Internet पर ढेर सारी Website हैं जो Content को Publish करते हैं और लोगों को जानकारी देते हैं, उन्हें नई-नई चीजों के बारे में बताते हैं. (Website Par Content Publish Kaise Kare In Hindi) जैसे कोई व्यक्ति Cooking में अच्छा है तो वो Cooking से जुड़े Content बनाता है. कोई Technology से जुड़ा है तो वो Technology से जुड़ी चीजों से लोगों को रूबरू कराता है. जब आप कोई Content बनाते हैं तो आपको उसे Publish करने से पहले Tags बनाने पड़ते हैं, (Content Tags Kaise Lagaye In Hindi) ताकि उसका Seo हो जाए और कोई व्यक्ति अगर उसे Search करे तो वो Google के Page पर आ जाए. इन Tags को बनाने में आपको कई बार बहुत दिक्कत आई होगी और आपने सोचा होगा कि काश Tags बनाने का कोई आसान तरीका होता.
अगर आप Tag बनाने में ज्यादा परेशान होते हैं तो यहाँ हम आपको Tags से जुड़ी कुछ खास जानकारी देने वाले हैं जिन्हें पढ़ने के बाद Tags कैसे बनाए इस सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा.
Tag क्या होता है? What Is Tag
Tag Kaise Lagaye? Internet की दुनिया Tag एक Technical Term है. इसे समझने के लिए हम अपनी आम ज़िंदगी के ही उदाहरण से समझते हैं. जब आप कोई सामान खरीदने जाते हैं. मान लीजिये आप कोई Shirt लेने के लिए किसी दुकान में गए तो आपने देखा होगा की उस पर एक Tag लगा होता है जो आमतौर पर कागज या Plastic का होता है. उस Tag पर क्या लिखा होता है? आपने कभी गौर किया. उस पर उस Shirt निर्माता Company का नाम, Shirt में किस तरह का कपड़ा उपयोग किया गया है, Shirt का Size क्या है, Shirt का दाम कितना है? ये सारी जानकारी होती है. कुल मिलाकर आप उस Tag को देखकर उस Shirt के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पा सकते हैं. इसी तरह जब आप Internet पर जाते हैं तो आप जो जानकारी चाहते हैं उससे संबन्धित Article Search करने के लिए Website Creator को उस Content में वैसे Tag डालने होते हैं जो उस Content तक आपको लेकर जा सके. तो Tag एक ऐसी चीज है जो आपके Content या आपके Product की संक्षेप में जानकारी देगा.
Tag कितने तरह के होते हैं? Types Of Tags
Tag तो एक ही तरह का होता है लेकिन इसे अलग-अलग चीजों के लिए एक ही जगह पर उपयोग किया जाता है. इसके उपयोग के आधार पर Tag तीन तरह के होते हैं.
- Website Tag
Website Ke Liye Seo Meta Tag Kaise Banaye In Hindi – जब आप किसी Content को पढ़ते हैं तो आपने नीचे Content के खत्म होने पर कुछ शब्द लिखे हुए देखे होंगे जिन पर Click करने के बाद उनसे संबन्धित Article की एक लिस्ट खुल जाती है जो उस Website पर मौजूद होते हैं. इन्हें ही Website Tag कहा जाता है. ये ऐसे Tag होते हैं जिनका उपयोग एक ही टॉपिक पर लिखे गए अलग-अलग Article को Filter करने के लिए किया जाता है. मान लीजिये आपने अपनी Website पर Aadhar Card से संबन्धित 10 Article लिखे हैं जो अलग-अलग जानकारी देते हैं. अगर आप उन सभी को एक साथ लाना चाहते हैं तो आप सभी में Aadhar Card Tag दें. ये Tag हर Content के नीचे आएगा और कोई व्यक्ति अगर उस पर Click करेगा तो उसे Aadhar Card से संबन्धित वो सभी Article मिल जाएंगे. इसका उपयोग मुख्य तौर पर Website के Article को Filter करने के लिए होता है.
