12वीं के बाद Course और Career options क्या है ?

12th के बाद हर किसी को समझ नहीं आता है, कि वह किस विषय का Selection करें, जो उसके भविष्य के सफलताओं के दरवाजों को खोल दे. अक्सर देखा जाता है कि परिवार के आधे व्यक्ति चाहते हैं, कि उनका लड़का या लड़की Civil services में जाए जबकि आधे लोगों का कहना होता है, कि वह engineer बने. दोस्तों की यदि राय ली जाती है, तो वह Business course करने की सलाह देते हैं, जबकि खुद का मन कुछ और ही करने का होता है. Career के बहुत ज्यादा विकल्प होने के कारण अक्सर बच्चों में इस तरह की भ्रमित चीजों के चलते हर कोई सही subject का चुनाव करने में असफल रहते हैं.

सबसे ज्यादा उलझन उन के लिए होती है जो subject के Selection के बीच अपने भविष्य को तलाश कर रहे हैं.एक समय था जब सीमित subject विकल्प होते थे, जैसे Civil Services, Medical and Engineering. Best student इन्हीं subject की ओर अपना रुख करते थे, लेकिन आज के समय में भविष्य को लेकर इतने विकल्प आ गए हैं, कि हर कोई उनका Selection करने से पहले भ्रमित हो जाता है, यदि किसी वजह से सही subject का चुनाव नहीं कर पाते हैं तो बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाता है.

यदि आपने 12th पास कर ली है और सोच रहे हैं कि 12वीं के बाद क्या करें? (12th Ke Baad Kya Kare) तो आपके लिए आज हम कुछ ऐसे Career Option लेकर आए हैं जिसका Selection करके आप अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं. Engineering और Medical field में बहुत से व्यक्ति अपना Carrier बनाते हैं, और उनका यह Selection सही भी साबित होता है, लेकिन बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो इस Field में नहीं जाना चाहते हैं. अक्सर वह इस Field के अलावा दूसरे Career Option के बारे में सर्च करते हैं जिसके चलते उन्हें कई तरह की Confusion रहती है.

यदि आप 12th Complete करने के बाद ऐसे Course का Selection करना चाहते हैं, जिससे करने के बाद आपको एक अच्छी job मिल जाए और आपका Career सेट हो जाए तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Course की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप 12th के बाद करके अपने भविष्य को संवार सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे 12वीं के बाद टॉप Course कौन-कौन से हैं? 12वीं के बाद कौन सा Course चुने? 12वीं के बाद Career कैसे बनाएं? 12वीं के बाद टॉप Course, 12वीं के बाद कौनसा Course करे? Top courses after 12th? Best courses after 12th class in hindi? Career options after 12th?

12वीं के बाद विषय का चयन करने से पहले ध्यान रखें यह बातें :-

जब भी आप किसी भी subject का चुनाव करते हैं, तो उसके फायदे और नुकसान के बारे में अच्छी तरह से पता लगा ले, क्योंकि एक छोटा सा फैसला भी आपके भविष्य को बना सकता है और बिगाड़ भी सकता है.
जिस Course का आप Selection कर रहे हैं वह आपके भविष्य के लिहाज से कितना फायदेमंद है इस बात का खास ध्यान रखें.

छात्रों को लुभाने के लिए कई तरह के Advertisement and Campaign चलाए जाते हैं, ताकि छात्रों को उन subject की तरफ आकर्षित किया जा सके, लेकिन आपको इस तरह के विज्ञापन और Campaign के झांसे में नहीं आना चाहिए और जब भी आप Course का चुनाव कर रहे हैं तो पहले उस Course के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें. जब भी आप Course का चुनाव करते हैं, तो आपको अपनी रुचि का भी ध्यान रखना चाहिए.

सामान्यतः देखा जाए तो IT और Engineering की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यदि आप इस Field में अपना Career बनाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको यह दोनों ही Field में रुचि नहीं है तो आप इस क्षेत्र में जाने की गलती बिल्कुल भी ना करें.

जब भी आप किस Field का Selection करते हैं, तो इस बारे में न सोचे कि मेरे दोस्त ने इस Field को चुना है तो मैं भी वही Field या Course का Selection करूं.

