How To Download Winzo Game, Winzo Game से पैसे कैसे कमाएं?
How to Install WinZO?
How To Earn Money in Winzo Game?
Winzo Game :- Smartphone की दुनिया में आजकल हर कोई Smart होता जा रहा है. चाहे बात Internet के जरिए कुछ Search करने की हो या फिर Online Game खेलने की, हर चीज आज हमारी उंगलियों पर है. Game खेलना किसे पसंद नहीं होता है, चाहे वह बुजुर्ग हो या कोई बच्चा या फिर यूथ में से कोई हर कोई किसी न किसी Game में अच्छा होता है या अपनी रुचि रखता है. लेकिन यदि हम आपको कहे आप इन Games की सहायता से online पैसा भी कमा (Online Earn Money) सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा?
जी हां, जहां पहले मोबाइल पर Games केवल Entertainment के लिए खेले जाते थे वही आज Market में कई ऐसे Games है जिन्हें खेल कर आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं. इससे आपको 2 फायदे होते हैं पहला आप Game का आनंद ले पाते हैं और दूसरा Game आपको पैसा भी देता है. हम आपको जिस Game के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है Winzo Games (विंजो गेम्स). यह कैसा Game है जहां आपको कुछ Games मिलेंगे उनमें से आप अपनी रूचि का Game चले कर सकते हैं और उसे जीतने पर पैसा अर्न (Money Making Games) कर सकते हैं.
आपको बताते हैं Winzo Games के बारे में कि आप इसे कहां से Download (How To Download Winzo Games) कर सकते हैं? कैसे खेल सकते हैं Winzo Games? (How to play Winzo Games) और पैसा कैसे निकाल सकते हैं? (How to Withdraw Money from Winzo Games) चलिए जानते हैं विस्तार से:
Winzo Games क्या है? what is Winzo Game
Winzo Games भारत का सबसे बड़ा मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म (Money Gaming Plateform) है. इसे आप भारत का पहला Plateform जोकि Game खेलने पर पैसा देता है. Winzo Games के दो Apps है जिन्हें आप Site से Download कर सकते हैं या Play Store से Download किया जा सकता है. इनके नाम है Winzo Games और Winzo Games Gold (Winzo Gold).
India में Game बहुत ही कम समय में बहुत अधिक Popular हो चुका है. दरअसल इन Game Apps के द्वारा User को अच्छा Reward दिया जाता है इसके साथ ही कई Winning Opportunity भी दी जाती है. जिसके चलते इसके करीब 3 मिलियन से भी ज्यादा User हो चुके. India की ही बात करें तो यह देश के करीब 1500 से भी अधिक शहरों में खेला जाता है.
Winzo Games के बारे में एक खास बात यह बता दें कि यह Game फिलहाल 8 भाषाओं में उपलब्ध है. इन भाषाओं में Hindi, English, Bengali, Gujarati, Marathi, Tamil, Telugu and Kannada शामिल है. इतनी भाषाओं में उपलब्ध होने के कारण इस Game को देश के लगभग हिस्सों में आसानी से समझा जाता है.
Winzo Games से पैसा कैसे कमा सकते हैं? How To Earn Money in Winzo Game
दरअसल Winzo Games में जो खास बात देखने को मिलती है वह यह है कि इस Game में जो स्किल्ड प्लेयर्स (Skilled Players) है वे काफी अच्छा खेल सकते हैं. उन्हें अच्छा खेलने के लिए Prize दिया जाता है. इस कारण ही Users को कई Games अलग-अलग Format में दिए जाते हैं.
Give Participant करने वाली Users यहां चलने वाले New tournament or contest में भाग ले सकते हैं और Cash Prize जीत सकते हैं. यहां आपकी Ranking and Skills के आधार पर Latest Updates भी आपको मिलते रहते हैं. Winzo Games में आप Referral के माध्यम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. यानी आप अगर किसी को यह Game Refer करते हैं उसके लिए भी आपको पैसा मिलता है.
इसके अलावा जैसे ही Players Signup Bonus को Claim करते हैं तो भी बोनस (Game Bonus) मिलता है. इसके बाद सभी Players को कुछ Task दिए जाते हैं. इन Task को यदि User Daily Basis पर Complete करते हैं तो उन्हें इसके Point मिलते हैं.
Task के लिए आपको Winzo Games Betting Section मैं My Task Option (Task Option) पर जाना होगा. यहां पर आपको wheel of Fortune भी मिलता है किसे Spin करने पर आपको कुछ Prizes भी मिल सकते हैं, यह आपके लक पर Depend करता है. यह बिना Game खेले कुछ पैसा कमाने के Option थे लेकिन यदि आप App का इस्तेमाल करते हुए Game खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपनी Gaming skills की मदद से Game खेलकर earn Money कर सकते हैं.
Winzo Games App को Download कैसे करें? How To Download Winzo Game in Hindi
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone पर उपलब्ध Browser से Winzo Games की Site पर जाना होगा. आप जैसे ही यहां पर जाते हैं तो वहां आपका Mobile Number मांगा जाता है. Mobile Number Enter करते ही आपके पास एक Link प्राप्त करने के लिए एक Button का Option आता है जिसे Click करने पर आपके पास एक Download Link SMS के द्वारा मिलती है. इस Link पर Click करते हुए आप Game को Download कर सकते हैं.
Winzo Games App में रजिस्टर कैसे करें? How To Register In Winzo Game
Game को अपने Mobile में install करने के बाद आपके सामने Language का Option आता है. यहाँ आपको अपनी Language Select करना है. Language Select करने के बाद यह आपसे कुछ Permissions मांगता है जिन्हें आप को verify करना होता है. इसके बाद अपना Mobile Number Enter करने पर आपके Mobile में आए OTP को यहाँ डालना होता है जिससे आपका Registration Complete होता है. जैसे ही आप का Registration Complete हो जाता है आप यहाँ Game खेल सकते हैं.
Winzo Games App में खेलने के क्या फायदे हैं? Benefits Of Winzo Game
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं और यह इसका सबसे बड़ा फायदा भी है कि आप इसकी मदद से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप इस Game को किसी दूसरे दोस्त को Refer कर या अपने दोस्तों के साथ Group बनाकर खेलकर या फिर ok Daily Bonus के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. Winzo Games से पैसा कमाने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होती है.
Winzo Games App से कमाए गए पैसे को withdrawal कैसे करें या एड कैसे करें? How to Withdraw Earned Money from Winzo Games App
आप Winzo Games में Game खेल कर कमाए गए पैसे को आसानी से अपने Bank Transfer, Paytm, UPI Transfer के द्वारा अपने Accounts में डाल सकते हैं. इस Game में जो Minimum withdrawal Amount है वह 3 रुपए रखा गया है.
Money withdraw and Add in App
इसके अलावा यदि आप इस Game में पैसा ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Debit Card, Net Banking, UPI, Paytm आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें जो Cash Add करने की Minimum केश Amount Limit होती है वह 10 रुपए है.
Information Technology क्या है? Advantages and Disadvantages of Information Technology
Diwali 2021 – Diwali पर अपने करीबी लोगों को दे ये खास Gadgets
AR क्या है,Augmented Reality कैसे काम करता है ?
Smart TV क्या है ? कैसे काम करता है Smart LED TV