Business और Job में क्या अंतर है, क्या करना हमारे लिए है बेहतर!

मनुष्य का जीवन संघर्षों से परिपूर्ण होता है इसमें कोई दो राय नहीं है हमारे कहने का मतलब यह है कि हम अपने उम्र के अलग-अलग पडाव पर अलग-अलग दायित्वों को पूरा करने और जिम्मेदारियों को उठाने का प्रयास करते हैं. समय के चलते यह जिम्मेदारी हमारी कंधों पर बढ़ती जाती है.महज जन्म से 5 वर्ष की उम्र तक हमसे किसी भी तरह की कोई अपेक्षा नहीं की जाती है, लेकिन जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं और शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल जाते हैं वैसे-वैसे माता-पिता की अपेक्षाएं उनसे बढ़ती जाती है.

वह अपनी संतान को पढ़ाई में अव्वल देखना चाहते हैं, जिसके बाद यह सिलसिला चलता ही रहता है जब व्यक्ति की शिक्षा पूर्ण हो जाती है तो खर्चा चलाने के लिए वह कमाई करने का विचार मन में आता है, क्योंकि सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों को उठाने के लिए मनुष्य को धन की आवश्यकता तो होती है. धन कमाने के लिए व्यक्ति को या तो Job करनी होगी या फिर अपना Business करना होगा कैसे भी करके उसे पैसा तो कमाना ही होगा.

जब हमारी शिक्षा पूर्ण हो जाती है तो हर किसी के मन में एक ही सवाल आता है कि आखिर जीवन में क्या किया जाए क्या हमें Job करना चाहिए? या क्या हमें Business करना चाहिए? किस Field में जाएं जिससे हमारा और परिवार का भविष्य Secure हो सके? Job और Business में क्या अंतर है? Business और Job में बेहतर कौन हैं? इस तरह के कई प्रश्न हमारे मन में आते रहते हैं.

इस तरह के प्रश्न मनुष्य की मानसिकता पर भी निर्भर करते हैं, क्योंकि हर व्यक्ति की रुचि, शिक्षा, अनुभव, लक्ष्य, पर, व्यक्तिगत हालात अलग-अलग होते हैं जिस वजह से उनकी सोच भी एक-दूसरे से काफी अलग होती है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर Job और Business में सबसे बेहतर क्या होगा? कई बार देखा जाता है कि व्यक्ति Business के मुकाबले Job को ज्यादा महत्व देते हैं लेकिन उनकी यह सोच बिल्कुल गलत होती है. आप Job की जगह Business को अधिक महत्व देंगे तो यह आपके और आपके परिवार के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है.

आज हम आपको बताएंगे Job और Business में बेहतर क्या है? इस लेख के माध्यम से हम आपको Job और Business में अंतर समझाने का प्रयास करेंगे. जिन्हें जानने के बाद आप स्वयं अपनी स्वेच्छा से निर्णय ले सकेंगे कि हमें Job करना चाहिए या फिर Business?

Job क्या है? (What is Job in Hindi)

Job एक प्रोफेशनल तरीका होता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं. Job करने के दरमियान आप किसी भी व्यक्ति के अंडर में काम करते हैं और आप अपनी योग्यता के अनुसार कार्य करते हुए पैसे कमाते हैं. Job में काम करने के दौरान आपको हर महीने वेतन दिया जाता है.

Government Job क्या है? (What is a government job)

Job दो तरीके की होती है एक Government Job और दूसरी Private Job. Government Job के दौरान आपको सरकार के दिए गए कार्यों को पूरा करना होता है जिसका वेतन आपको सरकार देती हैं. Government Job में कई तरह की कैटेगरी भी शामिल है जैसे कोर्ट, Government स्कूल, रेलवे बैंक और भी कई तरह की Job government category में आती है. इन category में जो व्यक्ति काम करते हैं वह Government employee कहलाते हैं और सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों के अनुसार ही वह काम करते हैं.

