SBI ATM Pin Change : ATM PIN Change कैसे करें?
ATM PIN Change Kaise Kare?
How to Generate/Change ATM PIN
SBI ATM Pin Change :- आज के समय में हर व्यक्ति का Bank Account तो होता ही है कि Bank में Account होने के बाद भी कई व्यक्ति Bank जाकर पैसे नहीं निकालते हैं ATM का उपयोग करते हैं ताकि समय की बचत हो सके. जब हम Bank में New Account खुलवाने जाते हैं तब हमने ATM Card दिया जाता है और उसके साथ ही हमें Password भी दिया जाता है जिसका उपयोग कर हम ATM Card का Use करते हैं.
कई बार देखा जाता है कि हमें Bank से जो ATM Pin दिया जाता है उसी Pin को हम हमेशा चलाते हैं, हालांकि सुरक्षा के नजरिए से देखा जाए तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है बल्कि हमें एक नया ATM Pin Generate करना चाहिए ताकि हमारे साथ किसी भी तरह का Fraud ना हो सके.
कई बार देखा जाता है कि हम अपना ATM Card कहीं भूल जाते हैं या फिर कोई चोरी कर लेता है तो हमें उसी स्थिति में अपने ATM Card का Pin बदलना होता है ऐसी स्थिति में हमें जल्द से जल्द अपने ATM का Pin Change करना होता है हालांकि जानकारी के अभाव में हम इस Process को नहीं कर पाते हैं. वैसे तो आज का समय Technology का है लेकिन इस Technology वाले दौर में भी ऐसे कई व्यक्ति हैं जिन्हें ATM Pin बदलना नहीं आता है यदि आप भी उन लोगों की श्रेणी में आते हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं क्योंकि आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि आप अपने ATM का Pin कैसे Change करे? How To Change Pin Of ATM
ATM का Pin कैसे Change करें? यदि आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है और आप अपने ATM का Pin Change करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी Trick बताने वाले हैं जिनका उपयोग कर आप अपने ATM Card का Pin आसानी से Change कर सकते हैं. कई बार हम अपना ATM Pin भूल भी जाते हैं उस स्थिति में आप अपने ATM का Pin बड़ी आसानी से Change कर सकते हैं आइए जानते हैं कि आप कीस तरह अपने ATM का Pin Change कर सकते हैं.
ATM Pin क्या है? What Is ATM PIN
ATM Card Pin Change करने से पहले हमने यह जानना होगा कि आखिर ATM Pin क्या होता है? ATM Pin वह Password होता है जिसका उपयोग कर हम अपने Bank Account से पैसे ATM के माध्यम से निकाल सकते हैं यदि हमें ATM Pin नहीं मालूम होता है तो हम ATM Machine से पैसे नहीं निकाल सकते हैं.
ATM Card का Password क्यों Change करें? Why Change ATM Card Password
कई व्यक्तियों की आदत होती है कि जब हमें ATM Card दिया गया था उस वक्त हमें उसका Pin भी दिया जाता है और उसे ही हम हमेशा उपयोग करते हैं हालांकि कई बार देखा जाता है कि यह छोटी सी गलती हमें बहुत भारी पड़ जाती है कई बार हम Fraud या धोखे का शिकार हो जाते हैं इसलिए हमें समय-समय पर अपना ATM Pin Change करते रहना चाहिए.
कई व्यक्ति सोचते हैं कि हमारा ATM Card सही चल रहा है तो हम अपने ATM Card का Pin क्यों बदले यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो सुरक्षा के नजरिए से यह बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि यदि आपके ATM Card का Pin किसी दूसरे व्यक्ति को मालूम हो जाता है तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
यदि आपका ATM Card कहीं खो जाता है या फिर कोई उसे चोरी कर लेता है तब आपको अपना ATM Card का Password Change करना आवश्यक हो जाता है. यदि आपने Bank में नया Account खुलवाया है और Bank में आपको एक नया ATM Card दिया है तो आपको अपना ATM Card चालू करने के लिए Password Generate (How To Generate Atm Card Password) करना होता है Password Generate करने के बाद ही आप अपने ATM Card का उपयोग कर सकते हैं.
