GST क्या है, GST Form information, GST Registration Process Online

GST Registration Process Online

Apply Online GST Registration | Fast & Easy Process | जीएसटी पंजीकरण

GST Registration Process :- Government हमारे दिये हुए Tax के पैसों से चलती है ये बात तो सभी ने सुनी होगी. कई लोग income Tax के बारे में भी जानते होंगे. (Tax Kitne Tarah Ka Hota Hai) लेकिन Tax सिर्फ एक तरह का नहीं होता बल्कि कई तरह का होता है जो सीधे Government तक जाता है. देखा जाए तो दो तरह के मुख्य Tax होते हैं.

एक Direct Tax जो हमसे सीधे तौर पर लिया जाता है जैसे income Tax. और दूसरा indirect tax जो हमसे लिया तो जाता है लेकिन हमें पता नहीं चलता. मतलब इसे सीधे तौर पर नहीं लिया जाता. indirect tax में GST को गिना जाता है लेकिन कई मामलों में ये Direct Tax में भी शामिल हो जाता है क्योंकि कभी-कभी हमें भी ये सीधे तौर पर चुकाना पड़ जाता है. GST को समझना काफी मुश्किल काम है क्योंकि ये Business के काफी विस्तृत भाग में समाहित है.

GST क्या है? What is GST 2022

GST एक तरह का Tax है जो State Government और Central Government दोनों के द्वारा लगाया जाता है. इसे मुख्यतः Central Government के द्वारा ही लगाया जाता है. GST को हम indirect Tax भी कहते हैं. Full Name of GST – GST का पूरा नाम गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Goods and Service Tax) यानि माल एवं सेवा कर. इसके नाम से ही साफ है की इसे उत्पादों और सेवाओं पर लगाया जाता है.

यानि की हर वो सामान जैसे Mobile, TV, Fridge आदि तथा हर वो सेवा जैसे Online Course, Mobile Recharge आदि जो आप खरीदते हैं उन पर GST लिया जाता है. जब आप पक्का बिल लेते हैं तो उसके साथ में GST को जरूर जोड़ा जाता है और इसे खरीदने वाले को देना होता है. अगर आप Hotel में खाना खाने गए होंगे तो आपने बिल में देखा होगा की वहाँ GST जोड़कर बिल दिया जाता है.

GST क्यों लाया गया? Why was GST introduced

GST को लागू करने से पहले देश में Business के लिए Tax की व्यवस्था बड़ी उलझी हुई थी. किसी एक ही Product पर बनाने वाले व्यक्ति की कई जगह पर Tax देना होता था जैसे Vat Tax, Service Tax, Excise Duty आदि. इन सभी Tax एक चक्कर में एक Business करने वाला व्यक्ति काफी उलझ जाता था. इसमें कई बार Tax के ऊपर भी Tax लगाया जाता था. इससे वस्तुओं की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ जाती थी. Tax के जंजाल को खत्म करने के लिए देश में एक Tax एक देश GST को लागू किया गया. इसके अंतर्गत कोई भी Product और सेवा पर सिर्फ GST लगता है. उसमें सिर्फ ये तय करना होता है की उस पर GST का कौनसे प्रकार का Tax लगेगा.

जीएसटी कितने प्रकार के होते है? Types of GST in hindi

GST के अंतर्गत तीन तरह के Tax आते हैं.

1. CGST
2. SGST
3. IGST

CGST :- इसे Central Government के द्वारा लगाया जाता है और एकत्र किया जाता है.
SGST :- इसे राज्यों में Sales के लिए राज्य सरकारों द्वारा एकत्र किया जाता है.
IGST :- अंतरराज्यीय Sales के लिए Central Governmentद्वारा एकत्र किया जाता है.

GST कैसे काम करता है? How does GST work

GST मुख्यतः इन तीन प्रकार से लगाया जा सकता है लेकिन ये तीन प्रकार में से कौन सा प्रकार Product या सेवा पर लगेगा ये इस बात पर तय होगा की वो Product कहाँ का है और कहाँ बिक रहा है. आमतौर पर यदि उस Product की Sales राज्य के अंदर की जा रही है तो CGST और SGST दोनों ही तरह के GST लगते हैं. इन दोनों को Center और State Government आपस में साझा कर लेती है. वहीं अगर Sales दूसरे राज्य में हो रही है तो उस पर IGST लगाया जाता है. इन मामलों में राजस्व लेने का हक Central Government का होगा.

