पर सभी मोबाइल में है लेकिन अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं उसका नाम स्नैपट्यूब (Snaptube app download) है. इसे आप दी गई लिंक से download कर सकते हैं. ये आपको google play store पर नहीं मिलेगा.

व्हाट्स ऐप के विडियो स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपने Snaptube download कर लिया. अब इसे शुरू करें और इसके होमपेज पर जाएँ. यहाँ आपको ढेर सारे icon दिखेंगे. इनमें से आपको Whatsapp पर क्लिक करना है.इसके बाद आपके सामने सारे whatsapp stauts की लिस्ट आ जाएगी.

Whatsapp स्टेटस की लिस्ट में फोटो और विडियो दोनों दिखेंगे. आप जिसे चाहे उसे download कर सकते हैं. Video Status Download करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस video पर जाना है वहाँ पर आपको Download sign वाला बटन दिखेगा बस उस पर क्लिक करना है. Whatsapp video status तुरंत download हो जाएगा.

Whatsapp video status download करने का तरीका?

Whatsapp के विडियो स्टेटस डाउनलोड करने का एक दूसरा तरीका भी है. इसके लिए आपको ES File explorer download करना होगा. हालांकि ये वाली app कई smartphone में inbuilt होती है लेकिन जिसमें नहीं है वो इसे play store से download कर सकते हैं.

इसे download करने के बाद इसे open करना है. लेकिन इससे पहले आपको उस whatsapp video status को पूरा देखना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

अब es file explorer को open करके उसे लेफ्ट से राइट की तरफ स्वाइप कीजिये अब आप देखेंगे की कई सारे ऑप्शन आपके सामने हैं.

इन ऑप्शन में आपको Show hidden file को enable करना है.

अब अपने मोबाइल फोन की internal memory में जाए और whatsapp folder को open करें.

Whatsapp में जाने के बाद media पर क्लिक करें.

Media में आपको .Status नाम का फोंल्डर दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है.

यहाँ पर आपने आज जितने भी स्टेटस देखें हैं वो सारे दिख जाएंगे. आपको जो भी स्टेटस चाहिए उसे यहाँ से कहीं और move कर दें.

बस जब आप दूसरी जगह इसे save करेंगे तो ये video format में सेव हो जाएगा.

तो इस तरह आप आसानी से किसी भी Whatsapp video status download कर सकते हैं. दूसरा वाला तरीका हो सकता है थोड़ा मुश्किल हो लेकिन आप पहले तरीके की मदद से यानि की Snaptube की मदद से आसानी से Whatsapp video status download कर सकते हैं.

Whatsapp Me Language Kaise Change Kare?

Whatsapp Number Change : Data Delete Kiye Bina Whatsapp Number Kaise Change Kare?

Whatsapp Audio Feature : Whatsapp Par Ek Sath 30 Audio Files Kaise Bheje?

Whatsapp Call Kaise Record Kare, Best Whatsapp Call Recorder?

Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare?

Set Up New Smartphone, Naye Smartphone Ko Safe Kaise Rakhe?

data-full-width-responsive="true">