सब चीजें Online हो गई है हमें किसी भी चीज या सामान को मंगवाना हो तो हम Online order कर उसे आसानी से मंगवा सकते हैं, फिर चाहे वह TV हो Freeze हो cooler हो कपड़े हो खाने पीने से लेकर सब्जी भी और यहां तक की कार और Motorcycle को भी हम Online order कर सकते हैं.
आज के समय में कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलना ज्यादा पसंद नहीं करता यदि उसे किसी भी चीज की जरूरत होती है, तो वह अपना smartphone निकालता है और उस चीज को Online order कर देता है. देखते ही देखते कुछ समय में वह Product उनके घर आसानी से Delivery हो जाते हैं, जिनका वह यूज कर लेते हैं. Online किसी भी Product का मंगवाना भारत में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में इसका ट्रेंड बढ़ता चला जा रहा है.
आज के समय में हर कोई व्यक्ति किसी भी Product को मंगवाने के लिए Online Shopping ही करते हैं. Shopping करना बहुत ही आसान होता है और हमें किसी भी Product को खरीदने के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ता है वह हमें हमारे घर पर ही बड़ी आसानी से मिल जाता है. हमें Online order पर कई सारे Discount भी मिलते हैं जिससे जिस Product को हम खरीद रहे हैं वह हमें और भी सस्ता मिलता है.
जिस तरह हम सभी चीजें Online मंगा सकते हैं वैसे ही हम दवाइयों को भी Online order कर उसे मंगा सकते हैं. यदि आप घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं, लेकिन आपको किसी भी Medicine की जरूरत है तो आप उसे Online मंगा सकते हैं, साथ ही आपको Online Order करने पर Discount भी Offer किया जाता है. यदि आप Online किसी भी Medicine को खरीदना चाहते हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आपको कोई सी भी Medicine बड़ी आसानी से घर बैठे Online order पर मिल सकती है.
online medicine order kaise kare? How to order medicine online
दवाइयां ऐसी चीज है जिसके लिए कोई भी थोड़ा सा भी रिस्क लेना नहीं चाहता है क्योंकि यदि गलत Medicine हम खा लेते हैं तो उसका हमारे शरीर पर Side effect भी बहुत जल्दी होता है, इसलिए कई व्यक्ति Online खरीदने के बजाय Medical Shop पर जाकर दवाइयां खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन आप शायद इस बात से अनजान है कि Online Medicine खरीदने के कई फायदे भी होते हैं, यदि आप Online किसी भी Medicine का Order करते हैं तो आपको इसका काफी फायदा भी होता है.
Online Medicine Order करने के क्या फायदे हैं?
अधिकांश ऐसे देखा जाता है कि जब हम किसी Medicine को Medical Shop पर लेने जाते हैं तो उसका Price अधिक रहता है, लेकिन जब हम Online Medicine को Order करते हैं तो हमें वहां पर उस Medicine का Rate कम मिलता है. यदि आपको Medical Shop की तुलना में Online Order करने पर कम पैसों में Medicine मिल जाती है तो आप Online ही Order करके अपने पैसों की बचत कर सकते हैं. यदि Online Order करने पर हमें हमारी Medicine कम Rate में मिलती है तो हम अपने स्वविवेक से Online Medicine order कर सकते हैं.
– Medical Shop की तुलना में Online कम पैसों में Medicine मिलती है तो इस Condition में हम कम पैसों में काफी Medicine खरीदने सकते हैं.
– जो Medicine हमें Medical shop पर नहीं मिलती है हम उसे Online order कर आसानी से मंगा सकते हैं.
– Online Medicine order करने से मिलने वाले Offer और Discount की वजह से हमारे पैसों की बचत होती है.
– किसी भी प्रकार की Medicine के लिए हमें market में नहीं जाना पड़ेगा और हमारी समय की भी बचत होगी.
Online Medicine कैसे मंगाए? How to get medicine online
अब बात आती है कि हम घर बैठे Online Medicine order कैसे कर सकते हैं. आप Online कई तरह से Medicine order कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कई तरह की Website और App मिल जाएंगे जहां से आप Online कोई सी भी Medicine order कर सकते हैं.
Online Medicine मंगाने के लिए कौन से एप और Website हैं? (What are the apps and websites for online medicine delivery)
Top Apps to Order Medicine Online in India
Online Medicine Ordering Apps
– Netmeds
– Dawai Bank
– 1mg
– Medplus mart
– Bharat Pharmacy
– Practo
– BookMeds
– Yodawy
– SmartMedics
– WeChemist
– BrownPacket
– PharmEasy
– Myra Medicines
– HeyCare
– MedplusMart
Netmeds se medicine order kaise kare? How to order medicine from Netmeds
Netmeds से किसी भी तरह की Medicine जब आप Online Order करते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने Mobile या computer पर www.netmeds.com open करना होगा. आपने इसके Advertising भी Television पर काफी देखे होंगे. यदि आप Website के अलावा Mobile App से दवाइयां order करना चाहते हैं, तो Google play store पर Netmeds का App भी मौजूद है.
जब आप एक साइड open करेंगे तो आपके सामने एक Dashboard open हो जाता है, जिसमें आपको Search box में जिस Medicine का order करना है, उसका नाम Search करें. Medicine का नाम Search करने के बाद आपके सामने उस Medicine की सारी इनफार्मेशन आ जाएगी आप वहां से Price भी आसानी से देख सकते हैं. Price देखने के बाद आप उस Medicine को कितनी क्वांटिटी में मंगाना चाहते हैं इसका Selection आसानी से कर सकते हैं.