GST रजिस्ट्रेशन कैसे करें? GST Registration Process Online 2022 in Hindi

Online GST Registration Process in Hindi

GST का Registration आप Online करवा सकते हैं. इसके लिए आप GST की Website www.gst.gov.in पर जाएँ. यहाँ पर Registration के लिए Apply करें और इसमें मांगी गई जानकारी को फिल करें. इसके बाद आपको E-mail या SMS से Confirm किया जाता है और आपके पास Acknowledgement Number भेज दिया जाता है. (GSTIN Number Generate kaise kare) जैसे ही आपका GSTIN Number Generated हो जाता है वैसे ही आप Login करके फिर से आगे का Process कर सकते हैं.

GST की रेट

GST काउंसिल ने अलग-अलग तरह की वस्तुओं के लिए अलग-अलग Slab मंजूर किए हैं. इसमें कुल 5 तरह के Slab है. ये Slab अति आवश्यक वस्तुओं पर कम Tax और विलासी वस्तुओं पर ज्यादा Tax लगाकर GST को न्यायपूर्ण बनाने की कोशिश की गई है. इसमें पाँच Slab 5%, 12%, 18% और 28% है. Market में कुछ उपताड़ जैसे Raw Material, Grain, Fresh Vegetables को GST के दायरे से बाहर रखा गया है. इसके अलावा Education And Health से जुड़ी चीजों को भी GST के दायरे से बाहर रखा गया है.

Government GST कैसे वसूल करेगी? How will the Government collect GST

Government जिस GST को माल और सेवा पर लगा रही है उसे Government लेगी कैसे ये समझना जरूरी है. दरअसल GST हर उस व्यक्ति को चुकाना है जो किसी Product या सेवा को खरीद रहा है. इसे हम एक Product के जरिये समझ सकते हैं. मान लीजिये आप कोई Mobile खरीद रहे हैं तो ये Mobile सबसे पहले Company किसी Dealer को देगी. तो सबसे पहले उस खरीदने वाले Dealer को GST देना होगा और इस GST को भरने का काम उस Company का होगा जिसने Mobile को बेचा.

इसके बाद Dealer इस Mobile को Retailer को बेचेगा, अब Retailer GST को चुकाएगा और Dealer GST को Government को देगा. इसके बाद Retailer Customer को Mobile बेचेगा तो Customer GST चुकाएगा और Retailer उस GST को Government को देगा. इस GST को Government तक पहुंचाने के लिए हर व्यावसाय करने वाले व्यक्ति जो GST Registration करवाना अनिवार्य किया गया है. जिसमें GST Number दिया जाता है. जिससे उसके Account से GST Government द्वारा ले लिया जाता है.

Online GST Return कैसे भरे? ? How To File GST Return Online 2022 in Hindi

GST को इस तरह से बनाया गया है की वो कारोबारियों के Business पर पैनी नजर रख सके. इसके लिए तमाम Step बनाए गए हैं. हर महीने की Total Sales, Purchases and Tax Liability सबका Detail Government तक व्यापारियों को पहुंचाना पड़ता है. ये सभी Detail Online ही Government तक पहुंचा दिये जाते हैं. ये इसलिए पहुंचाए जाते हैं जिससे Government को पता चले की आपने कितनी Sales की है और कितनी खरीद की है जिस पर आपने कितना GST लिया और कितना दिया. इसे ही इस Detail को Government को सौपने के Process को GST Return कहा जाता है. इसके लिए कई अलग-अलग Form है.

GST Return में दो तरह के व्यापारी Form भरते हैं. एक सामान्य व्यापारी होते हैं तथा दूसरे GST Composition Scheme का लाभ लेने वाले व्यापारी होते हैं.

सामान्य व्यापारियों के लिए GSTR Form – GSTR Form for General Traders

GSTR1 Form क्या है? What is GSTR1 Form

इस Form में आपको पिछले महीने की सभी Sales Details देनी होती है. इसमें 13 तरह की Details पूछी जाती है जो आपकी Sales से संबन्धित होती है. इस Form को आप महीने की 10 तारीख तक भर सकते हैं.

GSTR2 Form क्या है? What is GSTR2 Form

इस Form में आपके द्वारा खरीदी गई चीजों की जानकारी होती हैं. इसी के साथ Form GSTR2A भी आता है जिसमें आपको All Sales Details देना होता है. इस Form को आप महीने की 15 तारीख तक भर सकते हैं.

GSTR3 Form क्या है? What is GSTR3 Form

इन दोनों Form को Submit करने के बाद 20 तारीख तक ये Form आपके GST Account में दिखता है. इसमें आपको एक महीने की खरीदी और Sales का Detail देना है जो आपने GSTR1 और 2 में दिया था. इन दोनों जानकारी को देने के बाद GST System ये तय करेगा की आपको कितना Tax Return देना है या जमा करना है.

