How To Use Google Pay 2021 – Google Pay Account कैसे बनाएं?
How To Create Google Pay Account 2021
New Google Pay Account Kaise Banaye
Google Pay Account :- आज के समय में हम देख रहे हैं कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) को लेकर लोगों में जागरूकता बढती ही जा रही है. देखने को मिल रहा है कि लोग आजकल किसी को Money Transfer करने से लेकर अपने खरीदी तक के हर छोटे बड़े काम Online ही किसी App के माध्यम से कर रहे हैं. Online Payment के लिए कई App है जो मार्केट में तेजी से साथ बढ़ रहे हैं. इन App में गूगल पे (Google Pay), फ़ोन पे (Phonepe), पेटीएम (Paytm) आदि के नाम शामिल हैं.
आज हम बात करने जा रहे हैं Google Pay के बारे में. दरअसल कुछ समय पहले ही Google Pay के द्वारा अपना Logo Change किया गया है. यह आपको Google Play Store पर अब New Logo के साथ मिल जाता है. जहाँ कई लोग अब इसका Use करने लग गए हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह नहीं पता है कि Google Pay क्या है? ( What is Google Pay ) Google Pay कैसे बनाये? (How To Create Google Pay Account in Hindi) या Google Pay का उपयोग कैसे करे (How to Use Google Pay) तो चलिए हम इस बारे में आपको जानकारी देते हैं.
क्या है Google Pay? what is Google Pay
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Google Pay एक Online Payment application है जिसका उपयोग आप किसी भी अन्य Account में Money Transfer करने, Shopping करने, Bill Payment करने, Recharge करने आदि के लिए कर सकते हैं.
कैसे करें Google Pay install? How to Install Google Pay in Hindi
इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक Smartphone होना बहुत ही जरुरी है. आपको अपने Smartphone पर मौजूद Google Play Store पर जाना होगा. यहाँ Search में जैसे ही आप Google Pay को Type करेंगे तो यहाँ आपको सबसे पहले Google Pay App दिखाई देगा.
आपको यहाँ से इस App को अपने Smartphone में install करना है. यदि आप पहली बार Google Pay (Google Pay install) अपने Mobile पर install करते हैं और यदि किसी की Reference Link से Google Pay को अपने Mobile पर Download करते हैं तो हो सकता है आपको cashback भी मिल जाए. Google Pay को Reference से Download करने पर आपको 21 रुपए से लेकर 500 रुपए तक का cashback भी मिल सकता है.
Google Pay App में अपना Account लिंक कैसे करें? Bank Account Link in Google Pay
App को अपने Smartphone में install करने के बाद आपको इस Application open करना है. आप जैसे ही इसका उपयोग शुरू करते हैं तो आपके सामने एक Page Open होता है. यहाँ आपको अपना Mobile Number डालना है. और ध्यान रखिए कि आपको यहाँ वही Mobile Number Type करना है जो Number आपके Bank खाते से लिंक (Link to Bank Account) हो.
जैसे ही आप इस Mobile Number को Type करते है और OK करते हैं तो आपके Mobile नंबर पर Google Pay की ओर से एक वन टाइम पासवर्ड (One Time Password) यानि OTP आता है. जैसे ही आप प्राप्त OTP को App में डालेंगे तो सबसे पहले आपका Account verify किया जाता है और आपका Account log in हो जाएगा. (यदि आपके Mobile में OTP Receive नहीं होता है तो इसके लिए फिर से Apply कर सकते हैं. OTP के लिए 3 बार आप Try कर सकते हैं.)
जैसे ही आप Google Pay Account (Google Pay Account Login) में Log In कर लेते हैं तो आपसे App Smartphone के लिए कुछ परमिशन मांगता है और आपको इनके लिए अलाऊ करना होता है. आप जब App को कुछ परमिशन देकर आगे बढ़ते हैं तो यहाँ आपके सामने सबसे ऊपर आपका Profile दिखाई देता है.
जब आप यहाँ से आगे बढ़ते हैं तो यहाँ आपके सामने कई Option आते हैं. जिनमें से एक Send Money in Bank Account का Option दिखाई देगा. और जब आप इस पर Click करेंगे तो App में जितने भी Bank हैं उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएँगे. यहाँ आपको आपके Bank को Search करना है जिस Bank में आपका Account है.
