Koo App क्या है? How to Create Your Account on Koo App
How to Sign Up on Koo App
Know complete information about Koo app
इन दिनों एक App कू (Koo) Social Media पर काफी धूम मचाने में लगा हुआ है. यह Koo App Government and Twitter के बीच बढ़ते हुए विवादों के बीच तेजी से Popular हुआ है. इसे Download करने वाले लोगों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है. इसका उपयोग करने वाले लोग भी इस App को काफी पसंद कर रहे हैं.
कई लोग ऐसे हैं जो Koo App के बारे में अच्छे से जानकारी रखते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Koo App के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यदि आपको भी इस App के बारे में जानकारी नहीं है तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आज हम आपको Koo App के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.
Koo App क्या है? what is Koo App
Koo Mobile App एक ऐसा Social Networking Platform हैं जहां सभी लोगों को Online एक साथ जोड़ा जाता है. Social Networking होने के साथ ही यह एक माइक्रो Blogging (Micro Blogging) Platform की तरह भी काम करता है. यह एक Indian App है जिसका निर्माण 1 मार्च 2020 को किया गया था.
Koo App अन्य Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram, Twitter आदि की तरह लोगों को एकदूजे से जोड़े रखने का काम करता है. यहाँ एक आम नागरिक से लेकर Students, Politicians, Celebs आदि भी अपनी Profile बना सकते हैं और Koo शुरू कर सकते हैं.
इस App के माध्यम से आप लोगों को Friend बना सकते हैं और Online उनके साथ जुड़ सकते हैं. इस एक को केवल एक Language Kannada में Launch किया गया था लेकिन यह इतनी तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ है कि देखते ही देखते इसे अब Hindi, English, Marathi, Tamil, Telugu जैसी Languageओँ में भी पेश किया जा चुका है.
Koo App का क्या उद्देश्य है? Purpose of Koo App
जैसा कि हम आपको शुरुआत में ही यह बता चुके हैं कि यह एक Social Networking Platform Social Media Plateform Koo app की तरह काम करता है. वहीं इसके उद्देश्य के बारे में आपको बता दें कि Koo App का उद्देश्य है कि सभी लोग अपनी Language में ही फ्री होकर या स्वतंत्र रूप से एकदूजे से बात कर सकें और अपनी बातों को एकदूसरे तक पहुंचा सकें.
आज इस उद्देश्य के साथ ही इंडिया में लोग Koo App को Indian ट्विटर (Indian Twitter) के नाम से भी जानते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि काफी कम समय में ही Koo को Play Store से Download करने वालों की संख्या लाखों में पहुँच चुकी है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं.
यह एक Indian App है और इस कारण ही इसे कई Indian Languages में बनाया गया है और बनाया जा रहा है. इसके इस्तेमाल के साथ ही आप लोगों से अपनी मातृLanguage में बात कर सकते हैं. साथ ही इस App का एक फायदा यह भी है कि यहाँ आप Blogging भी कर सकते हैं और अपने इस शौक को पूरा कर सकते हैं.
Koo App के Founder कौन हैं? Who is Founder of Koo App
Koo App को अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदवात्का (Aprameya Radhakrishna and Mayank Bidawatka) के द्वारा बनाया गया है. वे इसके Founder होने के साथ ही मालिक भी हैं. जबकि Koo App के CEO Apramaya Radhakrishnan हैं. दोनों का नाम App के आगे बढ़ने के साथ ही काफी फेमस हो गया है और हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है.
Koo App के बारे में कुछ खास जानकारी : Special Information About Koo App
क्या Koo App को चीन ने बनाया है या इसमें निवेश किया है? Has China Made Or Invested in Koo App
हालाँकि Koo एक Indian App है लेकिन कई लोगों को अब भी ऐसा लगता है कि यह एक Chinese App है और इसे China ने बनाया है. लेकिन हम आपको बता दें कि यह पूरी तरह से Indian App है और इसे Indians ने ही बनाया है. हाँ इसकी शुरुआत में China की तरफ से इस App के लिए कुछ निवेश आए थे. लेकिन इसके कुछ समय बाद ही उन्हें भी खत्म कर दिया गया. वर्तमान की बात करें तो Koo पूरी तरह से आत्मनिर्भर (Koo app investment) हो गया है और इसके निर्माता भी Indian ही हैं. इसलिए इसे लेकर यह कहा जा सकता है कि यह पूरी तरह से एक Indian Company है.
क्या Koo App सुरक्षित है? Koo app security
कुछ समय पहले जब Koo को Launch किया गया था तब कई लोगों ने इसे एकसाथ Join किया था और अपने Account भी बनाए थे. जब यहाँ काफी संख्या में Account बन गए तो Market में यह खबर भी आई थी कि यह user का Data Leak कर रहा है. लेकिन आपको बता दें कि यह महज एक अफवाह ही थी और Koo App पूरी तरह से सुरक्षित (Koo app security) है.
खबर के सामने आने के कुछ समय बाद Koo के CEO ने यह कहा था कि Data Leak होने जैसा कुछ भी नहीं हुआ है. जब कोई user अपना Account बनाता है और अपनी इनफार्मेशन सेव करता है. यह इनफार्मेशन वेबसाइट पर ही शो भी होती है.
Koo App पर अपना Account कैसे बनाएं? Koo App पर साइन अप कैसे करें? How to create your account on Koo App? How to Sign Up on Koo App
इस App पर Account बनाना भी मुश्किल नहीं है. अन्य Social Networking Platform की तरह ही आपको इस पर भी अपनी Primary Information को फिल करना होता है. Koo App भी वैसे ही काम करता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि Koo App पर कैसे रजिस्टर करे? How to Register on Koo App या Koo App साइन अप कैसे करे? How to Sign Up Koo App इसके लिए आपको एक Process Follow करना होगी जोकि इस प्रकार है :
Koo App डाउनलोड कैसे करे? How to Download Koo App
सबसे पहले आपको Koo App में अपना Account बनाने के लिए इसकी Official Website पर जाना होगा या फिर Koo App को Google Play Store से Download करना होगा.
Koo App को Download करने के बाद आपके सामने Language के Option आते हैं जिनमें से आपको अपने अनुसार Language का Selection करने के लिए कहा जाता है.
Koo App Registration कैसे करे? How to Register on Ku App
जैसे ही आप Language का Selection कर लेते हैं तो आपको सीधा Home Page पर भेजा जाता है. यहाँ Profile का एक Icon देखने को मिलेगा. इसपर Click करते ही आप Koo App के Registration पेज पर पहुँच जाएंगे.
यहाँ पहुँचने के बाद आपके सामने दो Option दिए जाते हैं. इन Option में से एक Mobile Number के जरिए Registration और दूसरा E mail ID के जरिए Registration होता है. आप इनमें से किसी से भी अपने Account को Create कर सकते हैं.
यदि आप अपना Mobile Number Select करते हैं तो आपके Mobile Number फिल करते ही आपके Mobile पर एक OTP भेजा जाता है. जैसे ही आपको OTP मिलता है तो इसे आपको App में डालना है. OTP डालने के बाद आपको verify पर Click करना है. जैसे ही आप verify पर Click करते हैं तो आपका Account बनकर तैयार हो जाता है.
Fake Apps Identify Tips :- Google Play Store Par Fake App Identity Kese Kare?
Google Play Store पर Fake apps की शिकायत कैसे करे?
Google Admob क्या है?AdMob से पैसे कैसे कमाए?
How To Use Google Pay 2021 – Google Pay Account कैसे बनाएं?