Gold Loan क्या है, किस Bank से Gold loan लेना है Secure?

भारतीय परंपरा के अनुसार Gold के गहनों को महिलाओं का खास आभूषण माना जाता है, आज भी Gold का महत्व कम नहीं हुआ है दिन प्रतिदिन Gold का महत्व बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते आमतौर पर देखा जाता है कि मध्यमवर्गीय परिवारों में भी थोड़ा बहुत Gold देखने को मिल ही जाता है. मध्यम वर्गीय परिवार Gold को बहुत ही खास मानते हैं, साथ ही वह इसे अपना सबसे भरोसेमंद साथी भी मानते हैं क्योंकि, यदि आपके पास Gold रखा हुआ है, तो बुरे वक्त में यह एक भरोसेमंद साथी की तरह आपका काम कर सकता है.

बहुत से व्यक्ति अपना पैसा बैंकों में निवेश करते हैं या फिर वह संपत्ति खरीदने की योजना बनाते हैं, लेकिन बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होते हैं, जो Bank मे पैसा जमा करने और संपत्ति खरीदने से बेहतर Gold में अपना पैसा निवेश करना बेहतर मानते हैं, क्योंकि Gold के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते रहते हैं. Gold में यदि आपने निवेश किया है तो निश्चित ही आपको फायदा होगा ही इस बात की पूरी गारंटी रहती हैं. किसी को भी Gold में नुकसान नहीं होता है, क्योंकि इसके दामों में कभी भी बढ़ोतरी हो जाती है जिसके चलते हमारा पैसा डबल हो जाता है.

आज से 25 साल पहले यदि हम Gold के भाव पर नजर डालें तो उस समय और आज के Gold के भाव की तुलना की जाए तो इसमें जमीन आसमान का अंतर आपको देखने को मिलेगा. यदि आपकी Financial condition थोड़ी खराब चल रही है, और आपको कहीं से भी पैसा नहीं मिल पा रहा है, तो इस Condition में आपके पास यदि थोड़ा बहुत भी Gold रखा हुआ है, तो वह आपके लिए आपकी परेशानी दूर करने का एक जरिया बन सकता है.

हम आपको उस Gold को बेचने की बात नहीं कर रहे बल्कि आप उस Gold पर Gold Loan ले सकते हैं. ऐसा करने से ना तो आपका Gold आपको बेचने की जरूरत होगी और ना ही दूसरे व्यक्तियों की बातें सुनने को मिलेगी आप Gold Loan लेकर अपनी Financial Condition को ठीक कर सकते हैं, और वह पैसा लौटा कर आप अपना Gold वापस पा सकते हैं.

Gold loan क्या है? Gold Loan लेना क्या फायदेमंद है? Gold Loan कैसे ले सकते हैं? Gold Loan कौन ले सकता है? क्या Gold Loan लेना Secure है? Gold Loan किससे ले? Gold Loan लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है? इस तरह के सभी सवालों के जवाब उस समय हमारे मन में आते हैं जब हमें Gold Loan लेना होता है. यदि आपको भी इन सब सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो आज आपको हम इस लेख में इन सभी सवालों के जवाब सरल तरीके से देने वाले हैं. इन सब बातों को जानने के बाद आप भी Gold Loan लेने के बारे में विचार करेंगे.

Gold Loan क्या है? (What is Gold Loan)

Gold Loan लेने से पहले हमें इस बात को जानना बहुत ही आवश्यक है कि Gold Loan क्या है? Gold Loan लेने से तात्पर्य होता है कि जब आपको पैसों की जरूरत होती है तो आप Loan लेते हुए अपने Gold के गहनों को गिरवी रख सकते हैं. Gold Loan में आपको अपने गहने बेचने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि आप इसे गिरवी रखते हैं. जिसका इस्तेमाल आप Loan के तौर पर कर सकते हैं. जब आप Loan का पूरा पैसा आ चुका देते हैं तो आपको company या Bank द्वारा पुनः आपके Gold Jewelry लौटा दिए जाते हैं. इसे ही हम Gold Loan कहते हैं.

कई बार घर में emergency situation आ जाती है, जिसके चलते हमें पैसों की सख्त जरूरत महसूस होने लगती है. कई बार लोगों से पैसे मांगने पर भी हम पैसों की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं ऐसी स्थिति में यदि आपके पास Gold Jewelry है, तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. आप अपने Gold के Jewelery को गिरवी रखकर Loan ले सकते हैं. Gold Loan में आपके द्वारा लिए गए रकम के अनुसार ही उसका ब्याज तय किया जाता है, लेकिन Gold Loan में आपको बहुत कम ब्याज दर पर पैसा दिया जाता है.