जैसे यदि आपका Account State Bank Of India यानि SBI में है तो आपको इसे select करना होगा. जैसे ही आप Bank का selection करते हैं तो App के द्वारा Account verification शुरू हो जाता है और यहाँ आपको दिखाई देगा कि आपके Account का verification चल रहा है. जैसे ही यह complete हो जाता है तो आपको दिखाई देगा कि आपका Account Link हो चूका है. जैसे ही यह Process Complete हो जाती है तो आपको आगे continue करना होगा.
आप यहाँ अपने ATM card(ATM) को add कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने ATM card के आखिर के 6 अंक Type करना है. कई लोग यह सोचते हैं कि कहीं उनके साथ कोई फ्रॉड तो नहीं हो रहा है. लेकिन हम आपको बता दें कि आपके साथ कोई भी धोखा नहीं हो रहा है. यह Google का Application है और साथ ही पूरी तरह से सिक्योर (Google pay security) भी है. इसलिए आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. यहाँ आपको इत्मिनान से अपने ATM के लास्ट 6 नंबर Update करना है.
यहाँ आपको एटीएम की एक्सपायरी डेट (ATM Expiry Date) भी Type करना होगा. यह आपके ATM card के ऊपर ही लिखा हुआ होता है. आप जैसे ही इसे Inter कर देते है और आगे continue करते हैं तो आपको दिखाई देगा कि आपका Account verify हो रहा है. जिसके बाद आपके Account पर एक OTP send किया जाता है जिसे Inter करने के बाद आपका ATM verify हो जाता है और इससे आप अपने Payments कर सकते हैं.
Account के verification के बाद आपको एक 4 या 6 अंकों का UPI Pin बनाना होता है जो किसी भी Transaction (Online Transaction) के लिए एक security का काम करता है और इसे हर Transaction के पहले आपको Inter करना होता है वरना आप कोई भी Transaction नहीं कर पाएँगे. और साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपको यह Pin किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है. Pin को एक बार डालने के बाद फिर से इसे कन्फर्म करना होगा. आप यदि किसी स्थिति में यह Pin भूल भी जाते हैं तो दोबारा अपने ATM card की मदद से बना सकते हैं. इसके लिए फिर से आपको यह Process Follow करना होगा और आप अपना UPI Pin (UPI pin) बना सकते हैं.
Google Pay App का उपयोग कैसे करें? How to use Google Pay App
यहाँ से आप अपने Bank Balance को भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Check Bank Balance पर Click करना होगा जिसके बाद आप अपने UPI Pin के इस्तेमाल से अपने खाते का Balance जान सकते हैं. सिर्फ Bank Balance ही नहीं बल्कि आप अब यहाँ से किसी के खाते में पैसा भी ट्रान्सफर (Money Transfer in Account) कर सकते हैं और अपने ट्रांजेक्शन भी चेक कर सकते हैं. यही नहीं आप किसी Mobile या DTH का Recharge भी कर सकते हैं और साथ ही किसी भी Bill का भुगतान कर सकते हैं.
यदि आपको किसी के Account में पैसा ट्रान्सफर (Money Transfer) करना हो तो आपको उसके Accounts के डिटेल्स यहाँ डालने होंगे. इसके अलावा यदि उक्त व्यक्ति का नंबर आपके Mobile में save है और उसका नंबर Bank Account से जुड़ा हुआ है तो उसके डिटेल्स आपके सामने Google Pay पहले ही रख देगा. उस Account को सेलेक्ट करने का बाद आप उस Account पर Money Transfer कर सकते हैं. आपको इसके लिए व्यक्ति का चयन कर सेंड मनी (Send Money) का Option चुनना होगा. इसके बाद आपको Amount दर्ज करना होगा और इसके बाद अपने UPI Pin को Inter करना होगा. जैसे ही आप UPI Pin डालकर OK करते हैं तो पैसा सामने वाले के Account में Transfer हो जाता है. इसी तरह यदि आप किसी के Mobile का या अन्य कोई Recharge करते हैं या फिर किसी Bill Payment करते हैं तो आपको इसके लिए ऑप्शन मिलते हैं जहाँ से आप आसानी से Transaction कर सकते हैं.
Google Photos Me Private photos Hide Kaise Kare?
Fake Apps Identify Tips :- Google Play Store Par Fake App Identity Kese Kare?
Mobile Banking Security Tips in Hindi :- Online Payment Kaise Kare?
UPI Payment kya hai, UPI Payment me Fraud se kaise bache?
Web Browsing And E-Payment Secure Kaise Kare