आधार से मोबाइल नंबर करे लिंक, जानिए पूरी प्रोसेस

आधार हर भारतीय नागरिक का अधिकार है. Aadhar Card के बिना आपकी पहचान मानो असंभव है. आज के समय में बिना आधार कार्ड के आप बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते. यदि किसी को अपनी पहचान बताना हो तो वह अपना आधार बता कर अपनी पहचान बता सकता है. सरकार ने अब सभी के आधार […]

आधार हर भारतीय नागरिक का अधिकार है. Aadhar Card के बिना आपकी पहचान मानो असंभव है. आज के समय में बिना आधार कार्ड के आप बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते. यदि किसी को अपनी पहचान बताना हो तो वह अपना आधार बता कर अपनी पहचान बता सकता है. सरकार ने अब सभी के आधार अनिवार्य कर दिया है क्यों की बिना आधार कार्ड के आप सरकार से मिलने वाली सुविधा का लाभ नहीं ले सकते है.

कुछ समय पहले ही आयकर विभाग ने आधार को पेन से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.सरकार ने स्कूल हो या आयकर विभाग सभी जगह आधार को अनिवार्य कर दिया है. बिना आधार कार्ड के आप सहकारी राशन भी नहीं ले सकते है. उसी तरह अब आपको अपना मोबाईल नंबर भी आधार कार्ड से लिंक करना होगा. नहीं तो आप अपना मोबाईल नंबर नहीं चला सकते है.

डिमार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम के अनुसार यदि आपको अपना Mobile Number का इस्तेमाल करना है या फिर नया नंबर लेना है तो सबसे पहले अपने नंबर से आपका आधार कार्ड नंबर को लिंक करना होगा. यदि आपका मोबाइए ल नंबर आपके आधार स्वे लिंक नहीं है तो आपका नंबर बंद हो सकता है

अब सभी आधार धारको के लिए E-KYC जरुरी है, यदि ई-केवाईसी नहीं यही तो आप नया नंबर नहीं ले सकते है और आपका मौजूदा नंबर भी बंद हो सकता है. ई-केवाईसी के लिए आपको अपने नंबर से आधार को लिंक करना होगा. यदि आपका नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप आधार से जुडी किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

कैसे करे लिंक :

यूजर के पास नंबर आधार से लिंक कर ने के दो तरीके है पहला वह ऑनलाइन यह प्रोसेस कर सकता है और दूसरा ऑफलाइन जो यूजर को अच्छा लगे वह उस प्रकिया से आधार नंबर से लिंक कर सकता है.

ऑफलाइन प्रोसेस :

यदि आप अपना नंबर ऑफलाइन लिंक करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक अपडेशन फॉर्म सबमिट करना होगा. फार्म अपडेट करने के लिए आप अपडेशन फॉर्म को आधार सेंटर से या फिर भारत सरकार के आधार वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है .

जो व्यक्ति पहली बार अपना आधार नंबर से लिंक कर रहे है उनके लिए सुविधा जनक है. फार्म सब्मिट कर आप आधार के रीजनल सेंटर पर इसे जमा करा सकते है कुछ ही दिनों में आपका आधार कार्ड से आपका नंबर लिंक हो जायेगा.

ऑनलाइन लिंक प्रोसेस :

यदि आप अपना नंबर ऑनलाइन लिंक करना चाहते है तो इसके लिए आपको आधार में लिंक नंबर का होना आवश्यक है. जब आप आधार से नंबर को लिंक करेंगे तो आपके पास एक ओडीटी आएगा जिसकी सहायता से आप अपना आधार नंबर से लिंक कर सकते है. इसकी पूरी प्रोसेस वेबसाइट पर मौजूद है.

घर बैठे मिलेगा 1 लाख रूपये तक का लोन, जानिए कैसे

एक SMS से होगा आपका आधार कार्ड पेन कार्ड लिंक

जानिए क्या है NEFT, RTGS, IMPS नेट बैंकिंग

Online चेक करे LPG की सब्सिडी और सिलेंडर

data-full-width-responsive="true">