आज के समय में हर कोई नया laptop नहीं कर पाता है. कई यूजर laptop सीखने के लिए खरीदते हैं, यदि आप भी सीखने के हिसाब से laptop खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो नए laptop की जगह आप पुराना laptop खरीद सकते हैं. यह आपको बहुत ही सस्ता भी मिल जाएगा. Internet पर ऐसे कई साइट्स बनी हुई है, जहां पर आपको पुराने laptop टॉप Condition में आसानी से मिल जाएंगे हालांकि पुराना laptop खरीदने से पहले आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है, पुराने laptop खरीदते समय कई बार टेक्नोलॉजी नॉलेज ना होने के कारण हमें सस्ता सौदा काफी महंगा साबित हो जाता है, लेकिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें तो हम बहुत अच्छी डील कर सकते हैं.
हर किसी के लिए न्यू laptop खरीदना संभव नहीं होता है, नए laptop हाई बजट में होते हैं, जिस वजह से अच्छे एचपी laptop नहीं आते, यदि आपका बजट भी कम है और आप laptop खरीदना चाह रहे तो आपके लिए second hand laptop खरीदना सबसे किफायती साबित हो सकता है. हालांकि laptop लेने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान रखना चाहिए.
second hand laptop खरीदने में किसी तरह की कोई बुराई नहीं है, यदि आपको सही चीज का मिलना बहुत ही जरूरी होता है यदि आपको second handचीजें खरीदने का एक्सपीरियंस है तो आप अच्छा और बेस्ट second hand laptop खरीद सकते हैं, लेकिन आपको second handचीजों का सस्ता सौदा कई बार महंगा सौदा भी हो सकता है.
कई बार देखा जाता है कि second handसभी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद कई व्यक्तियों के साथ धोखा हो जाता है. second handप्रोडक्ट में हमें दूसरा प्रोडक्ट दिखाया जाता है, और जब उस प्रोडक्ट को देने की बारी आती है तो हमें दूसरा ही प्रोडक्ट पैक करके दे दिया जाता है. इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए आपको थोड़ी सावधानी बरतना आवश्यक है. second hand laptop for sale near me आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पुराना laptop खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? पुराना laptop कैसे खरीदें? पुराना laptop की जांच कैसे करें? और भी कई तरह की महत्वपूर्ण बातों की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.
Second hand laptop खरीदने से पहले ध्यान रखें यह बातें?
जब भी हमारे मन में किसी भी second handफ्रिज को खरीदने का मन हो रहा है तो एक बार ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी परसों अपने प्रोडक्ट को तभी बेचना चाहता है जब उससे अपने प्रोडक्ट में किसी तरह की कोई Problem होती है या फिर उसे पैसों की जरूरत महसूस होती है, अधिकांश बार देखा जाता है कि जब इस प्रोडक्ट में किसी तरह की Problem होती है तो यूजर उसे बेचने के बारे में सोचता है. second handlaptop खरीदने से पहले आपको कई तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे :-
अपनी जरूरत को पहचाने :-
आप चाहे नया laptop खरीदें या फिर second handlaptop आपको सबसे पहले इस बात का पता होना बहुत ही आवश्यक है कि आज की जरूरत क्या है. सबसे पहले आप इस बात को निश्चित करें कि आप laptop पर क्या काम करने वाले हैं जिस वजह से आप नेता खरीदने का प्लान कर रहे हैं, अपनी जरूरत के अनुसार आप laptop कॉनफ्रीगेशन की एक लिस्ट तैयार करें जैसे आपको कितने जीबी रैम की जरूरत है? कितनी स्टोरेज की आवश्यकता है साथ ही आपके काम के अनुसार आप किस जनरेशन के प्रोसेसर का laptop लेना चाहेंगे. इसके अलावा और भी कई तरह की बातें होती है जिसकी हमें जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता. यदि आप गेम खेलने के लिए laptop खरीद रहे हैं तो आपको ग्राफिक कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
पुराने laptop के ज्यादा पैसे ना दे :- second hand laptop price
यदि आप second hand laptop खरीद रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए जो व्यक्ति पुराना laptop जिस पर रेट में बेच रहा है, उसकी कीमत नए laptop जितनी ना हो, यदि पुराने laptop के अमाउंट और नए laptop के अमाउंट में 10, 20 प्रतिशत का ही अंतर है तो आपको पुराना laptop नहीं खरीदना चाहिए इससे बेहतर होगा कि आप थोड़े से पैसे और मिलाकर नया laptop खरीदने. जब भी आप second hand laptop खरीदने तो कम प्राइस वाला ही खरीदें ज्यादा पैसे देकर पुराना laptop खरीदना सही नहीं होता है, इससे अच्छा तो आप नया laptop ही खरीद ले, हालांकि एक बात का विशेष ध्यान रखें से ज्यादा सस्ता लेने के चक्कर में आप ज्यादा चला हुआ laptop बिल्कुल भी ना खरीदें. ऐसा करना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है.
