HSRP क्या है, High Security Registration Plate कैसे बनवाएँ?
HSRP Full Form In Hindi
How To Apply Online For high security registration plate
HSRP – Delhi में पिछले कुछ दिनों से Number Plate को लेकर काफी Challan कट रहे हैं इसकी वजह है कि उनके वाहन में (HSRP Full Form In Hindi) HSRP यानि High Security Registration Plate नहीं है. Government के निर्देशानुसार 1 दिसंबर 2020 से सभी वाहनों पर High Security Registration Plate होना जरूरी है. अब ये High Security Registration Plate क्या है? What Is A High Security Registration Plate? High Security Registration Plate Online कैसे बनवाएं? How To Make High Security Registration Plate Online इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे.
क्या है HSRP? What Is HSRP?
High Security Registration Plate Kya Hai? – HSRP का Full Form High Security Registration Plate. ये एक नई तरह की Number Plate है जो Delhi और Up में वाहनों पर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. Government का आदेश था की 1 दिसंबर तक सभी वाहन मालिक अपने वाहनों पर इसे लगवा ले. जिनहोने इसे नहीं लगवाया है वे अब दिक्कत का सामना कर रहे हैं.
इस Number Plate की खासियत ये है की इसमें गाड़ी की जानकारी एक पुख्ता तालमेल बनाती है. इस Plate में छेड़छाढ़ करना संभव नहीं है. यदि कोई करता भी है तो उसके बारे में आसानी से पता लग जाता है. ये Aluminum की Number Plate होती है जिसे दो Non Reusable Lock से लगाया जाता है. कोई यदि छेड़छाढ़ करता है तो इसके Lock टूट जाते हैं और पता लग जाता है की Plate के साथ छेड़छाड़ हुई है.
इसके साथ ही इसमें Chromium Metal में नीले रंग (Blue Colour) का Ashoka Chakra का Hologram लगाया जाता है जिसका Size 20X20 Mm होता है. Plate में बाई तरफ नीचे की ओर 10 अंकों का खास Pin होता है जिसे Laser द्वारा बनाया जाता है. Number Plate पर जो Number लिखा होता है वो भी सामान्य नहीं होता है बल्कि उभरा हुआ होता है. इसे आप अगर 45 डिग्री के Angle से देखते हैं तो इस पर आपको India लिखा हुआ दिखता है.
HSRP के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? How To Apply Online For HSRP
High Security Registration Plate Online Kaise Apply Kare? – अगर आप Delhi या Up में रह रहे हैं तो आप Online HSRP के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिया गया Process Follow करें.
High Security Registration Plate Kaise Banwaye?
- सबसे पहले Hsrp Website (Https://Bookmyhsrp.Com/) पर जाएं.
- यहाँ आपको Home Page पर बाईं तरफ एक Number Plate दिख रही होगी. आपको उसी पर Click करना है.
- इसके बाद आपको ये बताना है कि आपके पास कौन सा वाहन है. जैसे आपके पास Bike है या Car है या फिर कोई अन्य वाहन है.
- इसके बाद आपको अपने वाहन की Details देनी है जैसे वो कौन सी Company का है.
- इसके बाद आपको अपने राज्य की जानकारी देना है.
- इसके बाद आपको ये बताना है कि आपका वाहन Personal या है Commercial है.
- इसके बाद आपको उसके Fuel Type के बारे में बताना है.
- इसके बाद आपको अपनी गाड़ी की Details जैसे उसका Registration Date, Registration Number, Chassis Number, Engine Number, Vehicle Owner Name, Email Id, Address आदि फिल करना है.
- इसके बाद आपको ये बताना है कि आपको Delivery कब और कहाँ चाहिए.
- इसके बाद आपको HSRP के लिए Payment करना है और Customer Receipt लेनी है जिसे आप संभाल कर रखें.
