Trending Topic किसे कहते हैं, Trending Now का क्या मतलब होता है ?

Today Trending Topics in Hindi

Trends के बारे में पता कैसे लगाएं?

Trending Topic :- आज के टाइम में Social Media का Use तो हर कोई करता ही है. अब चाहे वह Social Media का इस्तेमाल अपने Entertainment के लिए कर रहा हो या फिर किसी जानकारी के लिए लेकिन Facebook से लेकर Instagram और Twitter जैसे Platform (Social Media Plateform) पर हम में से हर कोई मौजूद है. आज हम Social Media से जुड़े एक अहम टर्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे Trending कहते हैं.

वैसे तो Trending का मतलब सभी को मालूम होता है लेकिन कई लोग अब भी ऐसे हैं जो Social Media का Use करने के बावजूद भी इस शब्द से अंजान हैं. हालाँकि हम जैसे ही आपको इस बारे में बताएँगे तो कहीं न कहीं आप भी इस बात से अग्री करेंगे कि आप भी इसे अच्छे से जानते हैं.

तो चलिए जानते हैं कि Trending क्या होता है? (what is trending) Trending का मतलब क्या होता हैं? (What does trending mean) Trending में कौन सी चीजें आती हैं? (What things come in trending) आदि के बारे में विस्तार के साथ.

Trending का क्या मतलब होता है? Meaning of Trending in Hindi

जब Social Media पर सभी लोग किसी खास चीज को अधिकता के साथ देखते हैं तो उसे Trending कहा जाता है. जैसे मान लीजिए कोई Photo है जिसे बहुत ही कम समय में बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने देखा हो तो इसका मतलब होता है कि वह Photo Trending में है.

इसकी एक परिभाषा आप यह भी समझ सकते हैं कि थोड़े से समय में कोई चीज Social Media पर उपलब्ध कई Platform पर फ़ैल जाती है और उसे देखने के साथ ही आगे बढाते हैं तो उसे Trending या Trends (Trending or Trends) कहा जाता है.

Trending में क्या-क्या हो सकता है? What Can Happen in Trending

Trending में किसी भी विषय की सामग्री हो सकती है. अब चाहे वह कोई Video हो या फिर कोई Photo या फिर कोई Movie या फिल्म का Song हो या किसी तरह की कोई NEWS ही क्यों न हो. बस अधिक से अधिक लोग Social Media (Trending on Social Media) पर उसे देख रहे हो वह सामग्री Trending में आ जाती है.

उदाहरण : किसी Singer का कोई New Song Release होता है तो सभी Social Media Platform पर उस Songs के बारे में ही बात होना शुरू हो जाती है. Youtube पर आप उसे Songs को देखते हैं तो थोड़े से समय में लाखों Views मिल जाते हैं तो वहीँ Facebook, Instagram और बाकि जगहों पर भी वह Song आपको दिखाई देने लगता है. जिसका मतलब होता है कि वह Song उस वक्त का Trending है.

हालाँकि किसी भी Trending सामग्री (Trending Content) को लेकर यह सटीकता के साथ नहीं कहा जा सकता है कि वह कितनी देर तक Trending रहता है. क्योंकि कई बार लोगों को सामग्री पसंद आती है और वह काफी समय तक Trending रहती है लेकिन कई बार लोगों को कोई चीज पसंद नहीं आती तो वह कम समय में ही Trending की List से हट जाती है.

हमने अब तक Trending के बारे में जानकारी ली और कई हद तक यह बात समझ भी ली कि Trending क्या होता है? (What is Trending) लेकिन अपने इसके साथ ही एक और शब्द का इस्तेमाल होते हुए देखा होगा जिसे TRENDING NOW कहा जाता है. लेकिन TRENDING NOW किसे कहते हैं? (what is Trending Now) नहीं जानते ! तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.

TRENDING NOW क्या होता है? what is Trending Now

Present में जिस चीज को सबसे अधिक देखा जा रहा होता है उसे TRENDING NOW कहा जाता है. ऐसी चीज Real Time में तेजी से Viral होती जाती है और अधिक लोग इससे जुड़ जाते हैं. Present में सबसे अधिक देखी जाने वाली सामग्री को ही TRENDING NOW कहा जाता है. आज हमारे सामने कई ऐसी Website भी मौजूद हैं जो हमें Trending Topic और TRENDING NOW (Trending Topics and Trending Now) के बारे में जानकारी दे देती हैं. यहाँ से ही हमें किसी चीज की Popularity के बारे में भी पता चलता है.

Trending Topics के बारे में कैसे पता लगाए? How To Know About Trending Topics

इसका जवाब बहुत ही आसान है, आप internet के माध्यम से इसकी जानकारी ले सकते हैं. आपको कई ऐसी Website के बारे में भी पता चल जाएगा जो आपको इस बारे में जानकारी दे देंगी. इसके अलावा अपने Youtube और Twitter के बारे में तो सुना ही होगा ये ऐसे Social Media Platform हैं जो अपने users को Trending Topics के बारे में जानकारी देते हैं. यहाँ आप ना केवल Trending Topics देख सकते हैं बल्कि साथ ही उनके बारे में जानकारी भी ले सकते हैं.

Trending Topic का फायदा कैसे उठाएं? How To Take Advantage of Trending Topics

हमने आपको इस Article में यह जानकारी तो दे ही दी है कि Trending या Trends क्या होते हैं और इनके बारे में कहाँ से पता लगाया जा सकता है. तो चलिए अब आपको बताते हैं Trending से फायदा कैसे लें इस बारे में.

यदि आप Trending Topics के अनुसार Social Media पर Active रहते हैं और इसके अनुसार ही Content का निर्माण करते हैं तो आपके Content को इससे फायदा हो सकता है और आप Social Media पर Famous भी होते हैं. आप इन Content को किसी Article, Video या Photo के रूप में भी तैयार कर सकते हैं. वैसे भी आजकल Social Media का जमाना है तो आपको Trending Topics के साथ रहने का काफी फायदा हो सकता है.

Youtube video Trending में कैसे लाये ?

Youtube Video Download :- Youtube Video Download Kaise Kare?

Food Truck Business Start kaise kare?

Success ke liye padhe ye Blog

Nail Salon Business Kaise Start Kare?

data-full-width-responsive="true">