How To Use Bluetooth – Bluetooth क्या है?

How to Use Bluetooth I Hindi

How Does A Bluetooth Work, History of Bluetooth In Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसी Technology के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका उपयोग हर Smartphone का use करने करता ही है. इस Technology का नाम है Bluetooth. Bluetooth के बारे में आज आपसे कुछ जानकारियां share करने वाले हैं जो कि आपके ज्ञान को बढ़ाने का काम करेंगी.

दरअसल Bluetooth का उपयोग हर कोई करता है Bluetooth के बारे में संपूर्ण जानकारी (Complete information about Bluetooth) बहुत ही कम लोगों को पता होती है. इसमें से एक सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि यह एकमात्र ऐसे Technology है इसका use करने के लिए हमें किसी तरह का पैसा नहीं देना होता है.

Bluetooth का हम किसी एक Device से दूसरे Device में Data के Data Transfer (Data Transfer with Bluetooth) के लिए कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए दोनों Device में Bluetooth Technology का होना जरूरी है. यदि किसी एक Device में भी यह Technology नहीं होगी तो हम ऐसा नहीं कर पाएंगे. यह Device हमारा Mobile या फिर हमारा Computer दोनों में से कुछ भी हो सकता है.

आज के इस आर्टिकल में हम Bluetooth से जुड़़ हर जानकारी के बारे में बात करने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे Bluetooth क्या होता है? (what is Bluetooth) Bluetooth कैसे काम करता है? (How Bluetooth Works) Bluetooth किन-किन Device के लिए काम करता है? (What Devices Does Bluetooth support) और भी बहुत कुछ. तो चलिए शुरू करते हैं.

Bluetooth किसे कहते हैं, Bluetooth क्या होता है? what is Bluetooth

दोस्तों ऐसी Technology है जिसकी सहायता से हम किसी एक Device से किसी अन्य Device में Data Transfer कर सकते हैं और इसके लिए हमें किसी तरह का भुगतान भी नहीं करना होता है. Bluetooth एक Wireless Technology के रूप में हर तरफ अपने कदम जमा रहा है.

Bluetooth के जरिए हम जो Data एक Device से दूसरे Device में Sand करते हैं या Receive करते हैं वह Photo, Video, Audio, Document, PDF या अन्य किसी भी Format में हो सकता है. यही नहीं हम Bluetooth के जरिए किसी Device के Internet को भी share (internet sharing with Bluetooth) कर सकते हैं. यानी कि Bluetooth हमारे कई कामों को आसन बनाने वाली Technology है.

आजकल तो Market में Bluetooth से Related कहीं ऐसी Devices आ गई है जोकि youth के बीच काफी Popular है और इन Device की तेजी से बढ़ रही है. इसमें Smart Bands and Smartwatches का भी नाम शामिल है. यह Devices Bluetooth के माध्यम से ही हमारे Mobile से Connect होती है और Data Data Transfer के साथ ही काम करती हैं.

Bluetooth का इस्तेमाल करने के लिए हमें किसी wire की भी जरूरत नहीं होती है यह पूरी तरह से एक Wireless Technology है. बस इस Technology के इस्तेमाल के लिए हमारे द्वारा use की जाने वाली दोनों Device में Bluetooth होना चाहिए अन्यथा यह Technology काम नहीं करेगी. क्योंकि Bluetooth Radio Waves का use करके काम करते हैं.

Bluetooth की रेंज कितनी होती है, कितनी Speed से काम करता है Bluetooth? (Range and Speed of Bluetooth)

Bluetooth दोनों Device के बीच अधिक दूरी होने पर काम नहीं करता है इसके लिए एक सीमित रेंज निर्धारित की गई है. Bluetooth 10 से लेकर 50 मीटर तक की रेंज में किसी भी Data को Transfer कर सकता है. और इस दौरान Data Transfer की जो Speed होती है 1 MB से लेकर 24 MB तक हो सकती है. यानी यह कम Speed से लेकर एक काफी अच्छी Speed तक Data Data Transfer करने में सक्षम है. Bluetooth में Data को Data Transfer करने के लिए FHSS Technology इस्तेमाल किया जाता है. इस कारण इसे Secure Data Data Transfer Technology भी माना जाता है.

Bluetooth का उपयोग कहां और कैसे किया जाता है? (Uses of Bluetooth)

आज के समय में Bluetooth तो कैसी Technology बन चुकी है इसका उपयोग हर तरफ किया जाने लगा है. यह Wireless होने के कारण लोगों को काफी पसंद आता है और साथ ही लोगों का जीवन भी सरल बनाता है. आज के समय में आपके कमरे में हूं और अगर आप की दूसरी Bluetooth Device किसी अन्य कमरे में भी होती है तो भी आप उसे operate कर सकते हैं. पहले के समय में जहां किसी Device को जोड़ने के लिए wire की जरूरत होती है तो वहीं Bluetooth के आने के बाद से लोगों को wire से भी निजात मिली है.

Bluetooth का उपयोग दो Device के बीच Data Transfer करने से लेकर Music and Video Device (Bluetooth Music and Video Device) को Connect करने के लिए भी किया जाने लगा है. जैसे आप अपने Computer से Wireless Keyboard Mouse को किसी Bluetooth Device की मदद से जोड़ सकते हैं. इसके साथ ही Bluetooth Headphones को भी Bluetooth Technology के जरिए हमारे Mobile से Connect किया जा सकता है और Music सुना जा सकता है.

यही नहीं आजकल Market में कई ऐसे बड़े बड़े Speaker (Bluetooth Speakers) भी आ गए हैं जोकि Bluetooth की मदद से काम करते हैं अपनी Speakers को अपने Mobile या Laptop से Connect कर सकते हैं और इन पर Music का मजा ले सकते हैं. बाजार में इन सब के अलावा इसे Printer भी आ गए हैं जो Bluetooth की मदद से आपकी Device पर मौजूद Print को भी निकालने में सक्षम है.

यानी आप कहीं एक जगह बैठ कर इतने सारे काम एक Bluetooth के सहारे कर सकते हैं. जब हम अपने Desktop से किसी Gadget को Connect करना चाहते हैं तो यह भी Bluetooth के माध्यम से संभव है. Bluetooth एक ऐसी Technology है जो हमारे Desktop को भी Bluetooth Enable Devices Connect करवाती है.

Bluetooth का निर्माण कब किया गया था? (History of Bluetooth In Hindi)

Free Data Transfer की यह Technology जिसे हम Bluetooth के नाम से जानते हैं इसे सबसे पहले Ericsson Radio System और काम करने वाले Hartson के द्वारा बनाया गया था. उन्होंने इस Technology का निर्माण साल 1994 में किया था. इस Technology के निर्माण के करीब 5 साल बाद SIG का भी गठन किया गया था. जिसके बाद में इसे काम करने योग्य बनाया गया और इसके साथ ही इससे जुड़े नियम भी लोगों के सामने रखे गए.

ये है 1 हजार से कम कीमत वाले Bluetooth Earphones

Computer Mai Bluetooth on Kaise Kare, How to use Bluetooth on your PC

video Dekhne Me Khatam Hoti Hai Battery To, Ye Tips Hai Apke Liye Jadu

New Phone me old Phone ke contacts transfer kaise kare?

data-full-width-responsive="true">