भारत देश में mahila suraksha का मुद्दा सबसे बड़ा बना हुआ है. हर रोज महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने घटना सामने आ ही जाती है. इस संदर्भ में महिलाओं को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक और सतर्क रहने की अत्यंत आवश्यकता है, आए दिन हो रहे यौन शोषण और अनैतिक अपराधियों के बढ़ने से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है.
हमारी जिंदगी भागदौड़ वाली जिंदगी बन गई है, जहां पर महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. हर mahila suraksha के नजरिए से खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. हालांकि आज का जमाना Technology का जमाना है, जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई Gadget मौजूद है जिनसे वह खुद को सुरक्षित रख सकती है. रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर व्यक्ति की सुरक्षा तक हर फील्ड में Technology का भरपूर उपयोग किया जा रहा है.
market में ऐसे कई Gadget है जिन्हें यूज कर महिला खुद को मजबूत और कंफर्टेबल महसूस कर सकते हैं. महिलाओं के लिए पहनने वाले Safety gadgets बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होते हैं, क्योंकि उन Gadgets को महिलाएं अपने कपड़ों में छुपा कर रख सकती है, कुछ Gadgets तो ऐसे होते हैं, जो महिलाओं के आभूषण से मिलते जुलते होते हैं, जिन पर अपराधियों की नजर नहीं पड़ती है. आज हम आपको कुछ ऐसे Gadgets के बारे में बताएंगे जिनका यूज कर महिलाएं खुद को सुरक्षित रख सकती है साथ ही वह अपनी सुरक्षा कर सकती है.
mahila suraksha Apps :- Best Woman Safety Apps in india
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कई ऐसे Apps बनाए गए हैं जो Google play store पर आसानी से आपको मिल जाएंगे यह Apps में Emergency Contact Number GPS Tracking and Safe Location जैसे Features available होते हैं. इनमें से कई ऐसे Apps है, जो सीधे Police control room से जुड़े हुए होते हैं, जिनका यूज कर आप direct Audio or video police के जरिए बात कर सकते हैं.
इन Apps में Smart 24X27 (Smart 24X27), वुमन Safety (Women safety), रक्षा–वुमन Safety अलर्ट (Raksha Women Safety Alert), Safetyपिन (Safetipin), निर्भया : बी फियरलेस App (Nirbhaya: Be Fearless App), आई एम शक्ति App (I’m shakti app), विदयूApp (VithU App) जैसे कई इंटरनेट पर मौजूद है.
Technology का करें Use :-
आज के समय में हर किसी के पास smartphone है, smartphone से बात करने या फिर Chatting करने के लिए नहीं बल्कि महिलाएं इसे एक हथियार के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए smartphone पर कई ऐसे App available है, जिसके माध्यम से सिर्फ एक Button press करने से या फिर अपने smartphone को हिला कर वह अपनी emergency की स्थिति की जानकारी किसी व्यक्ति को आसानी से पहुंचा सकती है.
Internet पर ऐसे कई App मौजूद हैं जिनका यूज कर महिलाएं यदि किसी परेशानी में है या फिर उनके साथ दुर्घटना होने वाली है इस बात की जानकारी वह अपनी फैमिली में और policeको एक पल में दे सकती है.
Safeti pin App :- (Safetipin App ka use kaise kare)
महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए Gadget में सबसे बेहतर और सुरक्षित Safetipin App को माना जाता है. इस App को महिलाओं की Safety (Womens safety) को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिसमें Gps tracking की फैसिलिटी के साथ Emergency contact number और Location का रास्ता बताने जैसे कई फीचर्स को ऐड किया गया है.
इस App में महिलाएं उन जगहों को चिन्हित और चिन्हित कर सकती है, जहां पर वह खुद को सुरक्षित और असुरक्षित महसूस कर सकती है, ताकि उन्हें मदद मिल सके. Safety पिन App हिंदी इंग्लिश के अलावा स्पेनिश जैसी भाषाओं में भी available है.