Gold Loan कौन देता है?

Gold Loan लेने से पहले हर कोई काफी सोच विचार करता है, क्योंकि आपका एक गलत फैसले से आपको अपने Gold के Jewelery से आपको हाथ धोना पड़ सकता है. market में आपको ऐसी कई फेंक कंपनियां मिल जाएगी जो आपको Gold Loan लेने पर बेहतर बेहतर scheme बताते हुए आप को ठगने का प्रयास करती है, लेकिन आपको Gold Loan लेने से पहले काफी सोच विचार करते हुए निर्णय लेना चाहिए कि आप किस जगह से Gold Loan ले सकते हैं.

सार्वजनिक Bank और निजी बैंकों के अलावा वर्तमान समय में बहुत सारी Loan मुहैया कराने वाली company आ चुकी है, जिनके बारे में आपने भी अक्सर सुना ही होगा, जैसे मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस जैसी कई फेमस कंपनियां Gold Loan की सुविधा ग्राहक को प्रदान करती है. आप अपनी जरूरतों के अनुसार किसी भी Bank या Loan company से अपने Gold पर Loan प्राप्त कर सकते हैं.

Gold Loan क्यों ले?

हर दिन व्यक्ति का एक जैसा नहीं होता है कभी सुख तो कभी दुख परिवार में भी ऐसे ही स्थिति बनती है.जब हमारे पास पैसों की थोड़ी कमी हो जाती है ऐसी स्थिति में हमें पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत होती है, इस Condition में आपके लिए Gold Loan सबसे किफायती और फायदेमंद साबित हो सकता है. यदि आप Gold Loan नहीं लेना चाहते हैं, तो भी आप Gold में निवेश करते हुए अपने भविष्य को Secure कर सकते हैं, क्योंकि Gold में निवेश करने के बाद आपका पैसा कम नहीं होता है, बल्कि आप Gold मैं निवेश करने के बाद कुछ ना कुछ फायदा तो आपको भविष्य में मिलेगा ही.

Gold Loan कैसे लें?

Gold Loan लेना बहुत बड़ा मुश्किल काम नहीं होता है. कई व्यक्ति Gold Loan लेने की Process को बहुत ज्यादा मुश्किल बताते हैं, लेकिन उनकी यह बातें बिल्कुल गलत होती है, क्योंकि जब आप Gold Loan लेते हैं तो आपको ना तो ज्यादा Formality करनी होती हो और ना ही परेशान होने की आवश्यकता होती आप छोटी सी Process करने के बाद बड़ी आसानी से किसी भी Bank या Gold Loan देने वाली company से अपने Gold के Jewelery पर Loan ले सकते हैं.

जो व्यक्ति Gold Loan को Risky मानते हैं वह व्यक्ति हर किसी को यही कहते हुए सुने जाते हैं कि Gold Loan नहीं लेना चाहिए. ऐसे व्यक्ति ना तो खुद Gold Loan ले पाते हैं और ना ही दूसरे लोगों को लेने देते हैं. कभी आपका मन Gold Loan लेने का हो रहा है तो आपको एसे लोगो की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि अपने स्वविवेक से यह फैसला लेना चाहिए.

Gold Loan के लिए Document क्या लगते हैं? (Documents Required to Apply for Gold Loan)

जब आप किसी Bank या Gold Loan provide करने वाली company से Gold Loan ले रहे हैं तो आपको वहां पर निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जिसके बाद आप Gold Loan ले सकते हैं.

– Gold Loan Application पत्र (Gold loan Application Form)
– आधार कार्ड (Aadhar Card)
– पैन कार्ड (Pan Card)
– पहचान पत्र (identity card)
– पते का प्रमाण पत्र (Address certificate)
– फोटो (Photo)

सिर्फ छोटी सी Process करने के बाद और इन Document को देने के बाद आप बड़ी आसानी से Gold Loan ले सकते हैं.

Gold Loan कहां से ले?

वैसे तो आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी Gold Loan देने वाली company या फिर Bank से संपर्क करके Gold Loan ले सकते हैं. लेकिन Gold Loan लेते समय आप यदि Bank से Gold Loan ले रहे हैं तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन यदि आप Gold Loan किसी company से ले रहे हैं तो आपको इस बारे में थोड़ा सोच विचार करना बहुत ही जरूरी होता है. Gold Loan लेते समय आप सही और Registered company का ही चुनाव करें ऐसा करने से आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं.

