आपका अतीत आपका भविष्य नहीं तय करता

बड़े होते समय कई लोगो को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा वे मुश्किल दोर के फर्श पर गिर गए और गलत सोबत में पड़ गए. उनका व्यवहार गेर-क़ानूनी या सामाजिक द्रष्टि से बुरा था. कुछ को तो उनके अपराधो के लिए जेल की सजा भी हुई. लेकिन जिन्दगी में अक निश्चित मोड़ पर उन्होंने […]

बड़े होते समय कई लोगो को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा वे मुश्किल दोर के फर्श पर गिर गए और गलत सोबत में पड़ गए. उनका व्यवहार गेर-क़ानूनी या सामाजिक द्रष्टि से बुरा था. कुछ को तो उनके अपराधो के लिए जेल की सजा भी हुई. लेकिन जिन्दगी में अक निश्चित मोड़ पर उन्होंने खुद को बदलने का फैसला कर लिया.उन्होंने गंभीरता से सोचा की वे भविष्य में कैसा इंसान बनाना चाहते है और कैसी छवि बनाना चाहते है वे जिन जीवन मूल्यों के अनुसार जीते थे उन्हें बदल कर उन्होंने अपनी जिंदगी बदलने का फैसला कर लिया.

इस निर्णय पर अडिग रहकर उन्होंने अपनी जिंदगी बदल ली. और डुस्को ने किया व आप भी कर सकते है याद रखे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कहा से आ रहे है असल फर्क तो इससे पड़ता है की आप कहा से आरहे है.

हर दृस्टि से असाधारण होने पर आप दुसरो के साथ कैसा व्यवहार करेंगे.? दुसरो से मिलने या बातचीत करने के बाद आप उन पर कैसी छाप छोड़ना चाहेंगे? कल्पना करे.की आप पूर्णत : उत्कृष्ट व्यक्ति बन सकते है. आप आज जो है उससे कैसे और कितने अलग होगे ?

data-full-width-responsive="true">