Business Ideas with Low Investment- सबसे सफल बिजनेस आइडिया
Low-Cost Business Ideas
Best Business idea With Low Investment
Business Ideas :- Business को लेकर हमेशा से ही लोगों में क्रेज देखने को मिलता रहता है. कोई भी व्यक्ति चाहे हजारों की या चाहे लाखों की नौकरी कर रहा होता है लेकिन उसके दिमाग में भी कहीं ना कहीं किसी Business का आईडिया (Business idea) तो आता ही हैं. बीते कुछ समय की बात करें तो नौकरी की बजाय Business में अपना दिमाग लगाने वालों की संख्या में काफी इजाफा भी हुआ है.
हर एक व्यक्ति यह चाहता है कि उसका यदि कोई बड़ा Business नहीं हो सकता है तो कम से कम कोई छोटा सा Business तो हो ही. आजकल के युवा तो अपनी नौकरी को छोड़कर नए स्टार्टअप (New Startup ideas) पर अपना ध्यान लगा रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जो खुद का Business (New Business) स्थापित करना चाहते हैं. अगर आप भी उनमें से ही एक हैं लेकिन आपके पास भी इन्वेस्ट (Money Investment) करने के लिए पैसों की कमी है. तो आज क यह आर्टिकल आपके ही लिए हैं.
दरअसल आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे Business आइडियाज (Business ideas) लेकर आए हैं. जो कम से कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू किए जा सकते हैं. जी हाँ. अच्छी बात यह है कि इन Business के लिए आपको ना तो अधिक पैसा चाहिए और ना ही अधिक जगह की जरूरत होती है. तो चलिए डालते हैं इन Business आइडियाज पर एक नजर.
नाश्ता कार्नर (Breakfast Corner Business)
यह एक ऐसा Business है जिसे सदाबहार माना जाता है. वह इसलिए कि कोई भी व्यक्ति चाहे कैसे भी रह सकता है लेकिन इंडिया में वह नाश्ते के बिना नहीं रह सकता है. इसकी एक और खास बात यह है कि इस Business में आपको ग्राहक के पास नहीं जाना है बल्कि ग्राहक आपको खुद ढूंढता हुआ आ जाएगा. इसके लिए आप जिस भी शहर में नाश्ते की दुकान खोलना चाहते हैं. वहां की फेमस नाश्ता डिश (Famous Breakfast Dish) के बारे में पता कर लीजिए और कम इन्वेस्टमेंट में Business (Business With Low Investment) शुरू कर दीजिए.
Dona Pattal Business kaise Start kare?
Food Truck Business Start kaise kare?
जूस सेंटर (Juice Center Business)
आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर पहले की बजाय काफी अधिक सजग हो गए हैं. वे सुबह से लेकर शाम तक कुछ ऐसा खाना चाहते हैं जो उनके पेट को भरने के साथ ही उनकी हेल्थ को भी सही रखे. ऐसे में जूस शॉप एक ऐसा Business है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आप भी यह बात जानते ही होंगे कि इस Business को शुरू करने के लिए खास पैसों की भी जरुरत नहीं होती है और यह शुरू हो जाता है.
ट्रेवल एजेंसी (Travel Agency Business)
हमारा देश ऐसी जगह है जहाँ घुमने वालों की कोई कमी नहीं है और आए दिन सभी किसी न किसी नई जगह पर घूमने के लिए निकल जाते हैं. इसी घूमने के चलते देश में ट्रैवल एजेंसी का Business (Travel Agency Business) काफी तुल पकड रहा है. इस Business में भी बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं है और ना ही इसके लिए किसी शॉप की जरुरत होती है. आप इस Business को अपने घर में रहकर भी चला सकते हैं.
कोचिंग सेंटर (Coaching Center Business)
यह एक ऐसा काम है जिसके लिए आपका पढ़ा-लिखा होना बहुत ही जरुरी है. क्योंकि यदि आपको किसी विषय का ज्ञान नहीं है तो आप यह Business नहीं कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको इसका अच्छा नॉलेज है तो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी आप इस Business को कर सकते हैं. मान लीजिए कि आपको मैथ्स का अच्छा ज्ञान है तो आप अपने घर पर रहकर भी बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं. इसके अलावा आप बच्चों को Online (Online Coaching Center) भी पढ़ा सकते हैं तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
रिचार्ज शॉप (Recharge Shop Business)
आज के समय में हम देख रहे हैं कि हर चीज Online होती जा रही है. और इसके साथ ही रिचार्ज को लेकर भी ऑप्शन बढ़ रहे हैं. यदि Mobile या TV की ही बात करें तो आज हर व्यक्ति के पास Smartphone तो देखते को मिल ही जाता है और साथ ही इनमें इंटरनेट का वाउचर भी होता है. इसके अलावा घरों में TV होती है उनपर आने वाले चैनल के लिए भी Recharge की जरुरत पढ़ती है. इस दिशा में आप Recharge Shop खोलकर भी अपना Business स्टार्ट कर सकते हैं. Recharge Shop खोलने के लिए भी आपको भारी निवेश करने की जरूरत नहीं है. आप कम पैसा लगाकर भी इस Business को शुरू कर सकते हैं.
