Google Adsense में Tax Information Form कैसे भरें?
How to submit your tax information
How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube & Blog
Google Adsense Tax Information Form :- यह खबर तो हम सबके सामने आ ही चुकी है कि यह यूट्यूब (Youtube) और ब्लॉगिंग (Blogging) करने वालों को यूनाइटेड स्टेट (United State) से होने वाली कमाई पर Tax का भुगतान (Tax Payment) करना होगा. इस खबर के सामने आने के साथ ही Youtube और Blogging से जुड़े लोगों को झटका भी लगा है. इसके अनुसार यह बताया गया कि किसी भी indian Youtuber या Blogger को अपनी US से होने वाली कमाई पर Tax (Income Tax) देना जरुरी हो गया है.
साथ ही आपको यह भी बता दें कि आपको इन माध्यमों से जितनी भी कमाई United States से होती थी उस पर 24 फीसदी तक का Tax देना पड़ सकता है. लेकिन इसके लिए Google Adsense ने एक टैक्स information फॉर्म (Tax Information Form) जारी किया है. इस Form को यदि Youtuber और Blogging से जुड़े लोग भर देते हैं तो उन्हें केवल 15 फीसदी तक ही Tax देना होना होता है लेकिन किसी कारण आप यह Form नहीं भर पाते हैं तो आपको 24 फीसदी तक Tax भरना पड़ सकता है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप Google Adsense Tax information फॉर्म कैसे भरे? (How to fill Google Adsense Tax Information Form) इसके साथ ही यह आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी भी इस आर्टिकल में देंगे. तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
Google Adsense Tax information फॉर्म क्यों भरे? Why Fill Google Adsense Tax Information Form
इस Form को भरने से पहले आपको यह डिसाइड करना है कि आपको यह Tax Information Form भरना है या नहीं. क्योंकि यदि आप इस Form को भरने से बचते हैं तो आपको US के view पर होने वाली कमाई का अधिक हिस्सा पे करना होगा और यदि आप इसे भर देते हैं तो यह हिस्सा कम हो जाता है.
उदाहरण : मान लीजिए आपकी US के Views से होने वाली कमाई 100 रुपए है. अब यदि आप Google Adsense Tax information Form को भर देते हैं तो आपको Tax के रूप में 15 रुपए ही देना होगा और आपको 85 रुपए मिलेंगे. लेकिन Form नहीं भरने पर आपको 24 रुपए Tax देना होगा और आपको केवल 76 रुपए ही मिलेंगे.
Google Adsense Tax information Form कैसे भरें? How to Fill Google Adsense Tax Information Form
Step by Step Process to Fill Google Adsense Tax Information Form
आपको अपने Google Adsense में जाने पर Notification के द्वारा Tax information के बारे में जानकारी दे दी जाती है. यदि आप अपने Notification center में देखेंगे तो आपको Tax information से जुड़ा Notification दिखाई देता है. इस पर Click करने के साथ ही आपका Tax information Form Filling Process शुरू हो जाता है. लेकिन यदि आपको Notification नहीं दिखाई दे तो आप Payment Option में जाकर Add Text In For पर भी Click कर सकते हैं.
लेकिन यहाँ तक पहुँचने से पहले हम आपको बता दें कि आपको Google Adsense में उसी Gmail Account से Login करना है जिससे आपका Adsense Account जुड़ा हुआ है. इसके बाद ही आप इस Process के लिए आगे बढ़ सकते हैं और Tax information भर सकते हैं.
आप जैसे ही Tax information Button पर Click करते हैं तो आप US Tax information Form पर पहुँच जाते हैं. यहाँ से आपको अपने Google Adsense Account के Type को Select करना होता है. जैसे यहाँ पूछा जाता है कि आपका Account individual है या Non-Individual. यहाँ से आपको अपने Account का सिलेक्शन करना है.
लेकिन अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है कि आपका Account individual है या Non-Individual तो कोई चलिए इसके बारे में भी आपको जानकारी दे देते हैं.
individual Account किसे कहते है? What is a individual Account
यदि आपकी Google Adsense की इनकम को आप सीधे अपने Savings Bank के Account में Transfer कर लेते हैं तो यह आपका individual Account कहलाता है.