यदि आप अपना ATM Card किसी दूसरे व्यक्ति को एक बार उपयोग करने के लिए देते हैं और उस व्यक्ति को आपके ATM Card का Number मालूम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में भी आपको अपना ATM Card का Password Change करना होता है. यदि आपको ऐसा लग रहा है कि आपका Password बहुत व्यक्ति जान गए हैं तो ऐसी स्थिति में आपको जल्द से जल्द अपना Password बदल लेना चाहिए.
ATM PIN भूल जाए तो क्या करें? What To Do If You Forget ATM PIN
यदि आप अपने ATM Card का Pin Number भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप दोबारा से ATM Pin Code Generate कर सकते हैं. अलग इसके लिए आपको थोड़ी कोशिश करनी होगी जिसके बाद आप अपना New ATM Pin Generate कर सकते हैं. कई Bank आपको Online ATM Pin Generate करने की सुविधा देती है जबकि कुछ Bank में Online ATM Pin Generate करने की सुविधा नहीं होती जिसके लिए आपको Bank Branch में जाकर नया ATM Pin Generate करवाना होता है कई बार आपको नए ATM Pin के लिए Bank में Applications देना होता है जिसके बाद Bank आपको एक New ATM Pin Code दे देती है जो 24 घंटे में चालू हो जाता है जिसके बाद आप अपने ATM Card का Use कर सकते हैं. Sbi ATM PIN Change कैसे करें? How To Change Sbi ATM PIN
Mobile से Sbi ATM PIN Change कैसे करें? How To Change Sbi ATM PIN From Mobile
अपने Mobile से ATM Pin Change करने के 2 तरीके होते हैं जिसमें आप को सबसे पहला Step Online करना होगा और दूसरे Step में आपको अपने ATM Machine पर जाकर Process को करना होगा जिसके बाद आप एक New ATM Pin Generate कर सकते हैं. ATM Pin Generate करने की सभी Bank की Process लगभग एक समान होती है हालांकि कुछ Step में बदलाव हो सकते हैं.
SMS के द्वारा Mobile से ATM PIN Change कैसे करें? How To Change ATM PIN From Mobile Through SMS
SMS के द्वारा ATM Pin Change करने के लिए आपके Bank Account में Mobile Number का Link होना बहुत ही जरूरी होता है यदि आपके Bank Account में Mobile Number Link नहीं है तो आप इस Process को नहीं कर सकते हैं.
SMS के द्वारा ATM Pin Change करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Bank में Registered Mobile Number से एक Message 567676 Number पर Sand करना होगा. ध्यान रहे (यह Process सिर्फ Sbi Customer करें) SBI Pin Change Kaise Kare?
सबसे पहले आपको अपने Mobile के Message Box में जाकर English में बड़े अक्षरों में PIN लिखना है जिसके बाद Account Number के अंतिम चार Number लिखें इसके बाद आपको ATM Card Number के अंतिम चार Number Enter करना है. इस Message को आप 567676 Number पर Sand कर देना है.
Message Sand कर देने के बाद आपके Registered Mobile Number पर एक SMS आएगा जिसमें 4 Digit का एक OTP Number आता है जिसका उपयोग करते हुए आप ATM Machine पर जाकर अपने Pin को आसानी से Change कर सकते हैं और एक नया ATM Pin Generate कर सकते हैं.
SBI Customer Care Number से ATM PIN Change Kaise Kare? How To Change ATM PIN From SBI Customer Care Number
Customer Care से ATM का Pin Change करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Bank Customer Care का Number पता करें.
- आपने अपने Bank में जो Mobile Number Registered किया है उस Mobile से Customer Care Number पर Call करें.
- Call करने करने के बाद आपको अपनी Language का Selection करना है.