Private Job क्या है? (What is a private job)

Private Job की यदि बात की जाए तो आप किसी व्यक्ति की कंपनी में काम करते हैं जहां पर वह कंपनी का बॉस आपको आपकी काबिलियत के अनुसार काम देता है और उस काम के लिए आपको हर महीने पैसे देता है. Private नौकरियों में दुकान, फैक्ट्री, Private स्कूल, Private कंपनी, और भी कई तरह के काम शामिल होते हैं. Job करने में सिर्फ एक मालिक होता है जो आपको निश्चित की गई महीने की तारीख पर आकर काम के पैसे आपको देता है.

Private Job और Government Job में क्या अंतर है? (What is the difference between a private job and government job)

जब Job करने की बात आती है तो हर किसी के मन में Government Job करने का यही विचार आता है. यदि आपको अपने जीवन में Business नहीं करना है या फिर Business करने में आप का मन नहीं लगता है तो आप Job के Field में Government Job का सिलेक्शन कर सकते हैं,क्योंकि Government Job करने वाला व्यक्ति Private Job करने वाले व्यक्ति से हर चीज में ज्यादा सक्षम होता है.

Private Job करना भी सही होता है हालांकि आप यह नहीं कह सकते हैं कि Private Job करना सही नहीं होता है. आज के समय में लगभग हर व्यक्ति Private Job कर रहा है. Private Job कई तरह की होती है जहां हम अपने कार्य के अनुसार हर महीने वेतन लेते हैं. Private Job मैं आपको आपकी काबिलियत के अनुसार पद संभालना होता है और उसकी काबिलियत और आपके काम को देखते हुए आपको हर महीने Salary दी जाती है.

Government Job के क्या फायदे हैं? (Benefits of government job)

Government Job का सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है जब तक आप Government Job करते हैं तब तक आपको काफी सारा वेतन दिया जाता है और जब आप रिटायर हो जाते है, तब सरकार की तरफ से आपको पेंशन दी जाती हैं जिससे आप अपना घर चला सकते हैं, Government Job करने से आपका और आपके बच्चों का भविष्य Secure हो जाता है. Government Job करने वाले व्यक्ति की समाज में एक अलग ही पहचान बनती है हर कोई उनका मान सम्मान और आदर सत्कार करता है. इन सभी खूबियों के चलते हर कोई Government Job के पीछे ही भागते है. आप किसी भी स्टूडेंट से यदि बात करें तो उनका Job करने में सबसे पहला interest Government Job में ही होता है.

Private Job के क्या फायदे हैं? (Benefits of private jobs)

अब बात आती है Private Job की Private Job करना भी काफी फायदेमंद साबित होता है. Government Job करने के दौरान आप अपने परिवार और फैमिली मेंबर्स को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं, क्योंकि Government Job करने के दौरान आपको किसी भी समय Government काम से कहीं भी जाना पड़ सकता है, लेकिन Private Job में ऐसा नहीं होता है Private Job में आप का एक निश्चित समय रहता है जिस समय आपको अपने ऑफिस का काम करना होता है जिसके बाद आप कभी भी कहीं भी जा सकते हैं, ऑफिस से निकलने के बाद आपको अपने ऑफिस की टेंशन नहीं रहती हो यदि आपको छुट्टी की जरूरत रहती है तो आप बेझिझक कभी भी वहा छुट्टी कर सकते हैं, लेकिन Government Job में आपको छुट्टी लेने के लिए आपको काफी समय पहले ही आवेदन देना होता है.

Business क्या है? (What is business)

जैसा कि आपने जान लिया है कि Government Job और Private Job में कौन सी Job बेहतर है? लेकिन Job करने के अलावा आपके पास अपने भविष्य को Secure करने के लिए आपके पास Business का भी एक ऑप्शन होता है. Business करने से आशय होता है अपना स्वयं का काम करना. अपने दम पर आप किसी भी काम को स्टार्ट करते हैं और पैसे कमाते हैं उसे ही हम Business कहते हैं. Job में तो आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि आपको वहां पर 8 से 10 घंटे काम करना होता है लेकिन Business में आपको 24 घंटे एक्टिव रहना पड़ता है और अपने Business को आगे बढ़ाने के लिए आपको हर पल काम करना पड़ता है.

Business करना आसान बात तो नहीं है, लेकिन जिस व्यक्ति में Business स्टार्ट कर लिया उसके लिए सफलता हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं होती है. धैर्य संयम और आत्मविश्वास के साथ Business करने से एक ना एक दिन आपको अपने काम में सफलता जरूर हासिल होती है और आप एक सक्सेसफुल व्यक्ति बन सकते हैं.