भारत में कई Bank ऐसे हैं जो अपने ग्राहकों को Gold Loan facility देते हैं, Customer अपने Bank पर भरोसा करके Gold को वहां पर गिरवी रखकर Loan ले लेते हैं. Bank Customer के भरोसे पर खरा उतरते हैं और उनकी Gold को Secure तरीके से रखते हैं.

बैंकों के अलावा ऐसी कई कंपनियां भी आ गई है जो Gold पर Loan देने का काम करती है. आप उन कंपनियों में से किसी एक का Selection कर वहां अपना Gold गिरवी रखकर Gold Loan ले सकते हैं. Gold

Loan देने वाली कंपनियां और Bank कौन से है? (List of popular loan companies and bank in India)

– Muthoot Finance(Muthoot Finance)
– मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance)
– यूनियन Gold Loan (Union Gold Loan)
– एसबीआई Gold Loan (SBI Gold loan)
– महिंद्रा Gold Loan (Mahindra Gold Loan)
– ICICI Gold Loan (ICICI Gold Loan)
– एचडीएफसी Gold Loan (HDFC Gold Loan)

एक्सिस Gold Loan (AXIS Gold Loan)

इन बैंकों या जिस company से आप Gold Loan लेना चाहते हैं उनसे आप बड़ी आसानी से अपने Gold को गिरवी रखकर Loan ले सकते हैं, हालांकि आप जिस भी कंपनियां Bank से Gold Loan लेने के लिए Process कर रहे हैं उसके बारे में अच्छी तरह से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही Gold Loan के लिए apply करें.

Gold Loan लेने के फायदे? (Benefits of Gold Loan)

किसी भी परिवार के लिए emergency situationमें जब पैसों की आवश्यकता होती है, तो Gold Loan हर किसी के लिए लाभदायक हो सकता है. जब हमें पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है और कहीं से भी पैसे मिलने के आसार नहीं दिखते हैं तब ऐसे में Gold Loan हमारे लिए एक भरोसेमंद व्यक्ति की तरह काम करता है.

जब हम Bank में Loan के लिए apply करते हैं, तो हमें वह पैसे उसी काम के लिए खर्च करने होते हैं जिस काम के लिए Bank ने हमें Loan दिया हुआ है, लेकिन Gold Loan में सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि हम जब Gold Loan की रकम को हासिल कर लेते है, तो हम उस पैसे को अपनी इच्छा के अनुसार कहीं भी खर्च कर सकते हैं. उस पैसे पर हमारा पूरा अधिकार होता है लेकिन Bank Loan में हमें यह सुविधा नहीं मिलती है.

Gold Loan लेने के लिए हमें ज्यादा Document Process की भी जरूरत नहीं होती है. महज कुछ Document की मदद से हम बहुत ही आसानी से Gold Loan किसी भी Bank या company से ले सकते हैं. आज के समय में Gold Loan लेना बहुत ही आसान Process हो गई है, क्योंकि market में ऐसे कई Gold Loan company आ चुकी है, जो हमें अपने Gold के Jewelery पर Loan देने का दावा करती है. वह कंपनियां कुछ ही मिनट में हमें Gold Loan देने का वादा करती है.

Gold Loan Approval कितने दिन में मिलता है? (Gold Loan Approval Process)

Gold Loan बहुत जल्दी मिल जाता है, इसका मुख्य कारण होता है कि जब हम Loan लेते हैं तो हम उसके बदले अपने Gold के गहने गिरवी रखते हैं, जिस वजह से Gold Loan Approval बहुत जल्दी दे दिया जाता है. personal Loan की तुलना में Gold Loan की ब्याज दरें भी बहुत कम होती है.

Gold Loan Approval कैसे कराएं?

कई व्यक्तियों को Confusion रहती है कि कहीं उनके Gold Loan Application reject ना हो जाए, हालांकि उन्हें इस बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है, कि उनका Gold Loan Application reject हो सकता है. यदि आपके पास ठोस Gold रखा हुआ है तो आपको बहुत जल्दी ही Gold Loan का Approval मिल जाता है. कंपनियां Bank द्वारा आपके द्वारा दिए गए गहनों के पहले जांच पड़ताल की जाती है और शुद्धता के मामले में वह खरे उतरते हैं तो आपको Loan के लिए Approval दे दिया जाता है.

क्या Cibil score खराब होने के बाद Gold Loan मिल सकता है ?

यदि आप Gold Loan के लिए apply कर रहे हैं, और आपका Cibil score खराब है, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं, क्यों की आपका Cibil score खराब होने के बावजूद भी आप Gold Loan के लिए apply कर सकते हैं और Bank या Gold Loan देने वाली कंपनियां आपके Loan को Approval भी बड़ी आसानी से दे देगी.