- अपनी Language के Selection के लिए आपको जो निर्देश दिए जाएंगे उन्हें आपको Follow करना होगा.
- Customer Care के तरफ से आपको तरह तरह की जानकारियां जानने के लिए कुछ Option दिए जाएंगे जिसमे आपको Pin Generate करने के लिए भी कहा जाएगा.
- Customer Care पर Pin Generate करने के लिए जिस Key को Press के लिए कह आपको वह Key अपने Mobile पर Press करनी है.
- अब आपसे आपका ATM Card Number Inter करने के लिए कहा जाएगा.
- अपने Card पर लिखे 16 अंकों की Digit को Mobile पर Inter करें.
- ATM Card Number Inter करने के बाद आपको अपनी Date Of Birth Enter करनी होगी. Date Of Birth आप इस तरह से डाल सकते हैं जैसे 01012020.
- अब आपको अपने ATM Card की Expiry Date Inter करें. आप इस तरह से अपने ATM Card के Expiry Date Inter कर सकते हैं जैसे 0122.
- अब आपको अपने Registered Mobile पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको अपने Mobile पर Inter करने के लिए कहा जाएगा.
- Customer Care की तरफ से सभी जानकारी लेने के बाद आपसे कहा जाएगा कि आप अपने ATM Card का Pin Inter करें जो आप बनाना चाहते हैं ध्यान रखें यह चार अंकों के Digit का होना चाहिए.
- आपने जो 4 Numbers Inter किए हैं उन्हें वापस से दोबारा लिखने के लिए आपसे कहा जाएगा.
- इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने ATM Card का Pin Generate कर सकते हैं.
Internet Banking से ATM PIN Change कैसे करे? How To Change ATM PIN From Internet Banking
यदि आप Sbi Customer है और आप Sbi Internet Banking का उपयोग करते हैं तो आपको ATM Pin Change करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपने ATM Pin को Internet Banking के माध्यम से Change कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे आप Internet Banking से ATM Pin Change कैसे करें?
- Internet Banking से Sbi ATM Card Pin Change करने के लिए आपको अपने Mobile में Internet Banking को Log In करना है.
- Login करने के बाद आपको इस Screen पर Left Side में 3 Line नजर आएगी जिस पर आप को Click करना है.
- अब आपके सामने कई तरह के Option नजर आएंगे जहां आपको E-Services Service पर Click करना है.
- E-Services पर Click करने के बाद आपको ATM Card Service का Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
- अब आपके सामने और भी कई तरह के Option नजर आएंगे जिनमें आपको ATM PIN Generation के Option पर Click करना है.
- ऐसा Option में आपको दो तरह से Verification करने के Option नजर आएंगे पहला Using One Time Password (OTP) जिसमें आपके Bank Account में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा जिससे आप Verify कर सकते हैं और दूसरा Option आप को दिया जाता है Using Profile Password का जिसमें आप अपने Profile Password से खुद को Verify कर सकते हैं आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी Option का Selection कर सकते हैं.
- Verification करने के बाद आपके ATM Card Number को Selection करने के लिए कहा जाएगा जो आपको Net Banking के Account पर दिखाई दे रहे हैं आप अपने ATM Card Number का Selection कर ले और फिर Submit पर Click कर दें.
- ATM Card Pin Generate करने के लिए आपको 2 Digit के Number वहां पर Enter करके Submit किया Ok करते जिसके बाद आपके Bank से Link Mobile Number पर SMS के माध्यम से 2 Digit का Code Sand किया जाएगा उन 2 Digit के Code और आपके द्वारा 2 Digit के Code को मिलाकर 4 Numbers होते हैं जिन्हें आपको Column में Type करके Submit पर Click करना है
- Column में 4 Digit Enter करने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपने जो 2 Digit लिख के Enter किया था वह Digit पहले लिखना है और Bank द्वारा दिए गए 2 Digit को बाद में लिखना है. जैसे आपने 12 Numbers लिखे थे और Bank से आपको 29 Number के 2 Digit आए हैं तो आपको 1229 Number Inter करना है.
