जब भी हम कोई नया Business प्रारंभ करते हैं तो हम अपने Business को कई गुना बढ़ाना चाहते हैं, जिसके लिए हम अपने Product बेचने के लिए बाजार की तलाश करते हैं. कई व्यक्तियों को अपने Product बेचने के लिए जगह मिल जाती है, जहां पर वह अपने Business के Product को बेच कर अपने Business को और भी ज्यादा बढ़ा बना सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप Online platformपर अपने Product बेच कर अपने Business को और भी बढ़ा बना सकते हैं.
आज का समय Online का है, हर कोई Offline Product खरीदने से ज्यादा Online Shopping करना पसंद करता है, क्योंकि जब हम किसी Mall or shop में जाते हैं तो हमें वहां एक सीमित संख्या में ही किसी Product को देख पाते हैं, लेकिन Online platform ऐसा है जहां पर किसी भी Product की कोई लिमिट नहीं रहती है हम वहां अनगिनत Product को देख सकते हैं.
जब हम Online Shopping करते हैं तो हमें किसी भी तरह की कोई Problem नहीं होती है, और हम बड़ी आसानी से वहां पर किसी भी Product कि Online खरीदारी कर लेते हैं. Online Platform पर हम जिस Product को खरीद रहे हैं उसके बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और इस Product के कई Option भी होते हैं, जिससे हम कंपैरिजन कर सकते हैं और बेस्ट Product का Selection कर सकते हैं, लेकिन Offline Shopping करने में हमें इस तरह की फैसिलिटी नहीं मिलती है.
Online Shopping के दौरान हम घर बैठे बड़ी आसानी से किसी भी Product को खरीद सकते हैं. जब भी हम Online Shopping करते हैं तो हमें हर बार कुछ नया नजर आता है जिसके लिए Online खरीदारी करना लोगों की एक आदत सा बनता जा रहा है आने वाले कुछ समय में हमें छोटी से छोटी चीज Online Order करने पर घर बैठे आराम से मिल जाएगी.
Online Shopping करने का Trend चलने के कारण अब छोटे Businessman भी अपने Product को Online platform पर लाना चाहते हैं, ताकि उनके Product को ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति देख सकें और उन्हें Business में लाभ हो सके. यदि आप भी अपने Product को Online platform पर लाना चाहते हैं तो Amazon आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर लेकर आया है. आज हम आपको बताएंगे कि आप Amazon पर Product कैसे बेचे? Amazon पर Business रजिस्टर कैसे करें? Amazon का Id password कैसे मिलेगा? इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस लेख में मिल जाएंगे.
Amazon छोटे छोटे व्यापारियों के साथ मिलकर अपने Platform पर उनके Product को लाना चाहता है. Amazon अपने Customer से लेकर seller तक सभी को Best service देना चाहता है. यदि आपने अपने Business को अभी शुरु किया है और अपने Business के Product को बेचने के लिए आज किसी Platform की तलाश कर रहे हैं तो Amazon आपके लिए सबसे बेस्ट Online platform साबित हो सकता है, Online Shopping करने के लिए आज के समय में हर कोई Amazon पर ही लॉगिन करता है.
Ecommerce के क्षेत्र में Amazon सबसे प्रचलित Website बनकर उभरा है, जिसे Online Shopping Platform के मामले में हर कोई काफी पसंद करता है. Amazon भारत की सबसे फेमस और लोकप्रिय Ecommerce Website है, इस Website पर तकरीबन 6.5 लाख से भी ज्यादा व्यापारियों ने खुद को Registered किया है. यदि आप Amazon पर अपने Business को Registered कर देते हैं तो आप अपने Business के Product को अपने गांव शहर प्रदेश से बाहर के Customer तक आसानी से पहुंचा सकते हैं, जिससे आपके Business में काफी बढ़ोतरी भी हो सकती है.
