Windows से Junk Files Delete कैसे करें ?

How to Delete Junk Files From Your PC

How to Delete Junk Files from Windows? How to Protect Your Computer?

Windows Junk Files :- आज के Time में हर कोई Laptop या PC का उपयोग तो करता ही है. लेकिन केवल अपने Laptop या Computer का इस्तेमाल करना ही काफी नहीं है. यदि आप चाहते हैं कि आपका Computer या Laptop आपको अच्छी Service दे तो इसके लिए जरुरी है कि समय-समय पर उसकी Health (Computer Health) का भी ध्यान रखा जाए. Health से हमारा मतलब है Laptop की देखभाल से.

कई बार ऐसा हो जाता है कि हम काफी Time तक बिना किसी सफाई के अपना Laptop या Computer इस्तेमाल करते हैं और इस दौरान Laptop में कई Junk Files (Junk Files in Windows) बन जाते हैं. जब हम इन्हें अपने Computer से नहीं हटाते हैं तो देखते ही देखते ये हमारे Laptop/Computer को काफी Slow कर देते हैं. कई बार इन Junk Files के कारण ही हमारा Computer खराब भी हो जाता है.

लेकिन आज का हमारा जो यह आर्टिकल है यह Windows में मौजूद Junk Files (Delete Junk Files) से आपको निजात दिलाने के लिए ही बनाया गया है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे हम आपके Windows से सभी Junk Files को Delete कर सकते हैं और आपके Computer की रक्षा कर सकते हैं. खास बात यह है कि अपने Computer या Laptop से इन Junk Files को Delete करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप (Third Party App) या फिर किसी अन्य Software की भी जरूरत नहीं होगी.

तो चलिए जानते हैं Windows से Junk Files को कैसे हटाया जाता है? (How To Delete Junk Files From Windows). इसके लिए हमें अपने Computer के Command Prompt की जरुरत पड़ने वाली है और कुछ ही Time में हमारा Computer एकदम Clean हो जाएगा. जानते हैं पूरी Process विस्तार से:

Computer / Laptop Junk File Deletion Process in Hindi

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Laptop या Computer को On करना होगा. इसके बाद आपको Windows पर Command Prompt को Open करना होगा. इसके लिए आप अपने System की Screen के Left Corner में मौजूद Start Button पर Click करना होगा.
2. यहाँ Search Bar में आपको CMD या Command Prompt Type करना होगा. जैसे ही आप Inter करते हैं आपके सामने एक Command Prompt का Option आता है जिसे Open करना होगा.
3. इसके बाद आपको Prompt Window में एक Command %SystemRoot%explorer.exe%temp% को Type करना होगा. जैसे ही आप इस Command को दर्ज करते हैं तो आपके सामने कई Option आ जाते हैं.
4. इन Option के सामने आने के बाद आप Ctrl+A के साथ में Delete Option का उपयोग कर सकते हैं या फिर इसके अलावा Shift + Delete का उपयोग करके इन सभी Files को Delete भी कर सकते हैं.
5. यदि आप यह नहीं करते हैं तो फिर Manually CMD यानि Command Prompt में Command del%temp%*.*/s/q को चलाकर भी Computer में मौजूद Junk Files को Delete कर सकते हैं.
6. जब आप इन सभी Junk Files को Delete (Delete Junk Files) कर देते हैं तो इसके बाद आपको Disk File में Space Free करने की भी जरुरत कई बार होती है. और ऐसा करने के लिए आपको अपने System में एक और Command चलाने की जरूरत होती है जोकि Loadisk Command होती है.
7. Disk Clear करने के लिए आपको Command Prompt में cleanmgr/lowdisk/e Command को चलाना है. यहाँ पर E का मतलब Drive E से होता है. जैसे ही आप इस Command को चलाते हैं तो इस Drive की सभी Junk Files आपके सामने आ जाती हैं.
8. इन सभी Junk Files को Delete करने के लिए आपको clearmgr/verylowdisk/e Command को Command Prompt पर चलाना होगा और आपकी Junk Files Delete हो जाएंगी.

जैसे ही आप अपने Computer या Laptop पर इन Commands के माध्यम से सभी Junk Files को Delete कर देते हैं तो आपका System बिलकुल Clean हो जाता है. और इसके बाद आपका Computer भी काफी तेजी से चलने लग जाता है.

Junk Files किसे कहते हैं? what is Junk Files

Junk Files को हम एक तरह से हमारे Computer या Laptop का Virus (Virus or Computer) भी कह सकते हैं.जब हम काफी लम्बे समय तक अपने Computer पर काम करते रहते हैं तब ये Junk Files हमारे Windows में Save हो जाते हैं. और Time निकलने के साथ ही ये Junk Files हमारे Computer को भी Slow कर देती हैं.

Computer/ Laptop Hang क्यों होता है? Why Does Computer / Laptop Hang

जिसे बाद में Laptop या Computer धीरे-धीरे Hang होने लग जाता है और अधिक समय होने पर System बंद भी पड़ जाता है. यदि हम इन Junk Files को हटाने में अधिक देर कर देते हैं तो हमारा Computer खराब भी हो सकता है. इस कारण समय रहते हुए System से Junk Files को हटाया जाना बहद ही जरुरी हो जाता है.

Windows 11 Download और Install कैसे करें?

computer ka new password ke liye nahi hogi old password ki jarurat

Keyboard Function Key :- Keyboard Ke F1, से F12 Ka Kya Hai Matlab?

Wi-Fi Password Change Kaise Kare?

data-full-width-responsive="true">