बोर्ड परीक्षाओं के Result के बाद करें ये काम

बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके है. अब हर कोई Student सिर्फ यही सोच रहा होगा की में कौन सा सब्जेक्ट मेरे लिए बेस्ट होगा. और सबसे बड़ी बात में कौन से College में Admission कराओ ताकि में अपना भविष्य सुनहरा बना सकू. रिजल्ट के बाद यह सभी स्टूडेंट की परेशानी होती है. लेकिन […]

बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके है. अब हर कोई Student सिर्फ यही सोच रहा होगा की में कौन सा सब्जेक्ट मेरे लिए बेस्ट होगा. और सबसे बड़ी बात में कौन से College में Admission कराओ ताकि में अपना भविष्य सुनहरा बना सकू.

रिजल्ट के बाद यह सभी स्टूडेंट की परेशानी होती है. लेकिन थोडा ठहरिये इतना आगे की कहा सोच रहे है जरा वर्तमान में आइये और अपने Result के बारे तो बताइये.

जब भी किसी स्टूडेंट के बारे उसके रिजल्ट की बात करते है तो वह हमें इस कदर देखता है जैसे हमने बन्दुक दे कर बॉडर पर खड़ा कर दिया है.

जब कोई दोस्त दूसरे दोस्त से उसके रिजल्ट के बारे पूछता है तो पहला दोस्त इस कदर जवाब देता है दोस्त है दोस्त की तरह रह. यह रिश्तेदारों जैसी हरकते मत कर.

में तो जब भी इस तरह की बात सुनता हु तो मेरी हँसी ही नहीं रूकती. फिर आपका क्या हाल होता होगा. रिजल्ट आने के बाद हमें अपने परिवार वालो से ज्यादा रिश्तेदारों से होशियार रहना चाहिए.

कई बार तो ऐसा लगता है की हमारे रिश्तेदार हमारे रिजल्ट का ही इंतजार करते है. रिजल्ट आने के कुछ दिन पहले से ही घर आ कर बार बार मम्मी पापा को रिजल्ट के बारे में बताते है.

पता नहीं रिश्तेदारों को हमसे क्या दुश्मनी होती है. जिन स्टूडेंट को कम नंबर आये है उनके लिए हम आपको बताएँगे की किस तरह आप अपने रिश्तेदारों से सतर्क रह कर घर वालो की डाट या मार खाने से बच सकते है.

रिजल्ट आने के बाद किसी भी रिश्तेदार के घर न जाए अन्यथा आपको आपके रिजल्ट पर भाषण सुनना पड़ सकता है .

किसी से भी रिजल्ट के बारे में बात न करे.
यह जरुरी नहीं है की कोई व्यक्ति आपसे अच्छे से बात कर रहा है तो वह आपके रिजल्ट के बारे में नहीं पूछेगा. इसलिए सतर्क रहे वह आपके रिजल्ट के बारे में पूछ सकते है.

याद रहे की रिजल्ट के कुछ दिनों तक बाहर कम से कम निकले नहीं तो कोई भी आपके नंबर पूछ कर आपको सबके सामने शर्मिंदा कर सकता है.

घर पर आने वालो से ज्यादा बात नहीं करे नहीं तो वह आपसे आपके रिजल्ट के बारे में पूछ सकते है .

यदि आप आपका रिजल्ट 80 प्रतिशत रहा हो तो भी रिश्तेदार कहते है की 10 प्रतिशत और ले आता तो अच्छा होता.

यदि आपका रिजल्ट खराब आया है तो माता पिता फिर भी बच्चे का रिजल्ट बड़ा चढ़ा कर बताते है लेकिन उसमे भी वह फस जाते है जैसे माता पिता कहते है 87 और आप 93 बता देते इस स्थिति में आप फस जाते है.

आपका रिजल्ट कितना भी अच्छा क्यों न आये पापा की डाट तो पक्की है.

ध्यान रहे की यदि आपका रिजल्ट ख़राब आया है तो वह आपका आखरी  रिजल्ट नहीं है आप इससे और भी अच्छा प्रयास कर सकते है.

कभी भी आत्महत्या जैसी बातो को अपने दिमांग में नहीं लाना चाहिए.क्यों की आपकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए रिजल्ट आने के बाद आपके रिश्तेदार तो आते रहेंगे.
हसते रहिये मुस्कुराते रहिये.

12th के बाद करे ये Course कर सकते है अच्छी कमाई

क्या और कैसे होती है Online Exam

Nursery से लेकर PHD तक Free Education

स्मार्ट फोन कर रहा है कोचिंग क्लास वालो की छुट्टी

सिर्फ 99 रुपए में कमाए लाखो, करे यह काम

data-full-width-responsive="true">