Amazon के साथ Business कैसे करें? (How to business with Amazon)
Amazon के साथ जोड़कर आप अपने Business को और भी बढ़ा बना सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत ही नहीं यह पूरी Process बहुत ही आसान तरीके से हो जाएगी. इसके लिए ना तो आपको शोरूम बनाने की जरूरत है और ना ही हाई लेवल की महंगी दुकान खरीदने की जरूरत है इतना ही नहीं आपको इसके लिए किसी भी तरह का Paper work करने की भी जरूरत नहीं है. आपके पास यदि तीन चीजें हैं तो आप बहुत ही आसान तरीके से Amazon के साथ जुड़कर अपने Business को बड़ा कर सकते हैं. यदि आपके पास Valid Email ID, PAN Card, GST Number है तो आप बहुत ही आसानी के साथ अपने Business के Product को करोड़ों Customer के साथ साझा कर सकते हैं और अपनी उम्मीदों से बढ़कर लाभ अर्जित कर सकते हैं.
Amazon साथी से सीखे Business बढ़ाने के तरीके :- (Ways to increase business)
Amazon के साथ आप seller के रूप में Amazon साथी program से जुड़कर आप अपने Business को बढ़ाने के तरीकों के बारे में बहुत अच्छे से और बारीकी से सीख सकते हैं.
Amazon साथी क्या है ? (What is amazon partner)
Amazon के साथ जुड़े sellerओं के लिए Amazon साथी एक program है जिसमें seller अपने अनुभव और सिख को दूसरे sellerओं के साथ हमें साझा कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में sellerओं को Online Business चलाने के बारे में बताया जाएगा साथ ही Online Business के फायदे क्या है? और पैसे कमाने के सर्वोत्तम तरीकों के बारे में भी बताया जाता है.
इस कार्यक्रम के साथ जुड़कर seller दूसरे sellerओं का अनुभव को लेकर अपने Business को बढ़ा सकते हैं और Online Business के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं.
Amazon साथी का हिस्सा कैसे बने? (How to part of Amazon Partner)
यदि आप Amazon के seller है तो सिर्फ आपको Amazon site पर अपनी जानकारी को फील करना है जिसके बाद आपसे contact किया जाएगा और आपको Amazon साथी बनने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी जिसके बाद आप Amazon साथी का हिस्सा बन सकते हैं.
Amazon seller Account बनाने के लिए कौन से Document की जरूरत होती है? (Amazon seller account required documents)
Amazon पर अपने Business से related Product बेचने के लिए आपके पास कुछ जरूरी Document का होना बहुत ही जरूरी है, जब आप अपना Amazon seller account बनाएंगे तब आपको Document की जरूरत पड़ेगी, और आपके पास यह Document नहीं है, तो आपको Amazon seller account बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
– Adhar Card
– Email ID
– Mobile Number
– Bank Account
– Gst Number
– Pen Card
Amazon पर Seller account कैसे बनाये? (How to create Seller account on Amazon)
– सबसे पहले आपको Amazon की Official Website पर जाना है. यह काम आप अपने Mobile computer or laptop किसी से भी कर सकते हैं.
– जब आप Amazon home page पर जाएंगे तो आपको Start selling option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
– जब आप Start Selling पर Click करेंगे तो आपके सामने एक Open new create account page होगा.
– आपको यहां पर अपना Name Mobile Number Email ID and Password डालने के बाद continue पर Click कर दें.
– Open account हो जाने के बाद आपको अपना नाम लिखना है ध्यान रहे आप यहां पर उसी नाम का इस्तेमाल करें जो आप अपने Business में करते हैं.
– अब आपके सामने Seller Agreememt की बातें लिखी हुई नजर आएँगी जिन्हे अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आपको सब से लास्ट मे छोटा सा Box दिखाई देगा उस पर Click करने के बाद आप Continue button पर click कर दे.
– continue button पर Click करने के बाद अब आपको अपना Permanent Mobile Number Enter करना होगा, ध्यान रहे कि यहां पर आप वही Mobile Number का यूज करें जिसका आप परमानेंट यूज करते हैं, क्योंकि इसी नंबर पर आपको एक OTP भेजा जाएगा जिससे आपको verify किया जा सके.
– जैसे कि आप OTP डालकर verify करेंगे तब आपका Open account हो जाएगा और आप Selling information के सेशन में पहुंच जाएंगे.
– अब आपको यहां अपने Store का नाम और Product Category का Selection करना है.
– अब आपके सामने Pin code, address, whistle and state option होगा जिसे सही से Fill कर दें.