laptop के Body को करें चेक :-
जब भी हम second hand laptop खरीदते हैं तो सबसे इंपोर्टेंट होता है उसकी Body. laptop चलाने के साथ-साथ लुक में से अच्छा होना चाहिए ताकि किसी अदर परसन के सामने उसे चलाते समय आपको शर्म ना आए. जब भी आप second hand laptop खरीदे तो laptop की क्वालिटी को अच्छी तरह से चेक कर ले, एक बात का विशेष ध्यान रखें कि laptop की Body कहीं से भी क्रेक नहीं होनी चाहिए और ना ही उस पर खरोच के निशान होना चाहिए. laptop की बाहरी Condition जितनी अच्छी होगी इससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि अंदर के पार्ट्स भी इतने अच्छे हो सकते हैं.
स्क्रीन पर दें ध्यान :-
laptop की स्क्रीन Condition अच्छा होना चाहिए साथ ही स्क्रीन प्रॉपर तरीके से work भी करना चाहिए हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि स्क्रीन में किसी भी तरह का डॉट या लाइन ना हो. कई बार ऐसा होता है कि laptop की स्क्रीन खराब हो जाती है तो यूजर उसमें लोकल स्क्रीन डलवा कर किसी और बेच देता है, जिसके बारे में खरीदार को पता नहीं चलता है. इसलिए आपको laptop खरीदने से पहले उसकी स्क्रीन पर खास ध्यान देना चाहिए. second hand laptop sale
Keyboard चेक करें:-
second handlaptop में अधिकांश बार देखा जाता है कि उसका कीबोर्ड सही तरह से work नहीं करता जिस वजह से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अंत में हमें laptop में कीबोर्ड चेंज करवाना पड़ता है. second handlaptop खरीदने से पहले वर्डप्रेस या नॉट पैड पर हमें Keyboard की सभी key को चेक कर लेना चाहिए और एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कि Keyboard की कोई सी भी key broken ना हो.
Touchpad Check Kare :-
कई बार देखा जाता है कि second handlaptop में Touchpad कि काफी Problem आती है. कभी-कभी Touchpad सही तरह से काम करता है, लेकिन कई बार चलते चलते वह बंद हो जाता है या फिर बहुत हार्ड चलने लग जाता है इस Condition में आपको उस पुराने laptop को नहीं खरीदना चाहिए. यदि आप Touchpad Problem वाले laptop को खरीदते हैं, तो आपको कुछ समय बाद उसका Touchpad चेंज करवाना होगा.
Laptop USB Port & Plug Check Kare :-
एक समय ऐसा आ जाता है जब हम अपने laptop के Keyboard and touchpad से बोर हो जाते हैं उस समय हम External keyboard mouse का उपयोग laptop पर काम करने के लिए करते हैं. इसलिए जब भी आप second hand laptop खरीदते हैं तो आपको laptop के सभी USB port और Plug को चेक करना बहुत ही जरूरी होता, ये laptop खरीदते समय USB Port & Plug को चेक नहीं करते हैं तो आपको External keyboard mouse Attached करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. Plug & USB Port चेक करने के साथ ही आपको laptop के SD card slot, HDMI Port, CD/DVD drive के अलावा जितने भी laptop में Port दिए गए हैं उन्हें सही तरह से चेक करने के बाद ही आप second hand laptop खरीदें.