Job और Business में क्या बेहतर है? (What is better in job and business)

कई व्यक्ति इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि आखिर वह अपना खुद का Business करें या फिर Job इन दोनों में ही उनके लिए सबसे बेहतर और क्या हो सकता है? जैसा कि आप पहले ही जान चुके हैं कि Job करने का सिर्फ एक ही मकसद होता है कि हमें हर महीने हमारे द्वारा किए गए काम की सही समय पर Salary मिल जाती है हालाकी Job में आपको कभी-कभी प्रमोशन भी मिलता रहता है, लेकिन Job अपनी जगह ठीक है और Business अपनी जगह पर सही है.

Job करने के दौरान आप किसी बड़ी कंपनी में कार्य करते हैं और आप अपने काम के दौरान वहां कुछ सीखते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा है ऐसा करने से आपका भविष्य Secure हो सकता है वहां से काम सीखने के बाद आप अपना खुद का भी काम शुरू कर सकते. कई कंपनियों में आप को Salary भी अच्छी मिलती है और समय-समय पर आपका प्रमोशन भी होता रहता है, साथ ही हर साल आपकी Salary में भी बढ़ोतरी की जाती है यह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहता है, लेकिन कई बार हम ऐसी Job करते हैं जहां पर हमारा कोई फ्यूचर नहीं होता है.

इस तरह की कंपनियों में Job करने के दौरान ना तो हम कुछ सीख पाते हैं और ना ही उस काम का हमारे जीवन पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव पड़ता है हम वहां काम कर सिर्फ और सिर्फ अपना समय बर्बाद करते हैं, हालाकी पैसे तो हम कमा लेते हैं लेकिन उस काम का हमारी लाइफ में किसी भी तरह का कोई मतलब नहीं होता है.

इस तरह की नौकरियां हम चाहे जितने साल भी कर ले, लेकिन ना तो उसका कोई हमें फायदा मिलता है ना ही हमें प्रमोशन दिया जाता है, इस तरह Job करके हम हमारा समय और भविष्य दोनों को खराब करते. जब तक आप सही तरह से काम कर रहे हैं, और आपके शरीर में काम करने की क्षमता है तब तक वह आपको Job पर रखेंगे और जब आप काम करने की स्थिति में नहीं होंगे तब आपको उस पद से निकाल कर दूसरे किसी नवयुवक को उस काम पर रख लेंगे. ऐसा ही हाल विदेशों में भी Job करने वालों के साथ होता है.

क्या विदेश में Job करना बेहतर होता है ?

कई व्यक्ति अपने वतन को छोड़कर विदेश Job करने जाते हैं वह सोचते हैं कि विदेश में Job करने के बाद वह सफल और सक्सेसफुल व्यक्ति बन सकते हैं और उनका भविष्य Secure हो सकता है, हालांकि उनकी यह सोच बिल्कुल भी गलत होती है, क्योंकि ऐसे कई व्यक्तियों को हम देख चुके हैं जो विदेश में Job करने जाते हैं लेकिन जिस दिन वह वापस अपने देश लौटकर आते हैं तो फिर अपनी जिंदगी को शुरू से प्रारंभ करते हैं. बहुत कम व्यक्ति ऐसे होते हैं जो विदेशों में Job करते हैं और विदेशों में Job करने के दौरान पैसा जमा कर लेते हैं. विदेशों में कमाए हुए पैसों से वह वापस अपने देश आकर कुछ नया स्टार्ट करते हैं.

अधिकांश व्यक्ति विदेशों में काम करते हुए पैसे कमाते रहते हैं और उनके घरवाले उस पैसे को खर्च करते रहते हैं नतीजा यह निकलता है कि वह कुछ भी पैसे बचाकर नहीं ला पाते हैं और जब वह अपने देश वापस आते हैं तो फिर से बेरोजगार हो जाते हैं.