GSTR9 Form क्या है? What is GSTR9 Form

इस Form को सालभर में सिर्फ एक भरना होता है. आपको हर साल GSTR1,2 और 3 Form भरना होता है. GSTR9 को आप साल के आखिरी में 31 December तक भर सकते हैं. इसमें वो आपको सालभर की खरीद और Sales की Details देनी होती है.

GST Composition Scheme वाले व्यापारियों के लिए – For Traders with GST Composition Scheme

GSTR4 Form क्या है? What is GSTR4 Form

इस Form को तीन महीने में एक बार भरा जाता है. इसमें आपके द्वारा की गई Sales का Detail होता है.

GSTR4a Form क्या है? What is GSTR4a Form

इस Form को भी तीन महीने में एक बार भरना होता है. इसमें आपके द्वारा की गई खरीदी का Detail देना होता है.

GSTR 9a Form क्या है? What is GSTR9a Form

इस Form को सालभर में एक बार भरना होता है. इसमें सालभर में की गई चारों तीमाई Return का Detail देना होता है. इसे 31 December तक भरना अनिवार्य होता है.

GST किन पर लगता है? what is GST Applicable

GST में मुख्य तौर पर Business, Products, and Services शामिल हैं. Business में वे सभी Business शामिल हैं जिनके Business की सीमा 20 लाख रुपये से ज्यादा है उन्हें GST एकत्र करना और उसका भुगतान करना जरूरी है. इसके अलावा जो व्यवसाय सेवा आधारित हैं उन पर GST लिया जाता है. कृषि की बात करें तो GST में फूलों की खेती, बागवानी, रेशम की खेती आदि शामिल है. लेकिन दूध का Business, मुर्गी पालन, फल के पौधों की खेती शामिल नहीं है.

GST Composition Scheme

GST की विशेषताएं – Features of GST

– पहले Tax मुख्यतः वस्तु को बेचने वाले को देना होता था जिससे उस पर कितने प्रकार के Tax लग रहे है इस बात का पता नहीं लग पाता था. अब जो वस्तु को खरीदता है उसे वस्तु पर GST देना होता है और उसे लेने और Government तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी उस व्यक्ति की होती है जो Tax ले रहा है.

– GST में Sales के हर लेवल पर Tax लगता है लेकिन ऐसा नहीं है की हर व्यक्ति को वास्तव में Tax देना होता है. वास्तव में GST आखिरी Customer से लिया जाता है. इससे पहले जिन भी लोगों ने इसे खरीदा और बेचा है उन्हें Tax Credit System का माध्यम से जमा किया गया Tax वापस मिल जाता है.

– GST के माध्यम से सिर्फ एक ही Tax लिया जाता है. इसमें कई सारे Tax या Tax के ऊपर Tax नहीं लिया जाता है.

– पहले के Tax System Online नहीं होने के कारण कई तरह की गड़बड़ी हो जाती थी. लेकिन अब सारे Tax Online लिए जाते हैं और उनका Detail Online ही Submit हो जाता है. ऐसे में गड़बड़ी होने की संभावना नहीं रहती है.
– GST के होने से कोई भी व्यक्ति या Government अपनी मनमर्जी से Tax नहीं लगा सकती. या फिर अपनी मर्जी से Tax की दर तय नहीं कर सकती.

GST हर Business के लिए फायदेमंद है. क्योंकि इससे Government के पास Tax के रूप में काफी धनराशि इकट्ठी हो जाती है. इससे व्यापारी को ये फायदा है की उसे अलग-अलग जगह अलग-अलग Tax नहीं देने होते. वो Tax के जाल में न उलझ कर सीधे Business पर फोकस करता है. व्यापारी को ये पता होता है की उसे सिर्फ GST देना है वो जितना Percent Fix है उतना ही देना है. उसके अलावा उसे कुछ नहीं देना है.

वहीं दूसरी तरफ यदि वो खुद भी उस Product को बेच रहा है तो उसका Tax उसे वापस मिल जाता है. इससे जो Business करने वाले पर Tax का भार नहीं पड़ता और वो देश की Economy को आगे बढ़ाने में मदद करता है. अगर आप Business कर रहे है और GST के दायरे में आ रहे हैं तो GST का Registration जरूर कराएं. इससे आपको ही फायदा होना है.

GST Suvidha Kendra Kaise Khole?

online Apply for Bata Franchise :- Bata Showroom कैसे खोले?

Beauty Parlor Start kaise kare?

Food Truck Business Start kaise kare?

data-full-width-responsive="true">