SIREN :- (SIREN ka use kaise kare)
सायरन का इस्तेमाल महिलाएं छोटी से छोटी जगह में छिपाकर आसानी से कर सकती है, इसकी आवाज 110 डेसीबल से भी ज्यादा होती है, जिसे हर कोई 50 फीट की दूरी से भी आसानी से सुन सकता है. सायरन का स्टाइलिश और डिजाइनिंग लोगो के साथ इसे आसानी से इस्तेमाल करने हर किसी को बहुत ज्यादा लुभावना लगता है.
safelet :- (safelet ka use kaise kare)
गति और सुविधा को ध्यान में रखते हुए safelet को डिजाइन किया गया है. आपके emergency की स्थिति को देखते हुए और चेतावनी मिलने पर आपके दोस्त या परिवार के मेंबर इस App की सहायता से emergency number पर संपर्क कर सकते हैं. इस App से Audio recording का सिस्टम भी जुड़ा हुआ है, जिसे हम अपने फोन के साथ Connect कर सुन सकते हैं.
Athena :- (Athena ka use kaise kare)
महिलाओं को आसानी से हेल्प मिलने के लिए ये Gadget बहुत ज्यादा ही सहायक होता है, जो महिला इसका इस्तेमाल कर रही हो इसके एक बटन दबाने पर इस App से इतना हाई वॉल्यूम अलार्म बजता है, जिससे लोगों को इस बात की जानकारी हो सके कि आप किसी असुविधा में है, साथ ही उपयोगकर्ता की Location के साथ साथ उस उपकरण में ऐड कांटेक्ट पर भी यह एक चेतावनी भी देता है, ताकि महिला को हर संभव मदद मिल सके.
इस Gadget को आसानी से पर्स के साथ जोड़ा जा सकता है. महिलाएं इस Gadget को नेकलेस की तरह अपने गले में भी पहन सकती है, महिलाएं इसे साइलेंट मोड पर भी सेट कर उपयोग कर सकते हैं, ताकि एथेना बिना किसी आवाज के मन में एक कांटेक्ट को आपातकालीन जानकारी पहुंचा सके.
Revolar :- (Revolar ka use kaise kare)
2 इंच से भी कम की लंबाई के इस उपकरण को महिलाएं अपने अंदरूनी वस्त्र या जींस के पॉकेट के अंदर आसानी से जोड़ कर रख सकते हैं, या फिर वह चाहे तो इसे चाबियो के गुच्छे के साथ आसानी से लगा कर रख सकती है. इस Gadget मैं दो बार बटन दबाये जाने से यह उपकरण मोड उन संपर्कों को Yellow alert भेज देता है.
इस Device का उपयोग करने वाले के स्थान के साथ संपर्क में ऐड नंबर पर एक संदेश सेंड किया जाता है, जिसमें बताया जाता है, कि उन्हें किसी तरह के खतरे का डर है यदि रेगुलर एक साथ तीन बार दबाया जाता है, तो एक Red alert संदेश भेजा जाता है, जो इंगित करता है कि महिला को गंभीर मदद की जरूरत है. इस का यूज़ करने के बाद महिला को किसी तरह के अन्य App को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है
Torch with shock :- (Torch with shock ka use kaise kare)
इस Gadget के नाम से ही जाहिर हो रहा है कि ऐसे देखने पर यह सामान्य सा छोटा टॉर्च ही लगेगा इसमें एक लाइट जलेगी लेकिन यदि आपके साथ कोई व्यक्ति किसी तरह की छेड़खानी या अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा है, या फिर आप पर किसी तरह का हमला कर रहा है तो आप उसके शरीर में इस पर लगे तीर को चुभा दे इससे उस व्यक्ति को 23 वोल्ट का करंट लगेगा जिससे वह आप से काफी दूर जाकर गिर जाएगा और कुछ समय के लिए उसकी चेतना सुनने मात्र रह जाएगी.
Sound grenade :- (Sound grenade ka use kaise kare)
इस Gadget का वजन महज 20 ग्राम का होगा इस Gadget में लगे पिन को खींचने पर 120 Decibel volume का एक Siren बजने लगता है, जो 100 मीटर तक आसानी से सुनाई दिया जा सकता है. इस Device में एक चार्ज होने वाली बैटरी लगी होती है.
