Diwali 2021 – Diwali पर अपने करीबी लोगों को दे ये खास Gadgets
Diwali Gift Ideas 2021- Best Gadgets to Gift This Diwali
Amazing Diwali Gifts Ideas In Hindi
Diwali gift ideas :- भारत देश में हर साल Diwali अपने साथ बहुत सी चिजे ले कर आती है, जैसे रोशनी, स्वाद, रंगारंग आकाश, खुशबू, मस्ती और ढेर सारा धमाल. इस वर्ष Diwali की खुशियो को और भी बड़ाने के लिए हम आपके लिए कुछ एसी चीजों को ले कर आए है जिनका उपयोग कर आप अपनी Diwali के इस मोके को और भी यादगार बना सकते है.
आखिर वह समय आ ही गया जब हम पापा के साथ मिल कर लाइट्स से घर सजाने, मम्मी के साथ तरह-तरह के व्यंजन बनाने, भाई बहनो के साथ मिलकर रंगोली बनाने के साथ ढेर सारी मस्ती मज़ाक करने का त्योहार आ ही गया है. इस त्योहार हम अपनी बीती बातों को ताजा करने का समय आ ही गया है.
Diwali का त्योहार हम सभी के लिए अपने परिवार और दोस्तो के साथ जश्न मनाने के साथ ही नई यादों के खास अवसर ले कर आती है. Diwali पर एक दूसरे को दिये जाने वाले तोहफे हमारी खुशियो में चार चाँद लगा देते है. पड़ोसियो के साथ रिश्तेदारों को Diwali की शुभकामनाओ के साथ मिठाई और उपहार देना भी भारतीय संस्कृति की एक अतुलनीय परंपरा रही है. Best Gadgets to Gift This Diwali
यदि इस बार आप Diwali पर दिये जाने वाले तोहफो को लेकर परेशान है की आखिर इस बार Diwali गिफ्ट क्या दे? Diwali gift ideas 2021 तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए कुछ एसे Diwali गिफ्ट गेजेट्स की लिस्ट (Gadgets as Diwali Gift Ideas) ले कर आए है जिन्हे आप अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियो को दे कर उनकी खुशियो को और भी बड़ा सकते है.
Best Diwali Gifts 2021
Mi Watch Revolve :-
आज के समय में Normal watch की जगह हर कोई Smart watch पहनना पसंद करता है कि आप भी Diwali गिफ्ट में अपने रिश्तेदारों और खास व्यक्तियों को Smart watch gift देना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है आप बजट में ही Smart watch की तलाश करेंगे, ऐसे में आपके लिए Xiaomi first smart watch Mi Watch Revolve सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है यह Smart watch हर किसी के बजट में भी आ जाती क्योंकि इसकी कीमत मात्र 9,999 रुपये हैं. Mi Watch Revolve मैं आपको बेहतरीन डिस्प्ले के साथ कंपनी फिटनेस बैंड भी प्रदान करती हैं. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व्यक्ति जो सुविधाएं स्मार्ट वॉच में चाहता है वह सभी बुनियादी सुविधाएं इस डिवाइस में मौजूद है.
Google Nest Audio :-
Google का यह Speaker loud और Smart होने के उद्देश्य को पूरा करने के साथ ही यह यूजर के निर्देशों को बहुत ही अच्छे तरीके से समझता है. जब आप इसे कुछ निर्देश देते है तो यह तुरंत ही आपको आपके सवाल पर प्रतिक्रिया देता है. कंपनी के अनुसार यह आपको आपके लगभग सभी सवालो के जवाब देने में सक्षम है. Diwali पर किसी को भी गिफ्ट देने के लिए यह यह उनके लिए बेहतरीन उपहार साबित हो सकता है, क्यो की आप जिस भी व्यक्ति को यह Gadgets gift मे देते है, तो यह उनके जीवन को और भी आसान बना और सरल बना सकता है.
Samsung HW-T550 Sound bar :-
Diwali पर आप जिस भी व्यक्ति को गिफ्ट देने वाले है यदि उन्हे बहुत तेज वाल्यूम मे गाने सुनना पसंद है, या फिर वह अपनी टीवी पर बहुत ज्यादा चीजों का उपयोग करते है, तो आप उन्हे Samsung HW-T550 Soundbar दे सकते है. कम बजट मे यह आपके द्वारा दिया गया उनके लिए सबसे बेस्ट Diwali गिफ्ट साबित हो सकता है. इस Soundbar में यूजर्स DTS और Dolby Digital का भी यूज कर सकते है.
Realme Buds Wireless Pro :-
Diwali गिफ्ट के लिए यदि आप audio device का सिलेक्शन करना चाहते है तो आपके लिए Realme Buds Wireless Pro Best option साबित हो सकते है. आपको इस डिवाइस मे LDAC के साथ Active Noise Cancellation का भी समर्थन मिलेगा. यह डिवाइस बहुत ज्यादा हल्के आते है जिसके कारण अधिकतर लोग इसे अपनी पहली पसंद मानते है. Best sound quality के साथ आपको इसमे 22 घंटे की battery life भी मिलती है. इस डिवाइस की खास बात है, की यह हर किसी के बजट मे भी आ जाते है.
Spider Man Miles Morales :-
आप जिन्हे Diwali गिफ्ट देने वाले है वह Game lovers है, तो आप उन्हें Spider Man Miles Morales उपहार स्वरूप दे सकते है. इस डिवाइस की कीमत आपके बजट मे होने के साथ ही जिन्हे आप यह गिफ्ट दे रहे है वह भी आपके द्वारा दिये गए इस तोहफे से काफी खुश होंगे. इस डिवाइस को पूरी तरीके से Spider Man पर आधारित है
इस Valentine GF को महंगे gift की जगह दे ये Security gadgets
Fake Gadgets से हो सकती है आपको बड़ी परेशानी
Smartphone Ko Banaye Is Trick Se DSLR Camera
Nokia ने किया था सबके दिलो पर राज..