बहुत सारे व्यक्ति ऐसे भी हैं जो विदेशों में काम करते थे और जब वापस अपने देश आए तो उन्हें कई कामों में फेल होते हुए भी देखा गया है, क्योंकि इसमें भी उनके ही सबसे बड़ी गलती होती है वह विदेशों में जो भी कमाते थे उससे पूरा खर्च कर देते थे, उन्होंने ना तो कभी सेविंग की सोची और ना ही बचत के बारे में कुछ प्लानिंग की थी. कई बार या तो वह विदेशी कंपनियां बंद हो जाती है या फिर उनका वीजा खत्म हो जाता है या फिर कई व्यक्ति ऐसे भी है जो अपनी इच्छा से सब कुछ छोड़ कर वापस अपने देश लौट आते हैं. अपने देश आने के बाद वह कई तरह के काम करने के बारे में सोचते हैं लेकिन इस तरह से सोचते सोचते ही उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है.

अधिकांश व्यक्ति विदेशों में Job करने के बाद अपने देश आकर कुछ भी Business प्रारंभ कर लेते हैं और सफलता हासिल भी करते हैं, लेकिन बहुत कम व्यक्ति ऐसे होते हैं. अधिकांश व्यक्ति विदेशों से Job करने के बाद अपने वतन को आते हैं और यहां भी पैसे कमाने के लिए Job करते हैं. आसान भाषा में कहा जाए तो विदेशों में Job करना एक तरह से बेकार होता है हालांकि हर किसी के लिए यह काम बेकार हो ऐसा संभव भी नहीं बहुत से व्यक्ति ऐसे हैं जो विदेशों में काम करने के दौरान लाखों रुपए कमाते भी और काफी बचत करके अपने देश लाते भी और वह सफल व्यक्तियों की श्रेणी में भी गिने जाते हैं.

Job का भविष्य क्या होता है? (What is the future of the job)

Job करने के दौरान आपका कोई भी फ्यूचर नहीं होता है जब तक आप Job करते हैं तब तक आप सिर्फ अपना और अपने परिवार का खर्चा निकाल सकते हैं. Job करने के दौरान बहुत कम ऐसे व्यक्तियों को देखा गया है जो अपने घर का खर्च निकालने के बाद भी सेविंग कर सकते हैं. यदि आप किसी अच्छी कंपनी में काम करते हैं और आपको ज्यादा पैसे दिए जाते हैं तो फिर आप पैसों की बचत कर सकते हैं, लेकिन Private कंपनियों में इतनी ज्यादा Salary नहीं दी जाती है कि आप अपना खर्चा चलाते हुए पैसों की बचत कर सके.

Private Job के दौरान आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है क्योंकि आप जिस तरह की परेशानियों को उठा रहे हैं आप यह सोच कर चले कि हम हमारे बच्चों को इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करने देंगे, जिसके लिए आप अपने बच्चों को इस तरह से परवरिश दे कि वह आगे चलकर अपना स्वयं का Business कर सके और अपने फ्यूचर को Secure कर सके.

Private Job करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा भी इस तरह से दूसरों की गुलामी करता रहे और पैसों की तंगी का सामना करता रहे Job के दौरान काम करने वाला हर व्यक्ति नौकर होता है, मालिक उसमें सिर्फ एक ही होता है जो Business कर रहा है. आप Job करने के दौरान चाहे जितनी भी बड़ी पोस्ट पर क्यों ना हो चाहे आप मैनेजर हो या फिर बड़े ऑफिसर हो आप कहलाएंगे तो नौकर ही इसलिए Job से बेहतर Business होता है जहां भले ही आप छोटी सी दुकान पर अपना Business की शुरुआत करें लेकिन आप उस दुकान के मालिक कहलाएंगे ना कि नौकर.

Job और Business में क्या फर्क होता है? (What is the difference between a job and business)

जब आप कहीं पर Job करते हैं तो आप अपनी मर्जी के मालिक नहीं होते आप किसी भी काम को अपने अनुसार नहीं कर पाते हैं आपको कोई सा भी काम करना होता है, तो आप को आप के मालिक की परमिशन लेनी पड़ती है जिसके बाद ही आप उस काम को कर सकते हैं यहां तक कि यदि आपको कहीं आना जाना भी है तो आपको अपने बॉस से पहले पूछना होगा और उनसे छुट्टी के लिए परमिशन लेनी होती है, लेकिन Business में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं आप चाहें तब कहीं भी आ जा सकते हैं. किसी भी चीज को करने के लिए आपको किसी से भी इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती है.