Battery Condition & Life Check Kare :-
Second hand laptop मैं अधिकांश Battery की Problem काफी देखने को मिलती है, जब भी आप second hand laptop खरीदते हैं, तो आपको सबसे पहले laptop की battery Life के साथ में battery Condition की भी जांच करना बहुत ही जरूरी होता है. यदि आज जो खरीद रहे हैं उसका battery Backup अच्छा नहीं है या फिर battery Performance सही से नहीं दे पाती है तो आपको काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जब आप second hand laptop खरीदते हैं, तो आपको उसकी battery को Full charge करके उस पर work करना चाहिए और battery Capacity के बारे में जानकारी हासिल करना चाहिए. ऐसा करने से आप Best second hand laptop खरीद सकते हैं.
CD/DVD Drive Check Kare :-
वैसे तो आज के समय में कोई भी Cd or dvd का यूज नहीं करता है लेकिन कई बार जब laptop को Format करने की नौबत आ जाती है और हमारे पास Bootable pen drive नहीं है तो हम Bootable DVD से अपने laptop को Format कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए हमारे laptop का CD/DVD Drive सही होना बहुत ही जरूरी होता है. अधिकांश व्यक्ति second hand laptop खरीदते समय CD/DVD Drive पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं जिस वजह से बाद में वह काफी पछतावा करते हैं. कई बार जब हम कुछ नया Software या फिर Antivirus को Install करना होता है तो उनकी DVD आती है जिससे हम उन Software या फिर Antivirus को अपने laptop में Install कर लेते हैं उस स्थिति में हमें laptop के CD/DVD Drive की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है. जब भी आप पुराने laptop की CD/DVD Drive को चेक करते हैं तो आपको DVD के साथ साथ CD लगाकर भी चेक करना चाहिए कि वह सही तरीके से play हो रही है या नहीं
Speakers Check Kare :-
second handlaptop खरीदने से पहले हमें उसके Speakers की जांच भी करना चाहिए. जब भी हम पुराना laptop खरीदते हैं तो हमें कुछ Video और Audio play करके Speaker क्वालिटी चेक करना चाहिए साथ ही हमें इस बात का भी टेस्ट करना चाहिए कि Speaker सही तरह से work कर रहे हैं या नहीं. वैसे तो बहुत कम व्यक्ति laptop Speaker का यूज करते हैं लेकिन कई बार हमारे पास Extra Speaker नहीं होते हैं उस Condition में हमें laptop Speaker से ही काम चलाना होता है.
Webcam Check Kare :-
बहुत कम व्यक्ति ऐसे हैं जो वेबकैम याने की camera का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी हमें इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है, इसलिए जरूरी है कि हमारे laptop का Web camera सही तरह से work कर रहा हो और उसकी condition बेस्ट हो.
Wireless Connectivity करे जांच :-
कई बार देखा जाता है कि पुराने laptop में WiFi connection सही तरह से काम नहीं करता है, क्योंकि पुराने मॉडल्स में In built wifi नहीं आता था, हालांकि आज के समय में तो In built wifi आता है, लेकिन बीते समय की बात कुछ और थी. Internet की जरूरत तो हर किसी को होती है, आज के समय में यदि हमारे पास laptop है तो हम उस में Internet का यूज जरूर करेंगे ऐसे में यदि हम Wireless Connectivity का यूज करें यानी कि WiFi का उपयोग करते हुए अपने laptop में Internet चलाएं तो उसके लिए हमारे laptop में Wi-Fi connection होना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में यदि हम External wifi device का उपयोग करते हैं तो वह सही तरह से हमारे laptop में WiFi network successfully connect कर पा रहा है या नहीं इस बात की जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है.