- जब आप Finally Submit पर Click कर देंगे तो आपके ATM Card का Pin Number Change हो जाएगा.
ATM Machine से ATM PIN Change कैसे करें? How To Change ATM PIN From ATM Machine
कई व्यक्तियों को Mobile Se ATM PIN Change करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में यदि आप दूसरे तरीके से अपने ATM Card का Pin बदलना चाहते हैं तो आप ATM Machine पर जाकर अपना ATM Pin Change कर सकते हैं. Atm Pin Code Kaise Change Kare?
1. Insert Your Card To The Atm Machine
ATM Pin Number Change करने के लिए सबसे पहले आपको ATM में जाकर Machine में अपने Card को Swipe करें अब आपके सामने ATM Machine पर कई Services Display होगी जिसमें से आपको Banking के Option को Select करना है.
2. Select Language
अब आपको अपनी Language का Selection करना होगा जिसके लिए आपको ATM Machine की Display पर Language को Select करना है.
3. Enter Your Atm Pin Number
अब आपको ATM Display पर अपना Current Pin Number Enter करना है.
4. Select Pin Change Option
Pin Number डालने के बाद आपके सामने कई Option आएंगे जिसमें से आपको Pin Change Option को Select करना है.
5. Please Enter Your New Pin
Pin Change Option के Selection के बाद आपको Screen पर New ATM Pin Number Enter करना है ध्यान रहे यहां पर आप वहां पर Number Enter करें जो आप नया ATM Pin Generate करना चाहते हैं.
6. Re-Enter New Atm Pin
एक बार Pin Number डालने के बाद आपको दोबारा से वही New ATM Pin Number Enter करना है जो आपने पहले Inter किया है.
7. Pin Successfully Changed
यदि आप दोनों बार एक जैसा ही Numbers Inter करते हैं तो आपको Screen पर Pin Number Successfully Change का Option देखने को मिल जाएगा इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने ATM Pin को Change कर सकते हैं.
ICICI ATM Pin Change कैसे करे? How To Change Icici Atm Pin
ICICI Bank ATM Card का Pin Change करने कई तरीके हैं आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी Option का Selection कर अपने ATM Card का Pin Change कर सकते हैं
Imobile App से ICICI ATM Pin कैसे बदले? How To Change ICICI ATM PIN With Imobile App
- सबसे पहले आपको अपने Smartphone में Imobile Pay App को Download करके Open करना होगा आप इस Apps को Free में Download कर खुद को Registered कर सकते हैं.
- आपको इस App में Log In करना होगा.
- Log In करने के बाद आपके सामने Home Page Open होगा जहां पर आपको Debit Card का Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
- Debit Card Option पर Click करने के बाद आपके सामने Generate पर Option नजर आएगा जिस पर आप Click करें.
- New Page में आपको अपना Bank का Account Number और ATM Card Number का Selection करना है और उसके आगे CVV Number को सही सें Inter करना है.
- अब आपको एक 4 Numbers का Pin बनाने के लिए कहा जाएगा.
- आप जो भी अपने ATM Card का Pin बनाना चाहते हैं वह चार Number आपको Inter करने होंगे . ध्यान रहे आपको यह Number दो बार Inter करने होंगे.
- सही Number Inter करने के बाद आपको Submit Button पर Click करना है.
- ATM Card के पीछे एक Great छुपा हुआ होता है जिसकी सहायता से आपको Screen पर पूछे गए English अक्षरों में बने हुए अंको को सही सही जांच करना है और Submit पर Click करना है.
- इस Process को Complete करने के बाद आपका ATM Card Pin Number Change हो गया है अब आप अपने नए ATM Pin के साथ अपने Card को उपयोग कर सकते हैं.
- Net Banking से ICICI ATM PIN Change कैसे करें? How To Change ICICI ATM PIN Through Net Banking
- सबसे पहले अपने Computer या Mobile के Browser में जाकर Icici Net Banking की Website Https://Www.Icicibank.Com/ Open करें.