12वीं के बाद कौन सा Course करें? (Courses after 12th in Hindi)

अधिकांश छात्रों के लिए यह प्रश्न बहुत ही मुश्किलों वाला होता है, कि 12th के बाद क्या करें? आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Best courses after 12th के बारे में बताएंगे, इन Course में से आप किसी भी एक Field का चयन कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं.

– Chartered Accountant
– National Defense Academy and Naval Academy
– पुलिस सेवाएं
– Banking, Finance & Insurance

Chartered Accountant (CA):-

12th करने के बाद सभी Student के मन में यदि Field Selection को लेकर कन्फ्यूजन रहता है, तो उन्हें Chartered Accountant Course करना चाहिए, क्योंकि Student के लिए यह सबसे अच्छा Career Option है. इस Course में Student को excellent mathematical and analytical skills के बारे में सिखाया जाता है. इस Field का Selection करने के बाद जब आप Chartered Accountant (CA) का Course कर लेते हैं, तो आप अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपना बेहतर Career बना सकते हैं.

इस Field में आप मान सम्मान के साथ बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं, क्योंकि भारत में Chartered Accountant (CA) की डिमांड बहुत ज्यादा है, 12वीं के बाद Engineering या मेडिकल Course की तुलना में Chartered Accountant का Course करना हर किसी के लिए फायदेमंद साबित होता है.

National Defense Academy and Naval Academy :-

12th के बाद किसी भी Student के लिए भारतीय सेना में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) Course का Selection करना उनके सुनहरे भविष्य का रास्ता तय करता है. National Defense Academy and Naval Academy Course करने के बाद आप Graduate हो जाते हैं जिसके बाद Naval Academy or National Defense Academy का हिस्सा बन जाते हैं. Naval Academy या National Defense Academy का हिस्सा बनने के बाद आपके पास अपने Career के कई Option होते हैं, जैसे कि Air Force, Indian Navy, Indian Army में आप शामिल हो सकते हैं.

जब आप इस Field का Selection कर लेते हैं तो आप Indian Armed Forces Officer के रूप में आपको कई तरह की फैसिलिटी भी मिलती है, और समाज में सम्मान भी मिलता है. यदि आप देश की सेवा करने का जज्बा अपने मन में रखते हैं, तो आप Naval Academy and NDA Join करके अपनी देशभक्ति का जज्बा दिखा सकते हैं.

Police services :-

12th परीक्षा देने के बाद यदि आपका मन Police force join करने का है, तो आप Police constable बन सकते है. हर किसी के लिए पुलिस सेवा बहुत बड़ा सम्माननीय Career Option है. इस Field का चयन करने के लिए आपके अंदर देशभक्ति की भावना के साथ साहब और समाज की भलाई करने के लिए अपने मन में इच्छा भी होना चाहिए तभी आप इस Field को अपने Career के Option के तहत Selection कर सकते हैं. इस Field में आपको वरिष्ठता के आधार पर अपने पद से पदोन्नति मिलती रहती है.

Banking, Finance & Insurance :-

शुरुआत से ही यदि आपको Banking Field में जाना है, तो आप 12वीं के बाद इंश्योरेंस, फाइनल और Banking Field में Course करके अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं. यदि आप इन Course में अपने उज्जवल भविष्य को देखते हैं तो इसमें तीन अलग-अलग तरह के Course होते हैं जैसे Banking और Finance के Bachelor of Business Administration (BBA), Banking और Insurance के लिए भी आप इसी Course का चयन करें, इतना ही नहीं आप Banking and finance के क्षेत्र में Bachelor of science course का चयन भी कर सकते हैं. इन Course को करने के बाद यदि आप Public bank में कार्य करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी, और Private bank में आप Direct काम कर सकते हैं.
इन Course इसके अलावा और भी ऐसे कई Courses है, जिनका आप 12th के बाद Selection कर अपने भविष्य को सुनहरा कर सकते हैं, जैसे Pharmacy courses,ITI Courses, Fashion technology, Airline Cabin Crew etc.

Ethical Hacking Career : हैकर कैसे बनते हैं, हैकिंग सीखने के लिए क्या जरूरी कोर्स हैं?

Data Science Coures Kya Hai Kaise Banaye Apna Best Career

Career मे सही Selection ही आपका Future है…

Cloud computing क्या है?

data-full-width-responsive="true">