जिस Medicine को आप Online order करना चाह रहे हैं, वह आपके घर पर Delivery होगा या नहीं इस बात की जानकारी लेने के लिए आप Postal Code Enter कर देख सकते हैं. यहां आपको इस बात की जानकारी भी दी जाएगी कि वह Medicine आपके घर कब और किस डेट को पहुंचाई जाएगी.
अब आप इस Website पर Add to check कर दीजिए और अपना एक Account open कीजिए जिस तरह हम दूसरी Online Shopping site पर अपना Account बनाते हैं, ठीक उसी तरह आपको यहां पर अपना एक Account बनाना होगा Account बनाने के लिए आप अपने Mobile नंबर से भी Website पर singn up कर सकते हैं. Account बनाने के लिए आप अपना Email ID or Mobile Number का उपयोग कर सकते हैं, साथ ही आपको एक Unique password भी बनाना होगा. Account बन जाने के बाद Continue to check out पर click करने के बाद आपने जो Medicine Order की है उसका Status आसानी से जान सकते हैं और वह Medicine आपके घर कब Delivered होगी इस बात की भी आप information निकाल सकते हैं.
Dawai Bank se medicine order kaise kare? How to order medicine from medicine bank
Dawai Bank एक App है जिसे आप Google play store से आसानी से Download कर सकते हैं, कई व्यक्ति इस बारे में कंफ्यूज रहते हैं कि Dawai Bank से Medicine कैसे Order करें? आपको सबसे पहले अपने Mobile में Dawai Bank का App Download करना होगा. अब आप उस App में अपने शहर का नाम Enter करें जिसके बाद आप जब Applications को open करेंगे तो आपको उसमें कई Category नजर आएगी जैसे Lab test, record, Medicine, Product, Cashpoint, article जैसे कई Option आपको नजर आएंगे, यदि आपको यहां से Medicine Online order करना है, तो आपको Medicine Option पर Click करना होगा साथ ही आप डॉक्टर के दिए गए पर्चे को भी Upload कर सकते हैं. यदि आप डॉक्टर के द्वारा दिए गए Medicine के पर्चे को Upload करते हैं तो आपकी बुकिंग हो जाएगी, साथ ही यदि आप ₹100 से अधिक की Medicine Order करते हैं तो आपको Online Delivery की भी सुविधा दी जाएगी साथ ही आपको 20% छूट भी इस App में दी जाती है, जिसमें 10% कंपनी की तरफ से और 10% छूट Medicine Bank की तरफ से दी जाती है.
1mg se medicine order kaise kare? How to order medicine from 1mg
1mg आपके लिए एक pharmacy की तरह काम करती है, यह आपके घर दवाइयां Delivered करने के साथ-साथ आपको दवाइयों के बारे में भी कई तरह की जानकारी देने का काम करती है. आपने जिन दवाइयों का order इस App पर दिया है, आप यहां से उन दवाइयों के बारे में Side effect और Alternate के बारे में भी आसानी से जान सकते हैं.
1mg पर दवाइयां और अन्य स्वास्थ्य संबंधी Product Online Order करने के लिए आपको यह Steps follow करने होंगे:-
– सबसे पहले आप https://www.1mgmedicines.com/ open कीजिए.
– जिस Medicine का आप Order करना चाहते हैं उस Medicine का नाम लिखकर Search करें और सही Medicine का Selection करें
– यदि आप एक से ज्यादा दवाइयां Online order कर रहे हैं, तो आप एक-एक कर आपके द्वारा Order के जाने वाली दवाइयों को टच करके उन्हें Add to cart या Buy Now पर Click करके अपने कार्ड में ऐड करते जाए.
– सभी Medicine को अपने कार्ड में ऐड करने के बाद आपको Pin code number Enter करने के लिए कहा जाता है, ताकि आपके घर से सबसे नजदीकी pharmacy से दवाइयों को जल्द से जल्द आपके घर पहुंचाया जा सके.
– अब आपको इस Website पर अपना एक Account बनाना है जिसके बाद आपको डॉक्टर के द्वारा दिए गए पर्चे को Upload करना है. Upload करने के बाद आप की दवाइयां इस Website के द्वारा होम Delivery कर दी जाती हैं.
Medplus mart se medicine order kaise kare? How to order medicine from Medplus Mart
इस App आपको Medplus द्वारा दी जाने वाली Service access करने की परमिशन देता है. यहां से आप जो भी Medicine order कर रहे हैं, आप उनके Alternate और Side effect के बारे में आसानी से जान सकते हैं. जब आप यहां से कोई सी भी Medicine Online Order करते हैं, तो आपको बहुत अच्छे Offer दिए जाते हैं.
Bharat Pharmacy se medicine order kaise kare? How to order medicine from india pharmacy
भारत pharmacy Medicine pharmacy की तरह अपना काम करता है, जो घर बैठे आपको सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध कराने का काम करता है. इस App पर आप Internet के साथ-साथ SMS, Phone, whatsapp के द्वारा भी दवाइयों का Order कर सकते हैं. यदि आप किसी Medicine की होम Delivery करवाना चाहते हैं, तो यह Courier service भी आपको देते हैं.
जिस तरह आप इन Mobile App के जरिए Medicine Online Order कर सकते हैं, ठीक उसी तरह आप दूसरे Mobile App के माध्यम से भी Online medicine Order कर सकते हैं.
Online shopping करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
Online work क्या है, जानिए इसके फायदे और नुकसान
Online Payment Kya Hai ? Janiye Mobile Banking Security Tips
Online PAN Card-Aadhaar Card Kaise Link Kare?
Pan Card Online Apply : Online PAN Card Ke Liye Kaise Apply Kare?