- अब अपने User Id और Password से Login कर ले.
- अब आपके सामने New Home Page Open हो जाएगा जहां से आप को Card के Option पर Click करना है.
- अब आपको ATM Card के Option का Selection करना है.
- यहां आपको Generate ATM Pin के Option नजर आएगा जिस पर आप Click करें.
- अब आपसे आपका Account Number और ATM Card Number मांगा जाएगा साथ ही आपको ATM Card के पीछे लिखे हुए CVV Number को भी Inter करना होगा.
- अब आपको सामने एक OTP Inter करने के लिए कहा जाएगा यह OTP आपके Registered Mobile Number पर SMS के माध्यम से भेजा जाएगा.
- New Page में आपको ATM के पीछे की तरफ छिपे हुए Great मिलेगा जिसे यहां पर आपको English अक्षरों के साथ बने हुए Numbers को सही से Inter करना है.
- इस Process को पूरा करने के बाद आपको नया Pin Enter करने के लिए कहा जाएगा आप कोई भी अपने पसंद की 4 Digit का Password बना सकते हैं जिसे सही से Inter करने के बाद Submit Button पर Click करते.
- इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने ATM Card का Pin Change कर सकते हैं.
Phone Banking से ICICI ATM PIN कैसे बदले? How To Change ICICI ATM PIN From Phone Banking
- सबसे पहले अपने Bank Account में Registered Number से ICICI Customer Care Number 18601207777 पर Call करें.
- अब आपको कई तरह के Menu सुनने को मिलेंगे जिसमें से आपको Banking Account का Selection करना है.
- अब आपको Generate Debit Card Pin का Selection करना है.
- अब आपको अपने Bank Account Number ATM Card Number MCB के साथ आपको अपनी Date Of Birth भी Inter करनी होगी.
- सभी Process को Complete करने के बाद आप अपने ATM Card के लिए New Pin Set कर सकते हैं.
- ATM से ICICI ATM PIN Change कैसे करें? How To Change ICICI ATM PIN From ATM
- सबसे पहले अपने नजदीकी ICICI ATM पर जाएं और अपने Card को Insert करें.
- Card Insert करने के बाद Generate Pin के Option का Selection करें.
- अब आप को Generate और OTP के Option पर Click करना है और अपना Mobile Number Enter करना है.
- आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा इस OTP को याद रखें अब आपको ATM की Screen पर अपनी Date Of Birth सहित Inter करना होगी.
- अब आपके सामने कई Option आएंगे जिसमें से आपको Already Have OTP पर Click करना है.
- अब आपके सामने एक नया Callum आएगा जहां पर आपको Mobile पर आए हुए और OTP को Enter करना है.
- इस Process को Complete करने के बाद आप अपना नया ATM Pin बना सकते हैं.
Axis ATM Card Pin Change/Reset कैसे करें? How To Change/Reset Axis ATM Card Pin?
ATM Card के Pin को आप कई तरह से Change कर सकते हैं आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके को अपनाकर अपने ATM Card के Pin को Change या Reset बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
ATM Machine से Axis ATM Pin Change कैसे करें? How To Change Axis ATM Pin From ATM Machine
- Axis ATM Card के Pin को Change करने के लिए सबसे पहले ATM Machine में अपने Axis Debit Card को Swipe करें.
- अब आप अपनी सुविधा अनुसार Language का Selection करें
- अब आपके सामने कई Services के Option नजर आएंगे जिसमें इससे आपको Set A New Pin के Option पर Click करना है.
- अब आपके सामने एक नया Option आएगा जहां पर आपको अपने Bank Account में Registered Mobile Number को डालना होगा जिस पर आपको OTP प्राप्त होगा Mobile Number Inter करने के बाद Yes Button पर Click करें.
- अब आपको अपनी Date Of Birth डालकर Yes Button पर Click करना है.