Gold Loan Payment कैसे मिलता है?

Gold Loan का Payment कैसे किया जा सकता है, यह आपके Bank या Gold Loan देने वाली कंपनियों पर निर्भर होता है, कि वह आपको Gold Loan का Payment किस तरह कर रही है.

Gold Loan Payment कैसे करें? (How to pay Gold Loan)

Gold Loan लेने के बाद हर किसी के मन में एक सवाल आता है, कि हम Gold Loan Payment किस तरीके से करें यदि आप का भी यही सवाल है तो आपको इस बात के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. Gold Loan का Payment आप कई तरीकों से कर सकते हैं हालांकि यह जरूरी नहीं है कि Gold Loan का payment करने के ऑप्शन आपको Bank या Gold Loan कंपनियां मुहैया करवाए. हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिसके तहत आप Gold Loan Payment आसानी से कर सकते हैं.

Gold Loan Payment के तरीके क्या है? (Gold loan payment methods)

EMI :-

Gold Loan के Payment फॉर personal Loan की तरह है payment कर सकते हैं जब आप EMI के तहत Gold Loan का Payment करते हैं, तो आपको इसमें Loan के ब्याज की रकम का एक हिस्सा भी देना होता है. आपके द्वारा दी जा EMI में एक हिस्सा ब्याज का होता है तो बाकी का हिस्सा आपके द्वारा लिए गए Loan Amount का होता है.

Interest :-

आप Gold Loan interest का हर महीने Payment करते रहें और अंत में जो भी मूल payment बच जाता है उसका आप आखरी में payment कर दें.

Gold Loan लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें :-

Gold Loan मुहैया कराने वाली Loan कंपनियां और बैंकों की ब्याज दर अलग-अलग होती है, इसलिए जब भी आप किसी Bank या Gold Loan देने वाली company से Loan ले रहे हैं तो उस Bank या company के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेना चाहिए, साथ ही आपको इस बारे में भी पता कर लेना चाहिए कि वह आपकी Gold Loan पर कितने ब्याज दर लेगी.

Gold Loan पूरी तरह से Secured Loan होता है. Gold Loan में आपको किसी भी तरह की धोखाधड़ी या फिर अपने Gold के गहनों की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है जैसा कि आप पहले ही जान चुके हैं कि personal Loan की तुलना में Gold Loan में interest rate Low लगता है.

Loan लेते समय आपको Loan की समयावधि और interest Loan Two value अर्थात LTV के आधार पर मापी जा सकती है.

यदि आपका LTV (Loan Two value) कम है तो आपको ज्यादा किस्त की रकम चुकानी पड़ सकती है.

Gold Loan का payment निश्चित समय पर करें.

जब भी आप किसी Bank का Loan देने वाली company से Loan लेते हैं, तो आपको निश्चित किए गए समय के अंदर ही अपने Loan की रकम को चुकाना होता है, ठीक इसी तरह Gold Loan में भी इसformula को अपनाया जाता है.
Gold Loan के नुकसान क्या है? (Gold loan losses)

Gold बेच दे:-

कई बार देखा जाता है कि हम Gold Loan लेने का मन तो बना लेते हैं, लेकिन एक Confusion रहती है कि कहीं हम समय रहते हुए Gold Loan की रकम को यदि चुका नहीं पाए तो इस स्थिति में क्या होगा. यदि आपके मन में भी इस तरह का सवाल आ रहा है तो आपको अपना Gold बेच कर पैसे प्राप्त कर लेना चाहिए, क्योंकि यदि आप Gold Loan लेने के बाद समय रहते Loan का payment नहीं कर पाते हैं, तो आपके Gold को बेचकर Gold Loan की रकम को वसूल किया जाता है.

Penalty:-

यदि आप Gold Loan Payment सही समय पर नहीं करते हैं, तो इस स्थिति में Bank या Loan देने वाली कंपनियां 2 से 3% का Penalty आप पर लगा सकती है. इस Condition में आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कम अवधि (Short duration) :-

दूसरे Loan की अपेक्षा Gold Loan चुकाने की समय अवधि बहुत कम होती है, इसलिए यदि आपको ऐसा लगता है कि आप 1 वर्ष के अंदर Gold Loan का payment नहीं कर पाएंगे तो, आप अपने Gold को बेचने में ही समझदारी दिखाएं.

