अंतराष्ट्रीय महिला दिवस : इन्हें आता देख सब कहते है देखो बैंक वाली दीदी आ गई..
मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कई बहुमूल्य योजनाओ में अभी तक की सर्वश्रेष्ठ योजना भारतीय जन धन योजना को माना जा रहा है। लेकिन अभी भी कई ऐसे गांव है जहा सरकार की इन योजनाओ का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। सरकार की इन बहुमूल्य योजनाओ को देश की समस्त जनता […]
मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कई बहुमूल्य योजनाओ में अभी तक की सर्वश्रेष्ठ योजना भारतीय जन धन योजना को माना जा रहा है। लेकिन अभी भी कई ऐसे गांव है जहा सरकार की इन योजनाओ का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। सरकार की इन बहुमूल्य योजनाओ को देश की समस्त जनता को लाभ दिलाने के लिए इंदौर शहर के छोटे से गांव असरावद की महिला संगीता कोचले ने यह जिम्मा उठाया है।
संगीता कोचले ने गांव की जनता को जागरूक कर सरकार की कई योजनाओं का लाभ दिलाया है। वर्ष 2014 से संगीता ने कियोस्क में अपना पहला कदम रखा। संगीता कोचले अभी तक 1500 खाते खोल कर गाव की जनता को एक ही दिन में चार लाख का लोन दिलाया है। पहले गाव वालो को बैंक का काम करवाने के लिए तक़रीबन पांच से छह किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। लेकिन गाव की परेशानी को समझते हुए उन्होंने लेपटाप की सहायता से गाव के घर घर जा कर बैंक का काम किया है। राष्ट्रिय कर्षि और ग्रामीण विकास बैंक का श्रीमती संगीता कोचले को नाबार्ड ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
बैंक वाली दीदी आ गई :-
संगीता कोचले द्वारा किये जा रहे बैंक के कार्य को देखते हुए अब सभी गाव वाले कहने लगे है “देखो बैंक वाली दीदी आ गई” उनके द्वारा किये जा रहे इस कार्य को देखते हुए गाव की अन्य महिलाओ ने प्रेरणा लेते हुए उनके काम में सहयोग किया।