Windows and Software Licence Check Kare :-
computer या laptop में windows के अलावा कई Software ऐसे होते हैं जो psoftware paid होते हैं जिनका उपयोग करने के लिए हमने पैसे देने होते हैं हालांकि कई laptop सेलर copyright windows के साथ free software laptop में Install करके हमें दे देते हैं ताकि उन्हें ज्यादा बेनिफिट हो सके.
Second hand laptop लेने से पहले हमें laptop का operating system check कर लेना चाहिए कि वह License वाला है या नहीं, operating system के अलावा हमें Software का भी पता लगाना चाहिए कि वह License वाले हैं या फिर नहीं. इसलिए जब भी आप second hand laptop खरीदते हैं तो आपको उसमें देखना चाहिए कि जो Operating windows और उस Software laptop में install हैं वह Original है या फिर नहीं.
क्या यह Deal फायदेमंद है :-
जब आप Second hand laptop खरीद रहे हैं तो आप इस बात को कंफर्म कर ले कि आप जो पुराना laptop ले रहे हैं उसमें आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान तो नहीं है, या फिर सेलर इस laptop को बेच कर फायदा तो नहीं उठा रहा है जब तक आप पूरी तरह से अपने इन सवालों के जवाब को नहीं ढूंढ लेते हैं तब तक आप किसी भी पुराने प्रोडक्ट को ना खरीदें. Deal Final करने से पहले आपको सभी छोटी छोटी चीजों को बारीकी से समझना बहुत ही जरूरी होता है तभी आपके लिए यह सौदा फायदेमंद हो सकता है अन्यथा आपके लिए यह घाटे का सौदा हो सकता है.
Second hand laptop खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें:-
– जब भी आप Second hand laptop खरीद रहे हैं तो आप इस बारे में पता करें कि आप जो Laptop खरीद रहे हैं उससे पहले क्या काम किया जाता था, क्योंकि प्रोफेशनल work में लिए जा रहे laptop को तभी बेचा जाता है जब सामने वाला व्यक्ति अपने laptop की Problem से परेशान हो जाता है.
– यदि आपको और laptop के बारे में जानकारी नहीं है तो जब भी आप second hand laptop खरीदने जाते हैं तो अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को लेकर जाएं जो laptop की तकनीकी जानकारी को रखता है.
– जब भी आप पुराना laptop खरीदते हैं तो इस बात का पता लगाएं कि वह laptop कितना पुराना है यदि वह laptop वारंटी में अभी भी है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया होगा क्योंकि किसी भी तरह की परेशानी आने पर सर्विस सेंटर से वह Problem फ्री में सॉल्व हो सकती है.
– हमें अपनी जरूरत के अनुसार पुराना laptop खरीदना चाहिए क्योंकि कई बार देखा जाता है कि हमें जो Software चलाने हैं वह Software हमने जो पुराना laptop खरीदा है उसमें नहीं चल पाते हैं इसलिए अपनी जरूरत का खास ध्यान रखें.
– ओल्ड laptop के बाहरी डिजाइन पर ना जाएं क्योंकि आपका laptop hardware पर work करता है ना कि बाहरी डिजाइन पर इसलिए जब भी आप second hand laptop खरीदते हैं तो आपको hardware की सभी चीजों को चेक करना चाहिए, जिसमें आप प्रोसेसर कौन सा लगा है? रैम कितनी लगी हुई है? हार्ड डिस्क कितने जीबी की है? इन सभी बातों की जानकारी आपको होना बहुत ही जरूरी है. इन सभी hardware पार्ट्स का आपके laptop की Performance पर सीधा असर पड़ता है.
Best Laptop Under 25 Thousand :- सस्ता और अच्छा लैपटॉप कीमत 25 हजार से कम
Avita Essential Laptop With 14-Inch Full-HD Display शानदार लैपटॉप
Laptop To Laptop Data Transfer Kaise Karte Hai?
Computer Password Reset कैसे करे, Password Reset Disk कैसे बनाए?