अन्य शुल्क (Other charges) :-

Gold Loan पर आपको ब्याज के अलावा और भी कई चीजों पर payment करना हो सकता है, इसलिए जब भी आप Gold Loan ले रहे हैं तो सबसे पहले Loan interest Rate क्या होगा? इस बारे में अच्छी तरह से पता कर ले साथ ही आपको Processing fee, evaluation fee and extra charges के बारे में सारी जानकारी हासिल कर लेना बहुत ही जरूरी होता है. क्योंकि कई बार देखा जाता है कि जब हम Loan लेते हैं, तो हमें Extra charges के बारे में नहीं बताया जाता है, लेकिन बाद में उन Charges को जोड़ लिया जाता है.

SBI Gold Loan कैसे लें? (How to take State Bank of India (SBI) Gold Loan)

State Bank of India (SBI) लोगों की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए उनके Gold के गहनों को गिरवी रख कर Gold Loan मुहैया कराती है. 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति SBI में Gold Loan के लिए Application कर सकते हैं. State Bank of Indiaमैं न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दर के साथ Loan मुहैया कराया जाता है.

State Bank of India (SBI) Gold Loan की विशेषताएं क्या है? (Features of State Bank of India (SBI) Gold Loan)

SBI Housing Loan Customers के लिए Reality Gold Loan की facility प्रदान करता है.
आपको Bank के द्वारा जो Loan राशि दी जाएगी वहां आपके द्वारा दिए गए Gold के गहनों के बाजार मूल्य का 75% तक हो सकती है.

Gold Loan लेने के लिए आप जो गहने गिरवी रख रहे हैं वहां शुद्धता के मामले में 18 Caret से ज्यादा होना चाहिए.

Types of State Bank of India (SBI) Gold Loans :-

State Bank of India तीन तरह के Loan अपने Customers को provide करती है, जिसे:-

Gold Loan (Gold loan)

Reality Gold Loan (Realty Gold Loan)

एक से अधिक उद्देश्य के लिए Gold Loan (Gold loan for more than one purpose)

Gold Loan (Gold loan) :-

कोई भी व्यक्ति जिसके पास एक निश्चित आय का साधन है, वह ना Gold गिरवी रख कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

Reality Gold Loan (Realty Gold Loan) :-

State Bank of India Reality Gold Loan (Realty Gold Loan) Housing loan customers को देती है.

एक से अधिक उद्देश्य के लिए Gold Loan (Gold loan for more than one purpose) :-

Bank ने यह Loan उन लोगों के लिए बनवाया है जो कृषि गतिविधियों में लगे रहते हैं, ऐसे लोगों के लिए Bank में Loan को और भी आसान तरीके से चुकाने में मदद करने की अवधि के साथ दिया जाता है.

State Bank of India (SBI) Gold Loan की ब्याज दर क्या है? (State Bank of India (SBI) Gold Loan Interest Rate)

State Bank of India के द्वारा दिए गए Gold Loan की ब्याज दर हर इस scheme के तहत अलग-अलग हो सकती है, साथ ही यह आप पर भी निर्भर करता है, कि आप कितने समय अवधि का Loan ले रहे हैं. उस बात पर Loan की ब्याज दर निर्धारित की जाती है. जब आप SBI Bank में Gold लेकर जाते हैं, तो आपको उसकी शुद्धता Loan Amount चुकाने के समयावधि को देखते हुए ब्याज दर निर्धारित की जाती है.

कुछ विशेष Gold Loan की ब्याज दरें निम्नलिखित हैं :-

– Realty Gold Loan: 8.40%
– Rural Gold Loan : 9.95%
– Processing fee :- Loan राशि का 0.50% + लागू GST

SBI (भारतीय स्टेट Bank) Gold Loan के लिए Application कैसे करे? (How to Apply For SBI Gold Loan)

State Bank of India Gold Loan लेने के लिए आप SBI की किसी भी शाखा में जाकर Loan के लिए Application कर सकते हैं. Bank द्वारा आपके दिए गए Application की जांच करने के बाद और आपके Gold के Jewelery की जांच करने के बाद आपको Loan दे दिया जाता है.

SBI Gold Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for SBI Gold Loan)

– Gold Loan एप्लीकेशन फॉर्म (Gold loan application form)
– पहचान प्रमाण पत्र (Identity certificate)
– आधार कार्ड (Aadhar Card)
– पैन कार्ड (Pan Card)
– पते का प्रमाण पत्र (Address certificate)
– दो पासपोर्ट साइज फोटो (Two passport size photos)
– गवाह पत्र के मामले में अशिक्षित कर्जदार

SBI (भारतीय स्टेट बैंक) Gold Loan का payment कैसे करे? (How to Pay SBI (State Bank of India) Gold Loan)

SBI से लिए गए Gold Loan का payment आप State Bank of India किस ब्रांच में Credit / debit or cash के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं. आपके Loan की राशि Bank द्वारा दिए गए आप को उत्थान के तरीकों पर भी निर्भर करती है.