Website Tag का चुनाव करते वक़्त भी कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. Website Tag को चुनते समय एक बात का ध्यान रखें की उसमें एक कॉमन Tag जरूर हो. जैसे आपने Aadhar Card पर कोई Article लिखा है तो Aadhar Card से जुड़े सभी Article में Aadhar Card Tag जरूर होना चाहिए. इससे वे सभी Article एक दूसरे से लिंक रहेंगे. एक मुख्य Keywords के बाद आप वो Keywords दे सकते हैं, (Keyword Research Kaise Karen In Hindi) जिस जानकारी पर आधारित Article आप लिख रहे हैं. जैसे Aadhar Card Update कैसे कराये या Aadhar Card Updation.Website Tag की संख्या 5 या 7 से ज्यादा न होने दें.
- Meta Tag
Content Ke Liye Seo Meta Tag Kaise Banaye In Hindi – हर Content Creator और Publisher Meta Tag का उपयोग जरूर करता है. आमतौर पर Google पर अपने Article को Rank कराने के लिए इस पर ध्यान देना काफी ज्यादा जरूरी माना जाता है. (Article Ko Google Ke First Page Par Rank Kaise Karaye In Hindi) हालांकि Meta Tag का Google पर Article Rank कराने का योगदान कुछ हद तक ही होता है. Meta Tag ऐसे Tag होते हैं जिन्हें Search करके कोई व्यक्ति सीधे Google से आपकी Website पर आता है. अब जैसे किसी व्यक्ति को Aadhar Card में अपना Mobile Number Change करवाना है तो वो Google पर ये लिखेगा की Aadhar Card Me Mobile Number Change Kaise Karaye In Hindi अब जिन Article में ये Meta Tag होगा Google उन्हें पहले Page पर लाने का प्रयास करेगा. इसलिए Content बनाते समय Meta Tag को ध्यान से बनाए. इस पर काफी Research करें कि आपने जो जानकारी लिखी है या लिखना चाह रहे हैं उसे लोग कैसे-कैसे Search कर सकते हैं? अगर आप इतना कर पाये तो आप काफी हद तक Google से सीधे Traffic ला पाएंगे. Meta Keywords बनाते समय इनकी संख्या अधिकतम 10 रख सकते हैं. इससे ज्यादा न हो तो अच्छा है. अगर आप 10 Best Keywords निकाल पाये तो ये आपके Article के लिए काफी अच्छा रहता है.
- Long Trail Keyword/Tag
Website Ke Liye Seo Meta Tag Kaise Banaye In Hindi – Long Trail Keyword को Tag नहीं माना जाता क्योंकि इन्हें आप उस तरह से उपयोग नहीं करते जिस तरह Tag को करते हैं लेकिन ये Tag से कम भी नहीं है. अगर आप इनका उपयोग न करें तो ये सीधे तौर पर आपके Traffic को नुकसान पाहुचाते हैं. Long Trail Keyword का उपयोग आपको Content के अंदर ही करना पड़ता है. इसके लिए न तो Word Press में कहीं अलग जगह होती है और न ही किसी अन्य Website Software में. जब आप Content बनाते हैं तो उस समय आपको अपने Content से संबन्धित कुछ ऐसे प्रश्नों की तलाश करनी हैं जिन्हें लोग Internet पर Search करते हैं. जैसे आप Pan Card पर कोई Article लिख रहे हैं तो लोग Search करेंगे Pan Card Online Kaise Banaye In Hindi? Pan Card Banane Ki Fees Kitni Hai? Pan Card Banwane Me Kya Document Lagenge? तो ये एक तरह के प्रश्न है लेकिन इन्हें Long Trail Keywords कहा जाता है जिन्हें इसी तरह आपको अपने Content में उपयोग करना होता है और इनके जवाब देने होते हैं. इस तरीके से आपको Google से काफी हद तक Traffic मिल सकता है. इनकी संख्या आपके Article पर निर्भर करती है. आप चाहे जितने Long Trail Keyword उपयोग कर सकते हैं लेकिन एक जैसे Keywords बार-बार उपयोग न करें.
अब आप समझ गए होंगे कि Tag क्या होते हैं, Tag कितने प्रकार के होते हैं? Tag कैसे बनाते हैं? Tag को बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप Tag Seo करने के लिए बना रहे हैं या फिर Website पर Content Filter करने के लिए. दोनों तरह के Tag को बनाने के लिए आपको अलग-अलग मेहनत करना पड़ेगी.