OPPO VOOC Flash Charge :- VOOC Charging क्या होती है?
How fast is Oppo Super VOOC? Rapid charging compared
Versions of VOOC Charging
VOOC Charging :- हर हफ्ते या हर महीने में कुछ नए Smartphone Launch होते रहते हैं. ये Smartphone हर बार किसी न किसी New Technology के साथ Market में आते हैं. जैसे कभी NEW 5G Phone आ जाते हैं, कभी Gorilla Glass आ जाता है तो कभी Best Camera आ जाता है. लेकिन हर Smartphone में Battery और Battery Life दोनों ही एक महत्वपूर्ण Factor है. हर व्यक्ति चाहता है की उसके Phone की Battery काफी देर तक चले क्योंकि Phone की Battery को Charge करने में बहुत समय लगता है.
Smartphone लिया है तो हम सभी जानते हैं कि उसकी Battery ज्यादा से ज्यादा एक दिन या दो दिन चलती है. इससे ज्यादा किसी Phone की Battery नहीं चल पाती क्योंकि Smartphone ज्यादा Power Consumption करता है Feature Phone के मुक़ाबले. Phone एक दिन चल जाये तब तो ठीक है लेकिन समस्या तब होती है जब आप उसे Charge करते हैं. Normal Charging में आपको 4 घंटे से 8 घंटे तक लग सकते हैं अपने Phone को Full Charge करने में. अब इस समस्या को दूर करने के लिए Smartphone की दुनिया में Vooc Charging का Concept लाया गया है जो कुछ मिनटों में ही आपके Phone को Full Charge कर देती है.
VOOC Charging क्या है? What is VOOC Charging
VOOC का Full Form Voltage Open Loop Multi Step Constant Current Charging है. इसे Oppo के द्वारा introduce किया गया था. अब इसे Oppo और Realme के कुछ Smartphone में उपयोग किया जाता है. यही Technology OnePlus के Smartphone में Dash Charge या Wrap Charge के नाम से इस्तेमाल की जाती है.
VOOC Charging Smartphone को Charge करने की ऐसी Technique है जिसमें High Current की मदद से Smartphone को 1 घंटे के अंदर-अंदर Full Charge किया जा सके. आमतौर पर किसी Smartphone को Full Charge होने में करीब 4 घंटे लगते हैं लेकिन VOOC की मदद से आप 40 से 50 मिनट के अंदर अपने Phone को Full Charge कर सकते हैं.
इस Technique का उपयोग करने के लिए अलग तरह के Charger बनाए जाते हैं जो कुछ Specific Headset पर ही काम करते हैं. यानी कि आप इसकी मदद से हर Smartphone को जल्दी Charge नहीं कर सकते. आप सिर्फ उसी Smartphone को जल्दी Charge कर पाएंगे जिन्हें ये Charger Support करता है. इस Technique में Charger में Voltage को Maintain रखते हुए High Current का इस्तेमाल किया जाता है. और कमाल की बात ये है कि इतनी Fast Charging होने के बाद भी Smartphone गरम नहीं होता है.
VOOC Charge कैसे काम करता है? How does VOOC Charge work
हम जो Normal Charger इस्तेमाल करते हैं उनमें हमें 5V पर 2A तक का Output मिलता है. जिससे Phone को Charge होने में करीब 4 घंटे का समय लग जाता है. वहीं VOOC Charging में 5V पर ही 4A का Output मिलता है. जिसके कारण Phone तेजी से Charge होता है. लेकिन जब Phone को इतनी तेजी से Current Supply किया जाता है तो उसका तापमान बढ़ जाता है और Phone गरम होने लगता है. ऐसे में Phone की Battery जल सकती है या फिर फट सकती है.
इन सभी समस्याओं से Phone को बचाने के लिए Oppo ने अपने Smartphone को 5 Layer Protection दिया है. जिससे Fast Charging होने के बाद भी न तो Phone गरम होगा और न ही Phone की Battery फटेगी. अगर आपका Phone VOOC Charging को Support करता है तो आपको Tension लेने की कोई बात नहीं है. आपके Phone में 5 Layer Protection होती है जिसकी वजह से आपका Phone ठंडा बना रहता है.
5 Layer में Layer 1 Adopter Overload Protection की होती है, Layer 2 Rapid Charge Condition Judgment की होती है, Layer 3 Port Overload Protection की होती है, Layer 4 Battery Overload Protection की होती है और Layer 5 Battery Fuse Protection के लिए होती है.
VOOC के Version – Versions of VOOC
VOOC के अभी तक 5 Version आ चुके हैं जिनके कारण Charging Technique काफी तेज हो चुकी है.
VOOC 2.0
ये सबसे शुरुवाती Version था. इसमें 5V पर 4A की Power मिलती थी.
VOOC 3.0
इसमें 5V पर 5A की Power मिलती थी. Company का दावा था की आधे घंटे में आपका आधा Phone Charge हो जाएगा.
Super VOOC
इसमें 10V पर 5A की Power मिलती थी.
VOOC 4.0
साल 2020 में इसका 4th Version आया जिसमें 5V पर 6A की Power मिली. इसमें Company का दावा था कि आधे घंटे में आपका Phone 67 % तक Charge हो सकता है.
Super VOOC 2.0
इसका 5th Version भी साल 2020 में ही आया था. ये इसका सबसे Fast Charging वाला Version है. इसमें 10V पर 5A की Power मिलती है.
अब आप VOOC Charging के बारे में समझ गए होंगे. VOOC Oppo के द्वारा उपयोग की जाने वाली Technique है. लेकिन ऐसा नहीं है कि अन्य Company Fast Charging लेकर नहीं आए हैं. अन्य Smartphone Companies अलग-अलग नाम से Fast Charging को लेकर आई हैं.
HOW TO USE USB CONDOM, USB CONDOM क्या होता है?
Smartwatch क्या है, कैसे काम करती हैं Smartwatch?
Property Transfer कैसे करे? 4 ways to Transfer Property
Private Limited Company का Registration कैसे करें? PVT Company Registration-Process-Fee