Safelate bracelet :- (Safelate bracelet ka use kaise kare)
bracelet के आकार कै फ्लैशलाइट Gadget को आप mobile से Connect कर सकते हैं. यह Gadget आपके mobile के साथ लिंक होता है, जिसका बटन दबाते ही ऑडियो रिकॉर्ड होने लग जाता है. साथ ही जिन नंबरों को आपने Emergency number के तौर पर विजिट में सेव किया है उस पर Automatic call लग जाती है.
Paper spray pistol :- (Paper spray pistol ka use kaise kare)
Self defense के हिसाब से Papers पर Pistol सबसे बढ़िया Gadget माना जाता है. इससे सिर्फ आंखें ही नहीं बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से पर यदि महिला अपराधी के ऊपर Spray कर देती है, तो उस जगह पर बहुत ज्यादा तेज जलन पैदा होने लग जाती है, यदि आप किसी परेशानी में हैं और कोई अपराधी आपके साथ गलत तरीके की हरकत कर रहा है तो यदि आप अपराधी पर Spray कर देते हैं, तो आप उस अपराधी से बच सकते हैं.
Lipstick Torch:- (Lipstick Torch ka use kaise kare)
Lipstick के जैसा दिखने वाला यह Gadget असल में एक Torch है. Lipstick जैसे दिखने वाले इस Gadget में एक फोल्ड रॉड लगी हुई होती है, हालांकि यह रॉड फोल्ड होती है लेकिन जब फोल्ड रॉड को खोला जाता है, तो वहां एक मजबूत रॉड का रूप ले लेती है, जो किसी भी हमले से आपका बचाने में आसानी से कर सकती है.
safer smart pendant:- (safer smart pendant ka use kaise kare)
इस Gadget में एक गोल Device लगा होता है जब इसका बटन दो बार दबाया जाता है, तो emergency में उन नंबरों पर यह Gadget आप की Location सेंड कर देता है, जिन्हें आपने emergency की स्थिति में कांटेक्ट करने के लिए इस में सेव किया हुआ था.
बालों वाले मोजे :- (balo wale moje use kaise kare)
देखने में यह मोजे इतने भद्दे और बेकार होते हैं, कि यदि कोई महिला ने पहन ले तो कोई भी पुरुष उस महिला की तरफ देखना भी पसंद नहीं करेगा लेकिन सुरक्षा के नजरिए से देखा जाए तो यह महिलाओं के लिए एक बेहतर ऑप्शन होता है, यदि कोई महिला इन्हें पहनकर बाहर निकलती तो लोग उसकी और देखने तक की कोशिश भी नहीं करते हैं.
Angel wing buzzing :- (Angel wing buzzing ka use kaise kare)
यह wing इतनी अत्यधिक तेज आवाज करता है, कि आसपास के लोगों को इस बात का पता चल जाता है कि आपको जरूरी मदद की आवश्यकता है. जब कोई महिला खुद को असुरक्षित महसूस करती है या फिर वह किसी तरह कोई परेशानी में होती है, तो महिलाओं को सिर्फ एक बटन दबाना होता है, जिसके बाद यह Gadget अपना काम करना प्रारंभ कर देता है.
एंटी रेप बेल्ट बकल :- (Anti rape belt buckle ka use kaise kare)
स्वीडन के कुछ लड़कियों द्वारा बनाए गए Anti rape belt buckle का यूज कर रही महिला यदि किसी खतरे में है तो हमलावर को अपने दोनों हाथों से इसे खोलना पड़ता है. ऐसी स्थिति में महिला इसका विरोध कर सकती है, और जब हमलावर से बटन नहीं खुलेगा तो वह खुद ही आपसे दूर हो जाएगा और उस जगह से भाग जाएगा.
Anti rape bra :- (Anti rape bra ka use kaise kare)
भारत के 3 छात्रों के द्वारा बनाए गए Anti rape bra को यदि कोई हमलावर छूता है, तो उसे बिजली का झटका लगता है. इसके साथ ही यह policeके साथ आपके घर वालों को भी सूचना दे देता है, कि आप किसी बहुत बड़ी परेशानी में फंसे हुए हैं. Anti rape bra में Electronic shock लगा हुआ होता है, जिसके कारण जब कोई अपराधी उसे छूने की कोशिश करता है, तो उसे बिजली का झटका लगता है.