Gold Loan (Gold loan) :-

इसमें ब्याज और मूल राशि का payment आपको Loan Transfer की तारीख के बाद से शुरू हो जाएगा.

आसान Gold Loan (Easy Gold Loan) :-

Transaction की सुविधा वाला आसान Gold Loan (Easy Gold Loan) Overdraft account है जहां Loan payment अवधि के अंत में मासिक ब्याज का payment भी करना होता है.

बुलेट payment Gold Loan (Bullet Payment Gold Loan) :-

ब्याज का payment और मूल राशि Loan की अवधि के अंत में या फिर पहले तक लिया जा सकता है.

SBI (भारतीय स्टेट Bank) Gold Loan बंद कैसे करे? (How To Close SBI (State Bank of India) Gold Loan)

Bank से लिए गए Gold Loan की मूल राशि को आज ब्याज और बकाया राशि का payment करने के बाद आप अपना Account बंद कर सकते हैं. आप SBI (State Bank of India) कि किसी भी शाखा में जाकर अपने Loan की राशि का payment कर सकते हैं, लेकिन जब आप अपना Account बंद करवाते हैं, तो आपको उसी Bank शाखा में जाना होगा जहां से आपको Loan मिला था.

Gold के गहने Bank से वापस कब और कैसे मिलते हैं?

जब हम Gold Loan के तहत अपने Gold के Jewelery को Bank में कैसे रखते हैं, और हमें अपने उन Jewelery को वापस हासिल करना होता है तो हमें Bank द्वारा दिए गए Loan Amount को उन्हें चुकाना होता है, जब तक हम Gold Loan के मूल राशि ब्याज सहित वापस नहीं लौटा देते तब तक हमें Bank उन आभूषणो को नहीं देता है. जब हम Bank का पूरा बकाया पैसा दे देते हैं तब Bank हमें हमारे Gold Jewelry को लौटा देता है, लेकिन ध्यान रहे हैं आप सिर्फ उसी शाखा से अपने Gold के Jewelery को हासिल कर सकते हैं जहां से आपको Gold Loan की मंजूरी दी गई थी.

SBI (State Bank of India) Gold Loan Customer Care number क्या है? (What is SBI (State Bank of India) Gold Loan Customer Care Number)

यदि आपको Gold Loan से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी है या फिर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो आप निम्नलिखित तरीकों से Customer केयर से संपर्क कर अपनी परेशानी का समाधान निकाल सकते.

Gold Loan Toll Free Customer Care Number :-

1800-11-2211 / 080-26,599,990

SMS :-

आप के समय से भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. जिसके लिए आपको अपने मैसेज बॉक्स में UNHAPPY टाइप करके 8008202020 सेंड कर दे.

Gold Loan में हमारा Gold कितना सुरक्षित है? (How safe is our gold in gold loan)

Gold Loan के तहत जब हम हमारे Gold के Jewelery को दे देते हैं, तो उसके बाद उन अवसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इस company के हाथों में चली जाती है. हमारा मानना है कि आप किसी भी company से Gold Loan ले सकते है, लेकिन आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप किसी विश्वनीय Bank के जरिए ही Gold Loan ले.

Muthoot Finance Gold Loan क्या है? (What is Muthoot Finance Gold Loan)

Muthoot Finance से Gold Loan लेना काफी Security Loan माना जाता है, यहां पर जब तक आप Loan का payment नहीं कर देते हैं तब तक आप का Gold सुरक्षित तरीके से locker में रखा जाता है. Muthoot Finance लोगों को अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उनका Gold लेकर उन्हें पैसे मुहैया कराता है, साथ ही यह उन्हें अपने Gold का सही उपयोग करने में सक्षम भी बनाता है.

Muthoot Finance Gold Loan की क्या विशेषता है? (What is the specialty of Muthoot Finance Gold Loan)

Muthoot Finance Gold Loan की निम्नलिखित विशेषताएं हैं, जिसके तहत यह दूसरे Gold Loan देने वाली कंपनियों से काफी अलग है.

