Paytm बन गया पेमेंट बैंक, जानें बैंक की खासियतें और Account Open के आसान टिप्स
भारत को Digital बनाने के प्रयास में Paytm काफी अहम् प्रयास है. पेटीएम ने सभी यूजर के लिए नई योजना प्रारम्भ प्रारम्भ करते हुए पेमेंट बैंक लॉन्च किया है. जिससे आपका Paytm Wallet Bank में तब्दील हो जायेगा. पेटीएम ने वॉलेट बैंक इसलिए लॉन्च किया है क्यों की पेटीएम को 500 मिलियन यूजर को जोड़ना […]
भारत को Digital बनाने के प्रयास में Paytm काफी अहम् प्रयास है. पेटीएम ने सभी यूजर के लिए नई योजना प्रारम्भ प्रारम्भ करते हुए पेमेंट बैंक लॉन्च किया है. जिससे आपका Paytm Wallet Bank में तब्दील हो जायेगा.
पेटीएम ने वॉलेट बैंक इसलिए लॉन्च किया है क्यों की पेटीएम को 500 मिलियन यूजर को जोड़ना है. जिसके अंतर्गत इस योजना का शुभारम्भ किया गया है.
क्या होगा Payment bank का :
यदि कोई उपभोक्ता अपने Payment bank से किसी भी तरह का Transaction नहीं करना चाहता है तो इस स्थिति में आपको पेटीएम बैंक को जानकारी देनी होगी. जानकारी देने के लिए आप help@paytm.com पर मेल कर सकते है.
यदि आपने पेटीएम बैंक को ट्रांजेक्शन नहीं करने की सुचना दे दी है तो आपके वॉलेट पेमेंट बैंक में किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन या ट्रांसफर नहीं होगा. यदि आपके अकाउंट से 6 महीने से किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन या ट्रांसफर नहीं हुआ है तो आपकी रिपोर्ट के अनुसार PPBL में ट्रांजेक्शन किया जायेगा.
आवेदन कैसे करे करें?
जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की पेटीएम अपने सभी यूजर के अकाउंट को पेमेंट बैंक में कन्वर्ड किया जायेगा. उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान कर सकते है. साथ ही यूजर अपने पेटीएम वॉलेट से जितना खर्चा कर कर सकता उतना खर्चा वह कर सकता है.
अपने पेटीएम वॉलेट पेटीएम बैंक में तप्दिल करने के लिए आपको टीएम पेमेंट्स बैंक को लोग इन करना होगा. जहा आपको KYC की जानकारी सब्मिट करनी होगी. इसके साथ ही आप www.PaytmPaymentsBank.com या iOS में पेटीएम एप पर भी कर सकते है.
इस पोर्सेस में आपके मोबाईल नंबर पर OTP आएगा जिसे सब्मिट करने के बाद आप पेटीएम पेमेंट बैंक इन्वाइट के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे.
प्रक्रिया पूरी होने पर आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए योग्य हो जाओगे. अन्य बेंको की तरह पेटीएम भी आपको न्यूनतम शुल्क के साथ डेबिट कार्ड,चेक बुक की सुविधा देती है.
Paytm Payments Bank शुरू, जानें आपको क्या होगा इससे फायदा
PF Account के पैसों की Online निकासी कैसे करें
Digital Locker in hindi : डिजी लॉकर क्या है, डिजी लॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएँ?
Apple Device Iphone Ipad me Apple ID Kaise Change Kare?