Without internet अपनी Location share कैसे करें

Technology के बढ़ते चलन को देखते हुए कहा जा सकता है कि Internet हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी और अहम हिस्सा बनकर उभरा है. Internet का उपयोग करते हुए हम कई तरह के काम आसानी से कर सकते हैं, हालांकि कई बार हम ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं जहां पर Internet Connectivity बिल्कुल भी नहीं मिल पाती है जिस वजह से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

खासकर महिलाओं को उस समय Internet Connectivity की Problem के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जब वह ऐसी स्थिति में फंस जाती हैं जब उन्हें अपने दोस्तों या परिवार वालों को अपनी Location share करनी होती है और Internet Connectivity सही ना मिल पाने के कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, हालांकि Internet Connectivity के अलावा और भी ऐसे कई Option है जिसके चलते आप अपनी Location को आसानी से अपने परिवार के सदस्यों एवं दोस्तों को शेयर कर सकते हैं, यदि आप इस ट्रिक के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताएंगे किस तरह आप Without internet connection Location share कैसे करे? (Location sharing without internet)

जानिए बिना Internet के अपनी Location share कैसे करें? (How to share your location without internet)

यदि आप ऐसी स्थिति में फंसे हैं जब आपको अपनी Location किसी भी व्यक्ति को शेयर करनी है (my location share) और आपका Internet Connectivity सही नहीं है तो आप बिना Internet connection के भी अपनी Location को share कर सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको Google map के जरिए अपनी Location का पता लगाना होगा जिसके लिए Google map पर आप अपनी कॉलोनी के नाम के अलावा ब्लॉक और आसपास में मौजूद कोई चर्चित लैंड मार्क (Spotlight Land Mark) का सहारा लेना पड़ सकता है.

share your location google maps

उदाहरण के तौर पर यदि आप मुंबई के किसी नगर में खड़े हैं तो आपको Google map पर गली नंबर या फिर ब्लॉक के माध्यम से Google map पर सर्च करना होगा इसके बाद आप वहां के किसी चर्चित लैंड मार्ग पर पहुंच जाएं जो Google map पर शो हो रहा हो. इस Process को करने के बाद आपको उस जगह पर कुछ देर तक टैप करके रखना है ऐसा करने के बाद उस Location की जगह Red dot आपको नजर आएगा अब आपके मोबाइल की स्क्रीन के नीचे की तरफ आपको 3 options दिखाई देंगे Direction, Share and Save. 

आपको अपनी Location share करने के लिए Share option पर Click करना है जिसके बाद आप अपनी Location share करने के लिए text message के option का Selection करें. (how do you share your location on google maps) इस Process को करने के बाद आप अपनी Location को किसी भी व्यक्ति को Share कर सकते हैं. Location share करने के साथ जब Google map screen में लाल रंग के बिंदु (Red dot) आ जाते हैं तो आप नीचे की ओर दिए गए direction का उपयोग भी कर सकते हैं, हालांकि इस Process को करने के दरमियान आपको एक बात का विशेष ध्यान देना जरूरी है कि Google map से सिर्फ उन्हीं स्थानों या जगह का रास्ता बता सकता है जो Google में पर पहले से ही save होते हैं. आपको Google में उन रास्तों के बारे में नहीं बता सकता जो Google map में save नहीं है.

SMS के जरिए Location set कैसे करें ?

SMS के माध्यम से अपनी Location share करने के लिए सभी के लिए RCS Service उपलब्ध है. RCS से आशय Rich Communication Services से है. इस Service के अंतर्गत कोई भी यूजर SMS के माध्यम से दूसरे यूजर को Multimedia content sharing को Share कर सकता है. इस पोस्ट के जरिए आप बिना Internet connection के अपनी Location को किसी भी व्यक्ति को Sand कर सकते हैं और उन्हें अपनी Location के बारे में अवगत करा सकते हैं.

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस

Kya Hai Google AI Platform? Kaise Karta Hai Kam

जानिए सबकुछ कैसे जनता है Google, कहा से मिलती है जानकारी

Google AdSense, AdMob, Ad Manager Policy Update In Hindi

data-full-width-responsive="true">