Job करने के दौरान आपकी Salary फिक्स होती है, लेकिन Business में इनकम फिक्स नहीं रहती कभी आप ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं तो कभी आप कम कमाई भी कर सकते हैं यह आपके हुनर पर डिपेंड करता है, कि आप हर महीने कितना पैसा कमा सकते हैं. Business करने वाले व्यक्तियों का फ्यूचर और उनके बच्चों का भी फ्यूचर भी बन जाता है, क्योंकि यदि आप किसी Business को स्टार्ट करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके बच्चे भी उस Business को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

– Job करने के दौरान आपको कभी भी निकाला जा सकता है लेकिन Business करने के दौरान आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं.
– कई बार Job में आपको प्रमोशन नहीं मिलता है या फिर आपको काम से निकाल भी दिया जाता है लेकिन Business करने के दौरान आपका व्यापार धीरे धीरे बढ़ता जाता है और आपकी कमाई डबल होती जाती है.
– Job करने के दौरान जब आपकी उम्र हो जाएगी तो आपको Job से निकाल दिया जाएगा और आपके हाथ में कुछ भी नहीं बच पाता है लेकिन Business करने के दौरान जब आप की उम्र हो जाती है तो आपके व्यापार को आपके बच्चे चलाते हैं और उसे आगे बढ़ाते हैं इस तरह Business करने से आपका बुढ़ापा भी आसानी से कट जाता है.
– जब तक आप जवान हैं तब तक ही आप Job कर सकते हैं क्योंकि उम्र बढ़ जाने के बाद आपको कोई भी Job देना पसंद नहीं करता है, लेकिन Business में आप अपनी उम्र के किसी भी पढ़ाव पर कार्य कर सकते हैं आपको कोई भी रोकने टोकने वाला या फिर Business से हटाने वाला नहीं होता है.
– Job करने में आपका किसी भी तरह का कोई फ्यूचर नहीं है क्योंकि यदि आपके बच्चे पढ़ लिखकर Government Job कर लेते हैं तो वह उनके लिए सही होता है, लेकिन Government Job नहीं मिलती है तो आपकी ही तरह उन्हें भी किसी के यहां नौकर बनकर अपनी जिंदगी गुजारनी होगी और काफी परेशानियों का सामना करना होगा लेकिन यदि आप Business स्टार्ट करते हैं, तो आपको अपने बच्चों के लिए फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यदि उनके Government Job नहीं लगती है तो दूसरे के यहां Job करने से अच्छा तो वह आपका Business संभाल सकते हैं.
– Job करने के दौरान आपको जो Salary दी जाती है आप उससे अपने घर घर चला सकते हैं लेकिन ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते हैं लेकिन Business में आप काफी पैसे बचा सकते हैं.
– यदि आप Job करते हैं तो आप ना तो पैसों को Secure कर सकते हैं ना ही कहीं Investment कर सकते हैं लेकिन Job करने के दौरान आप अपने व्यापार को चाहे जितना बड़ा बनाना चाहे इतना बड़ा कर सकते हैं आप कई तरह के नए नए Business स्टार्ट कर सकते हैं कहीं भी Investment कर सकते हैं, Business मे आप हर तरह के काम करने के लिए आजाद रहते हैं.
– Job करने वाले व्यक्तियों की नौबत यहां तक आ जाती है कि वह अपने बच्चों की शादी भी करते हैं, तो दूसरों से उन्हें कर्ज लेना पड़ता है लेकिन यदि आप Business करते हैं तो आप काफी पैसे जमा कर सकते हैं और अपने बच्चों की शादी और उनकी परवरिश करने के लिए आपको किसी के भी सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
– अधिकांश बार देखा जाता है कि Job करने वाले व्यक्ति अपने बच्चों की परवरिश तो बहुत ही अच्छे तरीके से करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की तंगी के कारण उन्हें उच्च शिक्षा नहीं दे पाते हैं, लेकिन Business में आप काफी कमाई करने के चलते अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर तालीम देने का प्रयास करते हैं.
– Job करने वाले व्यक्ति यदि कोई सा भी काम करते हैं तो उन्हें दूसरों से कर्ज लेना पड़ता है, लेकिन Business करने वाले व्यक्ति कर्ज लेते नहीं हैं, बल्कि दूसरों को कर्ज देने की क्षमता रखते हैं.
– Business करने के दौरान आप समाज में काफी नाम कमा सकते हैं एसे में आप दुनिया में सक्सेसफुल Businessमैन बनकर काफी प्रसिद्धि हासिल कर सकते हैं, लेकिन Job करने के दौरान आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं आप जितना भी काम करेंगे उतना ही नाम आपके मालिक का होगा.
– Job करने वाले व्यक्ति की कमाई निश्चित होती है लेकिन Business करने वालों की कमाई की कोई सीमा नहीं होती है.