Anti rape panty:- (Anti rape panty ka use kaise kare)
यदि कोई महिला Anti rape panty पहन लेती है तो हमलावर द्वारा इसे खोलना लगभग असंभव होता है, इतना ही नहीं इसे बनाने में कट मटेरियल का उपयोग किया गया है, जो इसे किसी भी चीज से काटा नहीं जा सकता, देखने और पहनने में यह बिल्कुल नॉर्मल पेंटी जैसे ही लगती है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह उनके लिए बहुत ही Safe panty मानी जाती है.
Fame defense thampton:- (Fame defense thampton ka use kaise kare)
महिलाएं इस छोटी सी Device को अपने Private part में आसानी से छुपा सकती है इस Device में लगी नुकीली कील आपके ऊपर हमला करने वाले को ऐसा नुकसान पहुंचा सकता है, कि हमला करने वाले व्यक्ति का जख्म जिंदगी भर तक उभर नहीं सकता.
Taser pulse:- (Taser pulse ka use kaise kare)
सुरक्षा के नजरिए से देखा जाए तो महिलाएं इसे अपने साथ रख सकती है और यह पूरी तरह लीगल भी है, क्योंकि इससे किसी को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता है. इस Device में एक छोटी सी कार्टेज लगी होती है, जिसके कारण टारगेट पर शूट करने के बाद व्यक्ति को जोर का झटका लगता है जिससे अपराधी थोड़ी देर के लिए निष्क्रिय हो जाता है. इस Gadget में लगी लेजर लाइट से महिलाएं अपराधी पर आसानी से शूट कर सकती है, हालांकि इस Device की एक निश्चित दूरी सेट की गई है जहां तक आप निशाना लगा सकते हैं.
Yellow jacket iphone case :- (Yellow jacket iphone case ka use kaise kare)
महिलाओं के लिए हमेशा अपने साथ कई तरह के Safety के Gadget रखना शायद मुमकिन नहीं होता है, लेकिन आज के समय में smartphone हर किसी के पास हर समय रहता है ऐसे में आप Yellow jacket iphone case को अपने साथ रख सकते हैं इसे फोन पर आसानी से लगाया जा सकता है. इस Device में Inbuilt battery होती है जो फोन को चार्ज करने के साथ ही यूजर की भी सुरक्षा करती है. इस Device में छोटे-छोटे दो Ternimals लगे हुए होते हैं, जैसे आप के ऊपर हमला करने वाले को सौंप दिया जा सकता है जिससे वह काफी समय के लिए निष्क्रिय होकर किया जाता है, इस बीच आप खुद को अपराधी के चंगुल से आसानी से बचा सकती हैं.
Zap stun gun :- (Zap stun gun ka use kaise kare)
Self defense के हिसाब से महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन और पावरफुल Gadget माना जाता है, यह बेसलेट की तरह दिखता है जिसे हाथों में आसानी से पहना जा सकता है इसमें एक बैटरी लगी होती है जो बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है. इसके जैसे ही आपके ऊपर हमला करने वाले को 9,50,000 वोल्ट का झटका लगता है, इस Gadget की खास बात यह है कि इस Gadget में लगने वाली बैटरी 2 साल तक काम करती है.
Electric lipstick gun :- (Electric lipstick gun ka use kaise kare)
यह Gadget lipstick के जैसा दिखता है वास्तव में यह एक गन होती है लेकिन देखने में यह लिपस्टिक ऐसा होता है जिससे महिलाएं अपने पर्स में आसानी से रख सकती है. महिलाएं चाहें तो वह इसे रिंग के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. जो Female Electric Lipstick Gun का यूज करती है उन पर यदि कोई अपराधी हमला करता है, तो उसे एक जोरदार झटका लगता है. इस Device में आगे की तरह पर led bulb होता है, जब महिला किसी परेशानी में होती है तो Instant gun के साथ led bulb पर भी चलने लग जाता है. इस Device में rechargeable battery लगी होती है जिसे आप अपने mobile Charger से भी चार्ज आसानी से कर सकते हैं.
Door Stop Alarm :- (Sound grenade ka use kaise kare)
अधिकतर देखा जाता है कि जब कोई महिला घर में अकेली होती है तो उससे कई तरह की अनैतिक गतिविधियां हो जाती है अपराधी किस महिला को घर में अकेला देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न या छेड़खानी की घटना को अंजाम देते हैं ऐसे में यदि आप खुद को घर में सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप Door Stop Alarm का यूज कर सकते हैं.