– Muthoot Finance company में व्यक्ति कम से कम 15 हजार रुपए की Loan राशि का फायदा उठा सकते हैं, जबकि अधिकतम Loan राशि की कोई सीमा नहीं होती.
– Customer बिना किसी भी पेनल्टी के Loan के payment का प्री- Payment कर सकता है.
– Muthoot Finance स्वयं आपके Gold का मूल्यांकन करता है.
– Muthoot Finance आपके Gold के Jewelery के लिए सुरक्षित कस्टडी मुहैया कराता है.
– Muthoot FinanceGold Loan ब्याज दर क्या है? (Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate)
– Muthoot FinanceGold Loan मैं ब्याज दर 0-27% होती है. company के Gold Jewelry की जांच करने के बाद आपको निश्चित ब्याज दर बताती है.

Muthoot Finance Gold Loan की शर्तें क्या हैं? (Muthoot Finance Gold Loan Terms and Conditions)

Muthoot FinanceGold Loan की शर्तों के अनुसार कोई भी भारतीय व्यक्ति अपने Gold के Jewelery पर निम्नलिखित दस्तावेज देने के बाद Gold Loan ले सकता है, हांलाकि Loan लेने वाले की आयु 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है.

Muthoot FinanceGold Loan के आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Muthoot Finance Gold Loan)

Gold Loan Muthoot Finance से लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज अपने Application के साथ देने होंगे, जैसे

– मान्य पासपोर्ट (Passport)
– वैध ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
– आधार कार्ड (Aadhar Card)
– पैन कार्ड (Pan Card)

Muthoot Finance Gold Loan योजनाए कौन से है? (Muthoot Finance Gold Loan Scheme)

– Women Loan (MML)
– Best Price Loan (MBL)
– Interest Prepaid Loan (IPL)
– Win back (WBS)
– Super Loan (MSL)
– Advantage Loan (MAL
– High Value Loan (MHL)
– High Value Loan Plus (MHP)
– Delight Loan (MDL)
– Ultimate Loan (MUL)

Muthoot Finance Gold Loan EMI Calculus कैसे करता है? (Muthoot Finance Gold Loan EMI

Calculations) :-

Muthoot Financeसे जब आप Gold Loan लेते हैं, तो वह आपके Gold की Quality को देख कर आपके Gold Loan EMI Calculus की Calculus करता है. यदि आपको 50 हजार रुपए का Loan चाहिए तो आपको company को 20 ग्राम ठोस Gold गिरवी रखना होगा.

Gold Loan plan और ब्याज दर क्या है? (Muthoot Finance Gold Loan Scheme and Interest Rate)

-Muthoot Advantage Loan (Muthoot Advantage Loan) 18-21%
-Muthoot High Value Loan (MHL) Muthoot High Value Loan 16-18%

Muthoot Finance Gold Loan के लिए Application कैसे करे? (How to apply for Muthoot Finance Gold Loan)

यदि आप Muthoot Financeसे Gold Loan लेना चाहते हैं, तो आपको अपने Gold के Jewelery को लेकर Muthoot FinanceCustomer Care Executive (Muthoot Finance Customer Care Executive) अपने आभूषण देना होगा और वह आपके गहनों की शुद्धता के अनुसार आपके Gold का मूल्यांकन करेगा. मूल्यांकन करने के बाद आपको पता चल जाएगा की आपको Gold पर कितनी Loan राशि मिल सकती है. आपके Gold Jewelry का मूल्याकन करने के बाद आपको एक KYC Form भरना होता है, जिसे जमा करने के बाद आपको तुरंत ही Gold Loan का पैसा Transfer कर दिया जाता है.

Muthoot FinanceGold Loan कैसे चुकाये? (How to repay Muthoot Finance Gold Loan)

ऑफलाइन (Offline) :-

यदि आप Offline Muthoot FinanceGold Loan का पैसा चुकाना चाहते हैं, तो आप Debit Card Check or cash के माध्यम से किसी भी शाखा में जाकर अपनी Gold Loan की EMI का payment कर सकते हैं.

वेब पे-सुविधा (Webpe feature) :-

आप चाहे तो वेब के माध्यम से विनती फाइनेंस Gold Loan की Emi का payment कर सकते है, जिसके लिए आपको न निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

– पहले Muthoot Financeके आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
– होम पेज पर आपको बाईं ओर (Left side) online gold loan क्या ऑप्शन पर Click करना है.
– अब आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करना है.
– यदि आपने अभी तक Muthoot Financeके आधिकारिक Website पर खुद को Registered नहीं किया है तो New user पर Click कर Mobile Number or Email ID Enter कर खुद को register कर सकते हैं.

अब आप Muthoot Finance Gold Loan की Emi का payment कर सकते हैं.

