Xiaomi MI का फ़ोन खरीदना हुआ और भी आसान जाने कैसे
MI HOME -चीनी कंपनी xiaomi का off line स्टोर जिसकी शुरुवात भारत में हो चुकी है ! मोबाइल को जानने वाले mi फ़ोन का नाम सुनते ही ऑनलाइन खरीदी की बात करने लगते है ! लेकिन xiaomi ने लोगो की इस समस्या को अब ख़तम कर दिया है ! और भारत में पहला off line […]
MI HOME -चीनी कंपनी xiaomi का off line स्टोर जिसकी शुरुवात भारत में हो चुकी है ! मोबाइल को जानने वाले mi फ़ोन का नाम सुनते ही ऑनलाइन खरीदी की बात करने लगते है ! लेकिन xiaomi ने लोगो की इस समस्या को अब ख़तम कर दिया है ! और भारत में पहला off line स्टोर ओपन कर दिया है ! जाने कहा है भारत में mi home .
चीन की कंपनी xiaomi ने भारत के बेंगलोर में पहला off line स्टोर शुरू किया है, जिसका नाम उन्होंने MI Home रखा है !इस स्टोर का नाम mi home इसलिए रखा है ताकि कस्टमर को अपने घर जैसी फिलिंग आये यहाँ xiaomi के हर प्रोडक्ट मिलेगे !
xiaomi ने mi home अपने कस्टमर के लिए 20 मई को सुबह 8 बजे से शुरू किया ! mi home की ओपनिंग पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और भारतीय युनिट के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने बड़े भाहुक होकर ये कहा के mi home में आने के लिए लोगो की दीवानगी देखकर ऐसा लगा जैसे बाहुबली -3 सिनेमाघर में आ गयी !
Xiaomi कंपनी भारत में MI फ़ोन की बिक्री से इतने खुश है के आने वाले समय में भारत में 100 mi home खोलेगे पहले ये स्टोर मेट्रो सिटी में खोले जायेगे ! तो देर किस बात की चले mi home और अपना पसंदीदा प्रोडक्ट ख़रीदे !