Online Apply for SBI Green Car Loan – एसबीआई ग्रीन कार लोन क्या है?
apply for Green Car Loan 2021
भारत देश में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है, प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सरकार भी पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए काफी प्रयास कर रही है. भारत देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों से होता है ईंधन से चलने वाले वाहन पर्यावरण को काफी प्रभावित करते हैं, इस परेशानी से बचने के लिए सरकार Electric Car के चलन को अत्यधिक बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है हालांकि यह चलन वर्तमान स्थिति में देखा जाए तो सिर्फ महानगरों में ही चल रहा है.
आज के समय में हर व्यक्ति के पास कार होती है कि हर कोई डीजल और पेट्रोल कारों को ज्यादा महत्व देता है लेकिन इन दिनों मार्केट में Electric Car भी अत्यधिक दिमाग में चल रही है. सरकार की Electric Car को अधिक महत्व देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है और इसी प्रयास को State Bank of India आगे बढ़ा रहा है. यदि आप खरीदना चाहते हैं तो एसबीआई ग्रीन कार लोन योजना लेकर आप इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं.
Electric Car की संख्या काफी कम है क्योंकि यह काफी महंगी होती है इस वजह से कई व्यक्ति Electric Car को नहीं खरीदते हैं. सामान्य कारों की तुलना में देखा जाए तो Electric Car से प्रदूषण कम फैलता है. यदि आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं State Bank of India Green Car Loan योजना लेकर आया है जिसके तहत बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं.
एसबीआई ग्रीन कार योजना क्या है? (What is SBI Green Car Scheme)
State Bank of India ग्रीन कार योजना एक तरह का लोन है जो कार लेने पर बैंक द्वारा आप को दिया जाता है. Green Car Scheme को एसबीआई ने लॉन्च किया है. एसबीआई आपको सिर्फ उसी समय यह लोन दे सकता है जब आप इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं. सामान्य कार जैसे पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार पर आपको ग्रीन कार योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. अन्य कार लोन की तुलना में बैंक आपको ग्रीन कार लोन योजना के तहत कम ब्याज पर लोन देती है.
जिस तरह आपको दूसरे लोन चुकाने के लिए समय दिया जाता है उस समय की तुलना में Green Car Loan योजना में आपको लोन की राशि चुकाने के लिए अधिक समय दिया जाता है. एसबीआई एकमात्र ऐसा बैंक है जो Electric Vehicles lone आपको देता है बैंक के अलावा अन्य दूसरे बैंक के इस तरह का लोन आपको नहीं देती है
यदि आप state Bank of India से Green Car Loan लेना चाहते हैं तो आपको बैंक की कुछ नियम और शर्तों को पूरा करना होगा जिसके बाद आप बड़ी आसानी से ग्रीन कार योजना का लाभ लेकर इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं. स्टेट बैंक से Green Car Loan लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको यहां पर सबसे कम ब्याज दर, कम पेपर वर्क, कम EMI पर लोन दिया जाता है हालांकि आपको बैंक के कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करना आवश्यक होता है. बैंक आपको 8 साल 96 माह की किस्त पर लोन की सुविधा देता है.
SBI Green Car Loan फीचर्स (SBI Green Car Loan Features)
– एसबीआई ग्रीन कार लोन पर आप को 0.20 कम ब्याज दर बैंक को देना होता है.
– Green Car Loan योजना में रीपेमेंट पीरियड 8 साल का होता है.
– एसबीआई से हम सामान्य कार लोन योजना लेते हैं तो रीपेमेंट पीरियड 7 साल का होता है.
– Green Car Loan योजना में एसबीआई आपकी गाड़ी के ऑन रोड प्राइस का 90% पैसा फाइनेंस करता है.
– ऑन रोड प्राइस में Insurance, Registration, Total Service Package, Extended Warranty, Cost of Accessories, Annual Maintenance Contract आदि शामिल होते हैं
Green Car Loan योजना के अप्लाई कैसे करें? (How to apply for Green Car Loan Scheme
कार लोन योजना में अप्लाई करने के लिए एसबीआई के कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना अति आवश्यक है. Green Car Loan योजना लेने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होना आवश्यक है. PSU कर्मचारी या सरकारी कर्मचारी जिनकी कम से कम सालाना आमदनी 3 लाख रुपए है उन्हें ग्रीन कार लोन योजना का लाभ मिल सकता है.