Job और Business में से क्या करे?

बहुत से व्यक्ति सोचते हैं कि वह कम पढ़े लिखे हैं जिस वजह से वह Business नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप की यह धारणा बिल्कुल भी गलत है, क्योंकि आज के समय में हमने ऐसे कई व्यक्तियों को देखा है जो अनपढ़ और कम ग्रेजुएट है वह भी Business में काफी नाम कमा रहे हैं. अधिकांश हमने अनपढ़ लोगों को अपना Business करते हुए देखा है, और हाई Educated लोगों को दूसरों के यहां Job करते हुए देखा है.

बड़ी-बड़ी कंपनियों के सफल Businessman कि यदि आप एजुकेशन के बारे में पता लगाएंगे तो आपको मालूम पड़ेगा कि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं की हुई है, अब आपके मन में एक ही सवाल आएगा कि कम पढ़ा लिखा होने के बाद भी व्यक्ति इतना सक्सेसफुल कैसे बन सकता है. दरअसल व्यक्ति अपनी सोच से महान बनता है यदि आपकी सोचने समझने की शक्ति स्ट्रांग है तो आपके लिए कोई सा भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. कम पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी आप कई तरह के Business करके काफी नाम और प्रसिद्धि हासिल कर सकते हैं. अपनी सोच को छोटा रखने वाले व्यक्ति कभी भी अपना खुद का Business शुरू नहीं कर सकते.

कई व्यक्तियों में Business करने का जज्बा बहुत कम होता है, लेकिन बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होते हैं, जो उस काम को करने की क्षमता भी रखते हैं Business करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आत्मविश्वास और सोचने समझने की क्षमता को बढ़ाना होगा जिसके बाद ही आप Business की शुरुआत कर सकते हैं.

जरूरी नहीं है कि यदि आप किसी Business को प्रारंभ करें तो वह काफी बड़े स्तर पर होना चाहिए आप छोटे से स्तर से भी किसी भी Business की शुरुआत कर सकते हैं, यदि आपको काम करने में शर्म नहीं आती है तो आप चाहें तो अपने छोटे से चाय का स्टाल भी खोल सकते हैं. कई व्यक्ति इस तरह के काम को अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जो व्यक्ति काम में शर्म महसूस करते हैं उनके लिए कोई सा भी काम सही नहीं होता है.

Business शुरू कैसे करें ? (How to start a business)

जब भी आप अपना Business शुरू करते हैं तो आपको अपनी तैयारियां काफी समय पहले से ही शुरु कर देनी चाहिए यदि आपको अपने Business में सफलता हासिल करनी है, तो यदि आपको उस Business की जानकारी नहीं है तो सबसे पहले आपको सभी तरह से प्रयास करते हुए जानकारियों को एकत्रित करना चाहिए जिसके बाद आप अपने Business के शुरूआत कर सकते हैं. Business करना मुश्किल काम नहीं है, लेकिन सही प्लानिंग टाइमिंग और मैनेजमेंट से यदि आप अपने Business की शुरुआत करते हैं तो आपको काफी कम समय में काफी फायदा भी हो सकता है.

Business Ideas in Hindi : बिना पैसों के शुरू करे ये 5 Business

यदि आप है 10th पास तो बन सकते है पेट्रोल पंप के मालिक

घर बैठे मिलेगा 1 लाख रूपये तक का Loan, जानिए कैसे

अब मोबाइल APP डाउनलोड करने पर लगेगा टैक्स सरकार ने की ये तैयारी!

data-full-width-responsive="true">