IMuthoot mobile application (IMuthoot Mobile App) :-

– Google play store से आप IMuthoot Mobile App download कीजिए.

– User name and password डालते हुए log in कीजिए.
– अब आपके सामने Open home page होगा जहां पर आप को Quick Pay Option नजर आएगा आपको इस Option पर Click करना है.
– अब आपके सामने एक Open new page होगा जहां पर आपको Loan नंबर के साथ Customer ID and QR Code Enter करते हुए सर्च पर Click करना है.
– अब आप जिस माध्यम से भी payment करना चाहते हैं उस Option को Select करते हुए Gold Loan का payment कर सकते हैं.
– payment की Process कंप्लीट हो जाने के बाद आपके Registered E mail ID पर एक Confirmation email address पर Sand किया जाएगा.

Gold Loan का status कैसे चेक करें? (How to check the status of gold loan)

Muthoot Finance Gold Loan का status जानने के लिए आपको Muthoot Finance का Registered Customer बनना होगा. यदि आप Muthoot Financeके Registered Customer है, तो आपके पास Login id and password भी होगा. जिसका उपयोग करते हुये आप Login कर सकते है, और अपने Gold Loan का status पता करने के साथ ही आप निम्नलिखित जानकारियों के बारे में भी पता लगा सकते हैं. जैसे

– एक्टिव Gold Loan
– Loan की Transaction हिस्ट्री

Muthoot Finance Gold Loan कैसे बंद करे? (How to close Muthoot Finance Gold Loan)
Customer Bank शाखा या फिर Online Gold Loan का payment कर सकते है. जब आप Gold Loan के पैसे चुका देते है, तो आप फिर अपने Gold Jewelry को ले सकते है.

Axis Bank Gold Loan कैसे ले? (How to take Axis Bank Gold Loan)

Axis Bank किसानों को कृषि संबंधी गतिविधियों में मदद करने के लिए Gold Loan की सुविधा देती है. यह Bank किसानों को कम ब्याज दरों पर Gold Loan उपलब्ध कराती है, साथ ही Axis Bank किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार निकाली गई धनराशि पर ही ब्याज का payment करने की अनुमति देता है. ओवरड्राफ्ट सुविधा और अनुमोदन सुविधा के अंतर्गत किसान अपने Gold Loan को कभी भी बढ़ा सकते हैं, या फिर उससे नवीनीकृत कर सकते हैं. Gold Loan लेने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने Loan से संबंधित सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Axis Bank Gold Loan की विशेषताएं (Axis Bank Gold Loan Features)

Axis Bank के द्वारा दिए जाने वाले Gold Loan के विशेषताएं और लाभ कई तरह के हैं. Bank द्वारा जब Customer Gold Loan का लाभ लेता है, तो उन्हें आसान Loan संवितरण, फ्लेक्सिबल Loan राशि, सुनिश्चित सहायता, Gold का सुरक्षित स्टोरेज और भी बहुत कुछ facility दी जाती है.

Axis Bank Gold Loan के लिए दस्तावेज कौन से लगते हैं ? (Documents for Axis Bank Gold Loan)

Axis Bank से Gold Loan सुविधा का यूज करने के लिए आपको Bank में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा कराने होंगे जिसके बाद आप Gold Loan लेने की Process को पूरा कर सकेंगे.

– Gold Loan Application फॉर्म (Gold loan application form)
– दो पासपोर्ट साइज फोटो ( passport size photos)
– KYC Form (KYC Form)
– आयु प्रमाण पत्र (Age certificate)
– पेन कार्ड (Pen card)

कृषि भूमि का रिकॉर्ड प्रमाण पत्र (Agricultural land record certificate)

Axis Bank Gold Loan के लिए Application कैसे करें? (How to apply for Axis Bank Gold Loan)
Axis Bank से Gold Loan लेने के लिए आपको Bank से एक Application फॉर्म लेना होगा जिसे Bank कर्मचारी के द्वारा बताए गए सभी Document के साथ सबमिट करना होगा. सभी पहलुओं पर अच्छी तरह से जांच पड़ताल करने और आपके द्वारा दिए गए Gold के Jewelery से जांच पड़ताल करने के बाद आपके Loan को मंजूरी दे दी जाती है.

छोटे व्यापारियों को यह Bank दे रहा है 10 करोड़ का Loan

घर बैठे मिलेगा 1 लाख रूपये तक का Loan, जानिए कैसे

Business और Job में क्या अंतर है, क्या करना हमारे लिए है बेहतर!

Amazon Prime क्या है, Prime Member कैसे बने?

data-full-width-responsive="true">