इस तरह आप Online HSRP के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि इसकी Online सुविधा अभी सिर्फ Delhi और Uttar Pradesh के लिए शुरू की गई है. अन्य राज्य के लोग इस Number Plate को Online नहीं बनवा सकते हैं. इसलिए अगर आप Delhi या Up मे रहते हैं तो ही इसके लिए आवेदन करें.
कलर कोडेड फ्यूल स्टिकर- Color Coded Fuel Sticker
Color Coded Fuel Sticker Kya Hai? – Number Plate में बदलाव के साथ Government ने Delhi में Fuel की जानकारी देने वाली एक Plate लगाने को भी कहा है जिसे Color Coded Fuel Sticker कहा गया है. इसमें रंगों के आधार पर ये तय होगा कि आपकी गाड़ी में कौन सा Fuel है. यानि सामने वाले को पता लग जाएगा कि आपकी गाड़ी में कौन सा Fuel यूज हो रहा है.
जून 2019 मे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय – Ministry Of Road Transport & Highways ने सभी राज्यों से कहा था कि वो अपने यहाँ गाड़ियों पर Hologram आधारित Color Coded Stickers को लगाना सुनिश्चित करें. इसके लिए दिया गया Color Code इस्तेमाल किया जाता है.
High Security Registration Plate Color Code
नीला रंग – Blue Color : Petrol और CNG से चलने वाली गाड़ियों के लिए.
नारंगी रंग – Orange Color : Diesel से चलने वाली गाड़ियों के लिए.
इस Color Code Stickers में गाड़ी का Registration Number, Laser से बने Pin, गाड़ी का चेसिस Number और Engine Number जैसी जानकारी उपलब्ध होगी. ऐसा करने के पीछे मंत्रालय का कहना है कि ऐसा करने से गाड़ी की पहचान दूर से ही की जा सकेगी. साथ ही गाड़ी की चोरियों में भी कमी आएगी क्योंकि चोरी होने पर उन्हें Trace करना काफी आसान हो जागा.
Delhi में HSRP को 2012 से लगाया जा रहा है वहीं Colorful Stickers को साल 2018 से. इन्हें लगवाने के लिए गाड़ियों के मालिकों को काफी समय दिया गया था लेकिन जिन लोगों ने इन्हें अभी तक नहीं लगवाया है उन पर Traffic Police चालानी कार्यवाही कर रही है. News Reports के मुताबिक ये Challan फिलहाल में 5500 रुपये है लेकिन एक्ट के अनुसार ये Challan 10 हजार रुपये तक का है. Delhi में High Security Registration Plate के नहीं होने से उनके Fitness Certificate देने पर भी रोक लगाई थी. वहीं अक्टूबर में परिवहन आयुक्त ने एक आदेश जारी कर बिना HSRP वाली गाड़ियों के RTO में होने वाले जरूरी कामों पर भी रोक लगा दी थी.
HSRP को आपकी और आपकी गाड़ी की सुरक्षा के लिए ही लगाया जा रहा है. आजकल गाड़ियों में Number Plate की हेरा फेरी करके उन्हें चोरी करना काफी आसान हो गया है जिसके चलते काफी सारी गाडियाँ चोरी होने के बाद वापस मिलती ही नहीं है क्योंकि उनकी हालत ही बदल दी जाती है. ऐसे में HSRP Plate होने से ये आसानी से पहचाना जा सकेगा की गाड़ी की Plate के साथ कोई बदलाव तो नहीं किया गया है. यदि किसी ने गाड़ी की Plate को हटाया है तो उसके Lock टूटे मिलेंगे और यही पहचान होगी की ये गाड़ी चोरी की हो सकती है. तो यदि आप Delhi या Uttar Pradesh में रह रहे हैं तो अपनी गाड़ी को चालानी कार्यवाही से बचाने के लिए ही सही HSRP और Color Coded Fuel Sticker का इस्तेमाल जरूर करें.
Vehicle Insurance : वाहन बीमा क्या है, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें ?
Driving Licence Kaise Banaye, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
Fastag क्या है, Fastag के लिए Apply कैसे करे?
Online Driving Licence Apply :- Driving Licence Kaise Banaye?