Online चेक करे LPG की सब्सिडी और सिलेंडर
भारत सरकार ने कुछ समय पहले ही घरेलु रसोई गैस को सब्सिडी में तब्दील किया है. लेकिन इससे पहले हमें एलपीजी की उतनी ही कीमत अदा कर नई होती थी जितने की हमारी एलपीजी होती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है आपको अपने LPG पर Subsidy के तहत अधिक पैसा देने होता है. जिसमे से […]
भारत सरकार ने कुछ समय पहले ही घरेलु रसोई गैस को सब्सिडी में तब्दील किया है. लेकिन इससे पहले हमें एलपीजी की उतनी ही कीमत अदा कर नई होती थी जितने की हमारी एलपीजी होती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है आपको अपने LPG पर Subsidy के तहत अधिक पैसा देने होता है. जिसमे से एलपीजी के पैसे काट कर बाकी के पेसे आपके अकाउंट में आ जाते है. पहले आपको एक साल में सिर्फ नो सिलेंडर देने की घोषणा हुई थी लेकिन नियम के बदलाव के चलते सिलेंडरो की संख्या को वापस बारह कर दिया गया है.
आज भी कई व्यक्ति इस परेशानी में रहते है की उनके द्वारा LPG में भरे जा रहे ज्यादा पेसे वापस उनके Account में आ रहे है की नहीं. सभी को इस बात की फ़िक्र रहती है की हमारा सब्सिडी का पैसा हमें मिला भी या नहीं. तो आपकी इस समस्या का समाधान हम लाये है. आज हम आपको बताएँगे की एलपीजी में काट रही सब्सिडी का पैसा आपको प्राप्त हो रहा है की नहीं. यदि आपका Bank Account ,मोबाईल नंबर. LPG कनेक्शन लिंक है तो आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपकी सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंड में आया है की नहीं साथ ही आप यह भी पता लगा सकते है की आपके Subsidy वाले LPG की संख्या कितनी हो गई है.
LPG connection की सब्सिडी को जानने के लिए www.mylpg.in वेबसाइट ओपन करना होगा. अपनी सब्सिडी चेक करने के लिए आपको किस भी प्रकार की लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं है. आप बिना लॉगिन करे ही अपने सब्सिडी की जानकरी प्राप्त कर सकते है. जैसे ही आप www.mylpg.in साइड को ओपन करेंगे आपको ऊपर की तरफ तीन अलग अलग कम्पनी के सिलेंडर दिखाई देंगे. उन तीन सिलेंडर में से आपको अपने सिलेंडर की पहचान कर उस पर क्लिक करना है.
सिलेंडर की पहचान करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर ऊपर की तरफ बैंगनी कलर के बेलून में Audit Distributor का ऑप्शन लिखा होगा जिसपर आपको क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन हगा जिसमे आपको अपने Distributor को सर्च करने का ऑप्शन होगा. इस पेज पर आपको अपने डिस्ट्रिब्यूटर के साथ प्रदेश का नाम, जिले का नाम और अंत में डिस्ट्रीब्यूटर का नाम लिखे. साथ ही आप किस साल की सब्सिडी की जानकरी चाहते है उस साल को सिलेक्शन कर जैसे 2016-17 की जानकरी के सिलेक्ट करे. और डोमेस्टिक सिलेक्ट कर प्रोसीड कर आगे की प्रोसेस करे.
प्रोसीड पर क्लिक करते ही आपके सामने डिस्ट्रिब्यूटर की जानकारी होगी . लेकिन आपको स्क्रॉल कर निचे दिए गए कन्ज्यूमर विद अबॉव एवरेज कंज्पशन का ऑप्शन एक बॉक्स में दिया गया है उस पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा जिसमे एक लिस्ट बनी होगी. इस लिस्ट में आपके Distributor के सभी कस्टमर की जानकारी आ जाएगी. अब आप नेम सर्च ऑप्शन में जिस नाम से Cylinder लिया है उस नाम को सर्च करे आपके सामने उस नाम के कन्ज्यूमर की सभी जानकारी आ जाएगी.
लिस्ट में से जानकरी मिलने के बाद आपके सामने Option total number of refill delivery लिखा होगा . इसके निचे ही आपने कितने सिलेंडर अब तक यूज किये है वह संख्या बताई गई है. सिलेंडर की संख्या पर क्लिक करते ही आपके सामने सिलेंडरों की सारी जानकरी आ जाएगी. आपके घर कब सिलेंडर पंहुचा. आपने कब Booking करवाई थी. आपकों कितनी बार Subsidy का पैसा मिल चूका है. और आपकी कितनी Subsidy Cylinders की संखय बाकि हैसभी बातो का आपको जवाब मिल जाता है.
12th के बाद करे ये कोर्स कर सकते है अच्छी कमाई
12999 रुपये में कार घर ले जाईये जाने कैसे
यदि आप है 10वीं पास तो बन सकते है पेट्रोल पंप के मालिक