- Date Of Birth सही डालने के बाद Bank से आपके Registered Mobile Number पर एक One Time Password की OTP Sand किया जाएगा .
- अब आपको One Time Password ATM Machine की Screen पर Enter करते हुए Yes Button पर Click करना है.
- अब आपके सामने एक नया Option आएगा जहां पर आपको Pin बनाने के लिए कहा जाएगा आप अपनी सुविधा अनुसार 4 Digit का कोई सा भी Pin बनाकर Enter कर सकते हैं.
- एक बार Password डालने के बाद आपको दोबारा से वही Password Re-Enter करने के लिए कहा जाएगा.
- जैसे ही आप Password दोबारा से Re-Enter करते हैं तो आपके Mobile पर एक Message आ जाएगा जिसमें Axis Debit Card Pin Change Successfully लिखा हुआ आएगा.
Axis Mobile App से Axis Card Pin Change कैसे करें? How To Change Axis Card Pin From Axis Mobile App
- सबसे पहले अपने Mobile में Axis Mobile App Call Log In कीजिए.
- Login करने के बाद आपको बाई तरफ तीन Line नजर आएगी जिस पर आप को Click करना है.
- यहां पर आपको Service & Support के Option पर Click करना है.
- इन Options के अंदर आपको Debit Card Pin Set/Reset Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
- Next Step मैं आपको अपना Debit Card Number Select करना है यदि आपके पास एक से ज्यादा Debit Card है तो आपको जिस Debit Card का Pin Generate करना है उसका Selection करते हुए Set Pin पर Click करना है.
- अब आपके सामने Pin Set करने का Option आ जाता है जहां आपको अपना नया Pin Enter करना होता है दूसरे Option में भी आपको वही Pin Confirm करने के लिए वापस से Re-Enter करना होता है.
- अब आप Continue Button पर Click करते हैं जिसके बाद Axis Bank में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा जो आपको यहां डालकर Submit करना है.
Axis Bank Toll-Free Number से ATM Pin Change कैसे करें? How To Change ATM Pin From Axis Bank Toll-Free Number
- सबसे पहले आपको अपने Axis Bank में Registered Mobile Number से Axis Bank Toll Free Number पर Call करना है.
- Axis Bank Toll Free Number 1860-419-5555/1860-500-5555 है.
- Call करने के बाद आपको अपनी Language का Selection करना है आप अपनी सुविधा अनुसार Language का Selection कर सकते हैं.
- अब आपको Banking Account Option का Selection करना होगा.
- Banking Account Option में आपको IVRS में Debit Card Related Information Option का Selection करना है.
- इस Option के बाद आपको Debit Card Pin Generate Option पर जाना होगा.
- IVRS में बताए गए अपने Registered Mobile Number पर प्राप्त हुए Code के Option पर Click करना है.
- अब आपको अपने ATM Card Number Expiry Dateऔर आप की Date Of Birth डालकर Confirm करना होगी.
- अंत में आपके Mobile Number पर एक One Time Password जाने की OTP Sand किया जाएगा. जिसके लिए आपको Option 1 का Selection करना है.
- अपने Mobile पर प्राप्त है Password की सहायता से ही आप Axis Debit Card Pin को Change कर पाएंगे.
- यहां पर आपको एक बार पुनः यह सारी Process दोहराने होगी जिसके बाद आपको Option 2 Select करना है.
- अब आपसे आपका ATM Card Number Expiry Date और Date Of Birth के साथ Password भी पूछा जाएगा
- जिसे डाल कर आप को Confirm करना है. सारी चीजें सही होने के बाद आपका Axis Bank Debit Card Pin Change हो जाता है.
क्या करें जब ATM से पैसे निकले नहीं और अकाउंट से कट जाये?
ATM क्या है? ATM Machine कैसे काम करती है जानिए पूरी Process
ATM Card Block कैसे करे, जानिए पूरी प्रोसेस
Meaning Of Mining In Cryptocurrency – क्रिप्टोकरेंसी में माइनिंग क्या होती है?