व्यापारियों के लिए कर योग्य राशि 4 लाख रुपए तय की गई है. बैंक कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी यह लोन देता है लाला की उनकी सालाना इनकम 4 लाख रुपए होना चाहिए तभी आपको यह लोन मिल सकता है. बैंक द्वारा निर्धारित किए गए नियम के अंतर्गत यदि किसी आवेदक की आई बैंक की न्यूनतम आय को पूरा नहीं कर पाती है तो वह अपने सह आवेदक की आय को भी उसमें जोड़ सकता है, और इस योजना का लाभ ले सकता है.
ग्रीन कार लोन योजना के जरूरी दस्तावेज (Important Documents of Green Card Loan Scheme)
– दो पासपोर्ट साइज फोटो
– Last 6 months का बैंक स्टेटमेंट
– फॉर्म 16, लेटेस्ट सैलरी स्लिप
– पहचान पत्र :- वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
– कृषि क्षेत्र के आवेदकों के लिए जमीन के जरूरी कागज
– व्यापारी और अन्य वर्ग के लिए 2 साल का रिटर्न
SBI से Green Car Loan लेने के फायदे (Benefits of Green Car Loan)
– Minimum interest rate (न्यूनतम ब्याज दर)
– Cheap EMI (सस्ती ईएमआई)
– Maximum loan period of 8 years (8 साल का लोन पीरियड)
– On Road Finance (ऑन रोड फाइनेंस)
– On Road Price Insurance and registration (ऑन रोड प्राइस पर )
– No advance emi (समय से पूर्व एमआई नहीं)
– Premature prepayment no charge (प्रीपेमेंट पर कोई शुल्क नहीं)
– FD loan against (एफडी अगेंस्ट लोन)
Green Car Loan मैं कितना लोन मिलेगा
ऑन रोड प्राइस का 10 लाख रुपए तक प्राइस का 85% भाग एसबीआई फाइनेंस करता है. 10 लाख रुपए से भी अधिक आमदनी वालों को भी इतना ही फाइनेंस बैंक द्वारा दिया जाएगा
लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
इस योजना के तहत यदि आप इवेकल खरीदने के लिए एसबीआई से ग्रीन कार लोन योजना ले रहे हैं तो आपको 0.20% कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह लोन आपको 8 तारीख के अंदर ही चुकाना होता है. नॉर्मल गाड़ियों के लिए लोन योजना देता है उनकी समय सीमा 7 साल की होती है.
लोन के तहत आपको बैंक को ऐसा 7 साल के अंदर लौट आना होता हालांकि Green Car Loan योजना के तहत आपको लोन का पैसा चुकाने के लिए 8 साल का समय दिया जाता है. यदि आप 15 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो आपको मात्र 1.5 लाख रुपए का इंतजाम करना होता है क्योंकि बाकी पैसे पर आपको लोन मिल जाता है.
सरकारी कर्मचारियों के लिए :-
यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं और आप की न्यूनतम सैलरी ₹30000 है तो आप को सैलरी का 48 गुना लोन मिल सकता है.
बिजनेसमैन के लिए :-
प्राइवेट नौकरी करने वाले प्रोफेशनल और बिजनेसमैन के लिए ITR डेप्रीसिएशन और सभी परसों को जोड़ने के बाद जो उसका नेट प्रॉफिट या ग्रॉस टैक्सेबल इनकम निकलती है उसका उन्हें चार गुना लोन मिल सकता है.
कृषि क्षेत्र के लिए :-
कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों जिनकी सालाना इनकम कम से कम 4 लाख रुपए है उन्हें इस रकम का 3 गुना लोन बैंक के द्वारा मिल सकता है.
Aadhar Card Se Loan Kaise Le, Loan ke liye online Apply kaise kare?
Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana kya hai,PMRY Loan Yojana Online Apply 2021
Gold Loan क्या है, किस Bank से Gold loan लेना है Secure?
छोटे व्यापारियों को यह Bank दे रहा है 10 करोड़ का Loan
घर बैठे मिलेगा 1 लाख रूपये तक का Loan, जानिए कैसे