LED Bulb Business Start kaise kare?
Business me tools ka use kaise kare?
बेकरी शॉप (Bakery Shop Business)
लोगों की खाने की आदतों में बदलाव आ रहा है और वे Bakery में बनी चीजों की तरफ बढ़ रहे हैं. आप यदि इस समय में Bakery खोलते हैं तो यह आपके Business को नए आयाम पर ले जाने में मदद कर सकता है. यूथ की बात करें तो आज उनके लिए Bakery से अच्छा खाने के लिए कोई ऑप्शन नहीं रह गया है. अब आप चाहे Bakery के आइटम्स में ब्रेड की बात कर लें या फिर cakes, pastries आदि की. ये सभी आज के समय में Bakery Best Selling Items हैं. इस Business को भी शुरू करने के लिए अधिक इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है.
यूट्यूब (youtube Business)
बीते कुछ समय में आपके भी यह बात नोटिस की होगी कि लोगो का Mobile में कुछ अधिक ही ध्यान रहने लगा है. और इसमें भी लोगों का अधिक समय Youtube पर Video देखने में ही निकल जाता है. यह इसलिए क्योंकि समय के साथ Youtube पर ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो अवेलेबल नहीं है. तो यदि आप भी इस Business को शुरू करते हैं तो हो सकता है कि आपकी भी अच्छी कमाई हो जाए.
Youtube पर Video बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको उस सेक्टर की तरफ बढ़ना होगा जिसमें आपकी रूचि अधिक है. उसके बाद आपको उससे जुड़े वीडियो (Best Video For Youtube) बनाना होंगे और उन्हें Youtube पर डालना होगा. जैसे-जैसे आपके Video की संख्या में इजाफा होगा वैसे ही आपको इसके रिजल्ट मिलना भी शुरू हो जाएँगे.
वेबसाइट और ब्लॉगिंग (Website And Blogging Business)
यह एक ऐसा Business है जिसे शुरू करने के लिए आपकी किसी सेगमेंट में पकड़ होना जरुरी है. जैसे यदि आप फ़ूड के बारे में सोचते हैं और लिख सकते हैं तो आप फ़ूड को लेकर ब्लॉगिंग (Food Blogging) कर सकते हैं या फिर अपनी खुद की Website भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको मेहनत अधिक करना पड़ सकती हैं लेकिन आपको इस Business को शुरू करने में भी काफी कम पैसा लगेगा.
कस्टमाइज्ड ज्वैलरी का Business (Customized Jewelery Business)
जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि महिलाओं को आप एक बार खाने से दूर रख सकते हैं लेकिन उन्हें Jewelery से दूर रखना आसान नहीं है. वैसे भी आजकल यह देखने को मिल रहा है कि महिलाओं में Customized Jewelery का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यदि आप यह Business शुरू करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदे वाला साबित हो सकता है. customized jewelery Business ऐसा है जिसके लिए आपको किसी शॉप की भी जरुरत नही है. आप इसे भी अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं.
आप इसे बेचने के साथ ही घर पर ही इसे बनाने का काम भी कर सकते हैं. आज के समय में कई ऐसे लोग होते हैं जो कच्छा माल प्रोवाइड (Raw Material Provider) करते हैं और इसके एवज में अच्छा पैसा देते हैं. हालाँकि इसके लिए आपको कुछ Training लेना पड़ेगी लेकिन इसके बाद आप अच्छा Business जमा सकते हैं.
चाय की दुकान (Tea Shop Business)
अब हम जिस Business के बारे में बात करने जा रहे हैं इसके लिए इन्वेस्टमेंट भी (best Business Idea With Low Investment) कम लगता है और खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी ग्राहक को भी नहीं ढूँढना पढता है. दोस्तों यह बात तो आप भी जानते ही होंगे कि चाय भारत में सबसे अधिक पीया जाने वाला पेय पदार्थ है. सुबह के साथ ही व्यक्ति की सबसे बड़ी जरूरत इंडिया में चाय ही होती है.
चाहे कोई भी मौसम हो यह ऐसा Business है जो कभी बंद नहीं होता है. लोग गिरते पानी में भी चाय का सेवन करना नहीं छोड़ते हैं, और ना ही भरी ठंड में. इसके साथ ही लोग चाय को पीने गर्मी के मौसम में भी कम नहीं करते हैं. इस Business को शुरू करने के लिए कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं लगता है. इसे आप कम जगह में भी आसानी से खोल सकते हैं.
तो दोस्तों यह थी ऐसे Business की लिस्ट जिन्हें आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Retail cloth Business kaise kare?
Nail Salon Business Kaise Start Kare?
Social Media Platform Par Business Marketing Kaise Kare?
Cyber Attack Se Apne Business Ko Kaise Bachaye ?