How to Block Your Fake Mobile Number – Fake Sim बंद कैसे करे?

How to know how many sim cards are registered on your name

How to Check Your All Mobile Numbers Active on your ID Card

Block Your Fake Mobile Number :- आज के इस समय में Fake Sim Card (फेक सिम कार्ड) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हमें हमारे आसपास आए दिन ऐसे मामलों के बारे में सुनने को मिल जाता है जो किसी न किसी तरह से Fake Sim Card का शिकार होते हैं. लोगों के द्वारा Fake Sim Card का उपयोग गैरकानूनी कामों को अंजाम देने के लिए किया जाता है. जबकि जिसके नाम पर वह Sim होता है उसे इस बात की भनक भी नहीं होती है.

Fake Sim Card से पिछले कुछ समय में Fraud Calling से लेकर Fraud Messaging (Fraud Call and Message) तक के मामले काफी तुल पकड़ रहे हैं. यह देखने को मिलने लगा है कि लोग Fake पहचान पत्र (Fake Identity Card) पर Sim जारी करवा लेते हैं और फिर उस Number से गैरक़ानूनी कार्यों (illegal actions) को करते हैं. online call, कॉल पर ऑनलाइन (online fraud) की जाने वाली ठगी भी इसमें शामिल है.

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने Sim चल रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Fake Sim क्या होता है? What is Fake Sim से लेकर अपने नाम पर चल रहे Fake Sim के बारे में कैसे जानें? और उस Fake Sim को बंद कैसे कराएं? How to Turn off Fake Sim. तो चलिए जानते हैं विस्तार से :

Fake Sim क्या होता है? what is Fake Sim Card

सबसे पहले आपको यह बता दें कि जो Sim भी आपके नाम पर जारी किया जाता है उसके बारे में आपको जानकारी होती है कि वह किसके पास है. लेकिन यदि कोई Sim आपके नाम पर जारी किया गया है लेकिन आपको यह नही पता है कि उस Sim का उपयोग कहाँ और किसके द्वारा किया जा रहा है. तो वह Fake Sim होता है जिसे आपके Document पर जारी किया गया है.

हालाँकि इसे बंद करने के लिए भी एक Process होता है? जिसे हम आपको बताने वाले हैं. लेकिन उससे पहले आपके लिए यह बात जानना बेहद ही जरुरी है कि एक व्यक्ति के नाम पर केवल 9 Sim ही जारी किए जा सकते हैं. यदि आपको इससे अधिक Sim के बारे में जानकारी मिलती है तो आप उन्हें तुरंत ही बंद करवा सकते हैं.

Fake Sim की जानकारी कैसे ले? (How To Know About Fake Sim Card)

आप कई बार आपके आसपास यह देखते हैं कि कई लोगों को इस बात की शिकायत होती है कि उनके नाम पर किसी और के पास कोई Sim चल रही है जबकि उन्हें इस बात की कोई जानकारी भी नहीं है. तो हम आपको बता दें कि आप उस व्यक्ति के साथ भी यह जानकारी शेयर कर सकते हैं और साथ ही खुद के Number की भी जाँच कर सकते हैं.

इसके लिए आपको भारत सरकार (Government of India) के दूरसंचार विभाग (Telecom Ministry) के द्वारा जारी की गई एक Website पर जाना होगा. इस Website का निर्माण इस तरह से धोखे या फ्रॉड का शिकार हुए लोगों की मदद करने के लिए ही किया गया है. यहाँ से कोई भी व्यक्ति यह पता कर सकता है कि उसके नाम पर कितने Sim जारी किए गए हैं.

चलिए तो सबसे पहले आपको जाना होगा Telecom Ministry की इस Website tafcop.dgtelecom.gov.in पर यहाँ जाने के बाद आपको अपने Mobile Number की मदद से आपके Sim Card के बारे में जानकारी मिलती है.
इस Website पर एक और Facility यह भी दी गई है कि यदि आपको यहाँ अपने नाम पर चल रहे Fake Sim के बारे में पता चलता है तो आप उसकी Report भी कर सकते हैं. आपके Report किए जाने के बाद उस Fake Sim को बंद भी किया जा सकता है.

Fake Sim बंद कैसे करे? How To Block Fake Sim

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile या Computer के Internet Browser से Government of India की Telecom Ministry के द्वारा जारी किए गए Web portal या Website tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना होगा.
2. यहाँ पहुँचने के बाद आपको आपके Mobile Number को डालने के लिए Option दिखाई देगा जिसमें आपको अपना Mobile Number भरना है. आप जैसे ही यहाँ Number डालते हैं आपके Mobile पर एक OTP यानि वन टाइम पासवर्ड (One Time Password) भेजा जाता है.
3. इस OTP को Website में डालने के बाद आपका Mobile Number verify किया जाता है. जैसे ही यह Number verify कर दिया जाता है तो आप Portal पर आगे बढ़ जाता हैं. (ध्यान रहे यह एक Mobile verification Process है और इसका OTP किसी से शेयर ना करें)
4. इतनी Process Complete होने के बाद आप आपके सामने एक Numbers की List Open हो जाती है. इस List में वे तमाम Numbers मौजूद होते हैं जोकि आपके ID या Identity Card पर जारी किए गए होते हैं.
5. इस List में से आप उन Numbers के बारे में पता कर सकते हैं जोकि आपके पर मौजूद होते हैं. और साथ ही यहाँ से आपको उन Numbers की जानकारी भी मिल जाती है जो आपके नाम पर तो हैं लेकिन आपके पास नहीं है और कोई और व्यक्ति उनका इस्तेमाल कर रहा है.

Online Sim Card Block कैसे करें? How To Block Online Sim Card

1. यदि आप ऐसा कोई Number यहाँ से पता लगाते हैं जो Fake है तो आप उस Fake Sim की Report भी Website के माध्यम से कर सकते हैं.
2. आप जब उस Number की complaint करते हैं तो उस Number की जाँच की जाती है. और यदि जाँच में वह Number आपकी ID पर पाया जाता है तो उसे बंद या ब्लाक (Fake Sim Card Block) कर दिया जाता है.

तो दोस्तों यह थी किसी भी व्यक्ति के नाम पर चल रहे Fake Sim के बारे में जानने के लिए Process. यदि आपके द्वारा भी इस Website से पता करने पर अपने नाम पर कोई Fake Sim Registered होने का पता चलता है तो तुरंत ही उसके बारे में शिकायत करें तो किसी भी गैरक़ानूनी गतिविधि में शामिल होने से बचें.

find your lost mobile :- Chori huye phone ki Location track kaise kare

Mobile Banking Security Tips in Hindi :- Online Payment Kaise Kare?

Bank Account me Register Mobile Number change kaise kare?

Mobile Number Port Kaise Kare, MNP Process in hindi

Mobile पर कब तक Online Class लेते रहेंगे आपके बच्चे, use करें ये Tablet

data-full-width-responsive="true">