इस Gadget को दरवाजे के नीचे लगाया जाता है जो आपके घर के एंट्रेंस को लॉक (Lock) करता है. जब कोई अनजान व्यक्ति आपके घर का दरवाजा खोलने की कोशिश करता है तो ना सिर्फ उसमें तेज अलार्म बजता है बल्कि यूज़र ने इस smartphone को उस में ऐड करो उस पर भी अलर्ट मैसेज पहुंचा देता है. इस Device को Remote unlock and block आसानी से किया जा सकता है.
Anti-eve-teasing lipstick gun :- (Anti-eve-teasing lipstick gun ka use kaise kare)
Anti-eve-teasing lipstick gun देखने में lipstick की तरह है, लेकिन महिलाएं इस Gadget से अपनी सुरक्षा कर सकती है, यदि कोई अपराधी महिला के साथ छेड़खानी या अश्लील हरकत करता है तो महिला अपने Lipstick gun desert का trigger दबा कर सामने वाले व्यक्ति पर फायरिंग कर सकती है.
इस फायरिंग की आवाज इतनी अत्यधिक होती है कि कोई भी व्यक्ति 1 किलोमीटर की रेंज में इसे आसानी से सुन सकता है. इसकी आवाज का उद्देश्य यह है कि यदि कोई उस रेंज में व्यक्ति होगा तो उसका ध्यान आपकी तरफ आकर्षित करना होता है ताकि आपको कोई भी व्यक्ति आकर अपराधी से बचा सके.
पूरा Device Bluetooth से Connect होता है trigger को smartphone से Connect किया गया है. जब आप Lipstick में लगी trigger को दबाते हैं तो आपकी Life location police control room and your family members को सेंड हो जाएगी. Lipistic gun मैं दो तरीके से माइक लगाए गए हैं, ताकि महिला और उसके आसपास के लोगों की आवाज को स्पष्ट रूप से सुना जा सके.
Self security bangles for women :- (Self security bangles for women ka use kaise kare)
समाज में कई व्यक्ति ऐसे हैं, जो महिलाओं के द्वारा पहनी जा रहे चूड़ियों को उनकी कमजोरी की निशानी बताते हैं लेकिन उन अज्ञानी लोगों को अपनी सोच को बदलना होगा महिला हां को ध्यान में रखते हुए Smart bangles का अविष्कार भी किया गया है. अब महिलाएं अपने पसंद के चूड़ियां पहन कर अपराधियों से अपनी सुरक्षा कर सकती है.
Smart bangles ka use kaise kare?
जब कोई महिला किसी परेशानी में होती है तो Smart bangles उस महिला की Location उनके परिवार वालों को भी है, साथ ही महिला यदि किसी तरीके की कोई परेशानी या मुसीबत में है तो उसका नोटिफिकेशन policeके पास भी पहुंच जाता है जिससे policeमहिला की मदद कर सकें. महिलाओं के लिए चूड़ियों में बने इस Gadget से महिलाएं इस Gadget की तरफ आकर्षित हो रही है.
यदि कोई व्यक्ति चूड़ियों को छोटा है तो उसे करंट लगता है साथ ही policeऔर उस महिला के परिवार वालों को एक चेतावनी संदेश के साथ Location की डिटेल्स पहुंचा देता है. महिलाओं की Safety के लिए बनाए गए इस देश का नाम सेल सिक्योरिटी फॉर वूमेन है.
इस Gadget को यूज करना बहुत ही आसान काम होता है जब कोई महिला इस कैसेट को पहनती है तो इसे खान सिंगल पर घुमाने पर यह Gadget एक्टिवेट हो जाता है और हाथ पकड़ने वाले शख्स को एक जोरदार झटका लगता है, अपराधी को झटका लगने के बाद यह Gadget हमारे फैमिली मेंबर्स को हमारी Location Details के साथ चेतावनी संदेश पहुंचा देता है साथ ही वह सारी Details तक भी पहुंच जाती है.
इस Valentine GF को महंगे gift की जगह दे ये Security gadgets
महिलाओं को मिलने वाले कानूनी अधिकार कौन से हैं?
Women Home Based Business Kaise Kare?