Mobile पर कब तक Online Class लेते रहेंगे आपके बच्चे, use करें ये Tablet

best tablet for online class in 2021

कोरोना संक्रमण Coronavirus disease (COVID-19) के कारण भारत में स्कूल कॉलेज सब कुछ बंद है, ऐसे में बच्चों की एजुकेशन पर असर ना पड़े जिसके लिए स्कूलों के द्वारा Online class ली जा रही है. Online class लेने के लिए बच्चे Mobile का यूज कर रहे हैं, लेकिन Mobile की screen छोटी होने की वजह से उन्हें Online class लेने में Problems का सामना करना पड़ रहा है. कई बार सही तरीके से Internet के ना चल पाने की वजह से उनकी पढ़ाई पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. Best tablet list for online class

आज हम आपको कुछ ऐसे Tablet के बारे में बताएंगे जिनका यूज कर आपके बच्चे Online study अच्छे से कर पाएंगे. उन्हें अपनी Online Class attend करने में किसी तरह की Problem का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि Mobile की अपेक्षा Tablet की screen बड़ी होती है, जिससे उन्हें Class attend करने में किसी तरह की Problem नहीं होगी और वह अच्छे से हर एक पहलू को समझ पाएंगे. Tablet for online class

आज हम आपको जिन Tablet के बारे में बताने वाले हैं वह Tablets आपके बच्चों के Online class लेने में काफी मदद करेंगे क्योंकि इनकी screen काफी बड़ी है, जिससे उन्हें Online class में पढ़ाई करने मैं किसी तरह की Problem को फेस नहीं करना पड़ेगा और उनका पढ़ाई में मन भी लगेगा. best tablet for youngsters with online classes. 

Top 5 Best Tablet For Online Classes

– Honor Pad 5
– iBall iTAB Moviez Pro
– Lenovo Tab 4
– Lenovo Tab M10
– HUAWEI MediaPad T5

Honor Pad 5 :-

Honor Pad 5 सभी बच्चों के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि इस Tablet में 8 Inch की Full HD screen दी गई है, साथ ही इस Tablet में 5100 MAH की Battery के साथ Single sim और Kirin 710 processor की फैसिलिटी दी गई है. दूसरी फैसिलिटी कि यदि बात की जाए तो Company ने इस Tablet में 8 Megapixels का camera Tablet के दोनों तरफ दिया गया है. 4GB RAM 64GB Storage इस Tablet में दी गई है, जिसे SD card से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. Honor Pad 5 Tablet की कीमत ₹16999 है.

iBall iTAB Moviez Pro :-

Best Tablet List में शुमार iBall iTAB Moviez Pro Tablet की कीमत ₹17499 है, इस Tablet में Company ने 10.1 Inch की Full HD plus display, 4 GB RAM, 64 GB Storage, 7000 MAH की Battery और Octa Core Cortex A55 processor की फैसिलिटी दी गई है. Tablet में Single sim Support करेगी साथ ही Tablet में Front में 8 Megapixels और 13 Megapixels का camera Back में दिया गया है.

Lenovo Tab 4 :-

Company ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए Lenovo tab4 को लांच किया है, जिसकी कीमत मात्र ₹6999 Company ने रखी है, दूसरी फैसिलिटी कि यदि बात की जाए तो इस Tablet में 3GB RAM 16GB Storage 8 Inch Full Hd plus display 4850 Mah की Battery और Qualcomm Snapdragon 625 processor की फैसिलिटी दी है. साथ ही इस Tablet में Android 7.0 के साथ 5 Megapixels Front में और 8 Megapixels Back में camera दिया गया है.

Lenovo Tab M10 :-

Best Tablet for student कि यदि बात की जाए तो सबसे पहले Lenovo Tab M10 का नाम लिया जाता है. Tablet की कीमत ₹4999 Company ने रखी है. फीचर्स की बात की जाए तो इस Tablet में 10 Inch की Display के साथ 2GB RAM और 32GB Storage फैसिलिटी गई है, Android 9.0, 4850 Mah की Battery Qual-com quad-core Snapdragon 429 processor का Support दिया गया है. साथ ही Tablet में Single simSupport के अलावा 2 Megapixels Front में और 5 Megapixels Back में camera दिया गया है.

HUAWEI MediaPad T5 :-

शानदार Tablet कि यदि बात की जाए तो इस list में HUAWEI MediaPad T5 Tablet का नाम भी add है. इस Tablet में 3GB RAM, 32GB Storage और Qual-com quad-core Snapdragon 429 processor का Support दिया गया है. display कि यदि बात की जाए तो, इस Tablet में 10.1 Inch की display दी गई है. Single sim Slot के साथ आपको इस Tablet में 2 Megapixels Front में और 5 Megapixels Back में camera मिलेगा Tablet की कीमत 15364 रुपए है.

नोट :- E-commerce site से मिली जानकारी के आधार पर Tablet की यह स्टोरी बनाई गई है.

बच्चों को Mobile की लत से कैसे बचाएं ?

ऑनलाइन वीडियो कोर्स कैसे बनाये, जानिए पूरी प्रोसेस

Barcode क्या है, बारकोड काम कैसे करता है?

data-full-width-responsive="true">