भारत में त्योहारों के सीजन का आगाज होते ही बाजारों में एक बार फिर रौनक बढ़ जाती है. त्योहारों के आ जाने से बाजारों में चहल-पहल बढ़ने के साथ ही लोगों में Shoppingकरने का उत्साह देखने लायक होता है. जैसे ही भारत में त्योहारी सीजन आता है वैसे ही हर कोई Customer को लुभाने के लिए तरह-तरह के Offer रखते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा Customer उनकी तरफ आकर्षित होकर उनकी दुकान से Shopping करें.
त्योहार होने के बावजूद भी कई व्यक्ति एसे होते है जो Online Shopping को बेहतर Option मानते हैं, त्योहार के चलते बाजारो मे हर तरफ काफी भीड़ भाड़ रहती है, जिससे बचने के लिए Online Shopping हमारे लिए सबसे बेहतर Option साबित हो सकता है. Online Shopping करना हमारे लिए किफ़ायती और Secure साबित होता है, हालांकि Online Shopping के दौरान भी हमें कई तरह की सावधानियां रखना बहुत ही जरूरी होता है एक छोटी सी गलती हमारे लिए बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है.
E-commerce website पर आपको त्योहारों के चलते कई तरह के Discount Cashback और भी कई तरह के Offer देकर लुभावने की कोशिश की जाएगी. हर बार त्योहारों पर E-commerce website पर sale का आयोजन होता है. त्योहारों पर E-commerce website से अत्यधिक Shopping की जाती है, जिसके चलते E-commerce platform पर Customer को sale के द्वारा लुभावने का प्रयास करते हैं.
E-commerce websiteसे Shopping करना काफी Secure माना जाता है, लेकिन हमने फिर भी कई तरह की सावधानियां रखना बहुत ही जरूरी होता है. आज हम आपको बताएंगे Online Festival sale में खरीदारी करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें? Online Festival sale कितना सेफ है? Festival Shoppingकरना कितना सेफ है? Festival Shoppingटिप्स क्या है?
Discount पर ध्यान दें :-
E-commerce website पर कई बार देखा जाता है, कि कुछ Discount सिर्फ Premium members के लिए ही होते हैं. कई बार हमें किसी Product पर Discount लेने के लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है, ऐसे में जरूरी होता है कि हमें Discount लेने के लिए सभी Guidelines को अच्छी तरीके से पढ़ लेना चाहिए और उन्हें अच्छे से समझ लेना काफी जरूरी होता है.
Fast checkout के लिए ध्यान रखें :-
अक्सर देखा जाता है कि E-commerce website पर sale के दौरान कई Product पर काफी अच्छे Offer दिए जाते हैं. हालाकी यह Offer सीमित समय के लिए ही होते हैं. इन Website के द्वारा दिए गए समय के अनुसार हमें उस Product को खरीदने की पूरी Process complete करना होती है. ऐसे में जरूरी होता है कि हमें उस Product की Fast check out करना होता है.
यदि sale के दौरान स्पेशल Offer का फायदा उठाना चाहते हैं और इस Product की Fast check out करना चाहते हैं, तो आपको Delivery details को पहले ही Enter कर देना चाहिए ऐसा करने से आपका काफी समय बच सकता है और आप उस Product को निर्धारित समय से पहले ही खरीद सकते हैं.
Product Compare करें :-
जब भी हम Online किसी भी Product को खरीदते हैं तो हमें सबसे पहले इस Product को Compare करना चाहिए. Product Compare करने से हमें उस Product के बारे में अत्यधिक जानकारी हासिल हो सकती है, हम इस बात का पता भी लगा सकते हैं कि जिस Product का हम खरीद रहे उसकी Market price क्या है? और वह दूसरी Website पर किस Rate में बेचा जा रहा है.
दूसरी साइट पर कम Rate में वह Product मिल रहा है तो आप वहां से इस Product को खरीद सकते हैं. ऐसा करने से आपके पैसे भी बच सकते हैं और हो सकता है कि आप जो Product खरीद रहे हैं उसमें यदि आप थोड़े पैसे और मिला दें तो Product के बीच Compare करने के बाद हम उससे भी अच्छा Product थोड़े से ज्यादा पैसे देकर खरीद सकते हैं.
Delivery Rate करें पता :-
Online Platform पर किसी भी Product को खरीदना तो काफी आसान होता है. sale के दौरान हम इन Products को Offline के मुकाबले Online कम दाम में खरीद सकते हैं, लेकिन Online Product को आर्डर करने के बाद कंपनी को हमें Delivery चार्ज भी देना होता है. ऐसे में हमें वह Product Offline के मुकाबले और भी ज्यादा महंगा पड़ जाता है.
Online Platform पर सिर्फ Premium members को ही फ्री Delivery की जाती है, यदि आप Premium members नहीं है तो आपको उस Product Delivery चार्ज देना होता है. ऐसे में आप Comparison करके कुछ Product को दूसरी Online Platform से खरीद सकते हैं जहां पर Delivery चार्ज ना लिया जाता हो या फिर संभव हो तो आप इस Product को Offline स्टोर से भी आसानी से खरीद सकते हैं. ऐसा करने से आपका समय भी बचेगा और आपके पैसों की बचत भी होगी.
दूसरों की बातों में ना आएं :-
कई बार देखा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति आपसे कह देता है कि Online Platform पर काफी अच्छा Discount दिया जा रहा है, या फिर Product काफी कम Rate में मिल रहा है तो आप दूसरों की बातें सुनकर किसी भी Product की Shopping कर लेते है, हालाकी आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. यदि आप Online Shopping कर रहे हैं तो आपको अपने स्वविवेक से निर्णय लेना चाहिए कि आप कौन सी Online Website से Shopping करना चाहते हैं.
Amazon Prime क्या है, Prime Member कैसे बने?
Internet Use करने से पहले क्या करें और क्या न करें
Web Browsing And E-Payment Secure Kaise Kare
Credit Card के कुछ ऐसे Profit जो बैंक आप को नहीं बताता