– अब आपके सामने एक GST option आता है, यदि आपके पास Gst number है तो आप yes पर Click कीजिए यदि आपके पास Gst number नहीं है तो No Option पर Click कर दें.
– अब आप Seller Interview Section मे आ जाएंगे, यहा आप जो Product Online बेचना चाहते है, उसके लिए आपको Category का Selection करना होगा.
Amazon पर अपने Product कैसे बेचे? (How to sell products on Amazon)
Product करे एड :-
Amazon पर अपने Product बेचने के लिए जब आप Amazon Website Registration process को पूरा कर लेते है, तो आपको अपने सभी Product को लिस्ट करना होता है, जिसके लिए आप अपने सभी प्रोडक्ट्स को बल्क मे या फिर एक-एक करके लिस्ट कर सकते है. ध्यान रहे जब आप बल्क मे अपने Product लिस्ट करते है, तो आपको सिर्फ वेब आधारित टूल से ही अपने Product को बल्क मे अपलोड करना होता है. अब आप अपने Product Amazon पर बेचने के लिए तैयार है.
Amazonपर Customer आपके Product कैसे खरीदेंगे?
जब आप इस Website पर अपने सभी Product को लिस्ट कर देते है, तो आपके द्वार एड किए गए सभी Product को लाखो Customer Amazon पर देखेंगे. Online Shopping के अनुसार Amazon आपके प्रोडक्ट्स की ख़रीदारी और उसके Payment को और भी आसान बना देता है.
खुद डिलिवर करें या डिलीवर करने दे :-
जब कोई Customer आपके Product को Online Websites पर खरीदता है, तो Amazon आपको E-mail के माध्यम से बताएगा की आपके Product के लिए ऑर्डर लिया गया है. अब आपको केवल अपने Product को पैक कर Customer के पास पहुचाना है.
यदि आप Delivery नहीं करना चाहते है, तो आप Amazon Easy Ship, Fulfillment Service, FBA का उपयोग उठा सकते है. जिसके बाद Amazon Product pack कर Customer को Delivery करेगा.
Product बेचने के बाद Payment कैसे मिलेगा?
जब Customer को Product Delivery कर दिया जाएगा उसके बाद Amazon अपनी फीस काटने के बाद आपके Bank account मे Deposit कर दिया जाएगा. जब आपको Payment कर दिया जाएगा तो, आपको E-mailके जरिये Payment Transfer की जानकारी दे दी जाएगी.
Amazon कितने पैसे लेता है?
Amazon Website से मिली जानकारी के अनुसार वह Referral fee 8 % से लेकर 15 % per item लेता है. साथ ही दूसरे Product Category के अनुसार 1 से 2 डॉलर की Amazon Referral fee लेता है.
Online Product बेचने के क्या फ़ायदे है? (What are the benefits of selling products online)
Online platform पर अपने Product बेचने का सबसे बड़ा फायदा यह है, की आप बहुत कम समय मे अपने Product को लाखो लोगो को दिखा सकते है. आपके Product को Customer किसी भी समय देख सकते है.
– आप अपने Business को देश भर मे फैला सकते है.
– Customer के Online Shopping के बेहतर अनुभव से आप अपने Business की Brand value को बड़ा सकते है.
– लाखो करोड़ो Customer सिर्फ एक Click से आपके Business के बारे मे जान सकते है.
– Online platform Safe होने के साथ ही समय पर इसका Payment भी होता है.
– आपको अपने Product Online platformपर बेचने के लिए आपको किसी तरफ की कोई फीस (पैसे) नहीं देनी होती है.
– आपको सिर्फ उसी समय पैसे देने होते है, जब आप अपने Product को बेचते है.
– आप Online Websites Store Opening (लिमिटेड पीरियड ऑफर) खोलने के लिए आपको किसी तरह का कोई Upfront cost नहीं देना होता है.
– आप E-commerce company के Warehouse का उपयोग भी कर सकते है.
Amazon Prime क्या है, Prime Member कैसे बने?
Gold Loan क्या है, किस Bank से Gold loan लेना है Secure?
Rotating Baby Seat क्या है? Car Accident से कैसे बचेगी बच्चो की जान
Online shopping करने से पहले ध्यान रखें ये बातें