Non-Individual Account किसे कहते है? What is a Non-Individual Account
यदि आप कोई Business Start कर चुके हैं या फिर आपका कोई Business है और आप उस Business के Account में ही इस income को Transfer करते हैं तो यह आपका Non-Individual Account कहलाता है. इसके अनुसार आप अपने Account का Type चुन सकते हैं.
Account Type के बाद आपके सामने Next Option मिलता है, जिसमें आपसे यह पूछा जाता है कि क्या आप United States के रहवासी हैं इस Option में आपको NO या नहीं को Select करना है. जिसके साथ ही में Form Type में W-8BEN को Select करना है. इतना करने के बाद आपको Next के Button पर Click कर आगे बढ़ना है.
आप जैसे ही आगे बढ़ते हैं तो आपके सामने W- 8BEN Form Open हो जाता है. यहाँ आपसे आपके नाम के साथ ही Citizenship के बारे में पूछा जाता है. इस जानकारी को आपको अच्छे से Check करते हुए भरना है. इसे भरने के बाद आपसे Tin यानि Taxpayer Identification Number के बारे में पूछा जाता है.
टिन नंबर किसे कहते है? What is TIN Number
यदि आपको इस बारे में जानकारी नहीं है कि TIN किसे कहा जाता है? तो हम आपको बता दें कि हमारे PAN कार्ड को ही TIN के नाम से जाना जाता है. और आपको Form में आ रहे Option में अपना PAN – Permanent Account Number भरना है. इसके बाद आपको Next Button पर Click करना होगा.
यहाँ से आगे बढ़ने के बाद आपको Next Option में अपना Address (your Adress) Fill करना होता है. Address भरते समय काफी सावधानी की जरूरत होती है और सही Address को ही भरना होता है. Address भरने के बाद आपको आगे बढ़ना है.
जब आप इस Option से आगे बढ़ जाते हैं तो यहाँ आपसे Tax ट्रीटी (Tax Treaty) के बारे में जानकारी ली जाती है. जिसपर आपको YAS Click करना है और अपने देश का नाम Select करने के बाद आगे बढ़ना है. इसके बाद आपके सामने AdSense, Motion Pictures TV के साथ ही कुछ Copy Rights के साथ Check Box दिखाई देगा. आपको इस Check Box पर Click करना है और आगे बढ़ना है.
यहाँ आपको Form को Review करने का यानि फिर से Check करने का मौका मिलता है. यहाँ पर आप जितने भी Form भर चुके हैं उन्हें एक बार देख सकते हैं और यदि आपको कोई गलती दिखाई देती है तो उसे सही कर सकते हैं. सभी गलतियाँ अच्छे से Check करने के बाद आपको Submit Button पर Click करना है.
आप जैसे ही आगे की Step पर बढ़ते हैं तो आपको यहाँ अपना नाम डालना होता है. जिसके बाद सामने आ रहे First Option पर Click करना है.
इसके बाद आपके सामने दो Option दिखाई देते हैं. जो आपसे Service के बारे में जानकारी लेते हैं.इसके पूछा जाता है कि यदि आपने United States में कोई Service दी है तो यहाँ आपको नहीं पर Click करना है लेकिन यदि आप यहाँ किसी तरह की Service दे रहे हैं या दे चुके हैं तो आपको हाँ पर Click करना है.
इसके बाद के Option में आपको दो Option मिलते हैं कि आपके इससे पहले कभी Google Adsense से अपने Bank Account में पैसा लिया है या नहीं. इसमें आपको अपने पैसे लेने या नहीं लेने के अनुसार Option को भरना होता है.
जैसे ही इतना Form भरने के बाद आप इसे Submit करते हैं तो एक New Page Open जाता है और यहाँ Approved लिखा हुआ आ जाता है. इसका मतलब है कि आपका Form Submit किया जा चुका है.
दोस्तों ! इस तरह से आप अपने Tax को Google Adsense के Tax information Form को भरने के बाद बचा सकते हैं.
How To Use Google Pay 2021 – Google Pay Account कैसे बनाएं?
kahani padh kar sunayega google ok
Location Off karne par bhi Google Hum Par Kaise Rakhta hai Najar
Google Photos Me Private photos Hide Kaise Kare?